Dialysis Technician Course in Hindi: जानिए इस कोर्स के बारे में और डायलिसिस तकनीशियन कोर्स फीस कितनी होती है?

1 minute read
Dialysis Technician Course in Hindi

तेजी से बदल रही दुनिया में लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किडनी फेलियर होने पर इंसान के पास खून साफ़ करने के लिए कोई साधन नहीं बचता तब डायलिसिस करवाना होता है। क्या आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं? और जानना चाहते हैं dialysis technician course in Hindi के बारे में। इस ब्लॉग में हम जानेंगे dialysis कोर्स क्या होता हैं? इसे करने के लिए कौन सा कोर्स करना होता है? और इसे करने के बाद कौन-कौन से करियर उपलब्ध हैं।

This Blog Includes:
  1. डायलिसिस कोर्स क्या होता है?
  2. क्यों करें डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्स?
  3. डायलिसिस टेक्नीशियन बनने के लिए स्टेप्स बाय स्टेप गाइड जानिए
  4. डायलिसिस टेक्नीशियन बनने के लिए कोर्सेज की लिस्ट
  5. दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम
  6. टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
  7. डायलिसिस तकनीशियन कोर्स फीस
  8. डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्सेज के लिए योग्यता जानिए
  9. डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्सेज के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
    1. भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 
  10. डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्सेज करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
  11. टॉप रिक्रूटर्स
  12. जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  13. FAQs

डायलिसिस कोर्स क्या होता है?

जब किसी व्यक्ति की किडनी अपना कार्य सही से नहीं कर पाती है तो उस समय उस व्यक्ति को डायलिसिस थेरेपी की जरूरत होती है। यह प्रक्रिया तब तक की जाती है जब तक उस व्यक्ति की किडनी अपने कार्य फिर से बढ़िया तरीके से काम करना शुरू न कर दें। इस कोर्स में छात्रों को हीमोडायलिसिस, पेरिटोनियल डायलिसिस, कॉम्प्लिकेशन एंड मैनेजमेंट ऑफ कॉम्प्लीकेशंस ड्यूरिंग डायलिसिस, वैस्कुलर एक्सेस फ़ॉर डायलिसिस लिवर डिसीसिस एंड कॉज़ीस ऑफ मॉलफंक्शन, रिप्रोडक्शन सिस्टम, इंडोसिन सिस्टम, सेंट्रल नर्वस सिस्टम के बारे में पढ़ाया जाता है। 

क्यों करें डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्स?

डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्स क्यों करने चाहिए जानने के लिए नीचे महत्वपूर्ण पॉइंट्स दिए गए हैं-

  • डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्स छात्रों को डायलिसिस मेडिकल हेल्प के लिए तैयार करता है। सभी स्वास्थ्य या पैरामेडिकल एम्प्लोयी जो कम समय में डायलिसिस की पढ़ाई करना चाहते हैं, सर्टिफिकेट कोर्स से लाभ ले सकते हैं।
  • डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्स के छात्र डायलिसिस टेक्निशियंस के महत्व के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा में डायलिसिस प्रक्रिया के बारे में सीखते हैं। इसके अलावा, यह कोर्स छात्रों को अंतिम चरण की किडनी की बीमारी के लिए प्रमुख चिकित्सा विकल्पों को पहचानने का तरीका सिखाते हैं।
  • छात्र मूत्र पथ के इन्फेक्शन और पेरिटोनिटिस से बचने के तरीके के बारे में रोगियों को शिक्षित करने में सक्षम होंगे।
  • इसके अलावा, पैरामेडिकल प्रोग्राम छात्रों को प्रोफेशनल और टेक्निकल रूप से आगे बढ़ने में मदद करता है। सुरक्षित अभ्यास के कॉन्सेप्ट्स और पैरामेडिकल क्षेत्र के नैतिक कर्तव्यों को विद्यार्थियों को सिखाया जाता है।
  • डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्स आपको डायलिसिस टूल्स का रखरखाव करना सिखाता है। छात्र स्वयं भी रोगियों का आकलन कर सकते हैं और उचित उपचार की सिफारिश कर सकते हैं।
  • डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्स छात्रों को विभिन्न डायग्नोसिस और उपचारों की योजना बनाने, व्यवस्थित करने और रिपोर्ट करने की उनकी क्षमताओं में सुधार करने में मदद करता है।
  • इसके अलावा, छात्रों को सिखाया जाता है कि नई तकनीक का उपयोग कैसे करें और नैदानिक ​​​​डेटा का विश्लेषण कैसे करें।

डायलिसिस टेक्नीशियन बनने के लिए स्टेप्स बाय स्टेप गाइड जानिए

Dialysis technician course in Hindi में जानिए स्टेप्स बाय स्टेप गाइड के साथ कैसे बनें एक अच्छा डायलिसिस टेक्नीशियन। 

  • स्टेप 1- बेसिक शिक्षा : 10+2 को 60% या उससे अधिक अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCB स्टीम से अपनी बेसिक शिक्षा पूर्ण करें।
  • स्टेप 2- प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करें: बेसिक शिक्षा पूरा करने के बाद अब छात्रों को यूनिवर्सिटीज के द्वारा स्वीकार की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना होगा। प्रवेश परीक्षा जैसे JEE Mains, MHT CET, GATE CEE, AMPAI, DUCET, ICET, DAVV CET, IIMC आदि।
  • स्टेप 3-ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन हासिल करें : प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अब आपको सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चयन करना होगा जहां आप डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्स करना चाहते हैं। 
  • स्टेप 4- अच्छी नौकरी की तलाश करें : अच्छी कंपनी खोजें। अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद अब आपको अपना करियर बनाने के लिए अपने इंटरेस्ट अनुसार कंपनी को ढूँढे। आप इस कोर्स को करने के बाद सरकारी या प्राइवेट सेक्टर्स दोनों में ही अपनी स्किल्स का उपयोग करके अच्छा भविष्य बना सकते हैं। 

डायलिसिस टेक्नीशियन बनने के लिए कोर्सेज की लिस्ट

नीचे डायलिसिस टेक्नीशियन की पढ़ाई करने के कुछ कोर्सेज की लिस्ट दी गई हैं जो इस प्रकार हैं:

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम

डायलिसिस टेक्नीशियन बनने के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज जो इन कोर्सेज को ऑफर करती हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं: 

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

डायलिसिस टेक्नीशियन बनने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज जो इन कोर्सेज को ऑफर करती हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं: 

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
  • नेशनल टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
  • अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई, तमिलनाडु
  • केमिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई
  • मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी
  • देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर
  • हैदराबाद यूनिवर्सिटी
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

डायलिसिस तकनीशियन कोर्स फीस

डायलिसिस तकनीशियन कोर्स फीस सालाना INR 15-55,000 के बीच होती है।

डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्सेज के लिए योग्यता जानिए

Dialysis technician course in Hindi में एडमिशन के लिए कुछ आम आवश्यकताएं इस प्रकार हैं:

  • बैचलर्स प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए कैंडिडेट को 10+2 PCB स्ट्रीम से 60% या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण करनी आवश्यक है। 
  • मास्टर्स प्रोग्राम करने के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित क्षेत्र में बैचलर्स 55% से की डिग्री होनी चाहिए। 
  • भारतीय यूनिवर्सिटीज में प्रवेश लेने के लिए JEE Mains, MHTCET देना आवश्यक है। 
  • विदेश में पढ़ाई करने के लिए IELTS , TOEFL, PTE अनिवार्य हैं। 
  • विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रों को GATE  की परिक्षा देनी होगी। 

डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्सेज के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTSTOEFLSATACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTSTOEFLPTEGMATGRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्सेज करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

टॉप रिक्रूटर्स

Dialysis Technician Course in Hindi करने के बाद नीचे टॉप रिक्रूटर्स के नाम की लिस्ट दी गई है-

  • AIIMS, New Delhi
  • Adesh Para Medical College, Yamuna Nagar
  • Aligarh Muslim University, Aligarh
  • Om Sai Para Medical College, Ambal
  • AIIPHS
  • ARC Para Medical Institute, Panchkula
  • Adarsh Medical College, Amritsar
  • Bollineni Para Medical School, Elluru
  • Chirayu Medical College and Hospital, Bhopal

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

Pay scale और glassdoor के अनुसार डायलिसिस टेक्नीशियन बनने के बाद आपको मिलने वाली सैलरी की जानकारी दी गई हैं-

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (INR)
नेफ्रोलॉजिस्ट20–25 लाख
डायलिसिस थेरेपिस्ट3–4 लाख
क्लीनिकल कोर्डिनेटर3.50–4.50 लाख
मेडिकल टेक्नीशियन2.50–3.50 लाख
डायलिसिस टेक्नीशियन2.50–3.50 लाख
लेक्चरर4–5 लाख

FAQs

क्यों करें डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्स?

डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्स क्यों करने चाहिए जानने के लिए नीचे महत्वपूर्ण पॉइंट्स दिए गए हैं-
1. डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्स छात्रों को डायलिसिस मेडिकल हेल्प के लिए तैयार करता है। सभी स्वास्थ्य या पैरामेडिकल एम्प्लोयी जो कम समय में डायलिसिस की पढ़ाई करना चाहते हैं, सर्टिफिकेट कोर्स से लाभ ले सकते हैं।
2. डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्स के छात्र डायलिसिस टेक्निशियंस के महत्व के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा में डायलिसिस प्रक्रिया के बारे में सीखते हैं। इसके अलावा, यह कोर्स छात्रों को अंतिम चरण की किडनी की बीमारी के लिए प्रमुख चिकित्सा विकल्पों को पहचानने का तरीका सिखाते हैं।
3. छात्र मूत्र पथ के इन्फेक्शन और पेरिटोनिटिस से बचने के तरीके के बारे में रोगियों को शिक्षित करने में सक्षम होंगे।

डायलिसिस तकनीशियन कोर्स फीस कितनी होती है?

डायलिसिस तकनीशियन कोर्स फीस सालाना INR 15-55,000 के बीच होती है।

डायलिसिस टेक्नीशियन कोर्स के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम क्या हैं?

डायलिसिस टेक्नीशियन बनने के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज जो इन कोर्सेज को ऑफर करती हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं:
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
मोनाश यूनिवर्सिटी
हावर्ड यूनिवर्सिटी
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी

हमें उम्मीद है, कि आपको dialysis technician course in Hindi का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप डायलिसिस टेक्नीशियन विदेश में करना चाहते है तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।  

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*