Facts About Universe in Hindi : जानिए Universe से जुड़े कुछ हैरान करने वाले फैक्ट्स

1 minute read
Facts About Universe in Hindi

ब्रह्माण्ड, एक विशाल और रहस्यमयी जगह है, जहां सबकुछ है। इसमें सभी जगह, सभी समय, सभी ऊर्जा, पदार्थ, ग्रह, तारे, आकाशगंगाएं और बहुत कुछ शामिल है। वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि ऊर्जा और सबसे सूक्ष्म तत्व से मिलकर बना यह ब्रह्माण्ड करीब 13 अरब साल पहले अस्तित्व में आया। इस तरह ब्रह्मांड के बारे में बहुत कुछ ऐसा है जिन्हें हम नहीं जानते। इसलिए, हमने ब्रह्मांड के बारे में कुछ रोचक तथ्य एकत्र किए हैं जो आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेंगे। आईये इस लेख के माध्यम से जानते हैं ब्रह्माण्ड से जुड़े (Facts About Universe in Hindi) कुछ हैरान कर देने वाले फैक्ट्स। 

Facts About Universe in Hindi

रिसर्च, स्टडी और रिपोर्ट्स के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए Facts About Universe in Hindi यहाँ दिए गए है : 

  1. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ब्रह्माण्ड लगभग 13.5 अरब साल पुराना है। 
  2. ब्रह्मांड का आकार अद्वितीय है। 
  3. ब्रह्माण्ड का निर्माण एक विशाल विस्फोट के बाद हुआ था जिसे बिग-बैंग थ्योरी के नाम से जाना जाता है। 
  4. अभी तक ब्रह्माण्ड में पृथ्वी के अलावा किसी अन्य जगह पर जीवन की खोज नहीं हुई है। लेकिन वैज्ञानिकों के पास ऐसे बहुत सारे साक्ष्य हैं जो तय करते हैं कि पृथ्वी के अलावा अन्य जगहों पर भी जीवन की संभावना है। 
  5. हमारे ब्रह्माण्ड में अब तक 19 अरब आकाशगंगाएं (गैलेक्सी) होने का अनुमान है। 
  6. अरबों आकाशगंगाओं में से हमारी आकाशगंगा- मिल्की वे गैलेक्सी है। 
  7. प्रत्येक गैलेक्सी में 100 अरब से 1 खरब तारे हैं।
  8. ब्रह्मांड का विस्तार लगातार होता रहता है और इसमें तारों और ग्रहों के बनने की प्रक्रिया भी लगातार चलती रहती है।
  9. ब्रह्मांड में हमारा सौरमंडल है, जिसमें सूर्य, प्लूटो, ग्रह, उपग्रह और अन्य आकाशगंगा के ग्रह होते हैं।
  10. ब्रह्मांड में 95% भाग डार्क मैटर और डार्क एनर्जी से भरपूर है, जिनके बारे में हम अभी भी बहुत कम जानते हैं।
  11.  ब्रह्मांड में अस्तरक्षिप (Asteroid) नामक छोटे पत्थर धरती के आस-पास चक्कर लगाते रहते हैं। 
  12.  वैज्ञानिकों के अनुसार ब्रह्मांड में हर दिन लगभग करोड़ों तारों का जन्म होता है। यह संख्या ब्रह्मांड के विशालता और गतिशीलता को दर्शाता है।
  13. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ब्रह्मांड हर सेकंड लगभग 70 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से विस्तार कर रहा है।
  14. एस्ट्रोनोमर्स ने ब्रह्मांण में एक ऐसी जगह का पता लगया है, जहां पृथ्वी के महासागरों के मुकाबले 140 खरब गुना पानी मौजूद है। 
  15. चंद्रमा पृथ्वी से हर साल दूर होता जा रहा है। हर साल पृथ्वी से चंद्रमा के बीच की दूरी 3.8 सेमी बढ़ती जा रही है।
  16.  द लार्ज मेगालीनिक कलाउड आकाशगंगा सभी आकाशगंगाओं से सबसे ज्यादा चमकदार है।
  17. ब्रह्माण्ड के सभी घटक एक-दूसरे के साथ गुरुत्वाकर्षण बल के द्वारा आपस में जुड़े हुए हैं। 
  18.  ब्रह्मांड में सबसे तेज घूमने वाली वस्तु का नाम न्यूट्रॉन तारा है।
  19. ब्रह्मांड का सबसे चमकदार और विशाल सितारा आर 136 ए 1 है। यह सूरज की तुलना में 8.7 मिलियन गुना ज्यादा चमकदार है।
  20. ब्रह्मांड के अरंभ के समय की अवशेष तापमान को कोयापरिणामिता कहा जाता है, और यह ब्रह्मांड की उत्पत्ति के सिद्धांतों को समर्थन देता है।

 सम्बंधित ब्लॉग 

Mobile Facts in HindiRepublic Day Amazing Facts in Hindi
Facts About Human Body in HindiPsychology Facts in Hindi About Study
Amazing Facts in Hindi About WorldBehavior Psychology Facts in Hindi
Facts About India in HindiUttarakhand Facts in Hindi
Amazing Facts in Hindi About NatureFacts About Sun in Hindi
Ram Mandir Facts in HindiFacts About Japan in Hindi
Ramayan Facts in HindiIndia GK Facts in Hindi
Facts About Dinosaurs in Hindi Dead Sea Facts in Hindi
Interesting Facts About Peacock in HindiFacts About Jupiter in Hindi
B+ Blood Group Facts in HindiFacts About Octopus in Hindi
Facts About Saturn in Hindi B+ Blood Group Facts in Hindi
Amazing Facts About Burj Khalifa in HindiPsychological Facts About Dreams in Hindi
Canada Facts in HindiFacts About Venus in Hindi
Facts About Qutub Minar in HindiTree Facts in Hindi
Facts About Elephant in HindiAmazing Facts About Science in Hindi
Facts About Sparrow in HindiFacts About Earth in Hindi

उम्मीद है की आपको Facts About Universe in Hindi का हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य फैक्ट्स से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*