बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री कैसे लें?

1 minute read
B.ed Course Details in Hindi

बैचलर ऑफ एजुकेशन एक ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम है जिसे सामान्यता B.Ed के रूप में जाना जाता है। इसे आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के भारत और विदेशों में अलग-अलग अर्थ हैं। जो स्टूडेंट पढ़ाई करने के बाद एक शिक्षक के रूप में करियर बनाने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह कोर्स काफी महत्वपूर्ण है। B.ed Course Details in Hindi में हम बैचलर ऑफ एजुकेशन के बारे में विस्तृत जानेंगे।

कोर्स का नामबैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड)
कोर्स अवधि2 साल 
पात्रता मापदंडआवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी प्रासंगिक क्षेत्र में अंडर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
कोर्स शुल्कINR 10,000-5 लाख (भारत में)
औसत प्रारंभिक वेतनINR 3-7 लाख
प्रवेश परीक्षाDU B.Ed, IGNOU B.Ed, IPU CET, बिहार B.Ed CETआदि
जॉब प्रोफाइल्सस्कूल शिक्षक, शिक्षा सलाहकार, रिसर्चर, ट्यूटक आदि। 

बैचलर ऑफ एजुकेशन क्या है?

बैचलर ऑफ एजुकेशन एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है यह 2 साल का होता है इसमें छात्रों को कॉलेज में शिक्षक योग्य बनाया जाता है इसमें 4 सेमेस्टर होते है। यदि आप टीचर बनना चाहते है तो आपको बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री लेनी बहुत ज़रूरी है।

बैचलर ऑफ एजुकेशन को क्यों चुनें?

एजुकेशन की फील्ड जाने के लिए या टीचर बनने के लिए बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री की जरूरी है। B.ed Course Details in Hindi में प्वाइंट्स में बताया गया है कि बीएड की डिग्री क्यों करेंः

  • बैचलर ऑफ एजुकेशन टीचर बनने के लिए तैयार करता है और आपकी स्किल्स बढ़ाता है।
  • बैचलर ऑफ एजुकेशन में आपको अगली पीढ़ी को प्रेरित करने का मौका मिलता है।
  • इस कोर्स को करने के बाद करियर के कई विकल्प मिलते हैं।
  • भारत में नई शिक्षा नीति में PG कैंडिडेट्स के लिए 1 वर्षीय BEd कोर्स शुरू करने की योजना है। ऐसा करने के पीछे मंशा है कि शिक्षा की कुल अवधि को कम किया जा सके और कम समय के भीतर उम्मीदवारों को जॉब के लिए तैयार किया जा सके।
  • 1 साल के BEd कोर्स के अलावा, जो कैंडिडेट्स शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें 2030 से 4 साल का इंटीग्रेटेड डिग्री प्रोग्राम पूरा करना होगा।
  • BEd कोर्स पूरा करने के बाद कैंडिडेट अपनी खुद की ट्यूशन क्लासेज या इंस्टिट्यूट शुरू करने का विकल्प चुन सकते हैं।

बैचलर ऑफ एजुकेशन में स्पेशलाइजेशन क्या हैं?

किसी भी कोर्स को करने के लिए कुछ स्पेशलाइजेशन या सब्जेक्ट्स की च्वाइस होती है। B.ed Course Details in Hindi में बैचरल ऑफ एजुकेशन में स्पेशलाइजेशन के बारे में नी चे बताया गया हैः

  • BEd हिंदी
  • BEd स्पेशल एजुकेशन
  • BEd इंग्लिश
  • BEd कंप्यूटर साइंस
  • BEd संस्कृत
  • BEd कॉमर्स
  • BEd साइकोलॉजी
  • BEd मैथमेटिक्स
  • BEd इकोनॉमिक्स
  • BEd फिजिकल एजुकेशन
  • BEd फिजिकल साइंस
  • BEd Home Science
  • BEd फिजिक्स
  • BEd हिस्ट्री
  • BEd सोशल साइंस
  • BEd तमिल
  • BEd केमिस्ट्री
  • BEd मलयालम
  • BEd पोलिटिकल साइंस
  • BEd जियोग्राफी
  • BEd नेचुरल साइंस
  • BEd हियरिंग इम्पेयर्ड।

बैचलर ऑफ एजुकेशन के लिए आवश्यक स्किल्स

किसी भी प्रोफेशन में जाने के लिए कुछ स्किल्स की जरूरत पड़ती है। B.ed Course Details in Hindi में बैचलर ऑफ एजुकेशन के लिए आप में ये स्किल्स आपको औरों से आगे लेकर जाएंगीः

  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • टीचिंग स्किल्स 
  • टाइम मैनेजमेंट
  • क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स
  • टाइम मैनेजमेंट स्किल्स
  • टीम वर्क की क्षमता
  • नेतृत्व कौशल।

बैचलर ऑफ एजुकेशन के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

B.ed Course Details in Hindi में भारत के कुछ प्रमुख कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दी गई हैः

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  • गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नई दिल्ली
  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  • कमल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड एडवांस टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
  • एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, नई दिल्ली
  • लोरेटो कॉलेज, कोलकाता
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, यूपी
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान, राजस्थान 
  • यूपी राजर्षि टंडन मुक्त यूनिवर्सिटी, यूपी
  • सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग, जामिया मिलिया इस्लामिया
  • कर्नाटक राज्य मुक्त यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी यूनिवर्सिटी।

बैचलर ऑफ एजुकेशन के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज

B.ed Course Details in Hindi में विदेश के कुछ प्रमुख कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैंः

बैचलर ऑफ एजुकेशन के लिए फीस क्या है?

किसी भी कोर्स की फीस गवर्मेंट और प्राइवेट काॅलेज या यूनिवर्सिटीज में अलग-अलग होती है। भारत में बैचलर ऑफ एजुकेशन की फीस सरकारी काॅलेजों में सालाना INR 15,000 से 60,000 तक होती है। प्राइवेट काॅलेजों में बीएड की फीस सालाना INR 40,000 से 80,000 तक होती है।

बैचलर ऑफ एजुकेशन के लिए योग्यता क्या है?

B.ed Course Details in Hindi में बैचलर ऑफ एजुकेशन के लिए योग्यता इस प्रकार हैः

  • किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से न्यूनतम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री। 
  • यदि उम्मीदवार ने अपना पोस्ट ग्रेजुएट पूरा कर लिया है, तो, किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से अपनी बैचलर ऑफ एजुकेशन डिग्री में न्यूनतम 55% अंक। 
  • शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां। 
  • IELTS/TOEFL/PTE स्कोर विशेष विश्वविद्यालय या उनकी पसंद के देश की आवश्यकता के अनुसार। 
  • विश्वविद्यालय के अनुसार किसी विशेष परीक्षा में योग्यता अंक। 

बैचलर ऑफ एजुकेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

विदेश की यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTSTOEFLSATACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTSTOEFLPTEGMATGRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजाऔर छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

बैचलर ऑफ एजुकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

बैचलर ऑफ एजुकेशन में एडमिशन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार हैः

  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट 
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • SOP 
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्रवीज़ा 
  • बैंक विवरण।

बैचलर ऑफ एजुकेशन के बाद करियर स्कोप

B.ed Course कंप्लीट करने के बाद एम.एड (मास्टर ऑफ एजुकेशन) 2 साल की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है जिसे उम्मीदवार बी.एड पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद प्राप्त कर सकते हैं। एजुकेशन में पीएचडी या एम.फिल एक रिसर्च बेस्ड कोर्स है, जिसकी अवधि न्यूनतम 3 से अधिकतम 6 वर्ष की अवधि के बीच होती है। बैचलर ऑफ एजुकेशन के बाद जाॅब्स भी कर सकते हैं। प्राइवेट और गवर्मेंट स्कूल, कोचिंग सेंटर्स, शिक्षा परामर्श केंद्र, घर और निजी ट्यूशन, पब्लिकेशन फर्मों और अन्य सेटिंग्स में काम कर सकते हैं।

बैचलर ऑफ एजुकेशन के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी 

बैचलर ऑफ एजुकेशन कंप्लीट करने के बाद कुछ जॉब प्रोफाइल्स इस प्रकार हैं: 

जॉब्स औसत सालाना सैलरी (INR)
प्राइमरी स्कूल टीचर3-5.4 लाख
मिडिल स्कूल टीचर3-6.1 लाख
हाई स्कूल टीचर3-6.4 लाख
सेकेंडरी स्कूल टीचर4-5.7 लाख
मैथमेटिक्स टीचर4-8.4 लाख
फाइनेंशियल एनालिस्ट 4-6.8 लाख

FAQs

B Ed की पढ़ाई कौन सी होती है?

बैचलर ऑफ एजुकेशन यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है यह दो साल का होता है इसमें छात्रों को कॉलेज में शिक्षक योग्य बनाया जाता है।

बी एड में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है?

हिंदी, इंग्लिश, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, आदि।

B.Ed के बाद प्रमुख जॉब कौनसी हैं?

1. शिक्षक 
2. प्रशिक्षक
3. सलाहकार
4. कंटेंट राइटर
5. एजुकेशनल रिसर्चर  
6. प्रिंसिपल

B.Ed कोर्स कितने साल का होता है?

बैचलर ऑफ एजुकेशन यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है यह दो साल का होता है।

उम्मीद है कि B.ed Course Details in Hindi में आपको बैचलर ऑफ एजुकेशन के बारे में सभी जानकारियां आपको मिल गई होंगी। यदि आप बैचलर ऑफ एजुकेशन विदेश में करना चाहते हैं तो Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*