पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट कैसे करें?

2 minute read

पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट एंटरप्राइज या बिजनेस चलाने के लिए आवश्यक मैनेजमेंट स्किल्स के बारे में पूरी जानकारी और पर्सपेक्टिव प्रदान करता है। पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स के पास इस फील्ड में चुनने के लिए नौकरी के भी कई अवसर होते हैं। पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट के बारे में सभी जानकारियों के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

कोर्सपीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट
अवधि3 साल
औसत कोर्स फ़ीसINR 2,000 से 5 लाख
जॉब प्रोफाइल्सडेटा एनालिस्ट, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, एसोसिएट, मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट, टीम असिस्टेंट, कंसलटेंट, टीचर आदि।
कार्य क्षेत्रफाइनेंस, मार्केटिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, मैनेजमेंट, सेल्स, ऑपरेशन्स, सप्लाई चैन मैनेजमेंट, MNCs, प्रोडक्ट डेवलपमेंट आदि।

पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट क्या है? 

पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट डॉक्टरेट स्तर का बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स है। सामान्यतः इसकी 3 साल की होती है। इस कोर्स में बैंकिंग, अकाउंटिंग सेमिनार, ग्लोबल मार्केटिंग सेमिनार, थ्योरी ऑफ़ फाइनेंस, एडवांस्ड एकाउंटिंग थ्योरी, एडवांस्ड अकाउंटिंग थ्योरी, सेमिनार इन बैंकिंग, स्ट्रेटेजिक इंफॉर्मेशन सिस्टम्स आदि जैसे विषय शामिल हैं।

पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट क्यों करें? 

पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट आपको क्यों करना चाहिए यह जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ें-

  • पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आप कंपनी चलाने से जुड़ी जैसे- कंट्रोलिंग, लीडिंग, मॉनिटरिंग, ऑर्गेनाइजिंग और प्लानिंग गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। 
  • पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स ग्रेजुएट्स डेटा एनालिस्ट, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, एसोसिएट, मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट, टीम असिस्टेंट, कंसलटेंट, टीचर आदि के रूप में काम कर सकते हैं। 
  • यदि आपकी रुचि फाइनेंस, मार्केटिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, मैनेजमेंट, सेल्स, ऑपरेशन्स, सप्लाई चैन मैनेजमेंट, MNCs, प्रोडक्ट डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में है तो यह आपके लिए बेस्ट कोर्स है क्योंकि आप इस कोर्स को करने के बाद इन क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। 
  • आज दुनिया के तमाम देशों में इस तरह के कोर्स की मांग है। अपने देश के या बाहर के देशों के लोग ऐसे कोर्स कर सकते हैं और अच्छी जगह काम कर सकते हैं। 

स्किल्स

पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स के लिए कुछ स्किल्स का होना जरूरी है जिनमें से कुछ यहां दी गई हैं-

  • मैनेजमेंट स्किल्स
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • एनालिटिकल थिंकिंग
  • लॉजिकल थिंकिंग स्किल्स
  • ऑर्गेनाइजिंग स्किल्स
  • ऑब्जरवेशन स्किल

सिलेबस

हालांकि पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स का सिलेबस एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में भिन्न-भिन्न हो सकता है। लेकिन यहां तीनों वर्षों का सामान्य सिलेबस दिया गया है-

ईयर Iईयर IIईयर III
बैंकिंगथ्योरी ऑफ़ फाइनेंसइंडिपेंडेंट कंसेप्चुअल स्टडी  पेपर इन एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्माल बिजनेस डेवलपमेंट 

इंडिपेंडेंट स्टडी पेपर
इंडिपेंडेंट कंसेप्चुअलस्टडी पेपर इन इनफॉरमेशन सिस्टम्ससेमिनार इन एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्माल बिजनेस डेवलपमेंट 
अकाउंटिंग सेमिनारग्लोबल मार्केटिंग सेमिनारकंसेप्चुअल एंड थ्योरेटिकल फाउंडेशन एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्माल बिजनेस डेवलपमेंट 
एडवांस्ड अकाउंटिंग थ्योरीमार्केटिंग थ्योरीइंडिपेंडेंट  कंसेप्चुअल स्टडी  पेपर इन ऑर्गेनाइजेशनल 
सेमिनार इन बैंकिंगManaging Human Resourcesमैनेजिंग ह्यूमन रिसोर्सेजसेमिनार इन  ऑर्गेनाइजेशनल थ्योरी एंड बिहेवियर 
इंडिपेंडेंट कंसेप्चुअल स्टडी पेपर इन बैंकिंगइंफॉर्मेशन सिस्टम्स सेमिनार ऑर्गेनाइजेशनल थ्योरी एंड बिहेवियर 
इंडिपेंडेंट कंसेप्चुअल स्टडी पेपर इन ग्लोबल बिजनेस मैनेजमेंटस्ट्रेटेजिक इनफॉरमेशन सिस्टम्स इंडिपेंडेंट कंसेप्चुअल स्टडी  पेपर इन मार्केटिंग
ग्लोबल बिजनेस सेमिनारडिपेंडेंट कांसेप्चुअल स्टडी पेपर इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट एडवांस्ड ऑपरेशंस मैनेजमेंट सेमिनार 
ग्लोबल बिजनेससेमिनार इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंटएडवांसेज इन स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट
इंडिपेंडेंट स्टडी पेपर इन फाइनेंसडिपेंडेंट कांसेप्चुअल स्टडी पेपर इन मार्केटिंगस्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट सेमिनार

सेमिनार इन फाइनेंस 
एडवांस्ड ऑपरेशंस मेंजमेंटइंडिपेंडेंट कंसेप्चुअल स्टडी  पेपर इन  स्ट्रैटेजिक  मैनेजमेंट

आप हमारे AI course finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़

पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स के लिए सही यूनिवर्सिटी का चयन आवश्यक है इसलिए यहां कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट दी गई है-

UniConnect, भारत का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको घर बैठे ही मिल सकता है आपकी पसंद की यूनिवर्सिटी के रिप्रेजेंटेटिव से बात करने का मौका। 

भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़

यहां भारत की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट दी गई है:

  • सेंट्रल युनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश 
  • चंडीगढ़ युनिवर्सिटी 
  • चितकार युनिवर्सिटी
  • सीएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी – सीएमआरआईटी
  • डॉ. हरि सिंह गौर युनिवर्सिटी 
  • DY पाटिल युनिवर्सिटी
  • GNA युनिवर्सिटी
  • गोबी आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज 
  • इंडस इंटरनेशनल युनिवर्सिटी – IIUI
  • जोधपुर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी – JIET

योग्यता

पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स के लिए सामान्य योग्यता नीचे दी गई है-

  • पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट के लिए संबंधित सब्जेक्ट में कम से कम 50% के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। 
  • आवेदकों के पास एमबीए या मास्टर डिग्री के बाद कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।
  • पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा पास करने की आवश्यकता भी हो सकती है। 
  • कुछ बिजनेस स्कूल विदेश में पढ़ने के इच्छुक आवेदकों से IELTS, TOEFL की मांग करते हैं जबकि कुछ नहीं भी करते हैं यदि आपकी शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी था। 
  • GMAT और SAT स्कोर की मांग

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/ GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें। 

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (एस्से), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं 

पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट के लिए विदेश और भारत की कुछ यूनिवर्सिटीज़ प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करती हैं जिन्हें आपको देना जरूरी होता है। उनमें से कुछ यहाँ दी गई हैं:

  • XAT
  • XIMB-RAT
  • R-MAT
  • UGC NET
  • BITS Pilani PhD एंट्रेंस एग्जाम
  • IELTS, TOEFL, GRE, GMAT और SAT (विदेश के लिए) 

बेस्ट बुक्स

बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई में हेल्प के लिए आप निम्नलिखित किताबों में से पढ़ सकते हैं-

करियर स्कोप

पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स ग्रेजुएट्स एकेडमिक इंस्टीट्यूशंस, कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज़, फाइनेंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, मैनेजमेंट, ऑपरेशन्स सप्लाई चैन मैनेजमेंट, MNCs, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, ह्यूमन रिसोर्सेज आदि क्षेत्रों में लेक्चरर & प्रोफेसर, टीम लीडर, डाटा एनालिस्ट, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, एसोसिएट, मैनेजर,  बिजनेस एनालिस्ट, टीम असिस्टेंट, कंसलटेंट, टीचर आदि के रूप में काम कर सकते हैं। कुछ टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है जो इन ग्रेजुएट्स को हायर करती हैं:

  • Morgan Stanley
  • Microsoft, KPMG
  • Deloitte, Accenture
  • Reliance
  • HCL
  • Wipro
  • Infosys
  • Adani Group
  • Larsen and Toubro (L&T)
  • Tata Group
  • Google
  • Facebook
  • American Express
  • Capital IQ
  • Amazon
  • Infosys
  • Airtel
  • Idea
  • Reliance
  • BSNL
  • Tata Consultancy
  • Tata Motors
  • Bajaj
  • Hyundai

जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी

पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स ग्रेजुएट्स के लिए कुछ टॉप जॉब प्रोफ़ाइल्स और Payscale के अनुसार सैलरी नीचे दी गई है:

जॉब प्रोफ़ाइलअनुमानित सालाना सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर, पोस्ट सेकेंडरी/हायर एजुकेशनINR 2.64-10 लाख
चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO)INR 8.40-50 लाख
फाइनेंस मैनेजरINR 5.01-20 लाख
डाटा एनालिस्टINR 2.08-10 लाख

FAQs

पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स ग्रेजुएट्स के लिए टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज़ कौनसी हैं?

पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स ग्रेजुएट्स के लिए टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज़ Morgan Stanley, Microsoft,, KPMG, Deloitte, Accenture, Reliance, HCL, Wipro, Infosys, Adani Group, Larsen and, Toubro (L&T), Tata Group आदि हैं।

पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट क्या है?

पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट डॉक्टरेट स्तर का बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स है। सामान्यतः इसकी 3 साल की होती है। इस कोर्स में बैंकिंग, अकाउंटिंग सेमिनार, ग्लोबल मार्केटिंग सेमिनार, थ्योरी ऑफ़ फाइनेंस, एडवांस्ड एकाउंटिंग थ्योरी, एडवांस्ड अकाउंटिंग थ्योरी, सेमिनार इन बैंकिंग, स्ट्रेटेजिक इंफॉर्मेशन सिस्टम्स आदि जैसे विषय शामिल हैं।

पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स ग्रेजुएट्स के लिए टॉप जॉब प्रोफ़ाइल कौनसी हैं?

पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स ग्रेजुएट्स डेटा एनालिस्ट, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, एसोसिएट, मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट, टीम असिस्टेंट, कंसलटेंट, टीचर आदि के रूप में काम कर सकते हैं।

उम्मीद है, पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स की जानकारियां इस ब्लॉग में मिल गई होंगी। यदि आप पीएचडी बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स विदेश में करना चाहते हैं तो 1800572000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें और बेहतर गाइडेंस पाएं। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*