कनाडा से MIM कैसे करें?

1 minute read
Canada me MIM Kaise Karen

विदेश में पढ़ाई को लेकर कनाडा दुनिया भर में अपनी क्वालिटी एजुकेशन के साथ बेहतर सुविधा भी स्टूडेट्स को देता रहा है। यही कारण है कि स्टडी अब्रॉड के लिए स्टूड़ेट्स की पहली पसंद कनाडा बन रहा है। कनाडा से कई स्टूडेंट्स अलग अलग फील्ड में डिग्री हासिल करते हैं। हम इस ब्लॉग के जरिए आपको बताएंगे कि Canada me MIM Kaise Karen। इस मैनेजमेंट कोर्स को करने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए से लेकर कोर्स के खर्च तक की विस्तार से चर्चा करेंगे। तो चलिए जानते हैं Canada me MIM Kaise Karen।

MIM क्या है

MIMकी फुल फॉर्म Master in Management है। भारत में हर साल इस कोर्स को स्टूडेंट्स विदेशों में जाकर या फिर भारत के बेस्ट कॉलेज से करते हैं। इस कोर्स की काफी ज्यादा डिमांड रहती है। कनाडा अपने बिजनेस स्कूलों और यूनिवर्सिटीज में इस कोर्स को बेहतर तरीके से करवाने के लिए पूरे विश्व में सबसे ज्यादा प्रचलित है। Master in Management में कई सारे ऐसे भी स्पेशलाइजेशन कोर्स होते हैं इन कोर्सों को करने के दौरान आप अलग अलग फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए कैसे करें कनाडा में बैचलर्स

कनाडा से MIM क्यों करें?

कनाडा से ही MIM करने का मुख्य कारण यहाँ बेस्ट क्लास ऐजुकेशन को माना गया है। इसके अलावा भारतीय स्टूडेंट्स के पसंद आने वाले कोर्स की लिस्ट यहाँ होती ही है। MIM करने के लिए सिर्फ कनाडा ही क्यों चुने इसकी मुख्य वजह कम समय के कोर्स, ज्यादा रोजगार दर, और बजट के अंदर आने वाली फीस है। साथ ही विश्व की बेस्ट क्लॉस ऐजुकेशन जिसके कारण यहाँ भारत के अलावा विश्व भर के छात्र पढाई करने और नौकरी करने यहाँ आते हैं।

MIM कोर्स विषय

MIM कोर्स में पढ़ाए जाने वाले विषय की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • बिज़नेस एकाउंटिंग
  • मार्केटिंग / मैनेजमेंट
  • ओर्गनइजेशनल बिहेवियर
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • उद्यमिता
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
  • बिज़नेस एथिक्स
  • डिजिटल बिज़नेस
  • ई-कॉमर्स 
  • डाटा वेयरहाउसिंग
  • साइबर सुरक्षा
  • शोध पद्धति

कनाडा से MIM करने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़

कनाडा की टॉप यूनिवर्सिटीज़ और बी-स्कूल भारतीय स्टूडेंट्स को हर वो सुविधा प्रदान करने की कोशिश करती है जो वे अपने देश के नागरिक को देती है। Canada me MIM Kaise Karen के इस ब्लॉग में कनाडा में MIM करवाने वाली टॉप यूनिवर्सिटीज़ और स्कूल की लिस्ट नीचे दी गई है-

यूनिवर्सिटी बी- स्कूल कोर्सेज अवधि 
कैलगरी विश्वविद्यालय हास्केन स्कूल ऑफ बिजनेस Master of Managementदस महीने 
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय सौडर स्कूल ऑफ़ बिज़नेस Master of Management9 महीने 
पश्चिमी विश्वविद्यालय रिचर्ड आइवे स्कूल ऑफ बिजनेस MSc Management, International Business with CEMS MIM16 महीने 
साइमन फ्रेजर विश्वविद्यालय बीडीए स्कूल ऑफ़ बिज़नेस MSc Finance 16 महीने 
मैनिटोबा विश्वविद्यालयएस्पर स्कूल ऑफ बिजनेस MSc Management 
अल्बर्टा विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ़ बिज़नेस  Master of Accounting (MAcc)24 माह
टोरोन्टो विश्वविद्यालयजोसेफ एल. रोटमैन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट Master of Finance20 महीने
विल्फ्रिड लॉरियर विश्वविद्यालय लजारिडिस स्कूल ऑफ बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स MSc Management 12 महीने
मैकगिल विश्वविद्यालयडेसौटेल्स फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट International Management Major 16 महीने 
विक्टोरिया विश्वविद्यालयगुस्तावसन स्कूल ऑफ बिजनेस Master of Management12 महीने 

कनाडा से MIM करने के लिए योग्यता

भारतीय स्टूडेट्स कनाडा से सबसे ज्यादा MIM कोर्स करते हैं। इस कोर्स की इतनी डिमांग के कारण कोर्स को करने के लिए कुछ जरूरी योग्यता माँगी गई है। इस योग्यता के अनुसार ही आपको यहाँ एडमिशन मिल पाएंगा। नीचे दी गई कुछ जरूरी योग्यताएं-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान के साथ 10 + 2 की सामान्य औपचारिक स्कूली शिक्षा जरूरी।
  • आवश्यक न्यूनतम अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुऐशन की डिग्री
  • उम्मीदवारों को IELTS या TOEFL जैसे अंग्रेजी एग्जाम को पास करना जरूरी है।
  • GMAT या GRE में एक बेहतर स्कोर होना चाहिए।
  • कनाडा की यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियोभी जमा करने की ज़रूरत होती है।
  • कुछ यूनिवर्सिटी 1-2 साल के कार्य अनुभव की मांग करते हैं, हालांकि, यह अनिवार्य नहीं है

कनाडा में पढ़ाई का खर्च

कनाडा की यूनिवर्सिटीज में Master in Management के लिए एक औसतन खर्च साल भर का लगभग 56,000 CAD होगा। यानी भारतीय स्टूडेट्स को साल भर में यहां 33 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसके अलावा इन खर्चों को कनाडा में मास्टर्स की पढ़ाई के लिए मौजूद स्कॉलरशिप की मदद से भी रोका जाता है। MIM में ग्रेजुऐट होने वाले स्टूडेंट्स फाइनेंस, सप्लाई चैन मैनेजमेंट और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की फील्ड में काम करते हैं। और साल भर में वे औसतन करीब 75,000 CAD यानी 4,366,432.87 INR कमाते हैं।

यह भी पढ़ें: IELTS के बिना कनाडा से पढ़ाई कैसे करें?

आवेदन प्रक्रिया 

कनाडा के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–

MBA और MIM के बीच अंतर

MBA-vs-MIM

कनाडा से MIM करने के बाद करियर स्कोप

Canada me MIM Kaise Karen इसमें जॉब के कई सारी फील्ड में मौके आपको मिलेगे। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आप मैंनेजमेंट में मास्टर बन जाते हैं। किसी भी फील्ड में कंपनियों को उस फील्ड के मास्टर की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। एमआईएम डिग्री में स्टूडेंट्स के द्वारा चुनी गई स्पेशलाइजेशन आपके करियर की ग्रोथ को 10 गुना बढ़ा देगा। कनाडा में आपके एमआईएम के बाद नीचे दिए गए जॉब प्रोफाइल को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • प्रोजेक्ट मैनेजर
  • मैनेजमेंट कंसल्टेंट
  • सोशल मीडिया मैनेजर
  • रिस्क मैनेजर
  • इंटरप्रेन्योर      

कनाडा में MIM के बाद सैलरी

कनाडा में MIM कोर्स की पढ़ाई करने के बाद लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल और सैलरी glassdoor के अनुसार नीचे दी गई है:

जॉब प्रोफाइलएवरेज सालाना सैलरी (CAD)
प्रोजेक्ट मैनेजर84,482 (INR 50-55 लाख)
प्रोड्कशन मैनेजर74,787 (INR 45-50 लाख)
ऑपरेशन्स असिस्टेंट43,203 (INR 26-30 लाख)
जनरल मैनेजर74,875 (INR 45-50 लाख)
CEO1.25 लाख (INR 77-80 लाख)
असिस्टेंट मैनेजर43,482 (INR 26-30 लाख)
कॉर्पोरेट ऑफिसर 57,617 (INR 35-40 लाख)
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर74507 (INR 45-50 लाख)
प्रोडक्ट एग्जीक्यूटिव1.08 लाख (INR 67-70 लाख)

FAQs

क्या कनाडा MIM के लिए अच्छा है?

कनाडा भारतीय छात्रों के लिए एक बेहतरीन स्टडी डेस्टिनेशन है। वीज़ा नीतियां उदार हैं, कनाडा के बिजनेस स्कूलों में स्वीकृति दर कम है और कोर्स पूरा होने के बाद नौकरी का एक बड़ा बाजार है।

एमआईएम के लिए कौन सा देश सबसे अच्छा है?

कनाडा, यूएसए, यूके, ऑस्ट्रेलिया को एमआईएम के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। अंतरराष्ट्रीय छात्रों के प्रति अपने स्वागतपूर्ण स्वभाव के कारण अधिकांश भारतीय छात्र कनाडा को चुनते हैं!

क्या कनाडा में MIS के लिए GRE आवश्यक है?

प्रत्येक बिजनेस स्कूल में प्रवेश और चयन प्रक्रिया के लिए अलग-अलग मानदंड होते हैं, इसलिए आपको यह जानने के लिए हमारे विशेषज्ञों से संपर्क करना होगा कि आपके पसंदीदा विश्वविद्यालय के लिए जीआरई की आवश्यकता है या नहीं!

क्या एमआईएम एक अच्छी डिग्री है?

एमआईएम व्यावसायिक ज्ञान प्राप्त करने और अपने करियर को किकस्टार्ट करने के लिए एक बेहतरीन डिग्री है। MBA के विपरीत, MIM को कार्य अनुभव की आवश्यकता नहीं होती है!

उम्मीद है कि आपको हमारा यह ब्लॉग Canada me MIM Kaise Karen पसंद आया होगा। अगर आप भी कनाडा से MIM पढ़ाई करना चाहते है और अपना बेहतर करियर की तलाश में विदेश जाना चाहते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*