एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन क्या है और कैसे करें?

1 minute read
एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन कोर्स विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग डिज़ाइन और इंजीनियरिंग से संबंधित नए क्षेत्रों का पता लगाने में सक्षम बनाता है। इस कोर्स का उद्देश्य वास्तविक जीवन की समस्याओं को हल करने के लिए असाधारण क्रिएटिव एबिलिटी और अत्यधिक क्षमता वाले डिजाइन इंजीनियरों का उत्पादन करना है। जिससे की इंडस्ट्रीज में बढ़ती डिजाइन इंजीनियरों की मांग को पूरा किया जा सके। इस ब्लॉग में एमटेक इंजीनियरिंग डिजाइन के बारे में जानकारी दी गई है इस कोर्स को पूर्णतः समझने के लिए अंत तक पढ़ें। 

कोर्स का नामएमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन
कोर्स का लेवलपोस्ट ग्रेजुएट 
अवधि2 वर्ष
योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 तथा बीटेक डिग्री 
एग्जामिनेशन टाइप सेमेस्टर सिस्टम
एडमिशन प्रक्रिया एंट्रेंस एग्जाम 
कोर्स की एवरेज फीस INR 2-10 लाख
एंट्रेंस एग्जाम SRM JEEE, GATE, OJEE
विदेशी एंट्रेंस एग्जाम SATACT
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए
मेलबर्न विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज -बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी
-इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मुंबई
-आईआईटी दिल्ली-आईआईटी चेन्नई
जॉब प्रोफाइल्स-मैकेनिकल इंजीनियर
-डिजाइन इंजीनियर
-जूनियर इंजीनियर (JE)
टॉप रिक्रूटर्स-Accenture Technology Solutions
-Com Inc
-Oracle group

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन क्या होती है?

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन 2 वर्ष की अवधि वाला फुलटाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है। इस कोर्स को पढ़ाने का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डिजाइनिंग और रिसर्च के बारे में आवश्यक ज्ञान उपलब्ध करवाना है। यह एक प्रोफेशनल कोर्स है जो डिजाइनिंग, डेवलपिंग और सिमुलेटिंग के प्रैक्टिकल सॉल्यूशंस से सम्बन्धित है। यह कोर्स रियल टाइम एप्लीकेशंस पर अधिक जोर देता है और विद्यार्थियों को डिजाइन, डेवलपमेंट और सिमुलेशन के बारे में आवश्यक ज्ञान उपलब्ध करवाता है।

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन क्यों चुनें?

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन कोर्स को चुनने के कुछ मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं-

  • इस कोर्स को करने के बाद आप कांप्लेक्स ज्योमेट्री और कंपोजिट मैटेरियल सिस्टम वाली मशीन के डिजाइन को समझेंगे।
  • आपको रिसर्च और डेवलपमेंट से जुड़े नए प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा।
  • इस कोर्स के बाद जॉब प्राप्त करने में आसानी होगी तथा आप विभिन्न तरह को जॉब पोजीशन पर कार्य कर सकते हैं। 
  • एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन किसी भी इंजीनियर की सामान्य सैलरी INR 3 लाख से स्टार्ट होती है। आप कई अलग अलग कंपनीज में अच्छे सैलरी पैकेज पर कार्य कर सकते हैं। 
  • आपके द्वारा डिजाइन किया गया कोई विशेस डिजाइन या प्रोडक्ट आपके नाम से जाना जाएगा। 

स्किल्स 

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स निम्न प्रकार से हैं:

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन कोर्स के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है-

  • स्टेप 1: स्कूलिंग कंप्लीट करें: आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें और खासकर इस चीज़ का ध्यान रखें कि आपके मुख्य विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स होने चाहिए।
  • स्टेप 2: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद डिजाइन इंजीनियर बनने के लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर JEE, DSAT तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SAT, ACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से आप बीटेक जैसे कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 3: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप इंजीनियरिंग डिजाइन में बीटेक डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स सामान्यत: 3 से 4 वर्ष का होता है।
  • स्टेप 4: जॉब प्राप्त करें: बीटेक इंजीनियरिंग डिजाइन के बाद आप अपनी डिग्री और स्किल्स के आधार पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जॉब प्राप्त  करने के लिए कोशिश करें और जॉब प्राप्त करें जो आपको इस क्षेत्र में काम सीखने में अत्यधिक मदद करेगी क्योंकि जितना आप एक्सपीरियंस से सीखते हैं आप उतने ही उस क्षेत्र में एक्सपर्ट होते जाते हैं। 
  • स्टेप 5: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन डिग्री प्राप्त करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें तथा किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त करें।  इस कोर्से की अवधि सामान्यत: 2 वर्षों की होती है।

सिलेबस

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन कोर्स का सिलेबस नीचे दिया गया है-

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
एडवांस्ड मैथमेटिक्सइंजीनियरिंग डिजाइन लेब 1
थ्योरी ऑफ एलास्टिसिटी पर्सनेलिटी डेवलपमेंट एंड सेल्फ अवेयरनेस
फाईनाइट एलिमेंट मेथडमैकेनिकल बिहेवियर ऑफ इंजीनियरिंग मैटेरियल्स
मैकेनिकल वाइब्रेशनइलेक्टिव 1
रिलियाबिलिटी मेथड्स
सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
मैकेनिकल एनालिसिस एंड डिजाइन ट्राइबोलॉजीइलेक्टिव 3
इलेक्टिव 2इलेक्टिव 4
इंजीनियरिंग 2प्रोजेक्ट
मैकेनिज्म एनालिसिस एंड सिंथेसिस

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन कोर्स के लिए कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं जिनमें से आप किसी यूनिवर्सिटी को चुन सकते हैं-

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय फेयर का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन कोर्स के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज के नाम निम्न है-

  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मुंबई
  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी चेन्नई
  • आईआईटी गुवाहाटी
  • कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग अन्ना यूनिवर्सिटी
  • मोतीलाल नेहरु नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी 
  • आईआईटी हैदराबाद 
  • निरमा यूनिवर्सिटी 
  • कोंगू इंजीनियरिंग कॉलेज 
  • कारूण्य यूनिवर्सिटी 
  • अमृता विश्वास विद्यापीठाम यूनिवर्सिटी 
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से इंजीनियरिंग डिज़ाइन में एमटेक का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी गई हैं-

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • आवेदक के बारहवीं कक्षा में विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, और मैथ्स  होने चाहिए।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से इंजीनियरिंग डिज़ाइन में  बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेजके लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE और GMAT स्कोर की आवश्यकता होती है।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षा 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • SRM JEEE 
  • GATE
  • OJEE 
  • UP SEE 
  • TAN CET
  • BHU PET
  • AP PGECET
  • IPU CET
  • BITS HD
  • ITM NEST

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें 

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन कोर्स को पढ़ने के लिए नीचे कुछ आवश्यक पुस्तकें दी गई हैं-

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
एडवांस्ड इंजीनियरिंग मैथमेटिक्सएचसी तनेजा यहां से खरीदें 
हायर इंजीनियरिंग मैथमेटिक्सबीएस ग्रेवालयहां से खरीदें 
द थ्योरी ऑफ एवरीथिंगस्टीफन हॉकिंग यहां से खरीदें 
ऑप्टिकल वेवगाइड थ्योरी बाय द फाईनाइट एलिमेंट मेथडमासानोरी कोशिबायहां से खरीदें 
थ्योरी ऑफ मशिंस  बीवीआर गुप्तायहां से खरीदें 

करियर विकल्प

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन में डिग्री हांसिल करने के बाद कई टॉप इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। कुछ टॉप इंडस्ट्रीज और टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

टॉप इंडस्ट्रीज

  • रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर
  • डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग फर्म्स
  • डिस्कम्स
  • पॉवर सप्लायर कंपनीज
  • एनर्जी जनरेशन

टॉप रिक्रूटर्स

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन करने के बाद टॉप रिक्रूटर्स जो छात्रों को हायर करते हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं:

  • Cistron Systems private limited 
  • Phillip Corporation 
  • UniSys
  • Larsen and Toubro limited
  • Accenture Technology Solutions
  • Com Inc
  • Oracle group
  • Intel Corporation 

जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन कोर्स करने के बाद में जॉब प्रोफाइल तथा अनुमानित सालाना वेतन निम्न प्रकार से हो सकता है-

जॉब प्रोफाइल औसत सैलरी पैकेज (INR) 
सर्विस इंजीनियर2.5-4.5 लाख
इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर5-6 लाख
मैकेनिकल इंजीनियर10-12 लाख
डिजाइन इंजीनियर5-6 लाख
जूनियर इंजीनियर (JE)3-4 लाख 
लेक्चरर4-5 लाख

FAQs

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन कोर्स की अवधि कितनी है?

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन कोर्स की अवधि 2 वर्ष है इन 2 वर्षों में 4 सेमेस्टर पढ़ाए जाते हैं।

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन कोर्स पढ़ने के लिए तथा उसके बाद जॉब के लिए टॉप देश कौन से हैं?

इस कोर्स को पढ़ने के लिए तथा उसके बाद जॉब के लिए टॉप देश हैं अमेरिका, न्यूजीलैंड, जापान, चाइना, यूके।

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन कौन से सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं?

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट्स निम्न हैं साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग, एडवांस्ड इलेक्ट्रिकल मशिंस, सीएडी, पावर क्वालिटी आदि।

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन कोर्स के बाद एवरेज सैलरी कितनी होती है?

एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन कोर्स के बाद एवरेज सैलरी पैकेज INR 2-10 लाख तक होता है।

उम्मीद है कि एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से एमटेक इंजीनियरिंग डिज़ाइन की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*