जानिए Immigration Lawyer kaise bane?

1 minute read
Immigration Lawyer kaise bane

इमिग्रेशन, कानून की वह ब्रांच है जो यह निर्धारित करती है कि किसे देश में प्रवेश करने की अनुमति दी जानी चाहिए और किसे नहीं। इसके अलावा जो देश में रह रहे हैं, वह देश के कानूनों के दायरे में ही रहें। जब कोई भी व्यक्ति दूसरे देश से आता है तो वह कितने समय तक रह सकता है, उसके लिए रोजगार और देश में नागरिकता पाने के लिए इमिग्रेशन लाॅ के तहत प्राविधान किए गए हैं, और इसके लिए इमिग्रेशन लाॅयर की जरूरत पड़ती है। इस ब्लाॅग में Immigration Lawyer kaise bane के बारे में विस्तार से जानेंगे।

जाॅब पोस्टइमिग्रेशन लॉयर 
कोर्स लेवलडिप्लोमा, डिग्री कोर्सेज
कोर्स अवधि3 से 5 साल
योग्यता12वीं पास और ग्रेजुएशन
प्रमुख संस्थाननेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लाॅ आदि।
जाॅब सेक्टरकोर्ट, कानून फर्म्स, काॅलेज, यूनिवर्सिटीज आदि।
This Blog Includes:
  1. इमिग्रेशन लॉयर कौन होते हैं?
  2. इमिग्रेशन लॉयर क्यों बनें?
  3. इमिग्रेशन लाॅयर के कार्य क्या हैं?
  4. इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स
  5. Immigration Lawyer kaise bane के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
  6. इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज 
  7. इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज
  8. इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
  9. इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए योग्यता
  10. इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया
  11. इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए विदेश में आवेदन प्रक्रिया
  12. इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  13. इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए प्रवेश परीक्षाएं
  14. इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए स्टडी मटीरियल
  15. करियर स्कोप
  16. इमिग्रेशन लाॅयर की सैलरी 
  17. FAQs

इमिग्रेशन लॉयर कौन होते हैं?

इमिग्रेशन लाॅयर आपको अपने हक की जानकारी देकर इमिग्रेशन की प्रक्रिया में मदद करता है। जिस देश में आपका जन्म नहीं हुआ है और आपको वहां बसना है तो यह आसान नहीं है। किसी भी देश में कई ऐसे कानून हैं जो इमिग्रेशन यानी आप्रवासन को चुनौती देते हैं। किसी भी विदेशी को व्यापार करने या दूसरे देश में बसने के अवसरों की तलाश करने के लिए इमिग्रेशन लाॅ के तहत सभी व्यवस्था करने की आवश्यकता होती है और तब इमिग्रेशन लाॅयर उनकी सहायता करते हैं।

इमिग्रेशन लॉयर क्यों बनें?

इमिग्रेशन लाॅयर क्यों बनें इससे जुड़े पॉइंट्स नीचे दिए गए हैं:

  • एक इमिग्रेशन लाॅयर के कार्य और जिम्मेदारियों में कानूनी और अवैध अप्रवास दोनों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर कस्टमर्स को कानूनी सहायता देना शामिल है। 
  • वर्क परमिट, मेडिकल वीजा, टूरिस्ट वीजा या बिजनेस वीजा जारी करने और ग्रीन कार्ड के लिए कानूनी फाॅर्मेलटीज को पूरा कराकर लोगों की मदद कर सकते हैं। 
  • भारत की कानूनी नागरिकता के मुद्दे का सामना कर रहे विदेशी नागरिकों की सहायता कर सकते हैं। 
  • किसी नए क्षेत्र या देश में जाने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए एक बड़ी प्राथमिकता आवास सुरक्षित करना है। 
  • भाषा की बाधाएं अप्रवासियों की समस्याओं का एक बड़ा हिस्सा हो सकती हैं, लेकिन स्थानीय ज्ञान की कमी या आपके नए देश में आवास बाजार कैसे काम करता है, ये समस्याएं आने पर लोगों की मदद कर सकते हैं।

इमिग्रेशन लाॅयर के कार्य क्या हैं?

Immigration Lawyer kaise bane यह जानने से पहले कैंडिडेट को लाॅ के बारे में अच्छी जानकारी और समझ होनी चाहिए। इमिग्रेशन लाॅयर के कार्यों के बारे में नीचे बताया गया है-

  • इमिग्रेशन संबंधित सलाह- कई प्रकार के वीज़ा, अप्रवासन स्थिति और इमिग्रेशन लाॅ को जानना लोगों के लिए मुश्किल होता है, इसलिए वह इमिग्रेशन लाॅयर से सलाह लेते हैं और अपनी समस्या हल करते या कराते हैं।
  • आवेदन सहायता- इमिग्रेशन लाॅयर आप्रवास आवेदनों में सहायता करता है। दूसरे देश के स्टूडेंट, कार्य और आने वाले लोगों के वीजा से लेकर अन्य चीजों के लिए आवेदन करने में सहायता करता है।
  • अपील सर्विसेज- अगर कहीं से भी नागरिकता या आव्रजन आवदेन स्वीकार नहीं किया जाता है तो इमिग्रेशन लाॅयर आवेदन में गलती या कमी देखकर दोबारा अपील करता है।
  • डाक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन की जांच- अगर वीजा या नागरिकता संबंधित समस्या आती है तो इमिग्रेशन लाॅयर आवेदन की पूरी तरह से जांच कर सकता है और यह सुनिश्चित कर सकता है कि एप्लीकेशन में गलती नही हैं। 

इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स

Immigration Lawyer kaise bane के लिए निम्न स्किल्स होनी चाहिए-

  • धैर्य, लगन और परिश्रम के साथ कार्य करना
  • प्राॅब्लम साॅल्विंग स्किल
  • सेवा-भावना या सेवा की विचारधारा का होना
  • चुनौतीपूर्ण माहौल में काम करना
  • रिटेन और कम्युनिकेशन स्किल
  • मैनेजमेंट स्किल
  • स्वतंत्र रूप से भी काम करने की क्षमता।

Immigration Lawyer kaise bane के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

Immigration Lawyer kaise bane में इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है-

  • स्टेप 1-12वीं की पढ़ाई पूरी करें- कैंडिडेट्स को सबसे पहले कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से 12वीं पास करना होगा।
  • स्टेप 2-एंट्रेस एग्जाम दें-कई विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रवेश प्रदान करने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। छात्रों को संबंधित कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होना आवश्यक है। प्रवेश परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के मूल्यांकन के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
  • स्टेप 3-डिग्री प्राप्त करें-12वीं के बाद आपको अपनी लाॅ में ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री या फिर इमिग्रेशन लाॅयर से जुड़े कोर्स पूरा करें। 
  • स्टेप 4-नेटवर्क बनाएं- डिग्री या कोर्स कंप्लीट होने के बाद सीनियर वकीलों से कॉन्टैक्ट कर नेटवर्क बनाएं।
  • स्टेप5-सार्वजनिक रूप से बोलना पसंद करें- इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए जाना जाता है।
  • स्टेप 6- प्रैक्टिस शुरू करें- पढ़ाई पूरी होने के बाद आप प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं। अपना चैंबर खोलने के अलावा कोर्ट में जाॅब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • स्टेप 7-विशेषज्ञता हासिल करें- लोगों को अच्छी सलाह देकर उनकी समस्या हल कराने के लिए विशेषज्ञता हासिल करें। 

इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज 

इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए हायर स्टडी जरूरी है। Immigration Lawyer kaise bane के लिए कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Graduate Diploma in Migration Law
  • LLM in Immigration Law
  • BA LL.B
  • Juris Degree (J.D.)
  • LL.M. in International Human Right Law
  • LL.M. International Migration and Refugee Law
  • M.A. Migration, Society and Policy
  • Certificate in Immigration Studies
  • Immigration Law Certificate Programme
  • Immigration Law Specialist Certificate Program
  • Advanced Certificate in Immigration Law Studies
  • Immigration Law Specialist Certificate Program
  • Immigration Consultant Certificate
  • Immigration Law
  • Immigration Law Certificate.

इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज

Immigration Lawyer kaise bane के लिए विदेश की कुछ टाॅप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

Immigration Lawyer kaise bane के लिए भारत की कुछ टाॅप यूनिवर्सिटीज और काॅलेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • नालसर यूनिवर्सिटी आफ लॉ
  • कलिंंगा यूनिवर्सिटी
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
  • पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय, कोलकाता
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  • सिम्बायोसिस सोसाइटीज लॉ कॉलेज पुणे
  • नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, जोधपुर

इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए योग्यता

इमिग्रेशन लाॅयर की शुरुआती पढ़ाई के लिए या कोर्सेज करने के लिए योग्यता नीचे बताई गई है-

  • कैंडिडेट्स के लिए 12 वीं पास होना अनिवार्य है। 
  • 12 वीं के बाद CLAT परीक्षा होती है और इसके लिए 12वीं में 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना अनिवार्य होता है।
  • 5 साल की बैचलर डिग्री के लिए छात्रों के पास बारहवीं कक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में (किसी भी स्ट्रीम) में कम से कम 45% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • अगर छात्र एलएलबी की तीन साल का पढाई करना चाहते हैं तो ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS/TOEFL/PTE के अंक।
  • लॉ प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए CLAT, लॉ नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (LNAT) जैसे एग्जाम पास करने की जरुरत होती है।
  • विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है।

इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया

इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए आपको लाॅ की पढ़ाई पूरी करनी होगी इसके लिए भारतीय यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए विदेश में आवेदन प्रक्रिया

इमिग्रेशन लाॅयर बनने से पहले आपको लाॅ में ग्रेजुएशन पूरा करना है। आपको लाॅ की पढ़ाई विदेश में करनी है तो विदेशी यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे- IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Immigration Lawyer kaise bane के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए आपको किसी यूनिवर्सिटी या काॅलेज में प्रवेश लेना होगा, नीचे कुछ प्रमुक काॅलेज की प्रवेश परीक्षाएं बताई गई हैं-

  • NLU – Jodhpur
  • HNLU – Raipur
  • CLAT
  • GNLU – Gandhinagar
  • RMLNLU – Lucknow
  • RGnUl – Patiala
  • NLUJAA – Guwahati
  • CNLU – Patna
  • NLUO – Cuttack

इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए स्टडी मटीरियल

इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए आपको लाॅ और भारतीय संविधान के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। बेस्ट बुक्स नीचे तालिका दी गई है-

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Immigration Law Handbook 2022 Edition [LATEST EDITION]LexisNexis Editorial Staffयहां से खरीदें
Immigration Law and Social JusticeBill Ong Hingयहां से खरीदें
Christianity and the Law of MigrationSilas W. Allard, Raj Nadella यहां से खरीदें
What Educators Need to Know About Immigration LawGreg Cunningham यहां से खरीदें
Immigration Law Brief Book: Law School WorkbookCollegiate Designsयहां से खरीदें

करियर स्कोप

एक इमिग्रेशन लाॅयर के रूप में एक व्यक्ति, एक वकील या एक सलाहकार के रूप में अपना काम चुन सकता है। इमिग्रेशन लाॅयर का कोर्स करने के बाद सरकारी, प्राइवेट और विदेश में भी जाॅब्स के अवसर हैं। दुनिया के हर कोने में आप्रवासन वकीलों की मांग ने इस क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए करियर के अवसरों में वृद्धि की है। नीचे कुछ जाॅब प्रोफाइल्स दी गई हैं-

  • इमिग्रेशन लाॅयर
  • लाॅ प्रोफेसर
  • पैरालीगल
  • बैरिस्टर
  • सलाहकार
  • इमिग्रेशन ऑफिसर

इमिग्रेशन लाॅयर की सैलरी 

भारत में एक इमिग्रेशन लाॅयर का औसत वेतन INR 70,000 से 80,000 प्रति माह है। अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी में वृद्धि होती रहती है।

FAQs

12वीं के बाद इमिग्रेशन लाॅयर कैसे बनें?

उत्तर- 12वीं के बाद इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट करनी होगी।

भारत में एलएलबी की औसत फीस क्या है?

उत्तर- भारत में बीएएलएलबी की औसतन फीस 5 लाख से 7 लाख रुपये है।

इमिग्रेशन का मतलब क्या है?

उत्तर- इमिग्रेशन यानी अप्रवास एक ग्लोबल इकाई से किसी अन्य ग्लोबल इकाई में लोगों के बस जाने को कहते हैं। 

हमें उम्मीद है कि आपको Immigration Lawyer kaise bane ब्लाॅग से इमिग्रेशन लाॅयर कैसे बनें के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि आप इमिग्रेशन लाॅयर बनने के लिए लाॅ की पढ़ाई विदेश से करना चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 572 000  पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*