ऑस्ट्रेलिया में एमए फिलॉसोफी कैसे करें?

1 minute read
ऑस्ट्रेलिया में एमए फिलोसॉफी

अधिकतर लोग आपकी डिग्री के आधार पर प्राप्त होने वाले वेतन से आपका आंकलन करते हैं। यही सबसे मुख्य कारण है कि बहुत सारे छात्र इस वजह से बिजनेस, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस तथा मेडिसिन के क्षेत्र में जाते हैं। आप अपनी डिग्री के आधार पर कितने पैसे कमाएंगे यह इंपोर्टेंट है लेकिन इसी कारण को प्रथम स्थान पर रखकर, इसे प्राथमिक मानदंड नही बनाना चाहिए। छात्रों को हमेशा ऐसे क्षेत्र कि ओर जाना चाहिए जो उनकी इच्छाओं को बौद्धिक रूप से पूरा कर सके। इसी कारण की वजह से फिलोसॉफी (दर्शन) का क्षेत्र काम आता है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको ऑस्ट्रेलिया में एमए फिलोसॉफी के बारे में बताने जा रहें हैं। 

डिग्री टाइपमास्टर (पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम)
कोर्स का पूरा नाममास्टर ऑफ फिलोसॉफी इन आर्ट्स
अवधि2 वर्ष
परीक्षा टाइपसेमेस्टर सिस्टम
योग्यताकिसी भी फील्ड से मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री का पूर्ण होना 
एडमिशन प्रक्रियामेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस एग्ज़ाम 
टॉप एंप्लॉयर्सयूरेका फोर्ब्स, एचपी, डेल, एजे सॉल्यूशंस आदि 
जॉब प्रोफाइल्सकॉन्टेंट राइटर, सोशल वर्कर, लेक्चरर, स्टूडेंट अफेयर्स मैनेजर, इंटरव्यूअर, रिसर्चर, एडमिनिस्ट्रेटर आदि

एमए फिलोसॉफी क्या होता है?

एमए मास्टर फिलोसॉफी का पूरा नाम मास्टर ऑफ फिलोसॉफी इन आर्ट्स है, इस डिग्री में आप मानव के अस्तित्व, उसकी दिक्कतों तथा उसके व्यवहार के बारे में चर्चा करते हैं। यह क्षेत्र निरंतर उस ज्ञान कि खोज करने कि ओर अग्रसर है जो किसी मनुष्य को अच्छी तरह से अपना जीवन जीने के लिए चाहिए होता है। यह एक प्रकार कि नींव है जिसमे सरकार, लोकतंत्र और नैतिकता का आधार शामिल है।  

ऑस्ट्रेलिया में एमए फिलोसॉफी का कोर्स क्यों करें?

ग्लोबल स्तर पर पहचान से लेकर एजुकेशन कि विविधता तक, टेक्नोलॉजी से लेकर पढ़ने कि स्वतंत्रता तक ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है जो निरंतर अंतराष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है आइए इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं:-

बढ़ती डेस्टिनेशन 

ऑस्ट्रेलिया इस वक्त दुनिया में अंतराष्ट्रीय विद्यार्थियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए, इंग्लिश स्पीकिंग वर्ल्ड में अमेरिका और यूके के बाद तीसरे पायदान पर खड़ा है। विद्यार्थी इस देश को यहां कि कल्चरल डायवर्सिटी, फ्रेंडली (व्याहारिक) लोगों तथा एजुकेशन कि हाई क्वालिटी के लिए चुनते हैं। ऑस्ट्रेलिया से फिलोसॉफी कि मास्टर्स डिग्री प्राप्त करना आपके करियर को उछाल देने में सहायता कर सकती है।  

विश्व स्तर पर पहचान

ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा प्रणाली की प्रभावशाली प्रतिष्ठा होने की वजह से यहां कि यूनिवर्सिटीज से पढ़े हुए बच्चों कि सबसे अधिक मांग है। ऑस्ट्रेलिया में फिलोसॉफी के लिए तथा अन्य कोर्सेज के लिए भी यहां पढ़ाई के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए यहां के एजुकेशन सिस्टम का समय-समय पर सरकार के द्वारा निर्देशन किया जाता है। ऑस्ट्रेलिया कि कई सारी यूनिवर्सिटीज हैं जो फिलोसॉफी के लिए विश्व स्तर पर अन्य देशों के साथ टॉप रैंकिंग्स पर हैं। 

कॉस्ट ऑफ लिविंग

ऑस्ट्रेलिया का जीवन स्तर दुनिया मे सबसे ऊंचे पायदान में जगह रखता है। यहां से फिलोसॉफी में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के दौरान आप एक आरामदेह जीवन व्यतीत करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में अमेरिका तथा यूके के मुकाबले रहने का खर्च तथा ट्यूशन फीस कि लागत बहुत ही कम है। यहां पर स्कॉलरशिप कि उपलब्धता के माध्यम से भी विद्यार्थियों को फीस का बोझ उतना अधिक उठाना नही पड़ता है। 

टेक्नोलॉजी 

साइंटिफिक रिसर्च भी एक बड़ा कारण है जिसके लिए अंतराष्ट्रीय विद्यार्थी इसे चुनते हैं। नई तकनीकों तथा इनोवेशंस में भी ऑस्ट्रेलिया बहुत आगे है, फिलोसॉफी कि डिग्री लेते वक्त आप नई टेक्नोलॉजी को इसमें कई प्रकार से प्रयोग में ले सकते हैं। जो विद्यार्थी ऑस्ट्रेलिया में पढ़ते हैं वे यहां कि प्रभावशाली टेक्नोलॉजी तथा संसाधनों का आराम से फायदा उठा सकते हैं। 

काम करने कि स्वतंत्रता

एमए फिलोसॉफी के अध्ययन के दौरान आप अपनी पढ़ाई का खर्च भी स्वयं उठा सकते हैं। अंतराष्ट्रीय विद्यार्थियों को ऑस्ट्रेलिया में एक हफ्ते में 20 घंटो के लिए कार्य करने कि स्वतंत्रता है। ये विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छा अवसर होता है जिससे कि वे रहने के दौरान अपनी पढ़ाई के बोझ को कम कर सकें। यह उन विद्यार्थियों के लिए भी फायदेमंद है जो अपनी पढ़ाई से संबंधित ही किसी क्षेत्र में काम करने के इच्छुक हों। 

ऑस्ट्रेलिया में एमए फिलोसॉफी का कोर्स करने के लिए आवश्यक स्किल्स

फिलोसॉफी का अध्ययन करना, संपूर्ण ज्ञान प्राप्त करना तथा उस ज्ञान का उपयोग करना सीखकर व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में बहुत आगे पंहुचा जा सकता है। फिलोसॉफी के छात्रों को अपने करियर के ग्रोथ के लिए कुछ आवश्यक स्किल्स चाहिए जो कि इस प्रकार हैं;

  • अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स
  • एनालिटिकल थिंकिंग 
  • तर्क करने का कौशल 
  • रिसर्च कर पाने 
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • प्रोब्लम सॉल्विंग

एमए फिलोसॉफी का सिलेबस

एमए फिलोसॉफी का सिलेबस ज़्यादातर सभी कॉलेजों में समान ही है। नीचे एमए फिलोसॉफी से जुड़े सिलेबस का विवरण दिया गया है:

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2 
क्लासिकल इंडियन फिलोसॉफीहिस्ट्री ऑफ वेस्टर्न फिलोसॉफी
ग्रीक फिलोसॉफीएरिस्टोटल मेटा फिज़िक्स
फॉर्मल लॉजिकद फेमिनिस्ट थॉट
एथिक्सगांधी एंड लिबर्टेरियन सोशलिज़्म
मीनिंग ऑफ लाइफ
एक्सप्लोरिंग फिलोसॉफी थ्रू फिल्म्स
सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
कॉन्टिनेंटल फिलोसॉफी फिलोसॉफी यूजेबल लैंग्वेज 
एनवायरमेंटल एथिक्सनॉलेज एंड स्केप्टिसिजम
एथिक्स इन बुद्धिस्मफ्रॉम लैंग्वेज टू माइंड
फिलोसॉफी ऑफ ह्यूमन राइट्सइमैजिनेशन एंड सिंबलाइजेशन
इंडियन एसथेटिक्सथिअरी ऑफ साइंस एंड द सेमियोटिक मेथड
इमैजिनेशन एंड सिंबलाइज़ेशनथिअरी ऑफ ट्रुथ 
अंडरस्टैंडिंग मल्टीकल्चरलिज़्म थिअरी ऑफ सेल्फ
एनालिटिक फिलोसॉफीफिलॉसफी ऑफ हिस्ट्री

एमए फिलोसॉफी के लिए कुछ प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटीज

ऑस्ट्रेलिया अपनी विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज के लिए जाना जाता है क्योंकि इन यूनिवर्सिटीज में से बहुत सारी यूनिवर्सिटीज को विश्व स्तर पर अच्छी रैंकिंग्स प्राप्त हैं यहां पढ़ाए जाने वाले कोर्सेज में भी एक प्रकार कि विविधता है। 

ऑस्ट्रेलिया में एमए फिलोसॉफी के लिए आप नीचे दी गई यूनिवर्सिटीज में से किसी को अपने लिए चुन सकते हैं:

योग्यता

इंडिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद उपरोक्त कोर्स करने के लिए, आपको कुछ योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक का बैचलर डिग्री मे परिणाम 50% से अधिक होना अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए ज़रूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेज के लिए योग्य हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

आवश्यक दस्तावेज़ 

विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक हैं :

  • सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पासपोर्ट की फोटोकॉपी
  • वीज़ा 
  • अपडेट किया गया रिज्यूमे 
  • अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक
  • सिफारिश पत्र या LOR
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस SOP 

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

स्कॉलरशिप

ऑस्ट्रेलिया कि लगभग सभी यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा सभी विषयों के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है जिससे कि आपके पढ़ाई का खर्च कम हो जाए, उनमें से कुछ स्कॉलरशिप के नाम नीचे दिए गए हैं:-

यूनिवर्सिटी ऑफ तस्मानिया कि स्कॉलरशिप

  • स्कॉलरशिप्स फॉर इंटरनेशनल स्टुडेंट्स
  • स्कॉलरशिप्स एंड फीस फॉर रिसर्च डिग्री
  • डोमेस्टिक स्कॉलरशिप्स
  • तस्मानियन इंटरनैशनल स्कॉलरशिप्स

टोरेंस यूनिवर्सिटी कि स्कॉलरशिप

  • इंटरनेशनल स्कॉलरशिप्स
  • इंडस्ट्री स्कॉलरशिप्स
  • इंडिजिनस स्टूडेंट स्कॉलरशिप्स
  • एजुकेशन स्कॉलरशिप्स

यूनिवर्सिटी ऑफ द सनशाइन कॉस्ट कि स्कॉलरशिप

  • यूएससी एसाइलम सीकर स्कॉलरशिप
  • वाइस चांसलर ऑनर स्कॉलरशिप

Leverage Edu स्कॉलरशिप 

यूनिवर्सिटी के अलावा Leverage Edu भी विद्यार्थियों को 5 लाख तक की स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाता है। स्कॉलरशिप के लिए अपनी योग्यता जानने के लिए आप हमारी ऑफिशियल वेब साइट पर इसका पता लगा सकते हैं या फिर हमारे एक्सपर्ट्स से इसके बारे में चर्चा कर सकते हैं।

एमए फिलोसॉफी के लिए बुक्स

एमए फिलोसॉफी कि कुछ प्रसिद्ध पुस्तकों के नाम नीचे दिए गए हैं:

  • क्वेस्ट आफ्टर परफेक्शन
  • फिलोसॉफी ऑफ माइंड
  • द थियरीज़ ऑफ एथिक्स
  • एथिकल फिलोसॉफीज ऑफ इंडिया
  • द एथिक्स ऑफ हिंदूज़ 

प्रवेश परीक्षा

किसी ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए आपको निम्न परीक्षाओं का सामना करना पड़ेगा जैसे कि

इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट के लिए

अन्य प्रवेश परीक्षाएं जैसे कि

ऑस्ट्रेलिया कि किसी यूनिवर्सिटी कि अपने स्तर पर भी कोई प्रवेश परीक्षा हो सकती हैं। 

FAQs 

ऑस्ट्रेलिया कि किसी यूनिवर्सिटी में एमए फिलोसॉफी का कोर्स करने के लिए किस डिग्री कि आवश्यकता होगी?

ऑस्ट्रेलिया में एमए फिलोसॉफी का कोर्स करने के लाइफ आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री पूरी होने का प्रमाण देना आवश्यक है। 

ऑस्ट्रेलिया में किसी यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री प्राप्त करने में कितने वर्षों का समय लगता है?

सामान्यतः किसी भी मास्टर डिग्री कोर्स के लिए आपको 2 वर्षों का समय लगता है लेकिन किसी कोर्स के लिए यह समय कम या अधिक भी हो सकता है। 

ऑस्ट्रेलिया के कुछ फिलोसॉफी कोर्सेज के बारे में बताइए?

ऑस्ट्रेलिया के कुछ फिलोसॉफी और एथिक्स के कोर्सेज इस प्रकार से हैं:
इनफॉर्मेशन साइंसेज
थियोलॉजी
मास्टर ऑफ आर्ट्स (थियोलॉजिकल स्टडीज)
लिब्रल आर्ट्स (फिलोसॉफी एंड थियोलॉजी)
सेक्शुअल एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ एंड फिलोसॉफी
एथिक्स एंड लीगल स्टडीज़ 
एजिंग एंड पास्टोरल स्टडीज़ 
फिलोसॉफी, कल्चर, हिस्ट्री एंड लैंग्वेजेस

हमे उम्मीद है कि आपको ऑस्ट्रेलिया में एमए फिलोसॉफी का हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अगर आप भी किसी  यूनिवर्सिटी से अपनी मास्टर्स डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*