जानिए Pharmacy Course in Hindi कर कैसे बेहतरीन करियर?

2 minute read
pharmacy course in Hindi

Pharmacy course in Hindi छात्रों को मेडिकल क्षेत्र एक्सप्लोर करने और उसी में उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए तैयार करता है। हेल्थकेयर क्षेत्र में विस्तार के बाद फार्मेसी भारत में अध्ययन के सबसे लोकप्रिय क्षेत्रों में से एक के रूप में उभरा है। यदि आप एक फार्मासिस्ट के रूप में या संबंधित क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास पर्याप्त संख्या में फार्मेसी कोर्सेज़ उपलब्ध हैं। अपनी रुचि के आधार पर आप फार्मेसी में डिप्लोमा या यूजी कोर्स का विकल्प चुन सकते हैं। इस ब्लॉग में, विभिन्न प्रकार के pharmacy course in Hindi की सूची के साथ साथ विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में भी विस्तार से बताया गया है।

कोर्स फार्मेसी कोर्स 
कोर्स स्तर डिप्लोमा, यूजी और पीजी 
प्रमुख कोर्स D.Pharma, B.Pharma, M.Pharma आदि।
योग्यताPCB के साथ 10+2 व प्रवेश परीक्षा 
स्किल्सटेक्निकल स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, मैथमेटिकल स्किल्स, एडाप्टेबिलिटी आदि।
जॉब प्रोफाइल Ranbaxy Laboratories, Dabur India Limited, Central Warehousing Corp, Infosys आदि।
टॉप रिक्रूटर्स फार्मासिस्ट, फार्माकोलॉजिस्ट, फूड साइंटिस्ट, क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट आदि।
सैलरी INR 2 – 10 लाख/सालाना
This Blog Includes:
  1. फार्मेसी क्या है?
  2. फार्मेसी कोर्स क्यों करें?
  3. फार्मेसी कोर्स के लिए स्किल्स क्या चाहिए?
  4. कुछ प्रमुख फार्मेसी कोर्सेज़ की लिस्ट 
    1. फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्सेज़ 
    2. फार्मेसी में बैचलर्स कोर्सेज़
    3. फार्मेसी में मास्टर्स कोर्सेज़
  5. फार्मेसी कोर्स के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम
  6. फार्मेसी कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम
  7. फार्मेसी कोर्सेज़ के लिए योग्यताएं 
    1. फार्मेसी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ के लिए योग्यता 
    2. फार्मेसी में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज़ के लिए योग्यता
  8. फार्मेसी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेश में आवेदन प्रक्रिया
    2. आवश्यक दस्तावेज़
    3. भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया
    4. आवश्यक दस्तावेज
  9. फार्मेसी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाओं के नाम
  10. फार्मेसी कोर्स की कुछ प्रमुख पुस्तकों के नाम
  11. फार्मेसी कोर्स के बाद करियर
    1. एप्लॉयमेंट सेक्टर
    2. टॉप रिक्रूटर्स 
    3. जॉब प्रोफाइल और वेतन
  12. FAQs

फार्मेसी क्या है?

फार्मेसी दवाओं की खोज, प्रोडक्शन, प्रिपरेशन, डिस्पेंसिंग, रिव्यू और निगरानी का विज्ञान और अभ्यास है। इसका उद्देश्य दवाओं के सुरक्षित, प्रभावी और किफायती उपयोग को सुनिश्चित करना है। यह हेल्थ सांइस को औषधि विज्ञान या फार्माकोलॉजी और नेचुरल साइंस से जोड़ता है। फार्मेसी की लोकप्रियता व्यापक रूप से बढ़ रही है, क्योंकि अधिकांश दवाएं अब फार्मास्युटिकल उद्योगों द्वारा निर्मित की जाती हैं। 

फार्मेसी कोर्स क्यों करें?

फार्मेसी कोर्स को चुनने के महत्वपूर्ण कारण नीचे दिए गए है-

  • फार्मेसी में कोर्स के द्वारा आप इस क्षेत्र के व्यापक ज्ञान के साथ मजबूत व्यावसायिक उन्नति प्राप्त कर सकते हैं।
  • एक फार्मेसी ग्रेजुएट के रूप में आप रिसर्च साइंटिस्ट, फार्माकोलॉजिस्ट और टॉक्सिकोलॉजिस्ट आदि के जॉब प्रोफाइल के अंतर्गत काम कर सकते हैं।
  • फार्मेसी के विकास के साथ ही इस क्षेत्र में करियर विकल्पों की भी काफ़ी बढ़त हुई है, जिसमें वेतन के अच्छे पैकेज शामिल हैं।

फार्मेसी कोर्स के लिए स्किल्स क्या चाहिए?

फार्मेसी कोर्स, के लिए आप में निम्नलिखित स्किल्स होने चाहिए-

कंप्यूटर स्किल्समैथमेटिकल स्किल्स 
एनालिटिकल स्किल्समल्टीटास्किंग
कम्युनिकेशन स्किल्सप्रूफ रीडिंग
ऑब्जर्वेशन स्किल्सरिसर्च स्किल्स

कुछ प्रमुख फार्मेसी कोर्सेज़ की लिस्ट 

विभिन्न कोर्स लेवल के आधार पर कुछ प्रमुख pharmacy course in Hindi की लिस्ट नीचे दी गई है-

फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्सेज़ 

फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्सेज़ की लिस्ट यहां दी गई है- 

  • D.Pharm. (Diploma in Pharmacy)
  • Diploma in Veterinary Pharmacy
  • Diploma in Pharmaceutical Management
  • Post Graduate Diploma in Herbal
  • Post Graduate Diploma in Pharmaceutical Quality Assurance
  • Post Graduate Diploma in Pharmaceutical Chemistry
  • Post Graduate Diploma in Pharmaceutical Regulatory Affairs
  • Post Graduate Diploma in Pharmacovigilance
  • Post Graduate Diploma in Principles of Clinical Pharmacology
  • PGDM in Pharmaceutical Management
  • PGDM in Technical & Analytical Chemistry

फार्मेसी में बैचलर्स कोर्सेज़

फार्मेसी में बैचलर्स कोर्सेज़ की लिस्ट इस प्रकार है-

  • B.Pharm. (Bachelor of Pharmacy)
  • B.Pharm. (Hons.)
  • B.Pharm. in Pharmaceutical Chemistry
  • B.Pharm. in Pharmaceutics
  • B.Pharm. in Pharmacognosy
  • B.Pharma. in Pharmacology
  • B.Pharm. in Ayurvedic
  • B.Pharm + M.B.A

फार्मेसी में मास्टर्स कोर्सेज़

फार्मेसी में बैचलर्स कोर्सेज़ यहां दिए गए हैं-

  • M.Pharm. (Master of Pharmacy)
  • M.Pharm in Biopharmaceutics & Pharmacokinetics
  • M.Pharm in Biotechnology
  • M.Pharm in Drug Regulatory Affairs
  • M.Pharm in Industrial Pharmacy
  • M.Pharm in Medicinal Chemistry
  • M.Pharm in Medicinal Natural Products
  • M.Pharm in Pharmaceutical Technology
  • M.Pharm in Pharmaceutics
  • M.Pharm in Pharmacognosy & Phytomedicine
  • M.Pharm in Pharmacognosy and Phytochemistry
  • M.Pharm in Pharmacology & Toxicology
  • M.Sc in Pharmacology

फार्मेसी कोर्स के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम

नीचे हमने फार्मेसी कोर्स कोर्स पेश करने वाले कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट दी है-

विदेश में रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

फार्मेसी कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम

फार्मेसी कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

  • जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी (दिल्ली)
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (झांसी, उत्तर प्रदेश)
  • दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च (दिल्ली)
  • महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी (उतार प्रदेश)
  • बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मेसरा, रांची)
  • जादवपुर यूनिवर्सिटी (कोलकाता)
  • मणिपाल कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज (मणिपाल)
  • ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी (बैंगलोर)
  • पीएसजी कॉलेज ऑफ फार्मेसी (कोयंबटूर)
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी (दिल्ली)

फार्मेसी कोर्सेज़ के लिए योग्यताएं 

कोर्स लेवल के आधार पर विभिन्न यूनिवर्सिटीज़ की समान्य योग्यता आवश्यकताओं के बारे में नीचे बताया गया है-

फार्मेसी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ के लिए योग्यता 

सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और बैचलर डिग्री कोर्स के लिए योग्यता इस प्रकार है-

  1. फार्मेसी कोर्स में अंडरग्रैजुएट डिग्री के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 अच्छे अंकों से पास किया हो।
  2. इन डिग्री कोर्सेज़ के लिए भारत में कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं BITSAT, KCET, WBJEE हैं।
  3. विदेश में ऊपर दी गई आवश्यक योग्यताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है। 
  4. विदेशी यूनिवर्सिटी में ऐडमिशन के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की आवश्यकता होती है।

फार्मेसी में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज़ के लिए योग्यता

पीजी डिप्लोमा या मास्टर्स डिग्री कोर्सेज के लिए योग्यता इस प्रकार है-

  • फार्मेसी कोर्स में मास्टर्स डिग्री के लिए, आपको यूजी डिग्री में चुनी हुई यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना जरूरी है।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज़ मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित करती हैं ।
  • विदेश में ऊपर दी गई आवश्यक योग्यताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज़ SAT या GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • साथ ही SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

फार्मेसी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया

फार्मेसी कोर्सेज़ के लिए भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • सही यूनिवर्सिटी का चुनाव करें – आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव करना है। इसके लिए आप AI Course Finder का उपयोग भी कर सकते हैं।
  • रिसर्च करें- कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की आवश्यक योग्यता के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट दें- योग्यता के बारे में जानने के बाद आवश्यक टेस्ट की तैयारी करें। हालांकि विदेश में इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट ज़रूरी होते हैं। इनकी तैयारी के लिए आप Leverage Live का उपयोग कर सकते हैं। फिर आवश्यक टेस्ट स्कोर और ज़रूरी दस्तावेज एकत्र करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें- यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • इंटरव्यू के लिए खुद को तैयार करें- ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • आवश्यक शुल्क का भुगतान करें- इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर वीजा एप्लिकेशन तक, कंप्लीट एप्लिकेशन प्रॉसेस में मदद के लिए आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं। 

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

  • आपकी दसवीं या बारहवीं की परीक्षा की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट।
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र
  • अधिवास प्रमाण पत्र/आवासीय प्रमाण या प्रमाण पत्र
  • अस्थायी प्रमाण – पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • प्रवासन प्रमाणपत्र (माइग्रेशन)

फार्मेसी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाओं के नाम

नीचे कुछ शीर्ष फार्मेसी प्रवेश परीक्षाएं दी गई हैं-

  • WBJEE–  वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (WBJEE), WBJEEB द्वारा आयोजित एक राज्यस्तरीय परीक्षा है। परीक्षा पश्चिम बंगाल में यूनिवर्सिटीज़, सरकारी कॉलेजों और इंजीनियरिंग संस्थानों में B.Tech और B.Pharma में प्रवेश के लिए ज़रूरी है।
  • UPSEEउत्तर प्रदेश एंट्रेंस एग्जाम (UPSEE) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) के सभी संबद्ध संस्थानों में यूजी और पीजी स्तरों पर पेश किए जाने वाले विभिन्न व्यावसायिक कोर्सेज़ में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक प्रवेश द्वार है।
  • GUJCETगुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET), एक परीक्षा है जिसका उपयोग गुजरात के बैचलर्स इंजीनियरिंग और फार्मेसी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए किया जाता है। 
  • TS EAMCET–  तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET) BE, BTech, BPharm, DPharm, BSc, BFSc और BVSc कोर्स में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है।
  • BITSATबिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (BITSAT) 2023 एक प्रवेश परीक्षा है, जो बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS), पिलानी द्वारा इंजीनियरिंग व फार्मेसी कोर्सेज़ के लिए अयोजित की जाती है।

फार्मेसी कोर्स की कुछ प्रमुख पुस्तकों के नाम

फार्मेसी कोर्स के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें यहां दी गई हैं-

पुस्तक लेखक लिंक 
Dictionary of Pharmacy Jarald E. E.Buy here 
Drug Information: A Guide for PharmacistsPatrick M. Malone Buy here 
Aulton’s Pharmaceutics: The Design and Manufacturing of Medicine AultonBuy here 
Rang & Dale’s PharmacologyGary C. Rosenfiled Buy here 
Patient Assessment in PharmacyRobert BoyceBuy Here 

फार्मेसी कोर्स के बाद करियर

लोग सोचते हैं कि pharmacy course in Hindi करने के इच्छुक उम्मीदवार केवल केमिस्ट की दुकानों, मेडिकल स्टोर या डिस्पेंसरी में ही काम कर सकते हैं लेकिन ऐड-ऑन करने के लिए करियर में और भी बहुत कुछ है। 

जिस तरह मेडिकल इंडस्ट्री हेल्थ सर्विस की जीवन रेखा है, उसी तरह फार्मेसी उद्योग मेडिकल इंडस्ट्री की जीवन रेखा है। फार्मेसी स्वास्थ्य सेवा उद्योग का एक अभिन्न अंग है, यह रोगियों के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं की तैयारी और वितरण से संबंधित है।

भारत या विदेश में फार्मेसी में करियर बनाने के लिए सभी मेडिकल छात्रों के लिए करियर के बड़े अवसर हैं। पेशेवर फार्मासिस्टों की मांग लगातार बढ़ रही है और इसके कारण वे रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। 

एप्लॉयमेंट सेक्टर

फार्मेसी कई विकारों और बीमारियों के अध्ययन के साथ-साथ दवाओं के परीक्षण पर केंद्रित है। छात्रों के लिए, फार्मेसी कोर्स की बहुत व्यापक पहुंच है। इस क्षेत्र की बढ़ती मांग के कारण भारत में अत्यधिक उच्च फार्मेसी वेतन प्राप्त हुआ है। इसके अलावा, फार्मेसी ग्रेजुएट्स विभिन्न प्रकार के सेक्टर्स में रोजगार के अवसर पा सकते हैं, जिनमें निम्न शामिल हैं-

  • विश्वविद्यालय
  • रिसर्च फैसिलिटीज़ 
  • प्राईवेट और पब्लिक इंडस्ट्री
  • अस्पताल
  • क्लिनिक
  • मेडिकल आदि।

टॉप रिक्रूटर्स 

फार्मेसी ग्रेजुएट्स को विभिन्न प्रतिष्ठित विभिन्न संगठनों में काम पर रखा जाता है। Pharmacy course in Hindi ग्रेजुएट्स को हायर करने वाली कुछ टॉप रिक्रूटर्स हैं-

  • Ranbaxy Laboratories
  • Dabur India Limited
  • Central Warehousing Corp
  • Infosys
  • Cipla
  • Abbott India
  • Lupine
  • Sun Pharma
  • Dr Reddy’s Lab
  • Piramal

जॉब प्रोफाइल और वेतन

उम्मीदवार pharmacy course in Hindi करने के बाद नीचे दिए गए जॉब प्रोफाइल का विकल्प चुन सकते हैं-

जॉब प्रोफाइल वेतन (INR)/वर्ष 
फार्मासिस्ट 2 से 10 लाख 
फार्माकोलॉजिस्ट 4 से 9 लाख 
फूड साइंटिस्ट10 से 15 लाख 
क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट3 से 5 लाख 
ड्रग इंस्पेक्टर7 से 12 लाख 

FAQs

फार्मेसी का कोर्स कितने साल का है?

बी फार्मेसी 4 साल का कोर्स है और यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है जबकि डीफार्मा 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है।

फार्मेसी कोर्स कौन कौन से हैं?

D.Pharma, B.Pharma आदि कुछ प्रमुख फार्मेसी कोर्स हैं। 

फार्मेसी में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

B.Pharm. फार्मेसी में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों की पहली पसंद है। यह कोर्स फार्मेसी के आवश्यक विषयों की गहन समझ प्रदान करता है। 

फार्मेसी करने के लिए क्या क्या करना पड़ता है?

फार्मेसी कोर्स में अंडरग्रैजुएट डिग्री के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 अच्छे अंकों से पास किया हो। इन डिग्री कोर्सेज़ के लिए भारत में कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं BITSAT, KCET, WBJEE हैं।

12वीं के बाद कौन सी फार्मेसी बेस्ट है?

12वीं के बाद B.Pharm. सबसे अच्छा विकल्प है।

आशा करते हैं कि आपको pharmacy course in Hindi से सम्बन्धित सारी जानकारी मिल गई होंगी। यदि आप विदेश में फार्मेसी कोर्स करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से संपर्क करें जो विश्व स्तर पर टॉप यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन करने में आपका मार्गदर्शन करेंगे। आज ही अपना 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए 1800 572 000 पर कॉल करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*