पीएचडी नैनोटेक्नोलॉजी कैसे करें?

1 minute read

पीएचडी नैनो टेक्नोलॉजी का फोकस माइक्रोसिस्टम्स, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक सर्किट और ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स के डिजाइन और निर्माण पर है। पीएचडी नैनो टेक्नोलॉजी में नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी मॉनिटरिंग, कंसल्टिंग और इंडेप्थ पर अधिक ध्यान दिया जाता है। अतः हम सामान्य भाषा में कह सकते हैं कि विद्यार्थी को नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए डेवलपमेंट्स और नए ब्रीफ्स के बारे में कौशल प्रदान किया जाता है। इस ब्लॉग में आप पीएचडी नैनो टेक्नोलॉजी के बारे में जानेंगे।

डिग्री टाइपडॉक्टरेट लेवल
अवधि 3 वर्ष
परीक्षा का लेवलसेमेस्टर
एडमिशन प्रक्रियाएंट्रेंस एग्जाम/मेरिट बेस्ड 
सामान्य योग्यतासंबंधित विषय या कोर्स में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर डिग्री 
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया, बर्कले  आदि। 
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ IIT मद्रास, IIT रुड़की, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी आदि। 
जॉब प्रोफाइल रिसर्चर, लेक्चरर, प्रोजेक्ट हेड आदि।
This Blog Includes:
  1. पीएचडी नैनोटेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी क्या होती है?
  2. पीएचडी नैनोटेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी के लिए आवश्यक स्किल्स
  3. पीएचडी नैनोटेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
  4. पीएचडी नैनोटेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी का सिलेबस
  5. पीएचडी नैनोटेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ 
  6. पीएचडी नैनोटेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़
  7. योग्यता
  8. आवदेन प्रक्रिया 
  9. भारतीय यूनिवर्सिटी की आवेदन प्रक्रिया 
  10. आवश्यक दस्तावेज़
  11. आवश्यक पुस्तकें
  12. प्रवेश परीक्षाएं 
    1. विदेशी प्रवेश परीक्षाएं
    2. भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 
    3. लैंग्वेज रिक्वायरमेंट
  13. करियर स्कोप
    1. टॉप इंडस्ट्रीज
    2. टॉप रिक्रूटर्स
  14. जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज
  15. FAQs

पीएचडी नैनोटेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी क्या होती है?

यह कोर्स नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में किया जाने वाले डॉक्टरेट लेवल का कोर्स है। पीएचडी नैनो टेक्नोलॉजी कोर्स की अवधि 3 वर्ष है। यह कोर्स नैनो लेवल पर होने वाले केमिकल्स और मैटेरियल्स पर केंद्रित है। पीएचडी नैनो टेक्नोलॉजी कोर्स में विद्यार्थी इलेक्ट्रॉनिक मैटेरियल्स, नैनो साइंस, सतह, सिद्धांत, कार्बनिक और मॉलिक्यूलर सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे महत्वपूर्ण और शीर्ष विषयों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे। इस कोर्स में छात्र नए इंस्ट्रूमेंट्स और डिवाइस के विकास के साथ उन्नत डिवाइसेज के संचालन में भी प्रशिक्षण प्राप्त कर करते हैं।

पीएचडी नैनोटेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी के लिए आवश्यक स्किल्स

पीएचडी नैनो टेक्नोलॉजी के लिए आवश्यक स्किल्स निम्न प्रकार से है:

  • टेक्निकल और साइंटिफिक स्किल्स 
  • एनालिटिकल स्किल्स
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग के लिए लॉजिकल अप्रोच
  • कांप्लेक्स समस्याओं से निपटने की कैपेसिटी (सिस्टमेटिकली और क्रिएटिवली)
  • न्यूमेरिकल स्किल्स
  • पब्लिकेशन के लिए रिपोर्ट्स और पेपर्स लिखने की एबिलिटी
  • कम्युनिकेशन तथा प्रेजेंटेशन स्किल्स
  • कंप्यूटर कंट्रोल्ड इक्विपमेंट का उपयोग करने की एबिलिटी
  • टीमवर्किंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स
  • टाइम और बजट को इफेक्टिवली मैनेज करने की एबिलिटी
  • डिटेल्स की ओर ध्यान
  • सेल्फ मोटिवेशन और धैर्य

पीएचडी नैनोटेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

नैनो टेक्नोलॉजी में पीएचडी करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:

  • स्टेप 1: सबसे पहले आप अपनी बारहवीं कक्षा की पढ़ाई साइंस बायोलॉजी या मैथमेटिक्स के स्ट्रीम से पूर्ण करें। 
  • स्टेप 2: बारहवीं कक्षा पूर्ण करने के बाद आप अपने लिए किसी यूनिवर्सिटी को चुनकर वहां से  बैचलर डिग्री को पढ़ाई पूरी करें। 
  • स्टेप 3: बैचलर डिग्री की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए फ्रेशर के तौर पर कोई जॉब कर सकते हैं। 
  • स्टेप 4: आपने अपनी बैचलर डिग्री की पढ़ाई पूरी कर ली है तो आप नैनो टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 5: मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद में आप कुछ वर्षों तक अपने फील्ड में कार्य करके अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। 
  • स्टेप 6: नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कार्य करने के बाद आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। कई सारी ऐसी यूनिवर्सिटीज़ हैं जो इस नैनो टेक्नोलॉजी में पीएचडी डिग्री ऑफर करती हैं। 

पीएचडी नैनोटेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी का सिलेबस

पीएचडी नैनो टेक्नोलॉजी का सिलेबस नीचे दिया गया है:

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
मैनेजेरियल इकोनॉमिक्सबिज़नेस लॉज़  
ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियररिसर्च मेथोडोलॉजी
क्वांटिटेटिव टेक्नीक्समार्केटिंग मैनेजमेंट
बिज़नेस कम्युनिकेशनह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट 
मैनेजमेंट प्रोसेस एंड पर्सपेक्टिव्सबिज़नेस एथिक्स
टोटल क्वालिटी मैनेजमेंटप्रोडक्शन एंड ऑपरेशंस मैनेजमेंट
मैनेजमेंट अकाउंटिंगइकोनामिक एनवायरनमेंट ऑफ बिज़नेस 
कंप्यूटर एडेड मैनेजमेंटफाइनेंशियल मैनेजमेंट
सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
नैनो फिजिक्समैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम 
नैनो केमिस्ट्रीस्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट
नैनो रिसर्चलॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट
नैनो कंप्यूटर्समैनेजमेंट कंट्रोल सिस्टम
नैनो टेक स्पेशलाइजेशनकॉरपोरेट गवर्नेंस
नैनो बायोलॉजीएंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट
नैनो इलेक्ट्रॉनिक्सप्रोजेक्ट मैनेजमेंट
सेमेस्टर 5सेमेस्टर 6
इंजीनियरिंग इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंटस्प्रिंट्रोनिक्स 
नैनो फोटोनिक्स थिन फिल्म टेक्नोलोजी 
नैनो टॉक्सिकोलॉजीसर्फेसेस एंड इंटरफेसेस 
माइक्रो एंड नैनो फ्लूडिक्स कैरेक्टराइजेशन टेक्नीक्स 

पीएचडी नैनोटेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ 

विदेश में पीएचडी नैनो टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ यहाँ दी गई हैं:

पीएचडी नैनोटेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

भारत में नैनो टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ यहाँ दी गई हैं:

  • शिवाजी यूनिवर्सिटी
  • SRM यूनिवर्सिटी
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • IIT मद्रास
  • IIT रुड़की
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • जादवपुर यूनिवर्सिटी
  • NIT कालीकट

योग्यता

यूनिवर्सिटीज़ में पीएचडी नैनो टेक्नोलॉजी में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको अपनी योग्यता का प्रदर्शन करना होता है, आपको कुछ योग्यता मानदंड को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • अप्लाई करने वाले विद्यार्थी के बारहवीं के मार्क्स अच्छे होने चाहिए। 
  •  नैनो टेक्नोलॉजी में पीएचडी डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से मास्टर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेज के लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है। आप मास्टर डिग्री पूरी होने के बाद पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • नैनो टेक्नोलॉजी में मैनेजमेंट कोर्स के लिए आपको GMAT के कोर्स की भी आवश्यकता होगी। 
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS, TOEFL, PTE स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवदेन प्रक्रिया 

कैंडिडेट को आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी की आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

  • सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पासपोर्ट फोटोकॉपी
  • वीज़ा 
  • अपडेट किया गया रिज्यूमे 
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट स्कोर 
  • लेटर आफ रिकमेंडेशन या LOR
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस SOP 

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

आवश्यक पुस्तकें

पीएचडी नैनो टेक्नोलॉजी के लिए आवश्यक पुस्तकें निम्न प्रकार से है:

पुस्तक का नामलेखक का नामयहां से खरीदें
हैंडबुक ऑफ बोरोन नैनो स्ट्रक्चर्ससुमित सक्सेनायहां से खरीदें
एक्सपोजर एसेसमेंट एंड सेफ्टी कंसीड्रेशन फॉर वर्किंग विद इंजीनीयर्ड नैनो पार्टिकल्समाइकल एलेनबैकर, कैंडिस सु जुंग
साई
यहां से खरीदें
इंट्रोडक्शन टू कार्बन नैनो मैटेरियल्सजागृति नारंगयहां से खरीदें 
एडवर्स इफेक्ट्स ऑफ इंजीनियर्ड नैनो मैटेरियलबैंग फदील यहां से खरीदें
नोबल मेटल नैनो पार्टिकल्सइग्नैक कैपकयहां से खरीदें
आयरन नैनो मैटेरियल्स फॉर वॉटर
एंड सॉइल ट्रीटमेंट 
मार्ट लिटर यहां से खरीदें

प्रवेश परीक्षाएं 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • MCAER CET
  • OUAT ET
  • ICAR AIEEA (PG)
  • CUCET
  • IPU CET 
  • KIITEE BCA
  • LUCSAT BCA
  • BU MAT
  • RUET
  • NMU UG CET
  • GSAT
  • LUCSAT
  • AIMA UGAT

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

करियर स्कोप

पीएचडी नैनो टेक्नोलॉजी में डिग्री हांसिल करने के बाद कई टॉप इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। कुछ टॉप इंडस्ट्रीज और टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

टॉप इंडस्ट्रीज

  • इलेक्ट्रॉनिक्स/सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री
  • मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज
  • बायोटेक्नोलॉजी
  • मेडिकल फील्ड्स
  • यूनिवर्सिटीज
  • प्रोडक्ट बेस्ड कंपनिया
  • रिसर्च लेबोरेट्रीज

टॉप रिक्रूटर्स

  • CSIR
  • DRDO
  • BARC
  • Applied Materials
  • GE Engineering
  • Dr. Reddy’s Lab
  • IISC

जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज

नैनो टेक्नोलॉजी में पीएचडी करने के बाद में प्राप्त होने वाली जॉब प्रोफ़ाइल तथा सैलरी (Glassdoor.in) निम्न प्रकार से हैं:

जॉब प्रोफाइल अनुमानित सालाना सैलरी पैकेज (INR में)
प्रोजेक्ट हेड15 लाख से 20 लाख
बिजनेस डेवलपर10 लाख से 20 लाख
एडमिन एंड अकाउंट्स एक्जीक्यूटिव5 लाख से 10 लाख
प्रोफेसर15 लाख से 20 लाख 
रिसर्चर10 लाख से 12 लाख 
लेक्चरर10 लाख से 12 लाख 

FAQs

पीएचडी नैनो टेक्नोलॉजी कोर्स की अवधि कितनी है?

पीएचडी नैनो टेक्नोलॉजी कोर्स को पूरा होने में 3 वर्षों का समय लगता है। 

पीएचडी नैनो टेक्नोलॉजी का एग्जामिनेशन टाइप सेमेस्टर बेस्ड है या ईयरली बेस्ड?

पीएचडी नैनो टेक्नोलॉजी कोर्स का एक्जामिनेशन टाइप सेमेस्टर बेस्ड है। 

पीएचडी नैनो टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए अच्छे देश कौन-कौन से हैं?

पीएचडी नैनो टेक्नोलॉजी कोर्स करने के लिए बेस्ट देशों के नाम नीचे दिए गए हैं:
1. यूके
2. ऑस्ट्रेलिया
3. अमेरिका
4. कनाडा
5. स्विट्जरलैंड 

उम्मीद है की पीएचडी नैनो टेक्नोलॉजी के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदी आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से पीएचडी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*