Ethics Book for UPSC in Hindi: UPSC परीक्षा के लिए एथिक्स, सत्यनिष्ठा व अभिरुचि की सर्वश्रेष्ठ हिंदी पुस्तकें

1 minute read
Ethics Book for UPSC in Hindi

Ethics Book for UPSC in Hindi: यूनियन सर्विस पब्लिक कमीशन (UPSC) की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को जिन विषयों पर विशेष ध्यान देना पड़ता है, उनमें से एक “एथिक्स” भी है। बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा में एथिक्स, सत्यनिष्ठा और अभिरुचि (GS Paper-IV) एक महत्वपूर्ण विषय है, जो उम्मीदवार के नैतिक मूल्यों, प्रशासनिक योग्यता और समस्याओं को हल करने की क्षमता का आंकलन करता है। इस ब्लॉग में आप एथिक्स सत्यनिष्ठा व अभिरुचि की सर्वश्रेष्ठ हिंदी पुस्तकों (Ethics Book for UPSC in Hindi) के बारे में जान पाएंगे।

UPSC में एथिक्स (नैतिकता) विषय के बारे में

UPSC सिविल सेवा परीक्षा में एथिक्स, इंटीग्रिटी और एप्टीट्यूड (GS Paper-IV) एक ऐसा विषय है, जिसके माध्यम से किसी भी उम्मीदवार की नैतिकता, ईमानदारी और प्रशासनिक क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है। यह पेपर सिविल सेवा में एक नैतिक और जवाबदेह अधिकारी के चयन में एक अहम भूमिका निभाता है।

UPSC में एथिक्स पेपर का महत्व

UPSC में एथिक्स पेपर के माध्यम से कैंडिडेट्स के नैतिक मूल्यों, प्रशासनिक कुशलता, सामाजिक  जिम्मेदारियों, पारदर्शिता और व्यक्तिगत ईमानदारी को परखा जाता है। इस पेपर के महत्व को आप निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से आसानी से समझ सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:-

  • एथिक्स पेपर ही यह सुनिश्चित करता है कि सिविल सेवक न केवल कुशल हों, बल्कि वह नैतिक रूप से मजबूत और जवाबदेह अधिकारी भी हों।
  • एक प्रशासनिक अधिकारी में यह गुण होना चाहिए कि वह समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के प्रति संवेदनशील रहे। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही यह पेपर यह परखता है कि उम्मीदवार के पास इस दृष्टिकोण को समझने की क्षमता है भी या नहीं।
  • परीक्षा में दी गई केस स्टडी उम्मीदवार की निर्णय लेने की क्षमता और नैतिकता पर आधारित समस्याओं को हल करने की क्षमता का आंकलन भी करती है।
  • प्रशासनिक पदों पर ईमानदार और नैतिक नेतृत्व की आवश्यकता होती है। इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए यह पेपर यह सुनिश्चित करता है कि चयनित उम्मीदवार इन गुणों से परिपूर्ण हों।

UPSC में एथिक्स पेपर के लिए बेस्ट बुक्स – Ethics Book for UPSC in Hindi

UPSC में एथिक्स पेपर के लिए बेस्ट बुक्स (Ethics Book for UPSC in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं:-

किताब का नामलेखक/प्रकाशक का नामयहाँ से खरीदें
Pratiyogita Darpan 10 Previous Year Wise UPSC Civil Services IAS Mains Solved Papers General Studies Paper IV (Ethics, Integrity & Aptitude)Pratiyogita Darpanयहाँ से खरीदें
Nitishashtra Satyanishtha Ethics 2021G Subba Rao & P N Roy Chowdhuryयहाँ से खरीदें
GS Paper 4 Ethics Printed NotesSanskriti IASयहाँ से खरीदें
Vision IAS Topper Ravi Kumar Sihag Rank-18 2021 GS and Ethics Handwritten Notes in HindiVision IASयहाँ से खरीदें
Latest Ethics Class Notes Paper IVAbhay Kumarयहाँ से खरीदें
The Lexicon for Neetishastra Satyanishtha avam Abhiruchi Book in HindiChronicleयहाँ से खरीदें
Ethics and 55 Case Studies Printed Notes in HindiOnly IASयहाँ से खरीदें
Ethics Paper 4 Handwritten Notes In HindiTopper’s Notesयहाँ से खरीदें
2021 Topper Ravi Kumar Sihag Rank-18 GS and Ethics Handwritten CopyRavi Kumar Sihagयहाँ से खरीदें
Arihant IAS Mains General Studies Paper 4 Ethics Integrity & AptitudeDr. Priya Goel, Mohit Sharma, Sujit Kumarयहाँ से खरीदें
Ethics Class Notes Disi IAS For IAS Mains in Hindi MediumDisti Teamयहाँ से खरीदें

UPSC एथिक्स पेपर के लिए ऐसे बनाएं स्टडी प्लान

आप UPSC एथिक्स पेपर के लिए इस तरह एक बेहतर स्टडी प्लान बना सकते हैं:-

  • UPSC के एथिक्स पेपर की संरचना मूलतः दो भागों “भाग A” और “भाग B” को मिलाकर पूरी होती है। “भाग A” में नैतिकता से संबंधित सिद्धांतों (जैसे: प्रशासनिक नैतिकता, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और मानवीय मूल्यों) और अवधारणाओं पर आधारित सवाल पूछे जाते हैं। इसी प्रकार “भाग B” में केस स्टडीज यानी कि वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित समस्याओं का समाधान या उन्हें पहचानने के संदर्भ में सवाल किए जाते हैं।
  • सबसे पहले आप UPSC के एथिक्स पेपर की संरचना को समझें। 
  • सिलेबस जानने के बाद इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप एथिक्स की तैयारी के लिए गुणवत्तापूर्ण किताबों और नोट्स का ही चयन करें। 
  • परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि केस स्टडी इस पेपर का सबसे स्कोरिंग हिस्सा है, इसलिए अधिकाधिक केस स्टडी पर फोकस करें।
  • अब आगे की रणनीति के लिए आप इस बात का ध्यान रखें कि नैतिक विचारकों और उनके सिद्धांतों का निरंतर अध्ययन करते रहें।
  • समय का सदुपयोग करें और एथिक्स के नोट्स तैयार करें, साथ ही उन्हें नियमित रूप से दोहराएं।
  • मॉक टेस्ट के माध्यम से ही आप अपनी लिखने की गति और गुणवत्ता में सुधार ला सकते हैं।
  • UPSC के एथिक्स पेपर में बेहतर प्रदर्शन के लिए ध्यान रखें कि आप अपने तर्क या नैतिकता का परिचय देते हुए उद्धरण (कोट्स) का अधिकाधिक उपयोग करें।
  • इस बात का विशेष ध्यान दें कि आप अपने हर उत्तर में सरल और प्रभावी भाषा का प्रयोग करें। साथ ही प्रयास करें कि आप अपने हर उत्तर को एक सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान कर सकें।
  • परीक्षा में जटिल विचारों को सरलता से समझाने के लिए आप चार्ट और डाइग्राम का प्रयोग करें।

FAQs 

यूपीएससी के लिए एथिक्स की तैयारी कैसे करें?

यूपीएससी के लिए एथिक्स की तैयारी करने के लिए आप सिलेबस को गहराई से समझें, सही किताबों का चयन करें, नैतिक विचारकों और उनके सिद्धांतों का अध्ययन करें और केस स्टडीज का नियमित रूप से अभ्यास करें।

क्या नैतिकता प्रीलिम्स में आती है?

नहीं, नैतिकता प्रीलिम्स में नहीं आती है। नैतिकता का हिस्सा केवल मुख्य परीक्षा (Mains) में ही आता है।

यूपीएससी की तैयारी कौन सी क्लास से शुरू कर देनी चाहिए?

यूपीएससी की तैयारी करने के लिए कोई एक समय उचित या अनुचित नहीं है क्योंकि यह मुख्यतः उम्मीदवार की जागरूकता, रुचि, और करियर लक्ष्य पर निर्भर करता है। हालाँकि इसकी तैयारी में यदि 12वीं क्लास से ही जुटा जाए तो आप इसके बारे में और गहराई से जान पाते हैं।

एथिक्स में क्या पढ़ना चाहिए?

एथिक्स में मुख्य रूप से नैतिकता, ईमानदारी, और योग्यता जैसे विषयों पर फोकस किया जाता है। साथ ही इसमें सही और गलत की अवधारणाओं, राजनीति और युद्ध से लेकर चिकित्सा और प्रौद्योगिकी तक की विविध स्थितियों के बारे में पढ़ना चाहिए।

संबंधित आर्टिकल

यूपीएससी के लिए इंटरनेशनल रिलेशंस का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का सिलेबस
यूपीएससी के लिए जियोग्राफी का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए भारतीय राजनीति का सिलेबस
एंथ्रोपोलाॅजी सिलेबस इन हिंदीUPSC CSAT मैथ का सिलेबस
फिलाॅस्फी सिलेबस इन हिंदीUPSC मैथ सिलेबस इन हिंदी 
UPSC CSAT का पूरा सिलेबसUPSC जीएस पेपर 4 सिलेबस इन हिंदी
UPSC गवर्नेंस सिलेबस और एग्जाम पैटर्नUPSC आर्ट्स एंड कल्चर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में UPSC परीक्षा के लिए एथिक्स, सत्यनिष्ठा व अभिरुचि की सर्वश्रेष्ठ हिंदी पुस्तकों की जानकारी मिल गई होगी। UPSC एग्जाम से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*