IBPS Kya Hai एक ऐसा प्रश्न है जो विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों के समक्ष खड़ा होता है। इस पोस्ट में आपको आईबीपीएस के संबंध में संपूर्ण जानकारी मिलेगी। आईबीपीएस के बारे में जानकर आप हर वर्ष होने वाली IBPS परीक्षा के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं। देखा जाए तो आईबीपीएस (IBPS) परीक्षा में भारत के युवाओं का रुझान हमेशा बढ़ा है, जिसको देकर अभ्यार्थियों का बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने का सपना सफल हो जाता है। बैंकिंग के क्षेत्र में IBPS क्लर्क और अफसर पोस्ट के लिए ही एक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है। बैंकिंग क्षेत्र के बारे में जानकारी रखने वाले अभ्यार्थियों को IBPS kya hai के बारे में अच्छे से पता होता है, लेकिन इस पोस्ट के माध्यम से उन युवाओं को भी IBPS Full Form के साथ-साथ, आईबीपीएस (IBPS) परीक्षा के बारे में पता लगेगा जो इससे अभी तक अनजान हैं। IBPS Kya Hai के बारे में जानने के लिए ब्लॉग को अंत तक अवश्य पढ़ें।
This Blog Includes:
ये भी पढ़ें : इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें ?
IBPS क्या है?
IBPS की फुल फॉर्म इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन होती है। IBPS बैंक के कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए परीक्षाओं का आयोजन करने वाली एक संस्था है, इसे बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के नाम से जाना जाता है। इस संस्था के माध्यम से आप भारत की 19 सार्वजानिक बैंकों के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने लिए अलग से परीक्षा का आयोजन करती है। इसके माध्यम से भारत में 19 सार्वजानिक बैंकों में चयन किया जाता है।
IBPS Full Form
IBPS Kya Hai के बारे में जानने से पहले आपको IBPS Full Form के बारे में जान लेना चाहिए। IBPS Full Form कुछ इस प्रकार है;
IBPS Full Form : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection)
IBPS द्वारा चयनित पद
IBPS Kya Hai को जानने के बाद आपको IBPS द्वारा चयनित पदों के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी। IBPS बैंक के लगभग सभी पदों जैसे: क्लर्क से लेकर ऑफिसर रैंक तक के सभी पदों पर नियुक्ति प्रदान करती है। पदों की नियुक्ति के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन होता है, जो कि IBPS के द्वारा प्रत्येक वर्ष कराया जाता है।
ये भी पढ़ें : 135+ Common Interview Questions in Hindi
IBPS बैंक लिस्ट
IBPS Kya Hai और इसमें होने वाली पदों के नियुक्ति के बारे में जानने के बाद आपको IBPS बैंक लिस्ट के बारे में जान लेना चाहिए, जो कुछ इस प्रकार है:
- Canara Bank
- Baroda Bank
- Bank Of India
- Andhra Bank
- Allahabad Bank
- Central Bank Of India
- Maharastra Canara Bank
- Corporation Bank
- Dena Bank
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
- Oriental Bank Of Commerce
- Punjab And Sind Bank
- Punjab National Bank
- Syndicate Bank
- Union Bank Of India
- Uco Bank
- United Bank Of India
- Vijay Bank
IBPS के माध्यम से मिलने वाले पद
IBPS kya hai जानने के साथ-साथ आपको IBPS के माध्यम से मिलने वाले पद कौन-कौन से हैं, के बारे में जान लेना चाहिए। पदों की सूची कुछ इस प्रकार है;
- क्लर्क पद
- PO पद
- स्पेशल ऑफिसर पद
- ग्रामीण बैंक क्लर्क पद
- ग्रामीण बैंक PO पद
- ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल I
- ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल II
IBPS लेवल वाइज परीक्षाएं
IBPS kya hai जानने के साथ-साथ इसमें होने वाली लेवल वाइज परीक्षाएं नीचे दी गई हैं-
IBPS SO
यह परीक्षा स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (विशेषज्ञ अधिकारियों) के लिए ली जाती है। SO स्केल वन के अंतर्गत मानव संसाधन, HR, IT, कानून आदि क्षेत्रों में जूनियर लेवल पर ग्रेट प्रबंधन सेवाएं प्रदान करता है। स्केल 2 SO के अंतर्गत MBA, पीजी, पीजीडीबीएम, आदि प्लस काम के अनुभवी विशेषज्ञों की जरूरत होती है। इस में 3 फेज़ में एग्ज़ाम होते हैं।
- ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा
- ऑनलाइन मेंस परीक्षा
- इंटरव्यू प्रक्रिया
- IBPS क्लर्क
इसके अंतर्गत दो परीक्षाएं ली जाती है प्रारंभिक पदों, मुख्य पदों के लिए और क्लर्क पदों के लिए.
- प्रीलिम्स परीक्षा
- मेंस परीक्षा
प्रिलिमिनरी परीक्षा
इस के प्रिलिमिनरी परीक्षा में तीन सेक्शन होते हैं, जिस में एप्टीट्यूड, रीजनिंग और इंग्लिश की परीक्षा ली जाती है। ऑनलाइन लिए जाने वाली इस परीक्षा में इंग्लिश के 30 सवाल पूछे जाते हैं. इसके अलावा न्यूमेरिकल एबिलिटी पेपर और रीजनिंग से 35-35 सवाल का जवाब परीक्षार्थी को देना होता है। इसके लिए परीक्षार्थियों को एक घंटे का समय दिया जाता है.
सेक्शन | सवालों की संख्या |
इंग्लिश | 30 |
रीजनिंग | 35 |
न्यूमेरिकल एबिलिटी पेपर | 35 |
मेंस परीक्षा
जब परीक्षार्थी प्रिलिमिनरी परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं तो उन्हें मेंस परीक्षा भी देनी होती है। ऑनलाइन लिए जाने वाले इस एग्जाम में 4 सेक्शन होते हैं। जिसके लिए परीक्षार्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाता है।
सेक्शन | सवालों की संख्या |
सामान्य फाइनेंशियल अवेयरनेस | 50 |
कंप्यूटर | 50 |
रीजनिंग और एप्टीट्यूड | 50 |
इंग्लिश | 50 |
IBPS SO के लिए योग्यता
IBPS SO के लिए योग्यता नीचे दी गई है-
IBPS SO उम्र सीमा | -अधिक- 30 साल -कम से कम- 20 साल |
नागरिकता | -भारतीय नागरिक -नेपाल या भूटान के विषय |
शैक्षिक योग्यता | सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान / बोर्ड से डिग्री |
ये भी पढ़ें : ऐसे करे बैंक एग्ज़ाम्स की तैयारी
IBPS PO
इसमें भी तीन चरणों में एग्ज़ाम लिए जाते हैं।
- प्रिलिमिनरी परीक्षा
- मेंस एग्ज़ाम
- इंटरव्यू
प्रिलिमिनरी परीक्षा
IBPS kya hai के बारे में जानने के साथ-साथ आप जानेंगे कि इस के लिए आयोजित होने वाली प्रिलिमिनरी परीक्षा में तीन सेक्शन होते हैं। जिस में न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी और इंग्लिश लैंग्वेज की परीक्षा ली जाती है। ऑनलाइन लिए जाने वाली इस परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज के 30 सवाल पूछे जाते हैं। इसके अलावा न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से 35-35 सवाल का जवाब परीक्षार्थी को देना होता है। इसके लिए परीक्षार्थियों को एक घंटे का समय दिया जाता है।
सेक्शन | सवालों की संख्या |
इंग्लिश | 30 |
रीजनिंग | 35 |
न्यूमेरिकल एबिलिटी पेपर | 35 |
मेंस परीक्षा
IBPS kya hai के बारे में जानने के साथ आप जानेंगे कि जब परीक्षार्थी प्रिलिमिनरी परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं तो उन्हें मेंस परीक्षा भी देनी होती है। ऑनलाइन लिए जाने वाले इस परीक्षा में 4 सेक्शन होते हैं और इसमें कुल 200 मार्क्स के सवाल पूछे जाते हैं जिसके लिए 180 मिनट यानि 3 घंटे का समय दिया जाता है। कुछ साल से इसमें एक एक्स्ट्रा सेक्शन डिस्क्रिप्टिव सेक्शन के रूप में जोड़ा गया है। इस में गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाती है और हर गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क काटे जाते हैं।
सेक्शन | सवालों की संख्या |
डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन | 35 |
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड | 45 |
इंग्लिश लैंग्वेज | 35 |
सामान्य/इकॉनमी/बैंकिंग अवेयरनेस | 40 |
इंटरव्यू
दोनों तरह के एग्जाम पास कर लेने के बाद जो भी कैंडिडेट क्वालीफाई कर जाते हैं तो उनसे इंटरव्यू लिया जाता है. इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों का सही जवाब भी देना जरूरी है क्योंकि यह भी चयन प्रक्रिया में बहुत ही अहम रोल निभाती है. इसमें आपके बात करने के तरीके और कम्युनिकेशन स्किल को चेक किया जाता है. इंटरव्यू की भी तैयारी आप सही तरीके से करें और हो सके तो आप यूट्यूब में वीडियोस देख कर आप तैयारी कर सकते हैं।
IBPS PO के लिए योग्यता
IBPS PO के लिए योग्यता नीचे दी गई है-
IBPS PO उम्र सीमा | -अधिक- 30 साल -कम से कम- 20 साल |
नागरिकता | -भारतीय नागरिक -नेपाल या भूटान के विषय |
शैक्षिक योग्यता | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री |
ये भी पढ़ें : CTET की तैयारी
IBPS RRB
देश भर में फैले ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित बैंक के असिस्टेंट और ऑफिसर ग्रेड के पदों के लिए इस IBPS RRB के तहत परीक्षा लेकर कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जाता है। IBPS हर साल इस परीक्षा का आयोजन करती है जिसके तहत ऑफिस असिस्टेंट, मार्केटिंग मेनेजर, इत्यादि पदों की नियुक्ति की जाती है. इसमें भी 2 चरण में परीक्षा ली जाती है।
- प्रिलिमिनरी परीक्षा
- मेंस परीक्षा
कार्यालय सहायक के पद पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाता है। इसमें कैंडिडेट का चयन मेंस परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर किया जाता है।
प्रिलिमिनरी परीक्षा
सेक्शन | सवालों की संख्या |
रीजनिंग | 40 |
न्यूमेरिकल एबिलिटी | 40 |
मेंस परीक्षा
रीजनिंग पेपर | 40 |
न्यूमेरिकल एबिलिटी पेपर | 40 |
इंग्लिश/हिंदी लैंग्वेज पेपर | 40 |
कंप्यूटर नॉलेज | 40 |
जनरल अवेयरनेस पेपर | 40 |
IBPS RRB के लिए योग्यता
IBPS RRB के लिए योग्यता नीचे दी गई है-
IBPS RRB ऐज लिमिट | -ऑफिसर स्केल- III (सीनियर मैनेजर) – 21–40 साल -ऑफिसर स्केल-II (मैनेजर) – 21–32 साल -ऑफिसर स्केल- I (असिस्टेंट मैनेजर) – 18–30 साल -ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज़) – 18–28 साल |
नैशनैलिटी | -भारतीय नागरिक -नेपाल या भूटान के विषय |
क्वालिफिकेशन | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर्स की डिग्री |
ये भी पढ़ें : प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी
IBPS परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें?
निम्नलिखित बिंदु आपको IBPS परीक्षा के लिए तैयारी में हैल्प कर सकते हैं :-
- करंट अफ़ैयर्स बैंकिंग, वित्त उद्योग से जुडी जानकारी रखनी चाहिए।
- उचित समय प्रबंधन करना होगा और अप-टू-डेट रहना होगा। आपको उचित प्लांनिंग्स से एग्जाम की तैयारी करनी होगी।
- सभी विषयों को एक निश्चित समय में हल करने की प्रैक्टिस रखनी होगी।
- बैंक की परीक्षा में सामान्य ज्ञान से आप ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आप सामान्य ज्ञान की Books और रोज़ अख़बार पढ़ें।
- IBPS परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आप IBPS प्रैक्टिस टेस्ट और मॉक टेस्ट की मदद लें और पिछले साल के प्रश्न पत्र भी हल करें।
- उचित आहार लें, उपयुक्त नींद ले और चिंता मुक्त रहकर पढ़ें। इससे आप ढंग से पढ़ पाएंगे।
- आईबीपीएस बैंक परीक्षा की तैयारी हिंदी में करें।
- ये भी कुछ ऐसे तरीके हैं जिनको अगर आप करते हैं तो निश्चित रूप से आप इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं। किंतु आपको यहाँ पर ध्यान लगा कर पढ़ना बहुत जरूरी होता हैं। जितना ज्यादा हो सके आप बहुत सारे मॉक टेस्ट पेपर हल करें।
ये भी ज़रूर पढ़ें : ये है आने वाले सरकारी एग्ज़ाम ऐसे करें आवेदन
IBPS के लिए आवश्यक योग्यताएं
आप IBPS में क्लर्क, PO, RRB और स्पेशल ऑफिसर के लिए अलग-अलग योग्यता होती हैं, नीचे यह दी गई हैं-
- उम्मीदवार: भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आयु सीमा: न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम : 30 वर्ष होनी चाहिए।
- शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विषय में एकबैचलर्स डिग्री होनी चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत नम्बरों से पास होना जरूरी हैं।
- कंप्यूटर का ज्ञान होना ज़रूरी है।
- राज्य की भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
IBPS के लिए आवेदन कैसे करें?
IBPS kya hai जानने के साथ-साथ आवेदन कैसे करना है यह जानना भी आवश्यक है, जो इस प्रकार है:
- आवेदन करने के लिए IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
- होम पेज पर IBPS PO/क्लर्क भर्ती नोटिफिकेशन पर प्रोवाइड किए गए लिंक पर क्लिक करें।
- नया रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि डालें।
- अपनी फोटो और हस्ताक्षर जोड़ें।
- पुनः अपनी मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करें, और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- कुछ समय के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपकी ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे।
- अब परीक्षा केंद्र का चुनाव करें।
- उसके बाद एग्जाम फीस जमा करें। आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गया है।
IBPS की तैयारी करने के लिए किताबें
IBPS kya hai जान लेने के बाद अब सवाल आता है कि इसकी तैयारी के लिए बेस्ट किताबें कौन सी हैं। नीचे किताबों के नाम दिए गए हैं-
किताब का नाम | यहाँ से खरीदें |
Computer Aptitude For Banking Mains Exam 2022 | यहाँ से खरीदें |
English Language For Banking Prelims Exam 2022 | यहाँ से खरीदें |
Comprehensive Guide to IBPS Bank PO/ MT Preliminary & Main Exams | यहाँ से खरीदें |
Arihant CURRENT AFFAIRS Refresher 2022 | यहाँ से खरीदें |
Quantitative Aptitude For Banking Prelims Exam 2022 | यहाँ से खरीदें |
सैलरी
IBPS लेवल वाइज परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मिलने वाली सैलरी कुछ इस प्रकार है, जो कि एक अनुमानित सैलरी है-
IBPS लेवल वाइज रैंक | ग्रॉस पे (INR/महीना) |
IBPS SO | 36,000-64,600 |
IBPS PO | 52,000-57,000 |
IBPS RRB (सीनियर ऑफिसर) | 38,000-44,000 |
FAQs
आईबीपीएस की योग्यता के रूप में उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट को कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए। आवेदक की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में अन्य कैटेगरी SC/ST/OBC को छूट दी गई है।
जी हां, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में एक सरकारी स्वामित्व वाली बैंक कर्मियों की भर्ती एजेंसी है, जिसे सरकारी स्वामित्व वाले युवा बैचलर्स, मास्टर्स और डॉक्टरेट की भर्ती और नियुक्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।
IBPS Full Form in Hindi “बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान” होती है, जिसे अंग्रेजी में Institute of Banking Personnel Selection कहते हैं।
बैंक जॉब के लिए अभ्यर्थी कुछ लोकप्रिय परीक्षाएं जैसे: “एसबीआई पीओ, एसबीआई क्लर्क, आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस आरआरबी, आरबीआई ग्रेड बी, आरबीआई असिस्टेंट और नाबार्ड ग्रेड ए” दे सकते हैं।
आशा है कि आपको IBPS Kya Hai का यह ब्लॉग जानकारी से भरपूर लगा होगा। इसी प्रकार के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।
-
Thank You for giving the information about the IBPS Full Form.
-
आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी https://leverageedu.com/ पर बने रहिये।
-
-
Thank You for giving me information about ibps-full-form.
-
आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी https://leverageedu.com/ पर बने रहिये।
-
15 comments
Jaankaari ko bhut saral dhang Se btya gya h thanks.
This information is very helpful.
Fees kitni lagti h isme girls ke liye and 12th pass student aply nhi kr sakte kya .
निशा जी, IBPS परीक्षा देने के लिए आपका ग्रेजुएशन किया होना अनिवार्य है।
Yes sir I want study forgain please help me 9931677896
मासिदास जी, विदेश में पढ़ाई करने से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स को 1800572000 पर कॉल कर सकते हैं और साथ में 30 मिनट का फ्री सेशन भी बुक कर सकते हैं।
Thank you so much for giving tha information about tha IBPS
Agin Thanks
आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।
Thank you so much for the information.
It is very much helpful.
आपका आभार, ऐसे ही आप हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।
Mujhe bhi bank me sarvice Karna hai .
Thank You for giving the information about the IBPS Full Form.
आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी https://leverageedu.com/ पर बने रहिये।
Thank You for giving me information about ibps-full-form.
आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी https://leverageedu.com/ पर बने रहिये।