मोटरस्पोर्ट में काम करने का सपना बहुत सारे लोग देखते हैं, लेकिन इस इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए हर कोई वाकिफ नहीं होता है। इस इंडस्ट्री में प्रवेश करने और अच्छा करियर बनाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है। हालांकि दृढ़ संकल्प और कई वर्षों की मेहनत से आप इस क्षेत्र में आगे आ सकते हैं तथा एक सफल करियर बना सकते हैं। बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग एक ऐसा कोर्स है जिसकी सहायता से आप इस क्षेत्र में कदम रख सकते हैं। इस ब्लॉग में बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है अतः इस ब्लॉग के बारे में जानने के लिए अंत तक पढ़ें।
कोर्स का नाम | बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग |
कोर्स का लेवल | अंडर ग्रेजुएट |
अवधि | 4 वर्ष |
योग्यता | मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 |
एग्जामिनेशन टाइप | सेमेस्टर सिस्टम |
एडमिशन प्रक्रिया | एंट्रेंस एग्जाम |
कोर्स की एवरेज फीस | INR 2-10 लाख/सालाना |
एंट्रेंस एग्जाम | JEE mains, JEE Advance, VITEEE, BIT SAT |
विदेशी एंट्रेंस एग्जाम | SAT, ACT |
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज | –स्टारफोर्ड शायर यूनिवर्सिटी–यूनिवर्सिटी ऑफ डर्बी–ऑक्सफोर्ड ब्रुक्स यूनिवर्सिटी |
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज | -कॉर्नरस्टोन इंटरनेशनल कॉलेज-हिंदुस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस |
जॉब प्रोफाइल्स | -कैलीब्रेशन इंजीनियर-डिजाइन इंजीनियर-प्रोडक्ट डेवलपमेंट इंजीनियर |
टॉप रिक्रूटर्स | -Red Rooster Racing-McLaren-Fiat-Recado |
This Blog Includes:
- बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग क्या होती है?
- बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग क्यों चुनें?
- स्किल्स
- बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड
- सिलेबस
- टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज
- टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज
- योग्यता
- विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया
- आवश्यक दस्तावेज़
- प्रवेश परीक्षा
- आवश्यक पुस्तकें
- करियर स्कोप
- जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी पैकेज
- FAQs
बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग क्या होती है?
बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग, एक 4 साल की अवधि वाला इंटर डिसिप्लिनरी बैचलर डिग्री प्रोग्राम है। इस कोर्स में इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सेफ्टी और इस साथ साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग शामिल है। मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग में स्पेशलाइजेशन मॉडर्न रेस वाहनों में परफॉर्मिंग इंजन, हाइब्रिड पावर और पावर डिलीवरी आदि के इर्द-गिर्द घूमती है। इस कोर्स को करने के बाद बैचलर्स ऑटोमोबाइल डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग कंपनीज में काम कर सकते हैं। बारहवीं कक्षा के बाद में JEE-Main, MHT CET, KEAM जैसे एंट्रेंस एग्जाम्स की सहायता से आप इस कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग क्यों चुनें?
बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग कोर्स को क्यों चुनें इसके लिए कुछ मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं-
- क्या आपका बचपन भी फॉरलुमा 1 रेसिंग कारों की रेस देखते हुए बीता है और आप भी हमेशा से इस बारे में जानना चाहते थे की ये कारें इतनी जल्दी से स्पीड कैसे पकड़ लेती है। इस कोर्स की करने के बाद आप इन सभी सवालों के जवाब जान पाएंगे।
- इस कोर्स को करने के बाद आप सीधे मोटरस्पोर्ट इंडस्ट्री प्रवेश करेंगे, किसी भी सामान्य व्यक्ति को इस इंडस्ट्री में अच्छी सैलरी प्राप्त हो जाती है, और यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो इन कारों के डिजाइन या मोडिफिकेशन में कार्य करते हैं तो आप आकर्षण का केंद्र भी रहेंगे।
- इस कोर्स की सहायता से आप कार डिजाइन और डेवलपमेंट के बारे में अधिक जान पाएंगे।
- यह प्रैक्टिकल कोर्स आपको इंडस्ट्री में जॉब रोल्स के बारे में समझने में मदद करेगा। जिसमें सॉफ्टवेयर का प्रयोग और वर्क डायनामिक्स भी शामिल हैं।
- इस कोर्स के बाद आपको इंडस्ट्री में प्रोफेशनल लोगों के साथ काम करने के मोका मिलेगा।
स्किल्स
बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग कोर्स को करने के लिए कुछ प्रमुख स्किल्स नीचे दी गई है-
- ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग और डिजाइन में स्ट्रॉन्ग इंट्रेस्ट
- प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल्स
- प्रभावी टेक्निकल नॉलेज और कंप्यूटर स्किल्स
- डाटा को एनालाइज और इंटरप्रेट करने की एबिलिटी
- कम्युनिकेशन स्किल्स
बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड
बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग कोर्स कैसे करें इसके लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है जिसकी सहायता से आप समझ सकते हैं:
- स्टेप 1: स्कूलिंग कंप्लीट करें: आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें और खासकर इस चीज़ का ध्यान रखें कि आपके मुख्य विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स होने चाहिए।
- स्टेप 2: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद मोटरस्पोर्ट इंजीनियर बनने के लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर JEE, OJEE तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SAT, ACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से आप बीटेक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- स्टेप 3: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स सामान्यत: 3 से 4 वर्ष का होता है।
- स्टेप 4: जॉब प्राप्त करें: बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग के बाद आप अपनी डिग्री और स्किल्स के आधार पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप किसी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम करके इसकी शुरुआत कर सकते हैं। एक जॉब प्राप्त करने के लिए कोशिश करें और जॉब प्राप्त करें जो आपको इस क्षेत्र में काम सीखने में अत्यधिक मदद करेगी क्योंकि जितना आप एक्सपीरियंस से सीखते हैं आप उतने ही उस क्षेत्र में एक्सपर्ट होते जाते हैं।
- स्टेप 5: रेसिंग कार कंपनी ज्वाइन करें: यदि आप डिजाइन और प्रोडक्शन में कार्य करते हैं तो आपको किसी कंपनी में कार्य करना होगा। यदि आप किसी रेस टीम के साथ कार्य करते हैं तो आपको यात्राएं करनी होंगी तथा रेस ट्रैक के आस पास काम करना होगा।
सिलेबस
बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग में अधिकतर यूनिवर्सिटीज के द्वारा पढ़ाया जाने वाला सिलेबस नीचे दिया गया है-
- इंजीनियरिंग एप्लीकेशन एंड प्रैक्टिस
- इंजीनियरिंग डिजाइन, मैटेरियल्स एंड मैन्युफैक्चर 1
- इंजीनियरिंग एंड मैकेनिकल प्रिंसिपल्स
- टेक्नोलॉजी मैथमेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्प्यूटिंग
- प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट
- एनालिटिकल टेक्निक्स इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंट्रोल
- डिजाइन मेथड एंड मैटेरियल
- इंजन एंड व्हीकल टेक्नोलॉजी
- मोटरसाइकिल सिस्टम्स टेक्नोलॉजी
- बिजनेस मैनेजमेंट एंड क्वालिटी सिस्टम
- इंडिविजुअल प्रोजेक्ट
- इंडस्ट्रियल ग्रुप प्रोजेक्ट
- रेसकार डिजाइन एंड एनालिसिस
- मोटरसाइकिल डिजाइन एंड एनालिसिस
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज
बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग कोर्स के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटी निम्न प्रकार से हैं:
- स्टारफोर्ड शायर यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ डर्बी
- ऑक्सफोर्ड ब्रुक्स यूनिवर्सिटी
- कन्वेंट्री यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल लैंकशायर
- यूनिवर्सिटी ऑफ हड्डरसफील्ड
- यूनिवर्सिटी ऑफ वॉल्वरहैंपटन
- क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी
- मानिटोबा इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेड्स एंड टेक्नोलॉजी
- यूनिवर्सिटी ऑफ हर्टफोर्ड शायर
- डी मांटफोर्ट यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ सैंटर मायरस्कॉफ
आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज
क्योंकि बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग इंडिया में नई ब्रांच है इसलिए इंडिया में सिर्फ 2 ही कॉलेज इस क्षेत्र में बीटेक कोर्स ऑफर करते हैं, वे निम्न प्रकार से हैं-
- कॉर्नरस्टोन इंटरनेशनल कॉलेज
- हिंदुस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
- IIT दिल्ली
- IIT कानपुर
- IIT बॉम्बे
- BITS पिलानी
- VIT वेल्लोर
- मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- IIT मद्रास
- IIT रुड़की
- IIT खड़गपुर
योग्यता
विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-
- आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
- आवेदक के बारहवीं कक्षा में विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, और मैथ्स होने चाहिए।
- किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
- साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।
विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया
कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।
भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया
भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज़
आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-
- सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पासपोर्ट फोटोकॉपी
- वीज़ा
- अपडेट किया गया रिज्यूमे
- इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट स्कोर
- लेटर आफ रिकमेंडेशन या LOR
- स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस SOP
- पोर्टफोलियो
छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।
प्रवेश परीक्षा
अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं-
विदेशी प्रवेश परीक्षाएं
भारतीय प्रवेश परीक्षाएं
- JEE Mains
- JEE advanced
- HIT SEEE
- BIT SAT
- VITEEE
लैंग्वेज रिक्वायरमेंट
आवश्यक पुस्तकें
बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग कोर्स के लिए नीचे कुछ आवश्यक पुस्तकें दी गई हैं-
आवश्यक पुस्तकें | लेखक का नाम | यहां से खरीदें |
सस्पेंशन ज्योमेट्री एंड कंप्यूटेशन | जॉन सी डिक्सन | यहां से खरीदें |
गोइंग फास्टर: मास्टरिंग द आर्ट ऑफ रेस ड्राइविंग | कार्ल लोपेज़ | यहां से खरीदें |
इंजीनियरिंग मैकेनिक्स ऑफ कंपोजिट मैटेरियल्स | डेनियल | यहां से खरीदें |
हाओ टू बिल्ड ए कार | एड्रियन नवई | यहां से खरीदें |
कंपोजिट मैटेरियल्स फैब्रिकेशन हैंडबुक | जॉन वानबर्ग | यहां से खरीदें |
करियर स्कोप
बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग में डिग्री हांसिल करने के बाद कई टॉप इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। कुछ टॉप इंडस्ट्रीज और टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है-
टॉप इंडस्ट्रीज
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- मैन्युफैक्चरिंग कंपनीज
- डेवलपमेंट
- रेस ट्रैक
- रेस टीम
टॉप रिक्रूटर्स
- Red Rooster Racing
- McLaren
- Fiat
- Recado
- Land Rover
- Jaguar
- Jordan
- Bridgestone
जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी पैकेज
Glassdoor.in के अनुसार बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद में जॉब प्रोफाइल तथा अनुमानित सालाना वेतन निम्न प्रकार से हो सकता है-
जॉब प्रोफाइल्स | एवरेज सैलरी सालाना (INR) |
---|---|
कैलीब्रेशन इंजीनियर | 10-12 लाख |
डिजाइन इंजीनियर | 6-9 लाख |
प्रोडक्ट डेवलपमेंट इंजीनियर | 4-6 लाख |
रिसर्च डेवलपमेंट इंजीनियर | 5.5-8.5 लाख |
FAQs
इस कोर्स के लिए इंडिया में केवल 2 ही संस्थान हैं कॉर्नरस्टोन इंटरनेशनल कॉलेज और हिंदुस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ये दोनो कॉलेज चेन्नई में स्थित हैं।
बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग इंडिया में बिलकुल नया है तथा इंडिया में कई कार कंपनीज हैं जो हाई स्पीड कार निर्माण के क्षेत्र में आगे आ रही हैं अतः इस क्षेत्र में आपके पास कई अवसर उपलब्ध हैं।
बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग कोर्स की अवधि 4 बढ़ा है।
बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग के लिए देखा जाए तो यूके सबसे अधिक लोकप्रिय देश माना जाता है इसके अलावा आप ऑस्ट्रेलिया या फिर कनाडा से भी इस क्षेत्र में डिग्री हासिल कर सकते हैं।
उम्मीद है कि बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से बीटेक मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।