Canada se MIS Kaise Kare: जानिए इस कोर्स को करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
Canada se MIS Kaise Kare

कनाडाई सरकार के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2023 में 807,750 अंतरराष्ट्रीय छात्रों को स्टडी परमिट दिया था। विश्व भर में कनाडा को सबसे बेहतरीन मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में पहले स्थान दिया गया हैं। इसलिए कनाडा में मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम करने वाले स्टूडेंट्स को यहाँ शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म प्रोग्राम्स यानी दोनों का विकल्प आसानी से मिल जाता हैं। इसके अलावा छात्रों की बेहतरीन शिक्षा को यहां काफी संजीदगी से लिया जाता है। अगर आप भी कनाडा से पढ़ाई कर अपना बेहतर करियर बनाना चाहते हैं तो हमारा यह ब्लॉग पूरा पढ़े। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि Canada se MIS kaise kare।

कोर्स का नामManagement Information System (MIS)
अवधि1- 2.5 वर्ष
प्रवेश परीक्षाएंGRE/GMAT
टॉप यूनिवर्सिटीजमैकगिल यूनिवर्सिटी
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी
क्वीन्स यूनिवर्सिटी
कैलगरी यूनिवर्सिटी
जॉब प्रोफाइल्स-कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट
-बिज़नेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट
-डाटा एनालिस्ट
-सिस्टम्स कंसलटेंट

MIS क्या है?

Management Information System (MISोर्स) एक सिस्टम है जिसे अलग-अलग संगठनों को सूचना मुहैया कराने के लिए डिज़ाइन किया जाता है जिससे संगठनों को निर्णय लेने में आसानी हो सकें। MIS का मुख्य काम सही जानकारी सही व्यक्ति को सही जगह सही तरीके से देने में है। यह जानकारी रिपोर्ट्स के रूप में दैनिक और हफ्ते के आधार पर अपडेट की जाती है। MIS सिर्फ आर्गेनाईजेशन के लिए बिजनेस की ही स्थिति नहीं बताता है। यह ऐसी स्थिति क्यों आई है इसके बारे में भी बताता हैं।

कनाडा में पढ़ाई करने के लिए इन्टेक प्लान

कनाडा में पढ़ाई करने के लिए इन्टेक प्लान नीचे दिया गया है-

इन्टेक्सइन्टेक लेवलएडमिशन टाइमलाइन
जनवरी/विंटर इन्टेकसेकेंडरीअगस्त-जनवरी 
सितंबर/फॉल इन्टेक प्राइमरीदिसंबर-मार्च
मई/स्प्रिंग इन्टेकटर्शिएरीजनवरी-फ़रवरी 

कनाडा से ही MIS क्यों करें?

कनाडा अपने बेहतरीन मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज के लिए और छात्र हितैषी वातावरण के कारण विदेश में पढ़ाई के लिए सबसे बेस्ट देश माना गया हैं। यहाँ एमआईएस के कोर्स के लिए देश में कुछ बेहतरीन कॉलेज हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त डिग्री के साथ, कनाडा के एक विश्वविद्यालय से एमआईएस में एक पाठ्यक्रम का अध्ययन करने से आपको इस क्षेत्र में अत्यधिक जानकारी और सालों का अनुभव मिलेगा। इसके अलावा कनाडा में उच्च शिक्षा करने का मुख्य वजह यहाँ से जल्दी मिलने वाला वीज़ा, बेहतरीन कोर्से, और इंडस्ट्री से जुड़े सब्जेक्ट हैं।

ज़रूर पढ़ें: कनाडा में BBA करना हुआ बहुत ही आसान

कनाडा में MIS का सिलेबस

Canada se MIS kaise kare जानने के लिए ज़रूरी है इस कोर्स के भागों के बारे में जानना। MIS कई सारे सैद्धांतिक और व्यावहारिक सब्जेक्ट्स से जुड़ा हुआ है जिसमें प्रबंधन, वित्त और अन्य वाणिज्य से संबंधित क्षेत्रों से जोड़ा गया हैं। यहाँ से MIS करने के बाद आपको नीचे दी गई लिस्ट से जुड़े सब्जेक्ट्स पढ़ने होंगे-

  • डेटाबेस मैनेजमेंट
  • सिस्टम एनालिसिस और डिजाइन
  • डेटा स्टोरेज
  • बिज़नेस प्रोसेस डिजाइन
  • इनफार्मेशन सिस्टम्स स्ट्रेटेजी एंड गवर्नेंस
  • ई-कॉमर्स और इंटरनेट आधारित एप्लिकेशन
  • बिज़नेस इंटेलिजेंस ऍप्लिकेशन्स
  • ब्लॉकचेन और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी

बैचलर्स कोर्सेज

कनाडा में MIS करने के लिए नीचे बैचलर्स कोर्सेज की लिस्ट दी गई है-

  • Bachelor in Business Administration – Information Systems (Hons)
  • Bachelor in Business Administration – Information Systems and E-commerce
  • Bachelor in Business Administration – Business Management Information System
  • Bachelor of Commerce in Management Information Systems
  • Bachelor of Arts in Information Systems
  • Bachelor of Science in Information Systems and Business (Hons)

MIS कोर्सेज की लिस्ट

Canada se MIS kaise kare जानने के लिए कोर्स के बारे में जानना ज़रूरी है, जो इस प्रकार हैं:

  • MSc in Business Administration in Management Information Systems
  • Technical University of Munich   MSc in Information Systems
  • MSc in Management of Information Systems and Digital Innovation
  • MSc in Business Analytics and Information Management
  • MBIS
  • MBA Information and Technology Management
  • MSc ITM
  • MSc in Information Systems
  • Masters in Business Informatics
  • Master of Information Technology Management
  • Master of Computing (Information Systems)

विदेश में पढ़ना चाहते हैं और यह नहीं तय कर पा रहे हैं कि क्या करें, तो AI Course Finder की सहायता से अपनी आप आसानी से अपने लिए कोर्स और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

कनाडा में MIS की टॉप यूनिवर्सिटीज और फीस

कनाडा में MIS की टॉप यूनिवर्सिटीज और फीस नीचे दी गई है-

यूनिवर्सिटीजसालाना ट्यूशन फीस (CAD)क्यूएस 2024 विश्व रैंकिंगकोर्सेज
मैकगिल यूनिवर्सिटी24,00030BCom Information Systems
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी34,000=34-MSc in Business Administration
– MIS Ph.D. in Business Administration – MIS
अल्बर्टा यूनिवर्सिटी30,000-40,000111BCom in MIS
क्वीन्स यूनिवर्सिटी8,000209Ph.D. Business Technology Management – MIS
कैलगरी यूनिवर्सिटी22,000182MSc in MIS
ओटावा यूनिवर्सिटी25,000=203Graduate Diploma in Information Management
साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटी9,000318BBA in MIS

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

कनाडा से MIS करने की योग्यता

कनाडा में MIS करने के लिए योग्यता एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में अलग होता है। हालाँकि, कुछ सामान्य शर्तें हैं जिन्हें नीचे दिया गया है-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बॉर्ड से कैंडिडेट ने 10+2 (साइंस स्ट्रीम) से उत्तीण की हो।
  • बैचलर्स डिग्री के साथ जीपीए निर्दिष्ट विश्वविद्यालय होना चाहिए
  • GRE और GMAT अंक (कई जगहों में इसकी जरूरत नहीं है)
  • TOEFL या IELTS अंक
  • इसके अलावा, आपको आवेदन की औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए एलओआर, टेप, अपडेटेड रिज्यूमे/सीवी और एसओपी भी जमा करना होगा।

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/ GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें। 

आवेदन प्रक्रिया

कनाडा में MIS कैसे किया जा सकता है, तो आइए हम कुछ लोकप्रिय विश्वविद्यालयों की एडमिशन प्रक्रिया पर एक नजर डालते हैं-

यूनिवर्सिटीजविवरण
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी-इंटरेस्ट का विवरण
-GRE टेस्ट अंक
-तीन अकादमिक संदर्भ
-76% या बी + ग्रेड के समग्र एवरेज के साथ बैचलर्स डिग्री
-IELTS: 7.0 / TOEFL: 100  
कॉनकॉर्डिया यूनिवर्सिटी-कंप्यूटर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस में यूजी डिग्री
-IELTS: 6.5 / TOEFL:  85
क्वीन्स यूनिवर्सिटी-2 अकादमिक संदर्भ
-77 औसत के साथ 4 साल की बैचलर्स डिग्री
GMAT या GRE टेस्ट अंक
-अनुसंधान रुचि और कैरियर के लक्ष्यों का विवरण
-IELTS: 7.5  / TOEFL:  100
अथाबास्का यूनिवर्सिटी-कंप्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन सिस्टम या संबंधित क्षेत्र में यूजी डिग्री या इन्फॉर्मेशन सिस्टम क्षेत्र में अनुभव के साथ किसी भी क्षेत्र में यूजी डिग्री 
-IELTS: 6.0 / TOEFL:  80
यॉर्क यूनिवर्सिटी
-1 से 2-पृष्ठ लंबा इंटरेस्ट विवरण
GRE अंक
-पिछले दो वर्षों की पढ़ाई में 77% से 79% एवरेज के साथ आईटी या संबंधित विषय में 4 वर्षीय बैचलर्स की डिग्री या आईटी में कम से कम 5 वर्षों के कार्य अनुभव के साथ किसी अन्य क्षेत्र में बैचलर्स की डिग्री।
-3 LOR
-IELTS: 7.0 / TOEFL: 90  

आप Leverage Finance की मदद से विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार वित्तीय सुविधा भी पा सकते हैं। Leverage Finance के साथ आप ऋण विशेषज्ञ से बात कर सर्वोत्तम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकेंगे। 

आवश्यक दस्तावेज

कनाडा में MIS में एडमिशन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार है:

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

कनाडा में MIS करने के लिए स्कॉलरशिप्स

Canada se MIS kaise kare जानने के बाद छात्रवृत्तियां नीचे दी गई हैं-

छात्रवृत्तियांराशि (CAD)
Mitacs Globalink Research Award6,000
Affiliated Fellowships Master’s Program15,000-16,000
British Columbia Graduate Scholarship15,000
EduCanada Study in Canada Scholarships60,000/सालाना
Smith School of Business Award22,000
Alberta Graduate Excellence Scholarship11,000
AU Award for Graduate Studies1,000
York Graduate Fellowship20,880
Concordia International Tuition Award of Excellence37,915

कनाडा से MIS करने के बाद टॉप रिक्रूटर्स

कनाडा से MIS करने के बाद टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट इस प्रकार है:

  • Deloitte
  • IBM
  • RBC
  • Microsoft
  • Google
  • Accenture

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

Canada se MIS Kaise Kare जानने के बाद आप करियर के कई अवसरों का पता लगा सकते हैं। एमआईएस के क्षेत्र में प्रमुख जॉब प्रोफाइल और सैलरी नीचे दी गई हैं-

जॉब प्रोफाइल्ससालाना सैलरी (CAD)
कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट73,000-75,000
बिज़नेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट72,000-74,000
डाटा एनालिस्ट62,000-65,000
सिस्टम्स कंसलटेंट90,000-92,000
इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजर1.03-1.20 लाख
प्रोजेक्ट मैनेजर85,000-87,000

FAQs

कनाडा में MIS की अवधि क्या है?

कनाडा में MIS डिग्री की अवधि आमतौर पर विश्वविद्यालय के आधार पर 1- 2.5 वर्ष के बीच होती है।

कनाडा में MIS करने के लिए सबसे अच्छे विश्वविद्यालय कौन से हैं?

कनाडा में एमआईएस को आगे बढ़ाने के लिए कुछ शीर्ष विश्वविद्यालयों में शामिल हैं:
1. मैकगिल यूनिवर्सिटी
2. ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी
3. अल्बर्टा यूनिवर्सिटी
4. कैलगरी यूनिवर्सिटी
5. क्वीन्स यूनिवर्सिटी

कनाडा में एमआईएस के पाठ्यक्रम में शामिल कुछ प्रमुख विषय क्या हैं?

कनाडा में एक एमआईएस डिग्री प्रबंधन, वित्त और अन्य वाणिज्य-संबंधित क्षेत्रों से जुड़े सैद्धांतिक और व्यावहारिक मॉड्यूल दोनों को कवर करती है। इस पाठ्यक्रम में शामिल कुछ प्रमुख विषयों में शामिल हैं-
1. डेटाबेस मैनेजमेंट
2. सिस्टमए नालिसिस और डिजाइन
4. डेटा स्टोरेज
4. बिज़नेस प्रोसेस डिजाइन
5. इनफार्मेशन सिस्टम्स स्ट्रेटेजी एंड गवर्नेंस

कनाडा में एमआईएस में प्रवेश पाने के लिए आवश्यक परीक्षाएं क्या हैं?

कनाडा में एमआईएस में प्रवेश पाने के लिए आपको IELTS/TOEFL जैसी अंग्रेजी दक्षता परीक्षा में एक वैध स्कोर की आवश्यकता होगी। कुछ विश्वविद्यालय GRE/GMAT अंक भी मांग सकते हैं।

उम्मीद है कि इस ब्लॉग से यह पता चल गया होगा कि Canada se MIS Kaise Kare। यदि आप कनाडा में MIS करना चाहते हैं तो तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*