UPSC Eligibility: UPSC के लिए योग्यता क्या है और कितने मिलते हैं एग्जाम अटेंप्ट

1 minute read
UPSC Eligibility in Hindi

IAS या IPS अधिकारी बनकर फलक पर अपनी सफलता की चमक बिखेरना का सपना देख रहे कैंडिडटे्स को यूपीएससी एग्जाम की पूरी जानकारी होनी चाहिए। किसी भी एग्जाम को देने से पहले उसकी सही समझ आपको सफल बनने में मदद करेगी। UPSC द्वारा कंडक्ट होने वाले एग्जाम में अप्लाई करने से पहले हमें योग्यता और उम्र सीमा आदि के बारे में जानना जरूरी है, इसलिए इस ब्लाॅग में UPSC Eligibility in Hindi और उसके लिए उम्र सीमा और अटेंप्ट के बारे में जानेंगे। 

IAS एग्जाम कंडक्टिंग बॉडीयूपीएससी
एग्जाम मोडऑफलाइन
साल में कितनी बार एग्जाम होता हैसाल में एक बार एग्जाम होता है।
IAS एग्जाम के लिए आयुसीमा21 से 32 साल (वर्ग के अनुसार अलग-अलग निर्धारित)
IAS एग्जाम के लिए योग्यताकिसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।
IAS एग्जाम पैटर्नप्रीलिम्स (MCQs), मेन्स (डिस्क्रिप्टिव पेपर)
IAS एग्जाम- प्रीलिम्स 202416 जून, 2024
IAS एग्जाम- मेन्स 202420 सितंबर 2024 से।
ऑफिशियल वेबसाइटupsc.gov.in

UPSC क्या है?

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा प्रत्येक वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी के पद पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है। UPSC उम्मीदवारों को सिविल सेवाओं के साथ-साथ रक्षा सेवाओं दोनों में भर्ती करती है। 

UPSC के लिए योग्यता क्या है? 

किसी भी एग्जाम को देने से पहले उसके बारे में सही समझ कैंडिडेट्स को सफलता पाने में मदद करती है। UPSC एग्जाम भारत में सबसे कठिन माना जाता है, इसलिए इसमें शामिल होने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई करने से पहले कुछ जरूरी योग्यताएं होनी आवश्यक हैं, इसलिए यहां UPSC Eligibility in Hindi विस्तार से बताई गई है।

UPSC के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

IAS या IPS अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी एग्जाम क्लियर करना होता है। UPSC Eligibility in Hindi में शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार हैः

  • सिविल सेवा परीक्षा में यूपीएससी के द्वारा कुल 19 सेवाओं में नियुक्ति की जाती है।
  • इस परीक्षा में शामिल होने के लिए भारत की नागरिकता अनिवार्य है, लेकिन (IAS, IPS और IFS) को छोड़ कर कुछ अन्य सेवाओं में नेपाल, भूटान, तिब्बत आदि के उम्मीदवारों को भी सशर्त अनुमति दी जाती है।
  • कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त काॅलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स जो बैचलर डिग्री के आखरी वर्ष में या अंतिम सेमेस्टर में हैं, वह प्रीलिम्स एग्ज़ाम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए बैचलर डिग्री पास करने का प्रूफ देना होगा।
  • कुछ असाधारण मामलों में, यूपीएससी आपको आईएएस परीक्षा में बैठने की अनुमति दे सकता है, भले ही आपके पास ऊपर लिखे विश्वविद्यालयों/संस्थानों से स्नातक प्रमाणपत्र न हो, लेकिन आपने किसी अन्य संस्थान से अपनी अंतिम वर्ष की स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • यदि आपके पास प्रोफेशनल और तकनीकी योग्यताएं हैं जिन्हें सरकार द्वारा डिग्री के समकक्ष मान्यता प्राप्त है, तो इस परीक्षा के लिए पात्र हो सकते हैं।
  • यदि कैंडिडेट्स ने पहले ही अपने एमबीबीएस पाठ्यक्रम या किसी अन्य मेडिकल पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, लेकिन यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन के समय अभी तक अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं की है, तब भी आपको अस्थायी रूप से इसके लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।
  • ऐसे मामले में, आपको अपने साक्षात्कार के समय, अपनी मूल डिग्री या अपने विश्वविद्यालय से एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा जो प्रमाणित करता हो कि आपने डिग्री प्रदान करने के लिए आवश्यक सभी चीजें (इंटर्नशिप पूरा करने सहित) पूरी कर ली हैं।

UPSC के लिए आयु सीमा क्या है?

UPSC एग्जाम के लिए उम्र सीमा इस प्रकार बताई गई हैः

  • जनरल, OBC, EWS, SC और ST के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा अलग-अलग होती हैं। 
  • इस एग्जाम में हिस्सा लेने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल (जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए) की है। 
  • इस आयु सीमा में SC और ST के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट, OBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3 साल की छूट और शारीरिक रूप से अक्षम अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट दी गई है। 
  • SC और ST कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष, OBC श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 35 वर्ष और शारीरिक रूप से अक्षम कैंडिडेट्स के लिए 42 वर्ष की हो जाती है।

UPSC के लिए शारीरिक दक्षता क्या है?

UPSC एग्जाम को क्लियर करने के बाद IPS यानी इंडियन पुलिस सर्विस के लिए शारीरिक दक्षता आवश्यक है। यहां हम UPSC के लिए शारीरिक दक्षता के बारे में जानेंगेः

  • कैंडिडेट्स को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप एक आईएएस या आईपीएस अधिकारी की तरह काम करने के लिए शारीरिक रूप से फिट और सक्षम हैं। 
  • IPS के लिए फिजिकल रिक्वायरमेंट जरूरी है। मेल की हाईट 175 सेमी और चेस्ट 84 सेमी होना चाहिए। 
  • SC, ST और OBC कैटेगरी के पुरुषों के लिए हाईट 160 सेंटीमीटर है और महिलाओं की लंबाई जनरल कोटे के लिए 150 सेमी होनी चाहिए, जबकि अन्य कैटेगरी के लिए 145 सेमी निर्धारित की गई है। 
  • IPS के लिए स्वस्थ आंखों का विजन 6/6 या 6/9 होना जरूरी है, जबकि कमजोर आंखों का विजन 6/12 या 6/9 होना आवश्यक है।

UPSC के लिए एग्जाम अटेंप्ट कितने हैं?

UPSC Eligibility in Hindi जानने के साथ ही यह जानना जरूरी है कि UPSC के लिए एग्जाम कितनी बार दिया जा सकता है और कौन सी कैटेगरी के लोगों के लिए कितने अटेंप्ट के बारे में यहां बताया गया हैः

कैटेगरीअधिकतम आयु सीमाएग्जाम अटेंप्ट
जनरल/EWS326
OBC359
SC/ST37कोई सीमा नहीं
जनरल विकलांग359
OBC विकलांग389
SC/ST विकलांग40कोई सीमा नहीं
अक्षम पूर्व सैनिक (जनरल)35
अक्षम पूर्व सैनिक (OBC)38
अक्षम पूर्व सैनिक (SC/ST)40

UPSC का एग्जाम पैटर्न क्या है?

UPSC Eligibility in Hindi समझे के बाद UPSC का एग्जाम पैटर्न जानना आवश्यक है, UPSC के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार हैः

UPSC IAS के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार हैः 

पेपरपेपर का प्रकारक्वैश्न नंबरमार्क्सअवधि
जनरल स्टडीज 1ऑब्जेक्टिव1002002 घंटा
जनरल स्टडीज 2ऑब्जेक्टिव802002 घंटा

UPSC IAS के लिए मेंस एग्जाम पैटर्न इस प्रकार हैः

पेपरसब्जेक्टसमयकुल अंक
पेपर 1निबंध3 घंटा250
पेपर 2जनरल स्टडीज 13 घंटा250
पेपर 3जनरल स्टडीज 23 घंटा250
पेपर 4जनरल स्टडीज 33 घंटा250
पेपर 5जनरल स्टडीज 43 घंटा250
पेपर 6ऑप्शनल 13 घंटा250
पेपर 7ऑप्शनल 23 घंटा250

सम्बंधित आर्टिकल

यूपीएससी के लिए इंटरनेशनल रिलेशंस का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का सिलेबस
यूपीएससी के लिए जियोग्राफी का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए भारतीय राजनीति का सिलेबस
एंथ्रोपोलाॅजी सिलेबस इन हिंदीUPSC CSAT मैथ का सिलेबस
फिलाॅस्फी सिलेबस इन हिंदीUPSC मैथ सिलेबस इन हिंदी 
जानिए UPSC CSAT का पूरा सिलेबसUPSC जीएस पेपर 4 सिलेबस इन हिंदी
जानिये UPSC गवर्नेंस सिलेबस की संपूर्ण जानकारी और एग्जाम पैटर्नजानिए UPSC आर्ट्स एंड कल्चर सिलेबस की संपूर्ण जानकारी और एग्जाम पैटर्न

FAQs

यूपीएससी मेंस में कितने पेपर होते हैं?

यूपीएससी IAS मेंस एग्जाम में 9 पेपर होते हैं।

UPSC CSAT की फुल फाॅर्म क्या है?

UPSC CSAT की फुल फाॅर्म सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (Civil Services Aptitude Test) होती है। 

IAS की फुल फाॅर्म क्या है?

IAS की फुल फाॅर्म (Indian Administrative Service) इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज है।

आईएएस बनने की उम्र कितनी होनी चाहिए?

आईएएस बनने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष होनी चाहिए। पिछड़े वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट मिलती है और वह 21 से 35 वर्ष की आयु के बीच इसमें शामिल हो सकते हैं।

UPSC मेंस में कितने वैकल्पिक विषय होते हैं?

यूपीएससी मेंस में 26 ऑप्शनल सब्जेक्ट होते हैं।

इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?

275 अंक का

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको UPSC Eligibility in Hindi की पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही UPSC से जुड़े ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*