कम पैसे और कम समय में करें ये शॉर्ट टर्म कोर्स

4 minute read

छह महीने से लेकर एक साल तक के शॉर्ट-टर्म कोर्स लोगों को हमेशा पसंद आते हैं। चाहे किसी को अपना मौजूदा फील्ड छोड़ना हो या करियर की शुरुआत करनी हो, शॉर्ट टर्म कोर्सेज आपको हमेशा एक बेहतर ऑप्शन देते हैं। इसमें एनिमेशन, बिजनेस, फाइनेंस, कंप्यूटर एप्लिकेशनहोटल मैनेजमेंट से लेकर म्यूजिक तक का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कराया जाता है, जो आप के लिए कई नए अवसरों के दरवाजे खोल सकते हैं। इन शॉर्ट टर्म कोर्सेस की खासियत ये है कि इनकी मदद से आप कम समय में अच्छी नौकरी हासिल कर सकते है। दरअसल तकनीकी के इस दौर में आए दिन कोई न कोई तकनीक विकसित हो रही है, ऐसे में जॉब मार्केट में नए स्किल्ड प्रोफेशनल की जरूरत पड़ती है। आइए विस्तार से जानते हैं इन शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में।

टॉपिकशॉर्ट टर्म कोर्सेज
शॉर्ट टर्म कोर्स का फायदाकम समय में करियर बनाने में मदद करता है।
ड्यूरेशन6 महीने से 1 साल तक
कोर्स टाइपडिप्लोमा, सर्टिफिकेट
औसत सैलरीकोर्स के अनुसार

शॉर्ट टर्म कोर्स क्या है?

शॉर्ट टर्म कोर्स से तात्पर्य ऐसे कोर्सेस से हैं, जिनकी अवधि मुख्यत: 6 महीने से लेकर के 1 साल या फिर अधिक से अधिक 2 वर्षों तक होती हैं। ऐसे कई छोटी अवधि के कोर्स हैं जिन्हें करने के बाद आपको आसानी से प्राइवेट क्षेत्र के विभिन्न भागो में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

इन कोर्सेज को करने के लिए आपको किसी विशेष योग्यता की आवश्यता नहीं होती है। आप 10वीं और 12वीं के बाद इन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। कुछ शॉर्ट कोर्स ऐसे हैं, जिनमें आप ग्रेजुएशन के बाद एडमिशन ले सकते हैं।

शॉर्ट टर्म कोर्स के फायदे

शॉर्ट टर्म कोर्स के फायदे क्या-क्या हो सकते हैं, यह नीचे कुछ पॉइंट में बताए गए हैं-

  • जॉब मार्केट के साथ इंटीग्रेशन: हमारे एजुकेशन सिस्टम में थ्योरी आधारित पढ़ाई होती है। इसकी वजह से जॉब मार्केट की जरूरतों के हिसाब से नए सोच और विषयों पर कम ध्यान दिया जाता है। इस कमी को दूर करने के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स छात्रों को इंडस्ट्री के हिसाब से जरूरी स्किल्स सिखाता है और उन्हें सही जॉब पाने में मदद करता है। 
  • छोटा होने के साथ बिना योग्यता वाला कोर्स: कई इंस्टीट्यूशन 6 महीने के कोर्स कराते हैं, जिनके लिए किसी खास योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। छात्र इसे न्यूनतम योग्यता के साथ कर सकते हैं। इसकी वजह से बड़ी संख्या में कैंडिडेट को अपनी पसंद की फील्ड में सीखने और आगे बढ़ने का मौका मिलता है। कई 6 महीने के कोर्स वयस्कों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए जाते हैं जिससे ज्यादा उम्र के लोगो कुछ सीखने में किसी प्रकार की हिचकिचाहट नहीं होती हैं।
  • ढेर सारे विकल्प: इन 6 महीने के कोर्स में बहुत से डिसिप्लिन्स को कवर किया जाता है जो आपको 10वीं के बाद भी और 12वीं के बाद भी कई शॉर्ट टर्म कोर्स मिलते हैं, जिन्हें आप सीख सकते हैं। इन शॉर्ट टर्म कोर्स में फाइनेंस, अकाउंटिंग, कंप्यूटर के साथ ही फोटोग्राफी, एनिमेशन, क्रिएटिव राइटिंग, नाटक, कला के साथ ही भाषाओं के उभरते फील्ड्स को भी तेजी से जोड़ा जा रहा है।

शॉर्ट टर्म कोर्स इन कॉमर्स

कॉमर्स के क्षेत्र में कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिस्ट नीचे दिए गए हैं-

  • Graduate Diploma in Banking and Finance Law
  • Graduate Certificate of Finance and Banking
  • Post Graduate Certificate in International Development
  • Post Graduate Certificate in Business
  • Graduate Certificate in International Development
  • Graduate Certificate in Economic Analysis
  • Graduate Certificate in Economics
  • Graduate Certificate in Political Economy
  • Graduate Certificate in Business (4 months)
  • Graduate Certificate in Risk Policy and Regulation (4 months)
  • Graduate Certificate in Applied Finance
  • Graduate Certificate in Finance & Investment Analysis
  • Graduate Certificate in Luxury Branding
  • Graduate Certificate in Project Management

शॉर्ट टर्म कोर्स इन आर्ट्स 

अर्ट्स के छेत्र में कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिस्ट नीचे दिए गए हैं-

  • Certificate in Visual Arts
  • Photography and Introduction to Digital Imaging [7 months]
  • Graduate Certificate in Tourism, Hotel and Event Management
  • Intensive Legal English Plus International Law LL.M [4 months]
  • European Baking and Pastry Arts
  • Legal Studies-Global Access Program

शॉर्ट टर्म कोर्स इन साइंस

साइंस के क्षेत्र में कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिस्ट नीचे दिए गए हैं-

  • Food Safety Management
  • Electronic Media
  • Electrical Power System Protection
  • Environmental Management in Europe
  • IOT Programming and Big Data

लॉ के क्षेत्र में वोकेशनल कोर्स 

लॉ के क्षेत्र में कुछ वोकेशनल कोर्सेज के लिस्ट नीचे दिए गए हैं-

  • Berkeley Legal Studies Global Access Program
  • Diploma of Legal Studies
  • Advanced Diploma in International Law
  • PG Cert International Trade and Commercial Law
  • Graduate Diploma in Law
  • Diploma of Laws

लैंग्वेज कोर्स

ऊपर बताए गए 6 महीने के कोर्स के अलावा, यहां कुछ प्रमुख भाषा कोर्स दिए गए हैं, जिन्हें आप भारत या भारत के बाहर जाकर भी कर सकते हैं-

  • Certificate in Urdu
  • Certificate in Spoken Tamil
  • Certificate in the Arabic Language
  • PG Certificate in Malayalam-Hindi Translation
  • Certificate in the Russian Language
  • Certificate in Spanish Language & Culture
  • Certificate in Tibetan Language & Literature
  • Certificate in French/ Italian/ Korean/ Japanese/ Persian
  • Certificate in Spoken English
  • Certificate in Korean Language & Literature
  • Certificate in Functional English

10वीं के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स

शॉर्ट टर्म कोर्सेज जिसे दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद किया जा सकता है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है-

Polytechnic Diploma in EngineeringInterior DesigningParamedical Courses
ITI/ITSPharmacy Event Management
Social ServiceCertificate Courses in Hotel Management in Catering Technology Beauty Culture and Hair Dressing
Computer Hardware & NetworkingAviation, Travel & TourismComputer Softwares and Programmes
Animation & MultimediaFashion DesigningCertificate courses in Finance, Marketing and Retail

12वीं के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स

कुछ शॉट टर्म कोर्सेज जो 12वीं के बाद किए जा सकते हैं-

Diploma in Fashion DesigningDiploma in AgricultureDiploma in Advertising and Marketing CommunicationsDiploma in Journalism and Mass Communication
Diploma in Interior DesigningDiploma in TaxationDiploma in Business ManagementDiploma in Linguistics
Diploma in PsychologyDiploma in YogaDiploma in Banking and FinanceDiploma in 3D Animation
Diploma in Graphic DesigningDiploma in Elementary EducationDiploma in MusicDiploma in Web Designing
Diploma in Hospitality ManagementDiploma in ArchitectureDiploma in Mechanical EngineeringDiploma in Computer Application
Diploma in Art and DesignDiploma in Digital MarketingDiploma in Nursing__

ग्रेजुएशन के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स

ग्रेजुएशन के बाद कौन से शॉर्ट टर्म कोर्स किया जा सकते हैं, उनके नाम नीचे दिए गए हैं-

Event ManagementMass CommunicationDiploma in Radiological TechnologyBusiness AnalyticsDigital Marketing
Marketing AnalyticsCertified Public Accountant or CPADiploma in Engineering  Digital MarketingGraphic Designing
LawPGDM in Banking and Financial ManagementWeb DesigningFinancial Risk ManagerCreative Writing
PGDMPGDM in Marketing Management Interior Designing coursesTally CourseContent Writing
PGDEMACompany Secretary  PhotographyForeign Language CoursesTravel and Tourism
Hotel ManagementCertified Management Accountant Business Accounting and TaxationAnimationPGDM in Hotel Management

विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो AI Course Finder की सहायता से आप आसानी से अपने लिए कोर्स और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्स

ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

IT कोर्सेज

IT ऑनलाइन कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है:

1Certificate Course in Digital Marketing 40 घंटेRs.  6,500/-
2Certificate Course in Digital Marketing 60 घंटेRs.  8,000/-
3Certificate Course in Digital Marketing 80 घंटेRs.  10,000/-
4Certified Course in Web Designing8 सप्ताहRs.  5,400/-
5Programming Through C6 सप्ताहRs. 5,000/-
6Object Oriented Programing Through C++6 सप्ताहRs. 6,800/-
7C and C++8 सप्ताहRs. 8,000/-
8Programing Through Python6 सप्ताहRs. 6,800/-
9CCNA Routing and Switching for CCENT Certification8 सप्ताहRs. 10,000/-
10CCNA Routing and Switching for CCNA Certification (3rd and 4th Module)12 सप्ताहRs. 12,500/-
11CCNA Routing and Switching for CCNA Certification20 सप्ताहRs. 20,000/-
12Computer System & Server Administration6 सप्ताहRs. 6,800/-
13Certificate Course in Linux, Apache, MySQL and PHP6  सप्ताहRs. 6,800/-
14Certificate Course in Linux, Apache, MySQL and PHP8  सप्ताहRs. 8,000/-
15Core Java6 सप्ताहRs. 6,800/-
16Web Application Technologies (J2EE)6  सप्ताहRs. 6,800/-
17Web Application Technologies (J2EE)with project8  सप्ताहRs. 8,000/-
18ASP.Net with VB6  सप्ताहRs. 6,800/-
19ASP.Net & VB with project8  सप्ताहRs. 8,000/-
20Programming Through C#6 सप्ताहRs. 5,000/-
21Web Application Technologies (ASP.Net with c#)6  सप्ताहRs. 6,800/-
22Web Application Technologies (ASP.Net with C#) with project8  सप्ताहRs. 8,000/-
23Certified Android Apps Developer100 घंटेRs.15,000/-
24Data Entry and Office Automation(Lateral)5 सप्ताहRs. 3500/-
25Data Entry and Office Automation9 सप्ताहRs.6,500/-
26Financial Accounting using Tally4 सप्ताहRs. 5,000/-
27Refresher Course IWD1 सप्ताहRs.  1500/-
28Refresher Course C1 सप्ताहRs.  1500/-
29Certificate course in Office Automation(CCOA)80 घंटेRs. 3500/-
30Cyber Security Basic Literacy Course4 सप्ताह(40 घंटे)Rs. 6000/-  
31Certificate course in Cloud Computing60 घंटेRs.10000/-
32Certificate Course in Big Data & Hadoop60 घंटेRs. 9000/-
33Certificate course in System Administration using Linux80 घंटेRs.10000/-
34Data Science and Machine Learning using Python80 घंटेRs 8500/-

इलेक्ट्रॉनिक ऑनलाइन कोर्सेज 

इलेक्ट्रॉनिक ऑनलाइन कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है:

34Certificate course in Internet of things (IOT) using Ardiuno6 सप्ताहRs. 9,000/-
35Certificate course in Internet of things(IOT) using Ardiuno with project8 सप्ताहRs. 10000/-
36Certificate course in Internet of things(IOT) using Raspberry Pi6 सप्ताहRs. 9,000/-
37Certificate course in Internet of things (IOT) using Raspberry Pi with project8 सप्ताहRs. 10000/-
38Certificate Course in VLSI Design8 सप्ताहRs. 12000/-
39Certificate Course in Embedded System Design ARM/Cortex Microcontroller8 सप्ताहRs. 10000/-
40Embedded system using 8051 and ARM with project8 सप्ताहRs. 9,000/-
41Embedded system using 8051 and Ardiuno with project8 सप्ताहRs. 9,000/-
42Embedded System using 8051 and Arduino​6 सप्ताहRs. 8000/-

मल्टीमीडिया ऑनलाइन कोर्सेज 

मल्टीमीडिया ऑनलाइन कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है:

43Web Designing6 सप्ताहRs.  5,400/-
44Beginners Course in Flash4 सप्ताहRs. 5,000/-
45Beginners Course in Photoshop3 सप्ताहRs.4,200/-
46Certified Course in 2D Animator80 घंटेRs.7,300/-
47Certified Graphic Designer 80 घंटेRs.7,300/-
483D Studio MAX3 महीनेRs. 15000/-

डिजिटल लिटरेसी कोर्सेज

डिजिटल लिटरेसी ऑनलाइन कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है:

49CCC (Course in Computer Concepts)/ BCC (Basic Computer Course)8 सप्ताहRs.3500/-
50Data Entry and Office Automation (Lateral)5 सप्ताहRs. 3500/-
51Data Entry and Office Automation9 सप्ताह(3 घंटे/प्रति दिन)Rs.6500/-

शॉर्ट टर्म कोर्स कराने वाली विदेशी यूनिवर्सिटीज

कुछ फॉरेन यूनिवर्सिटीज जो शॉर्ट टर्म कोर्सेज प्रदान करते हैं-

भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़

शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की सूची नीचे दी गई है:

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
  • इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर, मुंबई
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), हैदराबाद
  • महावीर महाविद्यालय, कोल्हापुर
  • गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
  • केरल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, केरल
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
  • इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, उत्तर प्रदेश
  • महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, मेघालय
  • स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उत्तराखंड
  • टाइम्स बिजनेस स्कूल, गुजरात
  • एम्स, दिल्ली
  • आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली

शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए योग्यता

शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए योग्यता नीचे दी गई है:

  • शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए योग्यता इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस समय कोर्स करना चाहते हैं। आप शॉर्ट टर्म कोर्स 10वीं के बाद, 12वीं के बाद, ग्रेजुएशन के बाद, या कोई नौकरी करते हुए अपनी स्किल डेवलप करने के लिए भी कर सकते हैं।
  • कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स ऐसे हैं जिनमें आप 10वीं के बाद एडमिशन ले सकते हैं।
  • कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स ऐसे हैं जिनमें आप 12वीं के बाद एडमिशन ले सकते हैं।
  • कुछ ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्स भी उपलब्ध हैं, जिनमें आप ग्रेजुएशन के बाद एडमिशन ले सकते हैं। इन्हें स्किल डेवलपमेंट या प्रोफेशनल कोर्स भी कहते हैं।
  • अगर आप विदेश की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आप IELTS या TOEFL के टेस्ट स्कोरकार्ड प्रमाण के रूप में जमा करने होंगे।

UniConnect, भारत का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको घर बैठे ही मिल सकता है आपकी पसंद की यूनिवर्सिटी के रिप्रेजेंटेटिव से बात करने का मौका। 

प्लेसमेंट 

कई सारे ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्सेज हैं जिन्हें करने के बाद उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी और अच्छे जॉब अवसर मिलते हैं। वेब डिजाइनिंग, टैली, एनीमेशन, हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग और फॉरेन लैंग्वेज जैसे कुछ कोर्सेज हैं, जिन्हें करने के बाद उम्मीदवार को तुरंत अच्छी नौकरी प्राप्त हो जाती है और उनका वेतन भी अच्छा होता है। आज के समय में टेक्नोलॉजी की मांग बहुत बढ़ गई है, इसलिए ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग और कंप्यूटर लैंग्वेज  जैसे कोर्सेज की मांग बहुत है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

जॉब और सैलेरी

शॉर्ट टर्म कोर्स करने के बाद मिलने वाली जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी इस प्रकार हैं:

जॉब सैलेरी (INR/हर माह)
वेब डिजाइनर20-50 हजार
इंजीनियर20-25 हजार
नेटवर्क इंजीनियर25-50 हजार
सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट26-30 हजार
ग्राफिक डिजाइनर20-25 हजार

FAQs

सबसे बढ़िया कोर्स कौन सा है?

अधिक से अधिक छात्र मैनेजमेंट, लॉ, मास कम्यूनिकेशन, होटल मैनेजमेंट और फैशन डिजाइनिंग आदि जैसे नए कोर्स का चुनाव कर रहे हैं।

डिप्लोमा इन आईटी करने में कितना पैसा लगता है?

डिप्लोमा इन आईटी 1 साल का कोर्स होता है, इसे आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स की फीस कम से कम INR 10,000-50,000 के बीच होती है।

12वीं के बाद सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है?

12वीं के बाद बहुत सारे कोर्स है जिसे किया जा सकता है। किसी एक कोर्स को बहुत अच्छा कहना बिल्कुल गलत होगा। हालांकि, टैली कोर्स, आईटी में डिप्लोमा जैसे कोर्स है जो लोगों को खासा पसंद आते हैं।

उम्मीद है कि इस ब्लॉग से आपको शॉर्ट टर्म कोर्स की जानकारी प्राप्त हुई होगी। यदि आप विदेश से शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहते हैं तो आप हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*