UPSC प्रीलिम्स एग्जाम और मेंस की तैयारी साथ-साथ कैसे करें, जानिए बेस्ट टिप्स

1 minute read
UPSC Prelims exam aur mains ki tayari sath-sath kaise karein janiye best tips

UPSC ने इस वर्ष 04 मई 2022 को अपना कैलेंडर जारी किया था। जिसके तहत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी UPSC “15 जनवरी 2023 से लेकर 17 दिसंबर 2023” तक परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है। UPSC देश के लिए बेहतर सिविल सर्वेंट तैयार करता है।

प्रत्येक वर्ष UPSC की परीक्षा में बैठकर लाखों उम्मीदवार अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ते हैं, जहाँ उम्मीदवारों का केवल एक ही लक्ष्य होता है और वो है, इस परीक्षा में पास होना। आज की इस एग्जाम अपडेट में आप उन बेस्ट टिप्स के बारें में जानेंगे, जो UPSC परीक्षा के लिए आपको तैयारी करना सिखाएंगी।

UPSC की फुलफॉर्म  UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION
UPSC परीक्षा के चरण  प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू 
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ 
UPSC द्वारा परीक्षा के आयोजन की तिथि  15 जनवरी 2023 से लेकर 17 दिसंबर 2023 तक
UPSC सिविल सर्विसेज प्री एग्जाम डेट  28 मई 2023 
UPSC सिविल सर्विसेज मेंस एग्जाम डेट 15 सितंबर 2023 
नोट: उपरोक्त टेबल के माध्यम से आप UPSC एग्जाम से संबंधित कुछ हाइलाइट्स पढ़ सकते हैं।

UPSC प्रीलिम्स और मेंस एक्साम्स की तैयारी करने के लिए बेस्ट टिप्स

UPSC प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए आप निम्नलिखित टिप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  • समय रहते अपने सिलेबस को कवर करें।
  • सिलेबस कवर करने के बाद सिलेबस का रिविज़न अवश्य करें।
  • परीक्षा के वातावरण को समझने के लिए मॉक टेस्ट सीरीज की सहायता लें।
  • समय का सदुपयोग करें और प्रोपर तरीके से अपने नोट्स तैयार करें।
  • परीक्षा में प्रश्नों का आईडिया लेने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को अवश्य देखें।
  • करंट अफेयर्स पर फोकस किये बिना आप UPSC की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सकते हैं, इसीलिए करंट अफेयर्स पर विशेष ध्यान दें।
  • परीक्षा का समय निकट आने पर कुछ भी नया एक्सप्लोर न करें इत्यादि।

इसी प्रकार की अन्य Exam Update के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बनें रहे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

10,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert