Ophthalmology in Hindi नेत्र विज्ञान में कैसे करियर बनाएं?

2 minute read
ophthalmology in Hindi

हमारे शरीर का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग हमारी आंखें हैं। सोचिए यदि आपकी देखने की क्षमता खत्म हो जाए तो क्या होगा। हम चीज़ों को देख नहीं पाएंगे, उनके सौंदर्य का आनंद नहीं उठा पाएंगे, मानों सब कुछ नीरस हो जाएगा। आज के समय में युवा भी कमज़ोर आंखों की शक्ति की समस्या से परेशान है तो ऐसे में ऑप्थल्मोलॉजी की ज़रूरत पहले से अधिक बढ़ गई है। इस ब्लॉग में हम ophthalmology in Hindi और उससे सम्बंधित सारी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से जानेंगे।

कोर्स का नामऑप्थल्मोलॉजी
कोर्स लेवल-डिप्लोमा
-बैचलर्स
-मास्टर्स
-डॉक्टरल
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीजहावर्ड यूनिवर्सिटी
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
टोरोन्टो विश्वविद्यालय
भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज-AIIMS दिल्ली
-क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
-कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज
-मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज
जॉब प्रोफाइल्स-ऑप्थल्मोलॉजिस्ट
-ENT स्पेशलिस्ट
-ऑप्थल्मोलॉजी सर्जन

ऑप्थल्मोलॉजी क्या है?

ऑप्थल्मोलॉजी, आँखों और विज़ुअल सिस्टम से संबंधित बिमारियों की स्टडी, डायग्नोसिस, रोकथाम और इलाज से संबंधित है। आंखें हमारे 5 सेंस अंगों में से एक है और कई अलग-अलग क्लीनिकल कंडीशंस के प्रति सेन्सिटिव है। ऑप्थल्मोलॉजी का इतिहास बहुत प्राचीन है। 800 ईसा पूर्व में, भारतीय सर्जन “सुश्रुत” ने सुश्रुत संहिता में 76 आँखों की समस्याओं के साथ-साथ कई आँखों की सर्जरी की तकनीकों और उपकरणों का वर्णन किया था। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, आंखों की देखभाल और भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि उम्र से संबंधित आंखों की बीमारियां जैसे मैकुलर डिजनरेशन और मोतियाबिंद का खतरा भी बढ़ता है। Ophthalmology in Hindi के अंतर्गत इन्हीं आंखों की बिमारियों और उनसे सम्बंधित आंखों की स्थिति की कॉम्प्रिहेंसिव स्टडी और रिसर्च कार्य शामिल हैं।

टॉप ऑप्थल्मोलॉजी कोर्सेज

Ophthalmology in Hindi में अपना करियर बनाने के इंटरेस्टेड छात्रों के लिए कुछ टॉप ऑप्थल्मोलॉजी कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

डिप्लोमा कोर्सेजDiploma in Ophthalmology
Diploma in Ophthalmic    Technology
बैचलर्स कोर्सेजMBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)
मास्टर्स कोर्सेजMaster of Surgery in Ophthalmology
Doctor of Medicine in Ophthalmology
Master of Science in Ophthalmology
Postgraduate Diploma in Ophthalmology
Postgraduate Certificate programme in Clinical Ophthalmology
डाक्टरल कोर्सेजMaster of Philosophy in OphthalmologyDoctor of Philosophy Programme in Ophthalmology

आप AI Course Finder की मदद से भी अपने इंटरेस्ट के अनुसार कोर्सेज और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

ऑप्थल्मोलॉजी के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

Ophthalmology in Hindi के लिए विश्व की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

ऑप्थल्मोलॉजी के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

Ophthalmology in Hindi कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • AIIMS दिल्ली
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज
  • सेंट जॉन मेडिकल कॉलेज
  • सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज
  • ग्रांट मेडिकल कॉलेज
  • इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज
  • जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च

ऑप्थल्मोलॉजी कोर्सेज के लिए योग्यता

ऑप्थल्मोलॉजी कोर्सेज के लिए सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में कुछ सामान्य आवश्यकताएं होती हैं जिन्हें पूरा करके ही छात्र इसके लिए योग्य होते हैं। कोर्सेज के आधार पर कुछ सामान्य आवश्यकताओं के बारे में नीचे बताया गया है-

डिप्लोमा कोर्सेज के लिए योग्यता

ऑप्थल्मोलॉजी में डिप्लोमा कोर्सेज के लिए सामान्य आवश्यकताओं के बारे में नीचे दिया गया है–

  • कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी 12th की पढ़ाई PCB (Physics, Chemistry, Biology) के साथ उत्तीर्ण की हो।
  • कैंडिडेट ने 12वीं कक्षा अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी या कॉलेज द्वारा प्रवेश के लिए निर्धारित न्यूनतम अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।

बैचलर कोर्सेज के लिए योग्यता

बैचलर डिग्री प्राप्त करने के लिए योग्यता इस प्रकार है:

  • MBBS के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट ने अपनी 12वीं की पढ़ाई PCB (Physics, Chemistry, Biology) से उत्तीर्ण की हो।
  • कैंडिडेट ने 12वीं कक्षा अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी या कॉलेज द्वारा प्रवेश के लिए निर्धारित न्यूनतम अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
  • भारत में MBBS कोर्स करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को NEET UG की परीक्षा क्लियर करने की ज़रूरत होती है। कई यूनिवर्सिटीज या कॉलेज अपने स्वयं की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं, जिनमें आवश्यक अंकों को प्राप्त करके ही छात्र उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में MBBS कोर्स करने के लिए योग्य होंगे।
  • विदेश में MBBS के लिए प्रवेश परीक्षाएं जैसे NEET, MCAT(ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, कनाडा के लिए), UKCAT, BMAT, GAMSAT (यूके के लिए) आदि के अंक जरूरी होते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS/ TOEFL/ PTE टेस्ट अंक ज़रूरी होते हैं। साथ ही SOP, LOR और CV/रिज्यूमे जैसे दस्तावेजों की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।

मास्टर्स कोर्सेज के लिए योग्यता

ऑप्थल्मोलॉजी में मास्टर्स कोर्सेज के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

  • ऑप्थल्मोलॉजी में MS/MD / अन्य PG कोर्सेज के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए। 
  • कैंडिडेट्स ने MBBS अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी या कॉलेज द्वारा प्रवेश के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक के साथ उत्तीर्ण की हो।
  • साथ ही उन्हें PG लेवल की प्रवेश परीक्षाओं को अच्छे अंकों के साथ क्लियर करने की ज़रूरत होती है।
  • कुछ भारतीय और विदेश की यूनिवर्सिटीज में किसी मान्यता प्राप्त अस्पताल में एक साल की इंटर्नशिप के साथ MBBS के बाद दो साल के कार्य अनुभव की भी मांग की जाती हैं। 
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एक्साम्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTSTOEFLSATACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTSTOEFLPTEGMATGRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

ऑप्थल्मोलॉजी में करियर कैसे बनाएं?

लाइफस्टाइल में बढ़ते बदलावों के कारण हम अपने दिन का 50-90% हिस्सा स्क्रीनों पर बिताते हैं। वर्किंग प्रोफेशनल्स जिनकी जॉब का अहम हिस्सा लैपटॉप या मॉनिटर की स्क्रीन होती हैं, उनको भी विभिन्न आंखों की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऑप्थल्मोलॉजी में एक अच्छी सैलरी पैकेज के साथ विभिन्न प्रकार के करियर विकल्पों मौजूद हैं जैसे ऑप्थल्मोलॉजिस्ट, ENT स्पेशलिस्ट, मेडिकल कंसलटेंट आदि। 

  • ऑप्थल्मोलॉजी में करियर बनाने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले एक प्रॉपर शिक्षा प्राप्त करनी ज़रूरी होती है। इसके लिए कैंडिडेट्स को पहले MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) कोर्स पूरा करना होगा और फिर MS (Master of Surgery), MD (Doctor of Medicine) आदि में मास्टर्स डिग्री प्राप्त करनी होगी।
  • PG कोर्स पूरा करने के बाद छात्र ऑप्थल्मोलॉजी में डॉक्टरेट कोर्स भी कर सकते हैं। साथ ही वे विभिन्न इंस्टीटूट्स और रिसर्च सेंटर्स में ophthalmology In Hindi में रिसर्च स्टडी के लिए भी जा सकते हैं।
  • भारत में एक ऑप्थल्मोलॉजिस्ट के रूप में कैंडिडेट्स, UPSC (Union Public Commission Service) द्वारा आयोजित Combined Medical Services Entrance Examination (CMSEE) के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही वे ऑप्थल्मोलॉजिस्ट के रूप में आर्मी, वायु सेना या नेवी में डिफेंस सेवाओं में शामिल हो सकते हैं।

टॉप रिक्रूटर्स

Ophthalmology in Hindi की पढ़ाई के बाद जॉब के लिए टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • Fortis Hospital Gurgaon
  • Max Super Speciality Hospital, Saket, New Delhi
  • Fortis Escorts Hospital New Delhi
  • Indraprastha Apollo Hospital New Delhi
  • Global Hospital Chennai
  • MGM Healthcare, Chennai
  • Artemis Hospital Gurgaon
  • BLK Super Specialty Hospital New Delhi

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

Ophthalmology in Hindi करने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी नीचे दी गई है–

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (INR)
ऑप्थल्मोलॉजिस्ट15-16 लाख
ENT स्पेशलिस्ट22-23 लाख
ऑप्थल्मोलॉजी सर्जन17-18 लाख
क्लीनिकल असिस्टेंट4.20-5 लाख
मेडिकल कंसलटेंट7.20-8 लाख
प्रोफेसर/लेक्चरर5-6 लाख

भारत के टॉप ऑप्थल्मोलॉजिस्ट की लिस्ट

भारत के टॉप ऑप्थल्मोलॉजिस्ट की लिस्ट नीचे दी गई है :-

  • डॉ राहिल चौधरी
  • डॉ अतुल कुमार
  • डॉ लिंगम गोपाल
  • डॉ संतोष होनावर
  • डॉ संजय चौधरी
  • डॉ रमनजीत सिहोटा
  • डॉ सुंदरम नटराजन
  • डॉ पार्थ बिस्वास
  • डॉ एम् श्रीनिवासन
  • डॉ रोहित शेट्टी

FAQs

Ophthalmology in Hindi क्या है?

ऑप्थल्मोलॉजी चिकित्सा की वह शाखा है जो आँखों और विज़ुअल सिस्टम से संबंधित बिमारियों की स्टडी, डायग्नोसिस, रोकथाम और इलाज से संबंधित है।

ऑप्टोमेट्रिस्ट और ऑप्थल्मोलॉजिस्ट में क्या अंतर है?

अधिकांश ऑप्टोमेट्रिस्ट सामान्य आंखों की समस्याओं (जैसे सूखी ऑंखें और आंखों के इन्फेक्शन) और कुछ आंखों की बिमारियों जैसे ग्लूकोमा के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट प्रदान करते हैं। वहीं कुछ आंखों के डिसऑर्डर के लिए ऑप्थल्मोलॉजिस्ट द्वारा उपचार की आवश्यकता होती है, खासकर surgery या अन्य खास आंख की देखभाल में।

क्या ऑप्थल्मोलॉजी एक अच्छा करियर विकल्प है?

वर्तमान में बढ़ती आंखों की समस्याओं के कारण ऑप्थल्मोलॉजी ग्रेजुएट्स की काफी मांग है। इस फील्ड में एक अच्छी सैलरी पैकेज के साथ विभिन्न प्रकार के करियर विकल्प मौजूद हैं जैसे ऑप्थल्मोलॉजिस्ट, ENT स्पेशलिस्ट, मेडिकल कंसलटेंट आदि। अतः ऑप्थल्मोलॉजी एक बेहतरीन करियर विकल्प है।

क्या ऑप्थल्मोलॉजिस्ट एक डॉक्टर होते हैं?

एक ऑप्थल्मोलॉजिस्ट एक डॉक्टर (MD) होता है जो आंख और विज़न केयर में माहिर होता है। वे आंख के टेस्ट, आंखों की बिमारियों के डायग्नोसिस, इलाज और दवाएं लिखने का कार्य करते हैं। वे चश्मे और कांटेक्ट लेन्सेस के लिए प्रिस्क्रिप्शन भी लिखते हैं।

आंखों का सबसे बड़ा डॉक्टर कौन है?

चेन्नई की डॉक्टर सुजैन जैकब का नाम पॉवर लिस्ट 2021 में शामिल किया गया है। दुनियाभर की सौ सबसे प्रभावशाली नेत्र रोग विशेषज्ञ की सूची में सुजैन सबसे आगे रहीं। वर्तमान में सुजैन चेन्नई के डॉक्टर अग्रवाल ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल में रिफ्रेक्टिव और कॉर्निया फाउंडेशन की डारेक्टर और चीफ हैं।

किस देश में आंखों का सबसे अच्छा इलाज है?

आँखों के इलाज के लिए सबसे अच्छा देश चेक गणराज्य को माना जाता है।

हम आशा करते हैं कि अब आपको ophthalmology in Hindi के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप ऑप्थल्मोलॉजी की पढ़ाई विदेश से करने की इच्छा रखते हैं, तो बेहतरीन गाइडेंस के लिए आज ही 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*