कई शब्दों का इस्तेमाल शॉर्ट फॉर्म में किया जाता है और ऐसे शब्दों की फुल फॉर्म को जानना ज़रूरी है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए फुल फाॅर्म बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसलिए आपको बता दें कि DKIM Full Form in Hindi का पूरा नाम डोमेनकीज आइडेंटिफाई मेल है। यहां हम आपको DKIM की फुल फाॅर्म और इसके बारे में बताएंगे जिससे आपकी तैयारी को काफी मजबूती मिलेगी।
DKIM Full Form in Hindi
DKIM Full Form in Hindi | डोमेनकीज आइडेंटिफाई मेल (DomainKeys Identified Mail) |
DKIM के बारे में
DKIM (डोमेनकीज आइडेंटिफाइड मेल) एक प्रोटोकॉल है जो किसी संगठन को संदेश को इस तरह से हस्ताक्षरित करके संचारित करने की जिम्मेदारी लेने की परमिशन देता है कि मेलबॉक्स प्रोवाइडर इसे सत्यापित कर सकें। DKIM रिकॉर्ड सत्यापन क्रिप्टोग्राफ़िक प्रमाणीकरण के माध्यम से संभव बनाया गया है। DKIM जैसी ईमेल प्रमाणीकरण तकनीक को लागू करना कर्मचारियों और ग्राहकों को टारगेटेड ईमेल अटैक्स से बचाने का अच्छा तरीका है।
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको DKIM Full Form in Hindi के बारे में पता चला होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।