CUET PG 2023: आज से शुरू परीक्षा, 60 कोर्सेज़ के लिए रीशेड्यूल

1 minute read
39 views
CUET PG 2023 exams begins today rescheduled for 60 courses

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पीजी CUET PG 2023 आज, 5 जून 2023 से आयोजित की जा रही हैं।यह परीक्षाएँ 17 जून 2023 तक चलेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल NTA द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है। वह NTA की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in के जरिए रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं। 

NTA ने 60 कोर्स के लिए CUET PG 2023 को एक और शिफ्ट और दिन के लिए रीशेड्यूल किया है। CUET PG 2023 परीक्षा 5 जून से 17 जून तक तीन शिफ्ट्स में – सुबह 8:30 से 10:30, दोपहर 12 से 2 बजे और दोपहर 3:30 से शाम 5:30 बजे तक कंडक्ट की जाएँगी। 

जिन 60 पाठ्यक्रमों के लिए एग्ज़ाम्स को रीशेड्यूल किया गया है उनमें अंग्रेजी, गणित, कॉमर्स, पोलिटिकल साइंस, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री और आदि शामिल हैं। कैंडिडेट्स कोर्सेज़ की पूरी लिस्ट ऑफिशियल CUET PG वेबसाइट – cuet.nta.nic.in पर से प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य एग्जाम से जुड़ी अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert