MTS Full Form in Hindi : एमटीएस (MTS) का फुल फॉर्म मल्टी-टास्किंग स्टाफ (Multi-Tasking Staff) है। ये कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करने वाली एक परीक्षा है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के तहत विभिन्न डिपार्टमेंट्स और ऑफिस में Group C के पदों पर मल्टी-टास्किंग स्टाफ की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है। एसएससी द्वारा खाली पदों को भरने के लिए अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं जैसे- SSC CGL, SSC MTS, SSC CHSL भर्ती सहित अन्य परीक्षाएं।
MTS Full Form in Hindi
MTS Full Form in Hindi | फॉर्म मल्टी-टास्किंग स्टाफ (Multi-Tasking Staff) |
एसएससी एमटीएस का उद्देश्य क्या है?
एसएससी की अन्य परीक्षाओं की तरह एसएससी एमटीएस भी नॉन-टेक्निकल पदों के लिए मल्टी-टास्किंग स्टाफ के उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। निम्नलिखित वे पद हैं जिनके लिए एसएससी एमटीएस परीक्षा उम्मीदवारों की भर्ती करती है:
- गार्डनर (Gardner)
- चपरासी (Peon)
- दफ्तरी (Daftary)
- चौकीदार (Chowkidar)
- जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर (Junior Gestetner Operator)
एसएससी के बारे में-
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) सेंट्रल गवर्नमेंट के तहत विभिन्न डिपार्टमेंट और मिनिस्टीरियल ऑफिस में ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी लेवल की नौकरियों के लिए कैंडिडेट्स की भर्ती आयोजित करती है। एसएससी गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन में रिक्वायरमेंट्स के अनुसार, विभिन्न पोसिशन्स और सर्विसेज के लिए विभिन्न टेक्नोलॉजी और नॉन-टेक्नोलॉजी कॉम्पिटिटिव एग्जाम के आयोजन के लिए जिम्मेदारी होती है।
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है, MTS Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।