कॉर्पोरेट वकील कैसे बनें? छात्रों के लिए करियर गाइड

2 minute read
कॉर्पोरेट वकील कैसे बनें

कॉर्पोरेट वकील एक कानूनी विशेषज्ञ होता है जो कंपनियों और व्यवसायों को कॉन्ट्रैक्ट, टैक्स, मर्जर-अधिग्रहण, श्रम कानून, रजिस्ट्रेशन और कानूनी विवादों में सलाह देता है। ये वकील कंपनियों के संचालन, प्रबंधन और विघटन से जुड़े नियमों (कॉर्पोरेट लॉ) के तहत कार्य करते हैं, जिससे कंपनियां कानूनी रूप से सुचारु रूप से चल सकें। इनकी भूमिका केवल अदालत तक सीमित नहीं होती, बल्कि वे लीगल डॉक्यूमेंट तैयार करने, सौदों में मार्गदर्शन देने, रेग्युलेटरी नियमों की निगरानी और बिजनेस गवर्नेंस में भी सहयोग करते हैं। आज के समय में कॉर्पोरेट लॉ में विशेषज्ञता रखने वाले वकीलों की मांग बढ़ रही है, जिससे यह एक प्रतिष्ठित और हाई इनकम वाला करियर ऑप्शन बन गया है। इस लेख में कॉर्पोरेट वकील बनने की जानकारी दी गई है।

क्यों बनें कॉर्पोरेट वकील?

कॉर्पोरेट वकील के पेशे में कानूनी विशेषज्ञता के साथ-साथ बिजनेस की गहरी समझ विकसित होती है। इस क्षेत्र के लाभों में हाई इनकम, कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने का अवसर, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से जुड़ने की संभावना और व्यापक प्रोफेशनल नेटवर्किंग शामिल हैं। वर्तमान समय में कॉर्पोरेट लॉ का स्कोप तेजी से बढ़ रहा है, क्योंकि कंपनियों को अपने दैनिक कानूनी मामलों में मार्गदर्शन देने के लिए विशेषज्ञों की आवश्यकता होती है। वहीं अनुभव बढ़ने के साथ प्रमोशन, स्वतंत्र प्रैक्टिस और लॉ फर्म में पार्टनरशिप जैसी करियर ग्रोथ संभावनाएं भी उपलब्ध होती हैं।

कॉर्पोरेट वकील बनने की प्रक्रिया

नीचे कॉर्पोरेट वकील बनने की प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप में बताया गया है:-

  • बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करें: आप किसी भी स्ट्रीम (ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स या साइंस) से 12वीं पास कर सकते हैं। हालांकि ह्यूमैनिटीज लेने पर लॉ और सोशियोलॉजी की बेहतर समझ बनती है। 
  • एंट्रेंस एग्जाम पास करें: कॉलेज में एडमिशन के लिए CLAT, AILET, SLAT जैसी लॉ एंट्रेंस एग्जाम पास करनी जरुरी है। इन परीक्षाओं में इंग्लिश, करंट अफेयर्स, GK और लॉजिकल रीजनिंग पूछी जाती है।
  • कोर्स और कॉलेज चुनें: सही कॉलेज चुनते समय फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर, प्लेसमेंट रिकॉर्ड और संस्थान की प्रतिष्ठा पर ध्यान देना चाहिए। आप 5‑वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स (BA LLB, B.Com LLB) या 3‑वर्षीय LLB कर सकते हैं। अगर आप भविष्य में मास्टर डिग्री (LLM) करना चाहते हैं, तो यह भी देख लें कि वह कॉलेज आगे की पढ़ाई की सुविधा देता है या नहीं।
  • स्पेशलाइजेशन चुनें: कोर्स के दौरान आप कॉर्पोरेट लॉ, टैक्स लॉ, क्रिमिनल लॉ जैसे विषयों में स्पेशलाइजेशन चुन सकते हैं। यह स्पेशलाइजेशन आपके करियर को एक दिशा देता है।
  • जरूरी स्किल्स विकसित करें: कॉर्पोरेट लॉयर्स को नेगोशिएशन, लॉ डॉक्यूमेंट ड्राफ्टिंग, ट्रेडमार्क, पेटेंट और कॉपीराइट की जानकारी होनी चाहिए। साथ ही रिसर्च स्किल्स, प्रॉब्लम सॉल्विंग और बिजनेस अवेयरनेस भी जरूरी है। 
  • इंटर्नशिप करें: कॉर्पोरेट वकील बनने की प्रक्रिया में इंटर्नशिप और एक्सपीरियंस अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि लॉ फर्म या कॉर्पोरेट संस्थानों में इंटर्नशिप करने से छात्रों को रियल वर्क एनवायरमेंट, कॉन्ट्रैक्ट ड्राफ्टिंग, केस एनालिसिस और लीगल रिसर्च का प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस मिलता है। साथ ही कोर्ट केस स्टडी के माध्यम से वे विभिन्न कानूनी प्रक्रियाओं, न्यायिक दृष्टिकोण और रणनीतिक सोच को समझते हैं। जो न केवल उनकी कानूनी समझ को गहराता है बल्कि उन्हें प्रोफेशनल दुनिया के लिए तैयार करता है, इसलिए लॉ की पढ़ाई के दौरान इंटर्नशिप करना करियर के लिए अनिवार्य कदम है।
  • बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करें: LLB कंप्लीट करने के बाद स्टेट बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। इसके लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं और निर्धारित शुल्क भरना होता है। यह रजिस्ट्रेशन कानूनी प्रैक्टिस के लिए अनिवार्य है। एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाए तो आप कानूनी रूप से वकालत कर सकते हैं।
  • AIBE परीक्षा पास करें: राज्य बार में रजिस्ट्रेशन के बाद ऑल इंडिया बार एग्ज़ामिनेशन (AIBE) पास करना होता है। यह परीक्षा पास करने पर आपको परमानेंट प्रैक्टिस लाइसेंस मिलता है। लाइसेंस मिलने के बाद आप स्वतंत्र रूप से कोर्ट और कॉर्पोरेट प्रैक्टिस कर सकते हैं।
  • LLM करें: यदि आप LLM करना चाहते हैं तो किसी विशेष क्षेत्र जैसे कॉर्पोरेट लॉ में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको CLAT PG या AILET PG जैसे परीक्षा पास करके प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन लेना होता है।क्षा पास करके प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन लेना होता है।

आवश्यक कौशल

कॉर्पोरेट वकील के लिए आवश्यक कौशल निम्नलिखित हैं:- 

सॉफ्ट स्किल्स

  • नेगोशिएशन एंड कम्युनिकेशन स्किल्स 
  • क्रिटिकल थिंकिंग 
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • निर्णय लेने की योग्यता
  • संगठनात्मक व्यवहार 
  • बिजनेस अवेयरनेस
  • उच्च नैतिक मानक 
  • दृढ़ता और पेशेवर दृष्टिकोण


ऊपर बताए गए कौशलों के अलावा कुछ अन्य कौशल भी आवश्यक हैं, जैसे:

  • लीगल रिसर्च की क्षमता
  • एनालिटिकल और लॉजिकल थिंकिंग
  • कम्युनिकेशन और प्रेजेंटेशन स्किल्स
  • कानूनी दस्तावेज़ तैयार करने की दक्षता
  • कॉर्पोरेट कानूनों की समझ (जैसे: कंपनी कानून, टैक्सेशन, अनुबंध कानून)
  • बौद्धिक संपदा, प्रतिस्पर्धा कानून का ज्ञान
  • शोध क्षमता 
  • नोटरी और वैधानिक प्रक्रिया की जानकारी

प्रमुख लॉ एंट्रेंस एग्जाम्स

भारत में प्रमुख लॉ एंट्रेंस एग्जाम्स निम्नलिखित हैं, जिनके माध्यम से छात्र विभिन्न राष्ट्रीय और निजी लॉ कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं:-

  • कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT)
  • लॉ स्कूल प्रवेश परीक्षा (LSAT)
  • महाराष्ट्र स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MH CET Law)
  • आंध्र प्रदेश स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
  • पंजाब यूनिवर्सिटी LLB एंट्रेस एग्जाम
  • तेलंगाना लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
  • ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET)
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी LAT एग्जाम

लॉ एंट्रेंस की तैयारी कैसे करें?

लॉ एंट्रेंस की तैयारी के लिए निम्नलिखित बिंदुओं का ध्यान रखें:-

  • एग्जाम को समझें: सबसे पहले CLAT, AILET, LSAT जैसे लॉ एंट्रेंस एग्ज़ाम्स के पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से समझें।
  • मुख्य विषयों पर ध्यान दें: इन परीक्षाओं में अंग्रेज़ी, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, लॉजिकल रीजनिंग और गणित (बेसिक लेवल) पूछे जाते हैं।
  • नियमित अभ्यास करें: रोजाना पढ़ाई के साथ मॉक टेस्ट और पुराने प्रश्नपत्रों को हल करें ताकि आप परीक्षा पैटर्न के अभ्यस्त हो सकें।
  • सही स्टडी मटीरियल चुनें: किसी भी विषय की तैयारी के लिए विश्वसनीय किताबों, ऑनलाइन स्रोतों और कोचिंग गाइडेंस का उपयोग करें।

टॉप लॉ कॉलेज और यूनिवर्सिटी

नीचे भारत में कॉर्पोरेट लॉ में विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए प्रमुख संस्थान और कॉलेजों की सूची दी गई है:-

  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLUD)
  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बैंगलोर
  • नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (NALSAR), हैदराबाद
  • दिल्ली विश्वविद्यालय 
  • सिम्बायोसिस लॉ स्कूल (SLS), पुणे
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), जोधपुर
  • जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल (JGLS), सोनीपत 
  • पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय विधि विज्ञान विश्वविद्यालय (WBNUJS), कोलकाता

यह भी पढ़ें – सिविल जज कैसे बनें?

कॉर्पोरेट वकील के प्रमुख प्रकार

कॉर्पोरेट लॉयर कई प्रकार के होते हैं, जो अपनी विशेषज्ञता के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में काम करते हैं:-

  • मर्जर और एक्विजिशन वकील
  • कॉंट्रैक्ट वकील
  • कॉम्प्लायंस वकील
  • सेक्योरिटीज वकील
  • वेंचर कैपिटल वकील
  • इन-हाउस कॉर्पोरेट वकील
  • इंटरनेशनल कॉर्पोरेट वकील

कॉर्पोरेट लॉ जॉब के लिए स्ट्रांग प्रोफाइल कैसे बनाएं?

कॉर्पोरेट फर्म्स, स्टार्टअप्स और MNCs में नौकरी पाने के लिए स्ट्रांग प्रोफाइल और प्रैक्टिकल स्किल्स का होना जरूरी है। सबसे पहले एक प्रोफेशनल CV तैयार करें, जिसमें अकादमिक अचीवमेंट्स, इंटर्नशिप और स्किल्स स्पष्ट रूप से लिखी हों। लॉ स्टूडेंट्स के लिए मूट कोर्ट में भाग लेना बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे एडवोकेसी स्किल, रिसर्च और आर्ग्यूमेंटेशन मजबूत होते हैं। इसके साथ ही किसी भी विषय पर रिसर्च पेपर लिखकर उन्हें जर्नल में पब्लिश करवाना आपकी अकादमिक विश्वसनीयता बढ़ाता है।

कॉर्पोरेट करियर के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य है खासकर Big 4, शीर्ष लॉ फर्मों, प्रतिष्ठित स्टार्टअप्स और MNCs में। वहीं इंटर्नशिप के दौरान अच्छा परफॉर्मेंस करने पर आपको प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) भी मिल सकता है, जो आपकी मेहनत, वर्क स्टाइल, लर्निंग एबिलिटी और टीमवर्क के आधार पर दिया जाता है। अच्छी नेटवर्किंग और लगातार स्किल अपग्रेडेशन से सिलेक्शन की संभावना और बढ़ जाती है।

कॉर्पोरेट वकील के प्रमुख कार्यक्षेत्र

कॉर्पोरेट वकील के प्रमुख कार्यक्षेत्रों में मर्जर और एक्विजिशन के दौरान कंपनियों को कानूनी सलाह देना, जोखिमों का मूल्यांकन करना और सौदों को सुचारु रूप से पूरा कराना शामिल होता है। इसके अतिरिक्त वे कॉन्ट्रैक्ट ड्राफ्टिंग और नेगोशिएशन में भी अहम भूमिका निभाते हैं, जिसमें वे कानूनी रूप से मजबूत दस्तावेज तैयार करते हैं और पक्षों के हितों की रक्षा करते हैं। इसके साथ ही कॉर्पोरेट गवर्नेंस और रेग्युलेटरी कंप्लायंस सुनिश्चित करने में भी वे कंपनियों की सहायता करते हैं ताकि सभी व्यावसायिक गतिविधियाँ संबंधित कानूनों और नीतियों के अनुरूप संचालित हों।

जॉब प्रोफाइल और कंपनियां

कॉर्पोरेट लॉयर की मांग आज बड़ी कंपनियों, स्टार्टअप्स और मल्टीनेशनल कंपनियों (MNCs) में तेजी से बढ़ रही है क्योंकि मर्जर, कॉन्ट्रैक्ट नेगोशिएशन, स्टॉक डील्स जैसे महत्वपूर्ण कानूनी कार्यों में इनकी भूमिका अनिवार्य होती है। ये पेशेवर कॉर्पोरेट लॉ फर्म्स, इन-हाउस लीगल डिपार्टमेंट्स और विभिन्न उद्योगों में लीगल एडवाइजर के रूप में कार्य करते हैं। जहां वे कंपनियों को कानूनी जोखिमों से बचाने, सौदों को सुरक्षित करने और नियामक दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने में मदद करते हैं, जिससे कॉर्पोरेट क्षेत्र में उनका करियर उज्जवल और स्थायी बनता है।

फ्रीलांसिंग या स्वतंत्र प्रैक्टिस

फ्रीलांसिंग या स्वतंत्र प्रैक्टिस की शुरुआत करने के लिए कॉर्पोरेट वकीलों को सबसे पहले कानूनी अनुभव के साथ एक ठोस क्लाइंट बेस बनाना होता है, जिसके लिए नेटवर्किंग, पेशेवर संबंध और विश्वसनीयता बेहद जरूरी होती है। वहीं स्वयं की लॉ फर्म शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन, फर्म स्ट्रक्चर, टीम चयन, और कानूनी सेवाओं की स्पष्ट रूपरेखा तैयार करनी चाहिए। ताकि कॉर्पोरेट मामलों जैसे कि कॉन्ट्रैक्ट ड्राफ्टिंग, मर्जर, टैक्सेशन, और कंप्लायंस सेवाएं प्रभावी ढंग से दी जा सकें, जिससे स्वतंत्र प्रैक्टिस में सफलता और स्थिरता प्राप्त की जा सके।

सैलरी और करियर ग्रोथ

कॉर्पोरेट वकील के रूप में करियर की शुरुआत में अनुमानित सैलरी लगभग 4 से 8 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है, जो अनुभव, स्किल्स और लॉ फर्म या कंपनी के आधार पर तेजी से बढ़ती है। वहीं जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, वरिष्ठ कॉर्पोरेट लॉयर या लीगल हेड के रूप में 15 से 30 लाख रुपये या उससे अधिक वार्षिक आय संभव है। जबकि विदेशों में विशेषकर अमेरिका, यूके या खाड़ी देशों में कॉर्पोरेट लॉयर्स की सैलरी भारत की तुलना में कई गुना अधिक होती है।

नोट: कॉर्पोरेट वकील की सैलरी की जानकारी अन्य स्रोतों से ली गई है और भिन्न हो सकती है।

FAQs

कॉर्पोरेट वकील बनने के लिए क्या पढ़ना चाहिए?

कॉर्पोरेट वकील बनने के लिए 12वीं के बाद लॉ की पढ़ाई करनी होती है, जिसमें BA LLB, BBA LLB या LLB जैसे कोर्स शामिल हैं।

कॉर्पोरेट वकील के लिए योग्यता क्या है?

कॉर्पोरेट वकील बनने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से LLB या इंटीग्रेटेड लॉ डिग्री प्राप्त करनी चाहिए।

कॉर्पोरेट वकील का काम क्या होता है?

कॉर्पोरेट वकील का काम कंपनियों को कानूनी सलाह देना, कॉन्ट्रैक्ट तैयार करना, मर्जर-अधिग्रहण में मार्गदर्शन और कानूनी विवादों का समाधान करना होता है।

कॉर्पोरेट लॉ क्या है?

कॉर्पोरेट लॉ कंपनियों के गठन, संचालन और प्रशासन से जुड़े कानूनी नियमों का क्षेत्र है।

वकील और कॉर्पोरेट वकील में क्या अंतर है?

वकील सामान्यतः किसी भी कानूनी मामले में सलाह और प्रतिनिधित्व करता है, जबकि कॉर्पोरेट वकील खासतौर पर कंपनियों और व्यापार से जुड़े कानूनों में विशेषज्ञ होता है।

हमें उम्मीद है कि इस लेख में आपको कॉर्पोरेट वकील बनने की पूरी जानकारी मिली होगी। ऐसे ही अन्य करियर से संबंधित लेख पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. साफ़िया जी, आप कॉर्पोरेट लॉयर बनने के लिए DU SOL से Business and Corporate Law कोर्स कर सकते हैं।

    1. साफ़िया जी, आप कॉर्पोरेट लॉयर बनने के लिए DU SOL से Business and Corporate Law कोर्स कर सकते हैं।