IBPS परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

1 minute read
2.0K views
IBPS kya hai

हर वर्ष IBPS परीक्षा के लिए भारत में 15 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा देते हैं। बैंकिंग के क्षेत्र में IBPS क्लेरिकल और अफसर पोस्ट के लिए भर्ती परीक्षा होती है। बैंकिंग क्षेत्र के बारे में जो लोग थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं उन्हें इसके बारे में अच्छे से मालूम होता है। आइए इस ब्लॉग में विस्तार से जानते हैं कि IBPS kya hai।

ये भी पढ़ें : इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें ?

IBPS क्या है?

IBPS की फुल फॉर्म इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन होती है। IBPS बैंक के कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए परीक्षाओं का आयोजन करने वाली एक संस्था है, इसे बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के नाम से जाना जाता है। इस संस्था के माध्यम से आप भारत की 19 सार्वजानिक बैंकों के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने लिए अलग से परीक्षा का आयोजन करती है। इसके माध्यम से भारत में 19 सार्वजानिक बैंकों में चयन किया जाता है।

IBPS द्वारा चयनित पद

IBPS बैंक के लगभग सभी पदों पर नियुक्ति प्रदान करती है, इसके लिए यह ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करती है।IBPS के द्वारा प्रत्येक वर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

ये भी पढ़ें : 135+ Common Interview Questions in Hindi

IBPS बैंक लिस्ट

IBPS बैंक लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं:

  • Canara Bank
  • Baroda Bank
  • Bank Of India
  • Andhra Bank
  • Allahabad Bank
  • Central Bank Of India
  • Maharastra Canara Bank
  • Corporation Bank
  • Dena Bank
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • Oriental Bank Of Commerce
  • Punjab And Sind Bank
  • Punjab National Bank
  • Syndicate Bank
  • Union Bank Of India
  • Uco Bank
  • United Bank Of India
  • Vijay Bank

IBPS पद

IBPS kya hai जानने के साथ-साथ इसमें कौन-कौन से पद होते हैं, यह इस प्रकार हैं-

  • क्लर्क पद
  • PO पद
  • स्पेशल ऑफिसर पद
  • ग्रामीण बैंक क्लर्क पद
  • ग्रामीण बैंक PO पद
  • ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल I
  • ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल II

IBPS लेवल वाइज परीक्षाएं

IBPS kya hai जानने के साथ-साथ इसमें होने वाली लेवल वाइज परीक्षाएं नीचे दी गई हैं-

IBPS SO

यह परीक्षा स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (विशेषज्ञ अधिकारियों) के लिए ली जाती है। SO स्केल वन के अंतर्गत मानव संसाधन, HR, IT, कानून आदि क्षेत्रों में जूनियर लेवल पर ग्रेट प्रबंधन सेवाएं प्रदान करता है। स्केल 2 SO के अंतर्गत MBA, पीजी, पीजीडीबीएम, आदि प्लस काम के अनुभवी विशेषज्ञों की जरूरत होती है। इस में 3 फेज़ में एग्ज़ाम होते हैं।

  • ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा
  • ऑनलाइन मेंस परीक्षा
  • इंटरव्यू प्रक्रिया
  • IBPS क्लर्क

इसके अंतर्गत दो परीक्षाएं ली जाती है प्रारंभिक पदों, मुख्य पदों के लिए और क्लर्क पदों के लिए.

  • प्रीलिम्स परीक्षा
  • मेंस परीक्षा

प्रिलिमिनरी परीक्षा

इस के प्रिलिमिनरी परीक्षा में तीन सेक्शन होते हैं, जिस में एप्टीट्यूड, रीजनिंग और इंग्लिश की परीक्षा ली जाती है। ऑनलाइन लिए जाने वाली इस परीक्षा में इंग्लिश के 30 सवाल पूछे जाते हैं. इसके अलावा न्यूमेरिकल एबिलिटी पेपर और रीजनिंग से 35-35 सवाल का जवाब परीक्षार्थी को देना होता है। इसके लिए परीक्षार्थियों को एक घंटे का समय दिया जाता है.

सेक्शन सवालों की संख्या
इंग्लिश 30
रीजनिंग 35
न्यूमेरिकल एबिलिटी पेपर 35

मेंस परीक्षा

जब परीक्षार्थी प्रिलिमिनरी परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं तो उन्हें मेंस परीक्षा भी देनी होती है। ऑनलाइन लिए जाने वाले इस एग्जाम में 4 सेक्शन होते हैं। जिसके लिए परीक्षार्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाता है।

सेक्शन सवालों की संख्या
सामान्य फाइनेंशियल अवेयरनेस 50
कंप्यूटर 50
रीजनिंग और एप्टीट्यूड 50
इंग्लिश 50

IBPS SO के लिए योग्यता

IBPS SO के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

IBPS SO उम्र सीमा -अधिक- 30 साल
-कम से कम- 20 साल
नागरिकता -भारतीय नागरिक
-नेपाल या भूटान के विषय
शैक्षिक योग्यता सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान / बोर्ड से डिग्री

ये भी पढ़ें : ऐसे करे बैंक एग्ज़ाम्स की तैयारी

IBPS PO

इसमें भी तीन चरणों में एग्ज़ाम लिए जाते हैं।

  • प्रिलिमिनरी परीक्षा
  • मेंस एग्ज़ाम
  • इंटरव्यू

प्रिलिमिनरी परीक्षा

इस के प्रिलिमिनरी परीक्षा में तीन सेक्शन होते हैं। जिस में न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी और इंग्लिश लैंग्वेज की परीक्षा ली जाती है। ऑनलाइन लिए जाने वाली इस परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज के 30 सवाल पूछे जाते हैं। इसके अलावा न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से 35-35 सवाल का जवाब परीक्षार्थी को देना होता है। इसके लिए परीक्षार्थियों को एक घंटे का समय दिया जाता है।

सेक्शन सवालों की संख्या
इंग्लिश 30
रीजनिंग 35
न्यूमेरिकल एबिलिटी पेपर 35

मेंस परीक्षा

जब परीक्षार्थी प्रिलिमिनरी परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं तो उन्हें मेंस परीक्षा भी देनी होती है। ऑनलाइन लिए जाने वाले इस परीक्षा में 4 सेक्शन होते हैं और इसमें कुल 200 मार्क्स के सवाल पूछे जाते हैं जिसके लिए 180 मिनट यानि 3 घंटे का समय दिया जाता है। कुछ साल से इसमें एक एक्स्ट्रा सेक्शन डिस्क्रिप्टिव सेक्शन के रूप में जोड़ा गया है। इस में गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाती है और हर गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क काटे जाते हैं।

सेक्शन सवालों की संख्या
डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन 35
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड 45
इंग्लिश लैंग्वेज 35
सामान्य/इकॉनमी/बैंकिंग अवेयरनेस 40

इंटरव्यू

दोनों तरह के एग्जाम पास कर लेने के बाद जो भी कैंडिडेट क्वालीफाई कर जाते हैं तो उनसे इंटरव्यू लिया जाता है. इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों का सही जवाब भी देना जरूरी है क्योंकि यह भी चयन प्रक्रिया में बहुत ही अहम रोल निभाती है. इसमें आपके बात करने के तरीके और कम्युनिकेशन स्किल को चेक किया जाता है. इंटरव्यू की भी तैयारी आप सही तरीके से करें और हो सके तो आप यूट्यूब में वीडियोस देख कर आप तैयारी कर सकते हैं।

IBPS PO के लिए योग्यता

IBPS PO के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

IBPS PO उम्र सीमा -अधिक- 30 साल
-कम से कम- 20 साल
नागरिकता -भारतीय नागरिक
-नेपाल या भूटान के विषय
शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री

ये भी पढ़ें : CTET की तैयारी

IBPS RRB

देश भर में फैले ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित बैंक के असिस्टेंट और ऑफिसर ग्रेड के पदों के लिए इस IBPS RRB के तहत परीक्षा लेकर कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जाता है। IBPS हर साल इस परीक्षा का आयोजन करती है जिसके तहत ऑफिस असिस्टेंट, मार्केटिंग मेनेजर, इत्यादि पदों की नियुक्ति की जाती है. इसमें भी 2 चरण में परीक्षा ली जाती है।

  • प्रिलिमिनरी परीक्षा
  • मेंस परीक्षा

कार्यालय सहायक के पद पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाता है। इसमें कैंडिडेट का चयन मेंस परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर किया जाता है।

प्रिलिमिनरी परीक्षा

सेक्शन सवालों की संख्या
रीजनिंग 40
न्यूमेरिकल एबिलिटी 40

मेंस परीक्षा

रीजनिंग पेपर 40
न्यूमेरिकल एबिलिटी पेपर 40
इंग्लिश/हिंदी लैंग्वेज पेपर 40
कंप्यूटर नॉलेज 40
जनरल अवेयरनेस पेपर 40

IBPS RRB के लिए योग्यता

IBPS RRB के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

IBPS RRB ऐज लिमिट -ऑफिसर स्केल- III (सीनियर मैनेजर) – 21–40 साल
-ऑफिसर स्केल-II (मैनेजर) – 21–32 साल
-ऑफिसर स्केल- I (असिस्टेंट मैनेजर) – 18–30 साल
-ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज़) – 18–28 साल
नैशनैलिटी -भारतीय नागरिक
-नेपाल या भूटान के विषय
क्वालिफिकेशन किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर्स की डिग्री

ये भी पढ़ें : प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी

IBPS परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें?

निम्नलिखित बिंदु आपको IBPS परीक्षा के लिए तैयारी में हैल्प कर सकते हैं :-

  • करंट अफ़ैयर्स बैंकिंग, वित्त उद्योग से जुडी जानकारी रखनी चाहिए।
  • उचित समय प्रबंधन करना होगा और अप-टू-डेट रहना होगा। आपको उचित प्लांनिंग्स से एग्जाम की तैयारी करनी होगी।
  • सभी विषयों को एक निश्चित समय में हल करने की प्रैक्टिस रखनी होगी।
  • बैंक की परीक्षा में सामान्य ज्ञान से आप ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आप सामान्य ज्ञान की Books और रोज़ अख़बार पढ़ें।
  • IBPS परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आप IBPS प्रैक्टिस टेस्ट और मॉक टेस्ट की मदद लें और पिछले साल के प्रश्न पत्र भी हल करें।
  • उचित आहार लें, उपयुक्त नींद ले और चिंता मुक्त रहकर पढ़ें। इससे आप ढंग से पढ़ पाएंगे।
  • आईबीपीएस बैंक परीक्षा की तैयारी हिंदी में करें।
  • ये भी कुछ ऐसे तरीके हैं जिनको अगर आप करते हैं तो निश्चित रूप से आप इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं। किंतु आपको यहाँ पर ध्यान लगा कर पढ़ना बहुत जरूरी होता हैं। जितना ज्यादा हो सके आप बहुत सारे मॉक टेस्ट पेपर हल करें।

ये भी ज़रूर पढ़ें : ये है आने वाले सरकारी एग्ज़ाम ऐसे करें आवेदन

IBPS के लिए आवश्यक योग्यताएं

आप IBPS में क्लर्क, PO, RRB और स्पेशल ऑफिसर के लिए अलग-अलग योग्यता होती हैं, नीचे यह दी गई हैं-

  • उम्मीदवार: भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आयु सीमा: न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम : 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विषय में एकबैचलर्स डिग्री होनी चाहिए।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत नम्बरों से पास होना जरूरी हैं।
  • कंप्यूटर का ज्ञान होना ज़रूरी है।
  • राज्य की भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

IBPS के लिए आवेदन कैसे करें?

IBPS kya hai जानने के साथ-साथ आवेदन कैसे करना है यह जानना भी आवश्यक है, जो इस प्रकार है:

  • आवेदन करने के लिए IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर IBPS PO/क्लर्क भर्ती नोटिफिकेशन पर प्रोवाइड किए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • नया रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि डालें।
  • अपनी फोटो और हस्ताक्षर जोड़ें।
  • पुनः अपनी मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करें, और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • कुछ समय के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपकी ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे।
  • अब परीक्षा केंद्र का चुनाव करें।
  • उसके बाद एग्जाम फीस जमा करें। आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गया है।

IBPS की तैयारी करने के लिए किताबें

IBPS kya hai जान लेने के बाद अब सवाल आता है कि इसकी तैयारी के लिए बेस्ट किताबें कौन सी हैं। नीचे किताबों के नाम दिए गए हैं-

किताब का नाम यहाँ से खरीदें
Computer Aptitude For Banking Mains Exam 2022 यहाँ से खरीदें
English Language For Banking Prelims Exam 2022 यहाँ से खरीदें
Comprehensive Guide to IBPS Bank PO/ MT Preliminary & Main Exams यहाँ से खरीदें
Arihant CURRENT AFFAIRS Refresher 2022 यहाँ से खरीदें
Quantitative Aptitude For Banking Prelims Exam 2022 यहाँ से खरीदें

सैलरी

IBPS लेवल वाइज परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मिलने वाली सैलरी नीचे दी गई है-

IBPS लेवल वाइज रैंक ग्रॉस पे (INR/महीना)
IBPS SO 38,000-39,000
IBPS PO 42-43,000
IBPS RRB (सीनियर ऑफिसर) 38-44,000

FAQs

2022 में IBPS का प्रीलिम्स किस तारीख को होगा?

IBPS का प्रीलिम्स 15, 16 और 22 अक्टूबर 2022 को होगा।

आईबीपीएस क्लर्क की योग्यता क्या होती है?

कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट को कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए। आवेदक की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में अन्य कैटेगरी SC/ST/OBC को छूट दी गई है।

क्या IBPS सरकारी नौकरी होती है?

जी हां, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में एक सरकारी स्वामित्व वाली बैंक कर्मियों की भर्ती एजेंसी है, जिसे सरकारी स्वामित्व वाले युवा बैचलर्स, मास्टर्स और डॉक्टरेट की भर्ती और नियुक्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।

Source: Career Guruji

आशा करते हैं कि आपको IBPS Kya Hai का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। यदि आप विदेश में पढ़ना चाहते है तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर कांटेक्ट कर आज ही 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

13 comments
    1. मासिदास जी, विदेश में पढ़ाई करने से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स को 1800572000 पर कॉल कर सकते हैं और साथ में 30 मिनट का फ्री सेशन भी बुक कर सकते हैं।

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert