जानिए PhD Music in Hindi कोर्स को करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

1 minute read
PhD music in Hindi

संगीत एक कला होने के साथ साथ एक बहुत ही अच्छा रोजगार का जरिया भी है।  अगर आप  संगीत में अच्छे हैं तो इसका मतलब यह बिलकुल कि आप केवल एक गायक या संगीतकार ही बन सकते हैं।  आप चाहें तो म्यूज़िक में PhD करने के बाद किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर भी बन सकते हैं।  इसके अलावा आप विभिन्न मीडिया संस्थानों में स्टेज तकनीशियन या म्यूज़िक एडिटर बनकर भी अच्छा करियर बना सकते हैं। इस ब्लॉग PhD music in Hindi में म्यूज़िक में PhD करने और इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताया गया है। 

कोर्स का नाम म्यूज़िक में PhD 
कोर्स लेवलडॉक्टरेट 
कोर्स ड्यूरेशन3 से 5 साल 
योग्यताम्यूज़िक में PhD 
करियर विकल्प लेक्चरार, स्टेज तकनीशियन, प्रोफ़ेसर, म्यूज़िक एडिटर 

PhD म्यूजिक कोर्स के बारे में

PhD music in Hindi कोर्स के बारे में यहां बताया गया है-

  • PhD म्यूजिक म्यूज़िक के क्षेत्र में प्रदान की जाने वाली उच्चतम डिग्री है।  
  • इस कोर्स की अवधि 3 से 5 साल होती है।  
  • इस कोर्स में एडवांस लेवल की रिसर्च और प्रेक्टिकल वर्क शामिल होता है।  
  • इस कोर्स में म्यूज़िक की कल्चरल स्टडी, हिस्टोरिकल स्टडी और कम्पोज़िशन जैसे टॉपिक शामिल होते हैं।  

PhD म्यूजिक कोर्स क्यों करें?

PhD म्यूजिक कोर्स करने के लिए निम्नलिखित कारणों से किया जा सकता है : 

  • यह संगीत के क्षेत्र में दी जानी वाली सबसे बड़ी डिग्री है।  
  • अगर आपकी रूचि संगीत में है और किसी कॉलेज में प्रोफ़ेसर या लेक्चरार बनना चाहते हैं तो आपको यह कोर्स करना चाहिए।  
  • इस कोर्स को करने के बाद अच्छी जॉब और सैलरी पैकेज के ऑप्शंस खुल जाते हैं।  
  • यह कोर्स संगीत क्षेत्र में शोध करने और उसके बारे में विस्तार से जानने के बारे में नए अवसर प्रदान करता है।  
  • अगर आप विदेश में जॉब करने के इच्छुक हैं तो यह कोर्स इस हिसाब से काफी अच्छा है। म्यूजिक से PhD करने वाले संगीतकारों के लिए विदेश में जॉब्स के लिए काफी स्कोप है।  

PhD म्यूजिक कोर्स करने के लिए आवश्यक स्किल्स क्या चाहिए?

म्यूज़िक में PhD करने के लिए आपके पास निम्नलिखित स्किल्स होना ज़रूरी है-

  • संगीत की समझ 
  • रिसरचिंग स्किल्स 
  • म्यूज़िक इंट्रूमेंट्स की समझ 
  • म्यूज़िक के इतिहास का ज्ञान 
  • वैश्विक संगीत का ज्ञान 

PhD म्यूज़िक के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम

संगीत में PhD करने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ इस प्रकार हैं : 

PhD म्यूजिक के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ कौनसी हैं?

PhD म्यूजिक के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • बनारस विश्वविद्यालय
  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • क्वींस मैरी कॉलेज
  • बनस्थली विश्वविद्यालय
  • बैंगलोर विश्वविद्यालय
  • कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
  • श्रीपत सिंह कॉलेज 
  • मिरांडा हाउस 
  • एमिटी विश्वविद्यालय 
  • नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय 

फीस स्ट्रक्चर 

PhD Music के लिए अमेरिका ,कनाडा और यूनाइटेड किंगडम की यूनिवर्सिटीज़ का फी स्ट्रक्चर इस प्रकार है : 

देशसालाना ट्यूशन फीस (विदेशी मुद्रा में)सालाना ट्यूशन फीस (INR)
यूएसए  USD 29,500-30,50022-23 लाख
यूके GBP 20,500-21,50020-22 लाख
कनाडा CAD 18,900-21,00011-12 लाख

PhD म्यूजिक के लिए योग्यता 

PhD म्यूजिक में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक योग्यता नीचे दी गई है

  • म्युज़िक में PhD करने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होना जरूरी हैं : 
  • संगीत विषय से कम से कम 55% अंकों के साथ एमए म्युज़िक की डिग्री।  
  • म्युज़िक में PhD करने के लिए आपके लिए NET/GRE औऱ JRF जैसे एग्जाम क्वालीफाई करना आवश्यक है।  
  • कुछ यूनिवर्सिटीज़ PhD में एडमिशन के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंकों की मांग करती हैं।  
  • यदि आप विदेश में MCA कोर्स का अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं, तो विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज SAT या GRE मार्क्स की मांग करती हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट मार्क्स कम्पलसरी होते हैं। जिसमें  IELTS अंक 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

PhD म्यूजिक में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट करना है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के सिलेक्ट करने के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में कम्पीट रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और डाक्यूमेंट्स एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।  
  • उसके बाद विदेश में जाने के लिए अपने ऑफर लेटर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन फीस का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए अप्लाई करें।

भारतीय विश्वविद्यालयों में PhD Music कोर्स में प्रवेश के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप स्टडी करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आवश्यक एप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें। 
  • यदि एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

PhD म्यूजिक के लिए आवश्यक दस्तावेज 

विदेश में स्टडी करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

भारत में PhD Music के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं:-

  • आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी सर्टिफिकेट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट 
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट  

एंट्रेंस एग्जाम

यहां कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम की सूची दी जा रही हैं:-

  • NET 
  • JRF 
  • विदेश में प्रवेश लेने के लिए आपको SAT/ACT/ एवं IELTS या TOEFL एग्जाम देने की आवश्यकता होती है।  

PhD म्यूजिक के लिए करियर स्कोप

PhD Music in Hindi करने के बाद करियर स्कोप इस प्रकार है: 

  • फिल्म इंडस्ट्री
  • मीडिया कम्पनीज
  • स्कूल
  • कॉलेज
  • टूरिंग कम्पनीज
  • ऑर्केस्ट्रा  
  • पर्सनल स्टूडियो  
  • थिएटर इंडस्ट्री

PhD म्यूजिक के लिए टॉप रिक्रूटर्स

PhD Music in Hindi करने के बाद नीचे टॉप रिक्रूटर्स के नाम दिए गए हैं-

  • Sony Music
  • Yash Raj Music
  • Amity University
  • National Capital Arts and Cultural Affairs
  • Institute of Museum and Library Services
  • National Archives

PhD म्यूजिक करने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

PhD Music in Hindi करने के बाद टॉप जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी इस प्रकार हैं:

जॉब प्रोफाइल्स औसत सालाना सैलरी (INR) 
फिल्म में संगीतकार25-50 लाख
लेक्चरार 5-6 लाख
प्रोफ़ेसर 8-12 लाख
म्यूज़िक टीचर 3-4 लाख
रिकॉर्डिंग तकनीशियन 4-5 लाख
म्यूज़िक क्रिटिक 4-5 लाख
म्यूज़िशियन 6-7 लाख
गायक 10-12 लाख

FAQs

मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से म्यूज़िक में PhD करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? 

मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से म्यूज़िक में PhD करने के लिए आपके पास एम.ए. में कम से कम 60% अंक होने चाहिए।  

मैकगिल यूनिवर्सिटी में PhD म्यूज़िक की अवधि क्या है? 

मैकगिल यूनिवर्सिटी में PhD म्यूज़िक की अवधि तीन साल है।  

PhD के बाद नाम के आगे क्या लगता है?

जैसे पीएचडी करने के बाद नाम के आगे डॉक्टर लिखने की पात्रता है, वैसे ही चिकित्सीय शिक्षा में एमडी की डिग्री के बाद ही व्यक्ति नाम के आगे डॉक्टर लिख सकता है। एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस चिकित्सीय बैचलर डिग्री हैं। सिर्फ चिकित्सा व्यवसाय के चलते इन डिग्रियों के धारक स्वयं को डॉक्टर लिखते हैं।

क्या भारत में पीएचडी फ्री है?

भारतीय विश्वविद्यालयों में पीएचडी अध्ययन के लिए कोई निर्धारित शुल्क नहीं है । आमतौर पर, राज्य विश्वविद्यालय निजी विश्वविद्यालयों की तुलना में सस्ते होंगे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से दोनों ही विशेष रूप से महंगे नहीं हैं।

उम्मीद है आपको PhD music in Hindi पर आधारित यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अगर आप विदेश में PhD Music पढ़ना चाहते हैं  तो Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800572000 को कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*