एम फार्मा (M Pharma ) कैसे करें और क्या हैं इसके बाद करियर स्कोप?

1 minute read
एम फार्मा (M Pharma ) कैसे करें?

यदि आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो डॉक्टर बनने के अलावा भी आपके पास ढेरों विकल्प मौजूद हैं। बता दें कि मेडिकल के क्षेत्र में अधिकत्तर मांग वाले करियर विकल्प में से एक है फार्मासिस्ट। फार्मासिस्ट बनने के लिए फार्मेसी की पढ़ाई जरुरी है। फार्मेसी हेल्थ साइंस की ब्रांचेस में से एक है जो दवाओं की पढ़ाई, उनकी तैयारी, टेस्टिंग, एनालिसिस और कई बीमारियों को ठीक करने के लिए उनके सूटेबल उपयोग से रिलेटेड है। आप ग्रेजुएशन की डिग्री के बाद इस क्षेत्र में अपना करियर शुरू कर सकते हैं। इस कोर्स के बारे में अधिक जानने के लिए यह ब्लॉग अंत तक पढ़े। 

उससे पहले एम फार्मा के बारे में कुछ प्रमुख जानकारी ये लिए आप नीचे दिए गए तालिका को देख सकते हैं।

कोर्स लेवल पोस्ट ग्रेजुएट 
फुल फॉर्ममास्टर ऑफ़ फार्मेसी इन फार्मास्यूटिकल्स 
अवधि2 साल
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर 
योग्यता55% इन बी. फॉर्म 
एडमिशन प्रोसेसएंट्रेंस एग्जाम बेस्ड/ स्टडी अब्रॉड टेस्ट्स मेरिट के आधार पर
टॉप रिक्रूटिंग एरियाMNCs, गवर्नमेंट हेल्थ केयर आदि। 
जॉब प्रोफ़ाइलरिसर्चर, क्लिनिकल रिसर्चर, साइंटिस्ट, क्वालिटी एनालिस्ट, प्रोफेसर आदि। 

M फार्मा क्या है?

आपको बता दें कि M फार्मा एक 2 साल का ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है। यह एक एविडेंस-बेस्ड, रिसर्च और डेवलपमेंट कोर्स है जो छात्रों को फार्माकोलॉजी, फार्मास्यूटिक्स, ऑन्कोलॉजी फार्मेसी, फार्माकोग्नॉसी, रेगुलेटरी अफेयर्स, फार्मास्युटिकल बायोटेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल फार्मेसी इत्यादि जैसे विषयों में स्पेशलाइजेशन का अवसर प्रदान करता है। इस कोर्स में आपको दवाई बनाने के साथ रिसर्च करने का मौका भी मिलता है।

M फार्मा कोर्स क्यों करें?

M फार्मा क्यों करें, इसके मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं-

  • सरकारी नौकरियां: M फार्मा में अपनी डिग्री सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद आपको विभिन्न सरकारी संगठनों और अस्पतालों में काम करने का अवसर मिल सकता है।
  • मरीजों के साथ काम करें: फार्मासिस्ट होने के अलावा स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में आपकी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ होंगी जैसे अस्थमा देखभाल, कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण जांच, डायबिटीज रोग प्रबंधन, बोन डेंसिटी स्कैन आदि।
  • विविध करियर अवसर: फार्मासिस्टों के लिए सबसे स्पष्ट विकल्प खुदरा फार्मेसी में काम करना है, या तो स्वास्थ्य देखभाल सुविधा या समुदाय में। भूमिका में रोगियों को परामर्श के साथ-साथ काउंटर पर और डॉक्टर के पर्चे की दवाएं देना शामिल है।
  • स्थिर लेकिन सुपर करियर: फार्मेसी में मास्टर डिग्री न केवल आपके पूरे करियर में एक स्थिर रोजगार प्रदान करेगी बल्कि आपको अपनी पसंद के अनुसार चुनने और काम करने की सुविधा भी देगी।
  • विदेश में एमफार्मा का अध्ययन : इसके अलावा छात्र विदेश में एमफार्मा का अध्ययन करना पसंद करते हैं। विदेशी इंस्टीट्यूशन में अध्ययन करते समय मेडिकल फैसिलिटीज और बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के स्टैंडर्ड छात्रों को बेहतर प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस प्राप्त करने में सहायता करते हैं।
  • विदेशों में कुछ देशों में, M फार्मा कोर्स चार या पांच साल का ग्रेजुएट प्रोग्राम है जहां छात्र अपने मेथोडोलॉजिकल नॉलेज और दवाओं को तैयार करने की कंपलेक्स प्रोसेस को बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : फार्मासिस्ट कैसे बनें?

एम फार्मा कोर्स करने के फायदे

अगर आप एम फार्मा कोर्स करते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है इससे जुड़े कुछ पॉइंट हमने नीचे बताए हैं:

  • आज के समय में फार्मेसी को कई लोगों के द्वारा किया जा रहा है जिसके माध्यम से नए-नए शोध करते हुए दवाइयों का विकास किया जाता है। ऐसे में यह कोर्स निश्चित रूप से फायदेमंद हो सकता है।
  • अगर आप किसी अस्पताल में काम करते हैं तो आपातकाल की स्थिति में भी आपको दिन रात काम करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • इसके माध्यम से आप दवाइयों के बारे में विशेष जानकारी हासिल कर सकते हैं।
  • आपको इस कार्य का अनुभव होता है वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

M फार्मा सिलेबस

यहां M फार्मा में पढ़ाए जाने वाले विषयों की सूची दी गई है:

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
मॉडर्न फार्मास्युटिकल एनालिटिकल टेक्निकक्विजअनक्लियर मेडिसिन
ड्रग डिलीवएडवांसड बायोफर्मासिटिक्स
रेगुलेटरी अफेयर्सकंप्यूटर एडेड ड्रग डिलीवरी सिस्टम
मॉडर्न फार्मास्यूटिकल्सकॉस्मेटिक और कॉस्मेटिक्स
सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
सेमिनारसेमिनार
निबंधनिबंध

एम फार्मा कोर्स फीस

M फार्मा कोर्स फीस की बात करें, तो एम फार्मा कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजो में तथा प्राइवेट कॉलेजो में अलग-अलग होती है। सरकारी कॉलेज में आपके एंट्रेंस एग्जाम के उच्चतम अंको के आधार पर प्रवेश मिलता है। साथ ही आप एम फार्मा कोर्स सरकारी कॉलेज से कम फीस में पूरा कर सकते हैं। वही अगर प्राइवेट कॉलेज की फीस की बात करें, तो प्राइवेट कॉलेज की फीस 30,000 से 1,75,000 तक सालाना तक हो सकती है। क्योंकि निजी कॉलेजों की फीस सरकारी कॉलेजों की तुलना में काफी अधिक होती है।

M फार्मा के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ 

M फार्मा की पढ़ाई के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट निम्नलिखित है:

M फार्मा के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

M फार्मा कोर्स के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
  • राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बैंगलोर
  • संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान
  • अमृता विश्व विद्यापीठम
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाली
  • सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज
  • श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च

यह भी पढ़ें : D Pharma Syllabus in Hindi

M फार्मा के लिए योग्यता

विदेश में M फार्मा कोर्स करने के लिए योग्यता नीचे दी गई हैं:

  • एप्लीकेंट्स के पास फार्मेसी में या इससे रिलेटेड एरिया जैसे जीव विज्ञान, जैव रसायन, बायोटेक्नोलॉजी, एटॉमिक जीव विज्ञान आदि में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। 
  • न्यूनतम योग्यता एक यूनिवर्सिटी से दूसरे यूनिवर्सिटी में अलग हो सकती हैं।
  • कुछ यूनिवर्सिटी में आपको एक प्रैक्टिसिंग फार्मासिस्ट होने या रिलेवेंट वर्क एक्सपीरियंस रखने की भी आवश्यकता हो सकती है।
  • एक वैलिड IELTS या TOEFL स्कोर। 
  • प्रवेश प्रक्रिया के  ड्यूरिंग, आपको एक स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पज (SOP), लेटर ऑफ़ रिकमेंडेशन (LOR), एक अपडेट्स फिर से शुरू या एक सीवी, एप्लीकेशन फीस रिसिप्ट, और आपके द्वारा पूरा किए गए कोर्सेज के ट्रांसक्रिप्ट जमा करने होंगे। 

आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage edu कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफ़र लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवश्यक दस्तावेज

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

  • आधिकारिक एकेडमिक ट्रांसक्रिप्ट 
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • SOP 
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा  
  • बैंक विवरण 

प्रवेश परीक्षाएं 

M फार्मा के लिए कुछ प्रवेश परीक्षाएं दी गई है। प्रवेश परीक्षा यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

  • IELTS, TOEFL या PTE (विदेश के लिए) 
  • GRE (विदेश में मास्टर्स के लिए) 
  • NIPER JEE
  • GPAT
  • TANCET
  • AP PGECET
  • OJEE
  • TS PGECET
  • HPCET
  • GUJCET

M फार्मा के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें

M फार्मा करने के इच्छुक छात्रों के लिए कुछ सबसे लोकप्रिय पुस्तकों की सूची नीचे दी गई है:

किताबेंलेखक
इंस्ट्रुमेंटल मेथड्स ऑफ़ केमिकल एनालिसिसबीके शर्मा 
फार्मासेटिक्स: द ऑफ़ डोसेज फ्रॉम डिज़ाइनऑल्टन 
हेल्थ एजुकेशन एंड कम्यूनिटी फार्मेसी: फॉर फर्ट्स ईयर डिप्लोमाएनएस परमार 
एडवांस्ड ऑर्गेनिक केमेस्ट्री: रिएक्शन, मेहक्नाइज एंड स्ट्रक्चरजेरी मार्च 

M फार्मा के बाद करियर स्कोप

इस डिग्री कोर्सेज को इस क्षेत्र में एक मजबूत करियर बनाने के लिए डीप नॉलेज प्रदान करने और आवश्यक स्किल्स विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस प्रकार, M फार्मा की डिग्री विभिन्न इंडस्ट्रीज में करियर के अवसरों द्वार खोलती है। यहां उन क्षेत्रों की सूची दी गई है जिनमें आप कोर्स को पूरा करने के बाद काम कर सकते हैं:

जॉब प्रोफ़ाइलऔसत वेतन सालाना INR
फार्मासिस्टINR 2.5 लाख-4 लाख
फार्माकोथेरापिस्ट INR 5 लाख-8 लाख
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव INR 2.73 लाख-5 लाख 
क्लिनिकल रीसर्च एसोसिएट INR 3.5 लाख-7 लाख 
रेगुलेटरी अफेयर्स एसोसिएट INR 3.3 लाख-5.49 लाख 
रीसर्च साइंटिस्ट INR 6.67 लाख -15 लाख 
IP (इंटेलेक्टुअल प्रॉपर्टी) एनालिस्ट INR 5.49 लाख-7.32 लाख 
क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर INR 7.06 लाख-10.1 लाख 

टॉप फार्मा कंपनियां

नीचे कुछ प्रसिद्ध कंपनियां हैं जो M फार्मा ग्रेजुएट्स को नौकरी की पेशकश कर सकती हैं: 

  • Dr. रेड्डीज लेबोरेटरीज 
  • बायोकॉन 
  • एबॉट 
  • ब्रिस्टल-मायर्स स्क्विब (BMS)
  • सिप्ला 
  • सनोफी 
  • मर्क एंड Co.
  • डाबर 
  • ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स 
  • फाइजर 
  • ग्लैक्सो स्मिथ क्लीन (GSK)
  • जॉनसन एंड जॉनसन 
  • कैडिला 

FAQS

M फार्मा क्या है?

M फार्मा एक 2 साल का ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है। M फार्मा एक एविडेंस-बेस्ड, रिसर्च और डेवलपमेंट कोर्स है। यह छात्रों को फार्माकोलॉजी, फार्मास्यूटिक्स, ऑन्कोलॉजी फार्मेसी, फार्माकोग्नॉसी, रेगुलेटरी अफेयर्स, फार्मास्युटिकल बायोटेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल फार्मेसी इत्यादि जैसे विषयों में स्पेशलाइजेशन का अवसर प्रदान करता है। 

विदेश में M फार्मा का अध्ययन क्यों करें?

वर्ल्ड क्लास शिक्षा और एक्सपोजर के अलावा, यहां कुछ लोकप्रिय कारण हैं कि क्यों इंटरनेशनल छात्र विदेश में एमफार्मा का अध्ययन करना पसंद करते हैं।
1. विदेशी इंस्टीट्यूशन में अध्ययन करते समय मेडिकल फैसिलिटीज और बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के स्टैंडर्ड छात्रों को बेहतर प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस प्राप्त करने में सहायता करते हैं।
2. विदेशों में कुछ देशों में, M फार्मा कोर्स चार या पांच साल का ग्रेजुएट प्रोग्राम है जहां छात्र अपने मेथोडोलॉजिकल नॉलेज और दवाओं को तैयार करने की कंपलेक्स प्रोसेस को बढ़ा सकते हैं।
3. कोर्सेज में जीवन की बिजनेस सिचुएशन में दवाओं केडिस्ट्रीब्यूशन और सही उपयोग वाले छात्र भी शामिल हैं।

M फार्मा की टॉप कंपनियां कौनसी है?

नीचे कुछ प्रसिद्ध कंपनियां हैं जो M फार्मा ग्रेजुएट्स को नौकरी की पेशकश कर सकती हैं: 
Dr. रेड्डीज लेबोरेटरीज 
बायोकॉन 
एबॉट 
ब्रिस्टल-मायर्स स्क्विब (BMS)
सिप्ला 
सनोफी 
मर्क एंड Co.
डाबर 
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स 
फाइजर 
ग्लैक्सो स्मिथ क्लीन (GSK)
जॉनसन एंड जॉनसन 
कैडिला 

उम्मीद है कि M फार्मा के बारे में आपको सभी जानकारियां मिल गई होंगी। इसी तरह के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*