एमए इंटरनेशनल रिलेशंस 2 साल का एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। जैसे कि इसके नाम से पता चलता है, यह कोर्स कंटेंपररी इंटरनेशनल रिलेशंस, सिक्योरिटी स्टडीज और स्ट्रेटजीज, रीजनल स्टडीज, सार्वजनिक नीतियों के गठन और उनके प्रशासन आदि के बारे में है। यदि आप एमए इंटरनेशनल रिलेशन के बारे में विस्तार से जानना चाहते है, तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।
This Blog Includes:
एमए इंटरनेशनल रिलेशन क्या है?
कोर्स व्यक्तिगत स्तर पर और एक अंतरराष्ट्रीय समुदाय के रूप में चुनौतियों को रिवाइस्ड करने और उनसे निपटने के लिए जिम्मेदार कारकों के साथ एक उन्नत और व्यापक समझ प्रदान करता है। और इस कोर्स में कुछ प्रमुख सब्जेक्ट जैसे कि लिंग्विस्टिक्स, पॉलिटिक्स, फिलोसॉफिकल एस्पेक्ट्स, इकोनोमिक्स, धार्मिक अध्ययन और इंटरनेशनल रिलेशन आदि शामिल हैं।
एमए इंटरनेशनल रिलेशन क्यों करें?
एमए इंटरनेशनल रिलेशन क्यों करें इनके कुछ कारण नीचे दिए गए हैं-
- यह उन छात्रों के लिए जरूरी है, जो इंटरनेशनल रिलेशन की अवधारणा और इससे संबंधित क्षेत्रों में रुचि रखते हैं।
- कोर्स उन छात्रों के लिए एक आदर्श विकल्प होगा जो विशेष रूप से आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा) के लिए सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में रुचि रखते हैं।
- यह कोर्स छात्रों में एनालिटिकल कौशल विकसित करने में मदद करता है।
- ऐसे प्रोफेशन के लिए उपलब्ध कई जॉब प्रोफाइल हैं पेटेंट इंजीनियर, असिस्टेंट मैनेजर, एनालिस्ट, रिसर्च एनालिस्ट, बिज़नेस प्रमुख, आदि।
स्किल्स
एमए इंटरनेशनल रिलेशन के लिए स्किल्स नीचे दी गई हैं-
- कम्युनिकेशन स्किल्स
- क्रॉस- कल्चरल मैनेजमेंट
- फ्लेक्सिबिलिटी
- टीम वर्क
- एनालिसिस
- नेगोशिएशन
- ऑटोनोमी
- लर्न मोर
एमए इंटरनेशनल रिलेशन सिलेबस
एमए इंटरनेशनल रिलेशन में पढ़ाए जाने वाले विषयों की सूची सेमेस्टर के अनुसार नीचे दी गई है-
सेमेस्टर 1 | सेमेस्टर 2 |
राइटिंग इंटरनेशनल रिलेशन्स | वायलेंस एंड पॉलिटिकल आर्डर |
वर्ल्ड पॉलिटिक्स | द एवोलूशन ऑफ़ द इंटरनेशनल सिस्टम |
इंटरनेशनल रिलेशन्स थ्योरी | ग्लोबलाइजेशन |
इंटरनेशनल पॉलिटिकल इकॉनमी | डेमोक्रेसी एंड इट्स कंटेंट्स |
ग्लोबल सिक्योरिटी | फ्रेमिंग क्रिटिकल पर्सपेक्टिव |
मेकिंग फ़ॉरेन पॉलिसी | केस स्टडी इन डिप्लोमेसी |
आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।
विदेशी यूनिवर्सिटीज़
एमए इंटरनेशनल रिलेशन के लिए विदेश की यूनिवर्सिटीज़ के नीचे नाम दिए गए हैं-
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ विंडसर
- डल्लास बेप्टिस्ट यूनीवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंटरबरी
- लंदन मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी
- लुसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी
- कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, लॉन्ग बेच, USA
- मिडिल टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी, USA
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ पोर्टसमाउथ, UK
- रीजेंट्स यूनिवर्सिटी लंदन, UK
- टीसाइड यूनिवर्सिटी, UK
आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।
भारतीय यूनिवर्सिटीज़
एमए इंटरनेशनल रिलेशन की भारतीय यूनिवर्सिटी नीचे दी गई है:
- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
- मद्रास विश्वविद्यालय
- जादवपुर विश्वविद्यालय
- मैसूर विश्वविद्यालय
- SRM यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
- एमिटी विश्वविद्यालय
- सिम्बायोसिस स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी
- पांडिचेरी विश्वविद्यालय
- सिक्किम विश्वविद्यालय
योग्यता
इंटरनेशनल रिलेशन में एमए करने के लिए सबसे सामान्य पात्रता मानदंड नीचे दिए गए हैं-
- एक उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री या समकक्ष डिग्री पूरी की हो।
- एक उम्मीदवार ने अपनी ग्रेजुएट डिग्री परीक्षा (एससी, एसटी, पीएच उम्मीदवारों के लिए 55% अंक) में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए होंगे।
- विदेश के लिए लिए इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे : IELTS/TOEFL/PTE के स्कोर
- किसी यूनिवर्सिटी में बैचलर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
- मास्टर्स के लिए GRE व मैनेजमेंट कोर्स के लिए GMAT स्कोर की मांग भी की जा सकती है।
आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।
आवेदन प्रक्रिया
विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें।
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज़
कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा
- बैंक विवरण
छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।
प्रवेश परीक्षा
एमए इंटरनेशनल रिलेशन के लिए कुछ प्रवेश परीक्षाएं नीचे दी गई हैं-
बुक्स
एमए इंटरनेशनल रिलेशन के लिए बुक्स नीचे दी गई है:
- MA (International Relations and Area Studies) Entrance Exam Guide
- International Relations For General Studies Preliminary and Main Examination | Third Edition
- Art of War by Sun Tzu
- Arthashastra by Chanakya
करियर स्कोप
एमए इंटरनेशनल रिलेशन के कुछ करियर स्कोप इस प्रकार है:
- कोर्स पूरा करने के बाद, ग्रेजुएट विभिन्न उद्योगों जैसे फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, लॉ फर्म, मीडिया यूनिट्स, पब्लिशिंग हाउस, वॉलंटरी ऑर्गेनाइजेशन, सॉफ्टवेयर इंडस्ट्रीज, रिसर्च ऑर्गनाइजेशन आदि में काम कर सकते हैं।
- यह कोर्स कई जॉब प्रोफ़ाइल के साथ जुड़ा हुआ है। कोर्स के सक्सेसफुल प्रोफेशनल पेटेंट इंजीनियर, एनालिस्ट्स, लायर्स, असिस्टेंट मैनेजर, असोसिएट लायर्स, बिज़नेस हेड्स, पेटेंट राइटर्स, रिसर्च एनालिस्ट्स, आदि के रूप में काम पा सकते हैं।
- ऐसे प्रोफेशन अपनी खुद की लॉ फर्म भी शुरू कर सकते हैं। वे शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में शिक्षक और व्याख्याता के रूप में भी काम कर सकते हैं।
- नौकरी की तलाश के अलावा, छात्र संबंधित क्षेत्र में आगे की शिक्षा हासिल करने का विकल्प भी चुन सकते हैं। वे इंटरनेशनल रिलेशन कोर्स में पीएचडी की पढ़ाई कर सकते हैं ।
जॉब प्रोफाइल और सैलरी
एमए इंटरनेशनल रिलेशन ग्रेजुएट्स के लिए टॉप जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी Payscale के अनुसार नीचे दी गई है-
जॉब प्रोफ़ाइल | अनुमानित सालाना सैलरी (INR) |
पेटेंट इंजीनियर | 3-5 लाख |
असिस्टेंट मैनेजर | 5-7 लाख |
रिसर्च एनालिस्ट | 3-4 लाख |
लॉयर | 6-7 लाख |
FAQs
एमए इंटरनेशनल रिलेशन क्यों करें इनके कुछ कारण नीचे दी गई है:
यह उन छात्रों के लिए जरूरी है, जो इंटरनेशनल रिलेशन की अवधारणा और इससे संबंधित क्षेत्रों में रुचि रखते हैं।
कोर्स उन छात्रों के लिए एक आदर्श विकल्प होगा जो विशेष रूप से आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा) के लिए सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में रुचि रखते हैं।
कोर्स व्यक्तिगत स्तर पर और एक अंतरराष्ट्रीय समुदाय के रूप में चुनौतियों को रिवाइस्ड करने और उनसे निपटने के लिए जिम्मेदार कारकों के साथ एक उन्नत और व्यापक समझ प्रदान करता है।
एमए इंटरनेशनल रिलेशन के लिए स्किल्स नीचे दी गई है,:
-कम्युनिकेशन स्किल्स
-क्रॉस- कल्चरल मैनेजमेंट
-फ्लेक्सिबिलिटी
-टीम वर्क
-एनालिसिस
-नेगोशिएशन
-ऑटोनोमी
-लर्न मोर
उम्मीद है, एमए इंटरनेशनल रिलेशन से संबंधित सभी जानकारियां इस ब्लॉग में मिल गई होंगी। यदि आप एमए इंटरनेशनल रिलेशन करना चाहते हैं तो 1800572000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें और बेहतर गाइडेंस पाएं।