ऑप्टोमेट्रिस्ट हेल्थकेयर प्रोफेशनल होते हैं जो आई टेस्ट और सुधार और उनका उपचार करते हैं। यदि आप दूसरों की आंखों की रोशनी बचाकर अपने करियर का उजाला बिखेरना चाहते हैं, तो आप ऑप्टोमेट्रिस्ट या आंखों के डाॅक्टर के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं। एक ऑप्टोमेट्रिस्ट एक स्वास्थ्य सेवा कर्मी या आंखों का डाॅक्टर होता है जो आपकी आंखों की देखभाल या उससे संबंधित परेशानी का समाधान बताता है। ऑप्टोमेट्रिस्ट आपके नेत्रों और दृष्टि को प्रभावित करने वाले रोगों की जांच, निदान और उपचार करते हैं। इस ब्लाॅग में हम optometrist कैसे बनें के बारे में विस्तृत जानेंगे।
पोस्ट | ऑप्टोमेट्रिस्ट |
कोर्स लेवल | ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट लेवल, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट |
कोर्स की अवधि | 3-4 साल |
योग्यता | 12वीं |
एंट्रेस एग्जाम | AIIMS Entrance Exam, NEET, UCAT, CMC आदि। |
प्रमुख संस्थान | सीएमसी, एम्स, शस्त्र यूनिवर्सिटी, गलगोटिया यूनिवर्सिटी आदि। |
जाॅब सेक्टर | हाॅस्पिटल्स, आई क्लीनिक्स, ऑप्टिकल दुकानें, ऑप्टिकल सेंट्रर्स आदि। |
This Blog Includes:
- ऑप्टोमेट्रिस्ट कौन होते हैं?
- ऑप्टोमेट्रिस्ट क्यों बनें?
- ऑप्टोमेट्रिस्ट के कार्य क्या होते हैं?
- ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स क्या चाहिए?
- ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
- ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज कौन से हैं?
- ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट
- ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
- ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए योग्यता
- ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया
- ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए कौन-कौन से हैं आवश्यक दस्तावेज?
- ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए प्रवेश परीक्षाएं
- स्टडी मटीरियल
- ऑप्टोमेट्रिस्ट के लिए करियर स्कोप
- ऑप्टोमेट्रिस्ट की सैलरी
- FAQs
ऑप्टोमेट्रिस्ट कौन होते हैं?
ऑप्टोमेट्रिस्ट हेल्थकेयर प्रोफेशनल होते हैं जो आई टेस्ट और सुधार और उनका उपचार करते हैं। ऑप्टोमेट्रिस्ट एक मेडिकल डॉक्टर नहीं है, वह केवल आंख संबंधित इलाज के लिए जाने जाते हैं। एक ऑप्टोमेट्रिस्ट ऑप्टोमेट्री स्कूल के चार साल पूरे करने के बाद डॉक्टर ऑफ ऑप्टोमेट्री (OD) की डिग्री प्राप्त करता है।
ऑप्टोमेट्री का अभ्यास करने के लिए optometrist को लाइसेंस दिया जाता है, जिसमें मुख्य रूप से आंखों का टेस्ट करना, लेंसों को निर्धारित करना और वितरण करना, आंखों की असामान्यताओं का पता लगाना आदि शामिल है। Optometrist बनने की पढ़ाई की दौरान आपको व्यावहारिक ज्ञान भी सीखने की आवश्यकता होती है।
ऑप्टोमेट्रिस्ट क्यों बनें?
Optometrist क्यों बनना चाहिए, इसके लिए नीचे मुख्य कारण दिए गए हैं-
- कोई भी अगर आंख की समस्या से पीड़ित है, तो उसे बेहतर सलाह और उपचार की जरूरत होती है। एक ऑप्टोमेट्रिस्ट का काम आँखों की देखभाल के बारे में मरीजों को सलाह देना है और उनकी आंख संबंधित दिक्कतों को दूर करना है।
- वर्तमान में मोबाइल और कंप्यूटर आदि के बढ़ते प्रयोग से इंसान में आंखों की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। आंखों की देखरेख के लिए लोग मेडिकल टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहे हैं। कई देशों में ऑप्टोमेट्रिस्ट को सर्जरी करने की अनुमति नहीं होती है।
- मौजूदा समय में आंखों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नॉर्मल फिजीशियन के साथ ही इस फील्ड में एक नए स्पेशलिस्ट का रोल उभर रहा है जो आंखों की जांच कर चश्मा और लेंस लगाने के अलावा चश्मे से जुड़ी जानकारी देने के लिए सलाह देता है, उन्हें ऑप्टोमेट्रिस्ट कहा जाता है।
ऑप्टोमेट्रिस्ट के कार्य क्या होते हैं?
ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए आपको आंख संबंधित अच्छी जानकारी होनी चाहिए। नीचे optometrist के कार्यों के बारे में प्वाइंट्स में बताया गया है-
- आंख संबंधित कई प्रकार की विजन थेरेपी का उपयोग करना।
- लोगों की आंखों संबंधित दिक्कतों के लिए सलाह देना और आंखों की देखरेख के बारे में बताना।
- ऑप्टोमेट्रिस्ट कांटेक्ट लैंस के लिए सलाह दे सकता है।
- आंखों के चश्मे के बारे में जानकारी और चश्मे का नंबर देना।
- आंखों का परीक्षण, पब्लिक हेल्थ ऑप्टोमेट्री के अलावा काउंसलिंग देना।
- अस्पतालों में या क्लीनिक्स में ऑफ्थैल्मोलॉजिस्ट के सहायक के रूप में मदद करना।
- पैसेंट आंखों के इन्फेक्शन का ट्रीटमेंट करना
- लोगों की कलर ब्लाइंडनेस की समस्या को दूर करना
ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स क्या चाहिए?
किसी भी जाॅब या काम करने के लिए स्किल्स आवश्यक होती हैं। Optometrist बनने के लिए जरूरी स्किल्स नीचे बताई गई हैं-
- सेवा-भावना या सेवा की विचारधारा का होना
- धैर्य, लगन और परिश्रम के साथ कार्य करना
- टीम के साथ कार्य करने की क्षमता और टीम भावना सर्वोपरि
- चुनौतीपूर्ण माहौल में काम करना
- रिटेन और कम्युनिकेशन स्किल
- मैनेजमेंट स्किल
- टीमवर्क और स्वतंत्र रूप से भी काम करने की क्षमता
- टेक्नोलाॅजी फ्रैंडली
- डिजाइनिंग स्किल
- ऑप्टिशियन चश्मा और फ्रेम की डिजाइनिंग, टेस्टिंग और एडजस्टिंग करना
- चिकित्सकीय देखरेख की विचारधारा होना
ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
Optometrist बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड इस प्रकार है:
- स्टेप 1-12वीं की पढ़ाई पूरी करें-कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलाॅजी से 12वीं पास करें।
- स्टेप 2-एंट्रेस एग्जाम दें-कई विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रवेश प्रदान करने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। छात्रों को संबंधित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होना आवश्यक है। प्रवेश परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के मूल्यांकन के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
- स्टेप 3-डिग्री प्राप्त करें-12वीं के बाद आपको अपनी ग्रेजुएशन डिग्री या फिर Optometrist से जुड़े प्रोफेशनल कोर्स पूरा करें।
- स्टेप 4-नेटवर्क बनाएं- डिग्री या कोर्स कंप्लीट होने के बाद इंडस्ट्री में कॉन्टैक्ट्स का एक नेटवर्क बनाएं।
- स्टेप 5- प्रैक्टिस शुरू करें- पढ़ाई पूरी होने के बाद आप किसी हाॅस्पिटल, प्राइवेट क्लीनिक में प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं। अपना क्लीनिक या सेंटर खोल सकते हैं।
- स्टेप 6-विशेषज्ञता हासिल करें- आई हेल्थ केयर टीम का हिस्सा बनने के लिए विशेषज्ञता हासिल करें। एक नेत्र सर्जन आंखों की देखभाल से संबंधित सलाह देने में विशेषज्ञ होता है।
ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज कौन से हैं?
किसी भी फील्ड में करियर के लिए कोर्स करना आवश्यक होता है। Optometrist बनने के लिए कुछ प्रमुख ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-
- Bsc. Optometry
- Bachelor in Clinical Optometry (B. Optom.)
- Bachelor of Science (B.Sc)
- Master of Optometry (M. Optom.)
- Human Anatomy and Physiology Visual Optics
- Basic Biochemistry
- Optometric Instruments
- Ocular Microbiology
- Geriatric Optometry
- Ophthalmic Optics
- Mechanical Optics
- Optic Dispensation
- Pediatric Ophthalmology
- Certificate Course in Optometry
- Certificate Program in Geriatric Optometry
- Retinoscopy for Ophthalmologists and Optometry students
- Diploma in Ophthalmic Technology
- Diploma in Optometry & Ophthalmic Technology
- Post Graduate Diploma in Optometry and Vision Sciences
- MSc Optometry
- Master of Optometry (MOptom)
ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट
Optometrist के कोर्सेज के लिए विदेश की टाॅप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-
- हावर्ड यूनिवर्सिटी
- जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी
- कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- टोरोन्टो यूनिवर्सिटी
- कोलंबिया यूनिवर्सिटी
- येल यूनिवर्सिटी
- इंपीरियल कॉलेज लंदन
- यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन
- पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी
- नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
- सिडनी यूनिवर्सिटी
- कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
- मिशिगन यूनिवर्सिटी
- अल्स्टर्स यूनिवर्सिटी
- अमोरी यूनिवर्सिटी
ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
Optometrist के कोर्सेज के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-
- द लोट्स कॉलेज ऑफ ऑप्टोमेट्री
- एम्स दिल्ली
- भारतीय विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज
- स्कूल ऑफ ऑप्टोमेट्री, गांधी आई हॉस्पिटल, अलीगढ़
- पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर
- सरोजिनी देवा हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थेल्मोलॉजी, हैदराबाद
- कॉलेज ऑफ ऑप्टोमेट्री एंड ऑप्थेल्मिक साइंसेज, नासिक
- पंजाब मेडिकल कॉलेज, अमृतसर
- जेएसएस मेडिकल कॉलेज, मैसूर
- केरल स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी, त्रिशूर
- शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, ऋषिकेश
- बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर
- बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज
- इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
- एनआईएमएस यूनिवर्सिटी, जयपुर
- नोएडा अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी
- इग्नू, दिल्ली
- एमआईपीएस, उज्जैन
- एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी, चेन्नई
- पैरामेडिकल काॅलेज, दुर्गापुर पश्चिम बंगाल
ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए योग्यता
Optometrist बनने के लिए एजुकेशन के साथ ही कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए। ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए योग्यता नीचे दी गई है-
- कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी 12th की पढ़ाई पीसीबी- (PCB (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) के साथ उत्तीर्ण की हो।
- कैंडिडेट ने 12वीं कक्षा अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी या कॉलेज द्वारा प्रवेश के लिए निर्धारित न्यूनतम अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
- विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।
- MBBS के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट ने अपनी 12वीं की पढ़ाई PCB (Physics, Chemistry, Biology) से उत्तीर्ण की हो।
- कैंडिडेट ने 12वीं कक्षा अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी या कॉलेज द्वारा प्रवेश के लिए निर्धारित न्यूनतम अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
- भारत में MBBS कोर्स करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को NEET UG की परीक्षा क्लियर करने की ज़रूरत होती है। कई यूनिवर्सिटीज या कॉलेज अपने स्वयं की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं, जिनमें आवश्यक अंकों को प्राप्त करके ही छात्र उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में MBBS कोर्स करने के लिए योग्य होंगे।
- विदेश में MBBS के लिए प्रवेश परीक्षाएं जैसे NEET, MCAT(ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, कनाडा के लिए), UKCAT, BMAT, GAMSAT (यूके के लिए) आदि के अंक जरूरी होते हैं।
- विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS/ TOEFL/ PTE टेस्ट अंक ज़रूरी होते हैं। साथ ही SOP, LOR और CV/रिज्यूमे जैसे दस्तावेजों की भी आवश्यकता होती है।
ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया
Optometrist बनने के लिए या ऑप्टोमेट्रिस्ट के कोर्सेज के लिए विदेश की यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
- आपको सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
भारतीय यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए कौन-कौन से हैं आवश्यक दस्तावेज?
कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक विवरण
ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए प्रवेश परीक्षाएं
Optometrist बनने के लिए आपको किसी काॅलेज, यूनिवर्सिटी या फिर किसी इंस्टिट्यूट से कोर्स करना होगा। कई काॅलेज-यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं। Optometrist के कोर्सेज के लिए प्रेवश परीक्षाएं नीचे बताई गई हैं-
स्टडी मटीरियल
किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने या फिर कोर्स से संंबंधित पढ़ाई के लिए स्टडी मटीरियल की आवश्यकता पड़ती है। Optometrist बनने के लिए या फिर आप्टोमेट्रिस्ट के कोर्सेज के दौरान उपयोग में आने वाली बुक्स की लिस्ट नीचे दी गई हैं-
बुक्स | राइटर-पब्लिशर | लिंक |
Optician’s Guide (A Manual for Opticians) | Bhootra Ajay Kumar | यहां से खरीदें |
Vision and Visual Perception | Clarence Henry Graham | यहां से खरीदें |
Borish’s Clinical Refraction | William J. Benjamin OD MS PhD | यहां से खरीदें |
Parsons Diseases Of The Eye | Sihota, Radhika Tandon MBBS MD DipNB FRCOphth FRCS | यहां से खरीदें |
Comprehensive Ophthalmology with Complementary Logbook-cum-Practical Manual | AK Khurana | यहां से खरीदें |
Primary Care Optometry, 5e | Theodore Grosvenor OD PhD FAAO | यहां से खरीदें |
Principles of Ophthalmic Lenses | Mo Jalie | यहां से खरीदें |
Dictionary of Optometry and Visual Science | Michel Millodot OD PhD DOSc(Hon ) FAAO | यहां से खरीदें |
Low Vision Manual 1st Edition | Jonathan Jackson PhD | यहां से खरीदें |
The Contact Lens Manual: A Practical Guide to Fitting | Andrew Gasson FCOptom DCLP FAAO | यहां से खरीदें |
Essentials of Low Vision Practice | Richard L. Brilliant OD | यहां से खरीदें |
ऑप्टोमेट्रिस्ट के लिए करियर स्कोप
Optometrist के कोर्सेज करने के बाद भारत और अन्य देशों में जाॅब्स की अपार संभावनाएं हैं। Optometrist के तौर पर आप कहां काम कर सकते हैं, इसके बारे में नीचे बताया गया है-
- ऑप्टोमेट्रिस्ट अस्पतालों और क्लिनिक में
- सरकारी और प्राइवेट हाॅस्पिटल्स में
- अपना क्लीनिक खोल सकते हैं
- आई केयर डिपार्टमेंट्स में
- काॅलेज और यूनिवर्सिटीज में
- मेडिकल रिसर्च कंपनियों में
- नेत्र विशेषज्ञ वार्डों में
- ऑप्टिकल्स दुकानों में
ऑप्टोमेट्रिस्ट की सैलरी
भारत में प्रोफेशनल ऑप्टोमेट्रिस्ट को शुरुआत में INR 20-25 हजार मिलता है। अगर किसी अच्छे इंस्टिट्यूट, काॅलेज या यूनिवर्सिटी से कोर्स किया है तो एक Optometrist के तौर पर सालाना 3 से 10 लाख रुपये कमा सकते हैं। कार्य अनुभव बढ़ने के साथ ही सैलरी में वृद्धि होती रहती है।
FAQs
ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए कैंडिडेट्स को पीसीबी से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
ऑप्टोमेट्रिस्ट सामान्य आंखों की समस्याओं जैसे- आंखों के इन्फेक्शन और कुछ आंखों की बीमारियों ट्रीटमेंट देते हैं। वहीं कुछ आंखों के डिसऑर्डर के लिए ऑप्थल्मोलॉजिस्ट द्वारा उपचार की आवश्यकता होती है, जैसे सर्जरी में।
ऑप्टोमेट्रिस्ट को हिंदी में आंखों का रखवाला कहते हैं।
आर्ट्स के स्टूडेंट्स ऑप्टोमेट्री नहीं कर सकते हैं। कला के स्टूडेंट्स होने पर आप बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री के लिए पात्र नहीं हैं।
3 साल।
हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको Optometrist कैसे बनें के बारे में जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश से पढ़ाई करने के लिए इच्छुक हैं तो बेहतरीन मार्गदर्शन के लिए आज ही 1800 572 000 पर कॉल करें औरLeverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।