डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग क्या है और कैसे करें?

1 minute read

रोटी कपड़ा और मकान ये हमारी बेसिक आवश्यकताएं हैं। लेकिन वर्तमान में कपड़ा सिर्फ हमारी आवश्यकता ही नहीं है, बल्कि फैशन बन गया है। न्यू ट्रेंड्स के अनुसार डिजाइन में बदलाव की आवश्यकता के साथ-साथ, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में करियर काफी बढ़ रहा है। यदि आप भी टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम डिप्लोमा होना तो जरूरी ही है। इस ब्लॉग में डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के बारे में बताया गया है। 

कोर्स लेवलडिप्लोमा
अवधि3 साल
योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं एग्जाम या 12वीं एग्जाम साइंस स्ट्रीम से उत्तीर्ण की हो
एडमिशन प्रोसेसएंट्रेंस एग्जाम, मेरिट बेस्ड 
एवरेज सालाना फीसINR 50,000-1 लाख

डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग क्या है?

डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग 3 साल का होता है। डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी का एक बड़ा रिसर्च क्षेत्र है, जो कपड़ा निर्माण की प्रक्रिया में शामिल टेक्सटाइल फैब्रिक और यार्न के प्रोडक्शन की सभी गतिविधियों से संबंधित है। इसमें फाइबर, कपड़ा और अपैरल प्रक्रियाओं, कपड़ों के प्रोडक्ट्स और मशीनरी के सभी पहलुओं को डिजाइन और नियंत्रित करना शामिल है। टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में मैन्युफैक्चरिंग के कई पहलु शामिल हैं जैसे- प्रोसेस इंजीनियरिंग, आर एंड डी, प्रोडक्शन कंट्रोल, टेक्निकल सेल्स, क्वालिटी कंट्रोल और इक्विपमेंट, फैब्रिक और सूत को बनाने वाली प्रक्रिया आदि।

डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग क्यों करें? 

डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग क्यों करें जानने के लिए नीचे दिये गए पॉइंट्स को पढ़ें-

  • टेक्सटाइल के क्षेत्र में अपना करियर शुरू करने के लिए ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी के बेहतरीन अवसर उपलब्ध हैं। टेक्सटाइल टेक्नोलॉजिस्ट, प्रोसेस इंजीनियर, क्वालिटी कंट्रोल सुपरवाइजर आदि कुछ जॉब प्रोफाइल्स उपलब्ध हैं।
  • कोर्स में ग्रेजुएट्स के लिए शुरुआती औसत वेतन INR 4-6 लाख के बीच है, जो इंडस्ट्री में काफी अच्छा माना जाता है।
  • रोजगार के क्षेत्र उत्कृष्ट हैं और अधिकांश सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग जैसे Mysore Silk Factory और निजी उद्योग जैसे Fabindia, Bombay dyeing आदि।
  • आगे की पढ़ाई के लिए स्कोप भी उपलब्ध हैं, जैसे BTech, एमटेक/एमई या यहां तक की पीएचडी के बाद टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी जैसी विशेषज्ञता के साथ भी उपलब्ध हैं।

स्किल्स

डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के लिए कुछ स्किल्स नीचे दी गई हैं-

  • आर्टिस्टिक्स एंड क्रिएटिव स्किल्स
  • नॉलेज ऑफ ट्रैक्टर, पैटर्न, डाई एंड यान
  • कलर, शेप एंड फॉर्म की समझ
  • डिजाइन रिलेटेड सॉफ्टवेयर की नॉलेज
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • प्रेजेंटेशन 
  • नेगोशिएशन स्किल्स
  • प्रोबलम सॉल्विंग स्किल्स
  • टीम वर्क

सिलेबस

हालांकि सिलेबस एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में अलग हो सकता है। डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में पढ़ाये जाने वाले कुछ विषयों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • रसायन विज्ञान
  • इंजीनियरिंग मैथेमेटिक्स 
  • कम्युनिकेशन स्किल
  • मैनेजमेंट स्किल 
  • यार्न निर्माण
  • आधुनिक यार्न उत्पादन
  • बुनाई
  • फाइबर विज्ञान
  • वस्त्र प्रक्रियाओं के एलिमेंट 
  • टेक्सटाइल प्रोसेसिंग 
  • कपड़ा निर्माण प्रक्रियाएं
  • कपड़ा फाइबर
  • तकनीकी वस्त्र
  • गुणवत्ता नियंत्रण और वस्त्र लागत
  • कपड़ा संरचना
  • CAD (कंप्यूटर एडेड डिजाइन)
  • मॉडर्न वीविंग टेक्नोलॉजी
  • मॉडर्न स्पिनिंग टेक्नोलॉजी
  • निट्टिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी
  • प्रोडक्शन प्लानिंग एंड मेंटेनेंस

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग की पेशकश करने वाली टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग की पेशकश करने वाली टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • VJTI मुंबई
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, नागपुर
  • ओपीजेएस विश्वविद्यालय, राजगढ़
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, औरंगाबाद
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पणजी
  • मेवाड़ विश्वविद्यालय, चित्तौड़गढ़
  • पीके विश्वविद्यालय, शिवपुरी
  • असम टेक्सटाइल इंस्टीट्यूट, कामरूप

योग्यता 

डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के लिए सामान्य योग्यता मानदंड नीचे दिया गया है-

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं या 12वीं साइंस स्ट्रीम से या इसके समकक्ष पूरा करना होगा।
  • आवेदकों को प्रत्येक विषय में कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 55% कुल अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS, TOEFL या PTE  स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

प्रवेश परीक्षाएं 

डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के लिए कुछ प्रवेश परीक्षाएं इस प्रकार हैं:

  •  AMUEEE
  • AAEEE
  • AUEET
  • APIIT NAT आदि। 

बुक्स

डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के लिए कुछ बुक्स हैं-

करियर स्कोप

टेक्सटाइल इंजीनियर फिनिशिंग, रंगाई, तकनीकी सेवाओं, उत्पाद विकास, गुणवत्ता नियंत्रण, पॉलीमर साइंस और आर एंड डी रूप में आसानी से नौकरी के अवसर पा सकते हैं। या डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स बीटेक एमटेक आदि भी कर सकते हैं और अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ा सकते हैं। 

टॉप रिक्रूटर्स

कई भर्तीकर्ता इस क्षेत्र में उपयुक्त ग्रेजुएट्स की तलाश में हैं। निम्नलिखित टॉप रिक्रूटर्स हैं-

  • Mysore Silk Factory
  • Grasim Industries
  • Bombay Dyeing
  • Reliance टेक्सटाइल
  • Fabindia
  • JCT Limited
  • Bhilwara Group आदि।

एंप्लॉयमेंट एरिया

  • गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स
  • कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज
  • रिसर्च इंस्टीट्यूट
  • टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज
  • मेडिकल इंडस्ट्री
  • क्लॉथिंग इंडस्ट्री आदि।

जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी

इस क्षेत्र में एक ठोस करियर बनाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए विभिन्न जॉब प्रोफाइल और सैलरी की सूची glassdoor.co.in के अनुसार यहां दी गई है-

जॉब प्रोफाइल्सअनुमानित सालाना सैलरी (INR)
प्रोडक्शन इंजीनियर₹3-5 लाख
प्रोसेस इंजीनियर₹6-7 लाख
प्रोसेस कंट्रोल इंजीनियर₹8-10 लाख
क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर₹5-10 लाख
मेडिकल टेक्सटाइल इंजीनियर₹5-10 लाख

FAQs

टेक्सटाइल डिप्लोमा क्या होता है?

डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग 3 साल का होता है। डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी का एक बड़ा रिसर्च क्षेत्र है, जो कपड़ा निर्माण की प्रक्रिया में शामिल टेक्सटाइल फैब्रिक और यार्न के उत्पादन की सभी गतिविधियों से संबंधित है। इसमें फाइबर, कपड़ा और परिधान प्रक्रियाओं, कपड़ों के उत्पादों और मशीनरी के सभी पहलुओं को डिजाइन और नियंत्रित करना शामिल है। टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में मैन्युफैक्चरिंग के कई पहलु शामिल हैं जैसे- प्रोसेस इंजीनियरिंग, आर एंड डी, प्रोडक्शन कंट्रोल, टेक्निकल सेल्स, क्वालिटी कंट्रोल और इक्विपमेंट, फैब्रिक और सूत को बनाने वाली प्रक्रिया आदि।

डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग कोर्स कितने साल का होता है?

डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग कोर्स 3 साल का होता है।

डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग कोर्स के लिए योग्यता क्या है?

डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के लिए सामान्य योग्यता मानदंड नीचे दिया गया है-

1. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं या 12 वीं साइंस स्ट्रीम से या इसके समकक्ष पूरा करना होगा।
2. आवेदकों को प्रत्येक विषय में कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 55% कुल अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
3. साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS, TOEFL या PTE  स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

उम्मीद है आपको डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*