Pathologist कौन होते हैं और इस प्रोफेशन में आने के लिए कौन से कोर्स करने होते हैं?

1 minute read
pathologist

thepathologist.com की नई रिपोर्ट के अनुसार भारत में 4,500 से ऊपर पैथोलोजिस्ट हैं। किसी भी रोग का उपचार बिना उस रोग की जाँच पड़ताड़ के संभव नहीं है इसीलिए डॉक्टर्स हमेशा उपचार से पहले रोगियों की संबंधित जाँचें कराते हैं। Pathologist का काम रोगियों के शरीर के विभिन्न अंगों और ब्लड सैंपल के आधार पर लैब उपकरणों द्वारा जांच करने का होता हैं। आज आप इस ब्लॉग में इससे संबंधित हर प्रकार की जानकारी प्राप्त करेंगे।

पोस्ट Pathologist
फील्ड का नाम पैथोलॉजी
पैथोलॉजी के कोर्सेज करने में कुल समय 3 वर्ष
पैथोलॉजी के तीन मुख्य उपप्रकार-क्लीनिकल पैथोलॉजी
-मॉलिक्यूलर पैथोलॉजी
-एनाटॉमिकल पैथोलॉजी
This Blog Includes:
  1. पैथोलोजिस्ट किन्हें कहते है?
  2. पैथोलॉजिस्ट के प्रकार कितने होते हैं?
  3. पैथोलोजिस्ट बनने के लिए स्किल्स क्या चाहिए?
  4. पैथोलोजिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड जानिए
  5. पैथोलोजिस्ट बनने के लिए टॉप कोर्सेज की लिस्ट
  6. पैथोलॉजी कोर्स के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम
  7. पैथोलॉजी कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट
  8. पैथोलॉजी कोर्स के लिए योग्यता की आवश्यकता
  9. पैथोलॉजी कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है?
  10. पैथोलॉजी कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
  11. पैथोलॉजी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौनसी होती हैं?
  12. पैथोलॉजी के लिए बेस्ट बुक्स के नाम जानिए
  13. पैथोलॉजिस्ट बनने के लिए करियर स्कोप
    1. पैथोलोजिस्ट के लिए टॉप रिक्रूटर्स
  14. पैथोलोजिस्ट की सालाना सैलरी
  15. FAQs

पैथोलोजिस्ट किन्हें कहते है?

Pathologist रोगियों के उपचार में एहम भूमिका निभाते है जिनके होने से ही डॉक्टर्स रोगियों में संक्रमण, रोग की जानकारी और उस रोग से उपचार के लिए बेहतर रास्ते खोजने में सक्षम हो पाते हैं। आसान भाषा में जानने की कोशिश की जाएं तो आप इस निष्कर्ष पर पहुंचेंगे कि pathologist विज्ञान और चिकित्सा के मध्य एक सेतु (पुल) का काम करते हैं जिनका मुख्य काम लैब उपकरणों द्वारा रोगियों के रोग की पहचान करना होता है।  

पैथोलॉजिस्ट के प्रकार कितने होते हैं?

Pathologist के प्रकार निम्नलिखित हैं, जो कि pathologist बनने में आपकी सहायता कर सकता हैं-

  • मुर्दाघर परिचारक 
  • चिकित्सा परीक्षक
  • त्वचा रोग विशेषज्ञ
  • साइटोटेक्नोलॉजिस्ट 
  • मेडिकल लैब तकनीशियन

यह भी पढ़ें:स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कैसे बनें?

पैथोलोजिस्ट बनने के लिए स्किल्स क्या चाहिए?

Pathologist बनने के लिए आप में स्किल्स का होना आवश्यक हैं, यहीं आपके बेहतर भविष्य की नीव रखता हैं-

  • पहली तो आपको रोग और रोगियों दोनों के प्रति संवेदनशील बनना पड़ता है क्योंकि आप जब तक दूसरे के दुख को अपना नहीं समझना जानेंगे तब तक आप चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे।
  • आप में धीरज रखने की क्षमता होनी चाहिए।
  • हर प्रकार की समस्या में समाधान ढूंढने का आप में कौशल होना चाहिये।
  • आपकी विज्ञान विषय में रुचि होनी चाहिये।
  • आपको सदैव साकारात्मक रहना आना चाहिये।

पैथोलोजिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड जानिए

Pathologist बनने के लिए आप नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  • पैथोलोजिस्ट बनने की प्रकिया में पहला स्टेप है हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाओं को पास करना जहाँ आपने साइंस स्ट्रीम में न्यूनतम 50% अंकों को प्राप्त किया हो। 
  • पैथोलोजिस्ट बनने की प्रकिया में दूसरा स्टेप है, बैचलर्स डिग्री करना। आपको साइंस स्ट्रीम से न्यूनतम 50% से 60% के साथ बैचलर डिग्री पास करनी होगी। 
  • पैथोलोजिस्ट बनने के लिए आपको Medical College Admissions Test (MCAT)/Association of American Medical Colleges (AAMC)/American Association of Colleges of Osteopathic Medicine (AACOM) जैसे एंट्रेंस एग्ज़ाम देने और इन परीक्षाओं को पास कर मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना अनिवार्य होगा। 
  • मेडिकल स्कूल चार साल की पढ़ाई है, जिसे दो भागों में बांटा गया है। पहला भाग, जिसमें स्कूलिंग के 2 साल शामिल है, जो कोर्स और लैब वर्क पर फोकस्ड है। मेडिकल स्कूल के दूसरे भाग में छात्रों को मेडिकल विशेषज्ञता और एक्सपेरिएंस्ड फिजिशियन के सुपरविजन में काम करने का अवसर मिलता है।
  • पैथोलोजिस्ट बनने के लिए आपको रेजीडेंसी प्रोग्राम का हिस्सा बनना अनिवार्य है। रेसिडेन्सीज़ में फिजिशियन, माइक्रोबायोलॉजी और ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन आदि शामिल है।
  • हर प्रदेश के सभी फिजिशियन के पास स्टेट लाइसेंस होना आवश्यक है। State’s licensing exam में बैठने के लिए आप को मेडिकल स्कूल और रेजीडेंसी प्रोग्राम करना अनिवार्य है। 
  • पैथोलोजिस्ट को अमेरिकन बोर्ड ऑफ़ पैथोलॉजी और अमेरिकन बोर्ड ऑफ़ मेडिकल स्पेशलटीएस (ABMS) से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए, इसीलिए आपको इसकी मान्यता भी प्राप्त करनी ही होगी।
  • पैथोलोजिस्ट बनने की प्रकिया में अंतिम स्टेप ट्रैनिंग करना है, बिना ट्रेनिंग के आप भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना नहीं कर सकते हैं आदि। 

पैथोलोजिस्ट बनने के लिए टॉप कोर्सेज की लिस्ट

Pathologist बनने के लिए आपके लिए कुछ टॉप कोर्सेज हैं जो आपको मार्गदर्शन देने का काम करेंगे;

  • Diploma in Pathology
  • Diploma in Clinical Pathology
  • Bachelor of Audiology Speech and Language Pathology
  • BSc Pathology
  • Master of Dental Surgery in Oral Pathology
  • Doctor of Philosophy in Speech Pathology and Audiology

पैथोलॉजी कोर्स के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम

Pathologist बनने के लिए जो विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ आपको अच्छा ज्ञान देकर आपकी सहायता कर सकती हैं, वह निम्नलिखित हैं;

पैथोलॉजी कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट

भारत की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ जो आपको एक अच्छा pathologist बनने में आपकी सहायता कर सकती हैं, निम्नलिखित हैं;

  • सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
  • एएफएमसी पुणे – सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज
  • एचआईएमएसआर नई दिल्ली – हमदर्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च
  • वैदेही इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, बैंगलोर
  • एसआरएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, चेन्नई
  • बीजे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला
  • उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई
  • सप्तगिरी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, बैंगलोर
  • पंजाब आयुर्विज्ञान संस्थान, जालंधर

पैथोलॉजी कोर्स के लिए योग्यता की आवश्यकता

Pathologist बनने के लिए आखिर किन योग्यताओं का होना आवश्यक है, यदि यह आपका सवाल है तो जवाब निम्नलिखित है;

  • हाई स्कूल में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथेमेटिक्स के साथ आपने पढ़ाई पूरी की हो।
  • इण्टरमीडिएट को विज्ञान विषय से करने के बाद पैथोलॉजिस्ट बनने के लिए सबसे पहले आपको एमबीबीएस में ग्रेजुएशन करना होगा।
  • एमबीबीएस की डिग्री पूरी करने के बाद आप पैथोलॉजी कोर्स में एमएससी या पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं।
  • MCAT (Medical College Admission Test) में बैठने के लिए चार साल की अंडरग्रेजुएट डिग्री होनी आवश्यक हैं।
  • एनाटोमिक एंड क्लीनिकल पैथोलॉजी (AP/CP) में रेजीडेंसी ट्रेनिंग करें। USA में, अकेले AP या अकेले CP करने के विकल्प हैं।
  • मास्टर डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास सम्बंधित विषय में बैचलर डिग्री का भी होनी आवश्यक है।
  • अच्छे विश्वविद्यालयों में आवेदन करने के लिए न्यूनतम 7 का IELTS स्कोर। दुनिया भर के कुछ विश्वविद्यालय GMAT या GRE मांग कर सकते हैं ।
  • साथ ही विदेशी यूनिवर्सिटीज में आवेदन के लिए SOP, LOR और CV/Resume तथा Portfolio की भी आवश्यकता होती है।

पैथोलॉजी कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है?

Pathologist बनने के लिए आपको पैथोलॉजी कोर्स की निम्नलिखित आवेदन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा-

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

विदेश के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

पैथोलॉजी कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

Pathologist कोर्स के लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज़ों का होना अनिवार्य है, निम्नलिखित दस्तावेज़ों के बिना आप आवेदन प्रक्रिया के लिए योग्य नहीं होंगे-

पैथोलॉजी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौनसी होती हैं?

Pathologist बनने के लिए आपको इसके कोर्स को करने के लिए निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाओं को देना अनिवार्य होगा;

NEETBMATAIIMS-MBBS
UCAT MCATJIPMER
CMC VelloreEAMCETBHU PMT
USMLEFPMTOJEE
CMSEFMGEOMET 

पैथोलॉजी के लिए बेस्ट बुक्स के नाम जानिए

Pathologist बनने के लिए कुछ बेस्ट बुक्स निम्नलिखित हैं;

किताब के नाम लेखक के नाम यहाँ से खरीदें
Final Exams: True Crime Cases from Forensic Pathologist Cyril WechtCyril H. Wecht, Dawna Kaufmannयहाँ से खरीदें
The Elements Of PathologyEdward Rindfleischयहाँ से खरीदें
Concise Oral Pathology, 2eK Manjunathयहाँ से खरीदें
Tales of Forensic PathologistZoya Schmuter M Dयहाँ से खरीदें
Practical Pathology: Including Morbid Anatomy and Post-mortem Technique: Including Morbid Anatomy And Post-Mortem Technique (1914)James Millerयहाँ से खरीदें

पैथोलॉजिस्ट बनने के लिए करियर स्कोप

Pathologist बनने के लिए आपके पास अच्छे करियर की बेहतर संभावनाएं होती हैं जो कि निम्नलिखित हैं-

  • आप अपनी लैब खोलकर भी करियर बेहतर कर सकते हैं।
  • सरकारी या गैरसरकारी अस्पतालों में भी आप रोजगार के लिए प्रयास कर सकते हैं।  

पैथोलोजिस्ट के लिए टॉप रिक्रूटर्स

Pathologist के लिए कुछ टॉप रिक्रूटर्स निम्नलिखित है;

  • Dr. Lal Pathlabs
  • SRL Diagnostics
  • Suburban Diagnostics
  • Thyrocare
  • Oncquest Laboratories Ltd
  • Medall Healthcare Pvt Ltd
  • Fortis Health care
  • Apollo Hospitals
  • Columbia Asia
  • Medanta

पैथोलोजिस्ट की सालाना सैलरी

Pathologist बनने के बाद मिलने वाली सैलरी क्या होगी आपके मन में यही सवाल होगा तो आपको बता दूँ कि चाहे आप अपनी निजी लैब खोलें या किसी अस्पताल में काम करें, पैथोलॉजिस्ट की जिम्मेदारियां हर जगह समान रहती हैं। Payscale.com के अनुसार एक पैथोलॉजिस्ट की औसतन सालाना सैलरी INR 5 से 10 लाख होती है। USA के कुछ राज्यों में आप अधिक कमाई कर सकते हैं। उदाहरण स्वरूप विस्कॉन्सिन में, एक पैथोलॉजिस्ट का शुरुआती वेतन लगभग 220,000 USD (1,63,73,893) प्रति वर्ष होती विस्कॉन्सिन है।

FAQs

पैथोलॉजी कोर्स कितने साल का होता है?

पैथोलॉजी कोर्स मुख्यतः 3 साल का होता है।

पैथोलॉजिस्ट का क्या काम होता है?

पैथोलॉजिस्ट का काम रोगियों के रोग की जांच करना होता है।

पैथोलॉजी कितने प्रकार के होते हैं?

पैथोलॉजी मुख्यतः 2 प्रकार के होते हैं।
1. क्लीनिकल पैथोलॉजी 
2. एनाटॉमिकल पैथोलॉजी

पैथोलॉजिस्ट बनने के लिए आपके पास किन प्रकार की योग्यताएं होनी चाहिए?

पैथोलॉजिस्ट बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित प्रकार की योग्यताएं होनी चाहिए-
1. सतर्कता और सूझबूझ
2. लैब उपकरणों के बारें सही जानकारी
3. रोग और रोगियों के प्रति सहानुभूति
4. केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी विषय के छात्र होना और साथ ही इन विषयों की सम्पूर्ण जानकारी होना आदि।

आशा हैंं कि आपको pathologist इस पर आधारित यह ब्लॉग जानकारी से भरपूर लगा होगा। अगर आप प्रिंट मीडिया कोर्स विदेश में करना चाहते हैंं तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वीडियो भी देख सकते हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*