क्या आप जानते हैं, कि 27 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए है, क्योंकि आज हम 27 मार्च को मनाये जाने वाले दिवस पर चर्चा करेंगे। बता दें कि तारीखों से जुड़े सामान्य ज्ञान से परिचित रहना बहुत जरूरी है क्योंकि कई कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। ऐसे में आईये जानते हैं कि 27 को कौन सा दिवस मनाते हैं?
यह भी पढ़ें : March Important Days in Hindi
27 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
हर साल 27 मार्च को वर्ल्ड थिएटर डे (World Theatre Day) मनाया जाता है। आपको बता दें कि इस साल 2024 में 62वां विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाएगा। विश्व रंगमंच दिवस को मनाने का उद्देश्य है रंगमंच कलाओं के मूल्य के बारे में लोगों को शिक्षित और जागरूक करना। इस दिन लोगों को इस बात से अवगत कराया जाता है कि रंगमंच समाज के विकास के लिए क्यों जरूरी है।
वर्ल्ड थिएटर डे का इतिहास
वर्ल्ड थिएटर डे की शुरुआत सन् 1962 में की गई थी। यह दिन हर साल 27 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय थिएटर समुदाय और इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट ITI द्वारा मनाया जाता है। इस दिवस की स्थापना का विचार राष्ट्रपति अरवी किविमा द्वारा सर्वप्रथमदिया गया था। 1962 से हर साल 27 मार्च को यह दिवस मनाया जा रहा है।
संबंधित आर्टिकल
आशा करते हैं कि आपको इस ब्लाॅग में 27 मार्च को कौन सा दिवस मनाया जाता है, के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।