कैसे बनें यूके में कार्डियोलॉजिस्ट?

2 minute read
यूके में कार्डियोलॉजिस्ट कैसे बनें

तेज़ी से बदलते समय में लोग अपने काम, पढ़ाई के चलते बाहर के खाने या तेलीय चीज़ों की तरफ आकर्षित होते दिखाई देते हैं। जिससे हृदय की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है तब हमें कार्डियोलॉजिस्ट की जरूरत होती है। यूके में कार्डियोलॉजिस्ट की डिमांड काफी है। इस ब्लॉग में विस्तार से जानते हैं कि UK me Cardiologist Kaise Bane।

पद का नामकार्डियोलॉजिस्ट
कोर्स का नामकार्डियोलॉजी
स्किल्स-एक अच्छे टीम वर्कर
-तुरंत निर्णय लेने में समर्थ
-कौशल, ज्ञान में निपुण
कोर्सेज-Diploma in Cardiovascular Technology
-BSc in Cardiac Care Technology
-Master of Science in Cardiological nursing
टॉप यूनिवर्सिटीजवॉल्वरहैम्प्टन विश्वविद्यालय
साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय
लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी
छात्रवृत्तियां-Postgraduate Solutions Study Bursaries 2022
-University Of Buckingham Ondaatje Postgraduate Scholarship
-Bradford Undergraduate Bursary Scheme 2022
-Aber-Grad Scholarships 2022
जॉब प्रोफाइल्स-सीनियर कंसलटेंट कार्डियोलॉजिस्ट
-प्राइवेट कार्डियोलॉजिस्ट
-कंसलटेंट कार्डियोलॉजिस्ट

कार्डियोलॉजिस्ट कौन होते हैं?

कार्डियोलॉजिस्ट एक डॉक्टर होता है जो हृदय और रक्त वाहिकाओं यानी ब्लड वैसल्स से संबंधित विभिन्न चिकित्सा रोगों और स्थितियों को रोकने, डायग्नोसिस और उपचार करने में माहिर होता है। जैसे कि संवहनी रोग, दिल का दौरा, जन्मजात हृदय दोष, हार्ट बीट की गड़बड़ी, हृदय की विफलता, कोरोनरी धमनी रोग, आदि। वे कार्डियक फिटनेस और कोलेस्ट्रॉल के प्रबंधन के संबंध में रोगियों को परामर्श देता हैं।

यूके से ही कार्डियोलॉजी क्यों पढ़ें? 

UK me Cardiologist Kaise Bane जानने के साथ-साथ इस कोर्स को क्यों करें इसके कारण नीचे दिए गए हैं-

  • यूके की शिक्षा प्रणाली के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह अंतरराष्ट्रीय छात्रों को विभिन्न विषयों में पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञताओं को संयोजित करने की सुविधा प्रदान करती है।
  • यूके में बेहतरीन शिक्षा के साथ MBBS से कार्डियोलॉजी में MD करने तक पूरा सफर बहुत आसान हो जाता है।
  • इस कोर्स को कर लेने के बाद यहां करियर के काफी विकल्प उपलब्ध है जो अच्छी सैलरी प्रदान करते हैं।

कार्डियोलॉजिस्ट बनने के लिए ज़रूरी स्किल्स

कार्डियोलॉजिस्ट बनने के लिए सामान्य व ज़रूरी स्किल्स यहाँ दी गयी हैं-

  • एक अच्छा टीम वर्कर 
  • तुरंत निर्णय लेने और गंभीर हालातों में शांत रहने में सक्षम होना चाहिए। 
  • चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार होना चाहिए।
  • जल्दी और दबाव वाले वातावरण में आराम से काम करने की स्किल होनी चाहिए। 
  • एक एनालिटिकल दिमाग के साथ-साथ, अच्छी तरह से समस्या को हल करना आना चाहिए। 
  • अपने कौशल, ज्ञान और क्षमता में विश्वास होना चाहिए। 
  • अपने सहकर्मियों और रोगियों के प्रति सहानुभूति रखना आना चाहिए।

यूके में कार्डियोलॉजिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

UK me Cardiologist Kaise Bane जानने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करें-

स्टेप-1: स्कूल लेवल से ही कार्डियोलॉजिस्ट बनने की सोच लें और इसके लिए 10+2 BiPC सब्जेक्ट्स से करें। 

स्टेप-2: बैचलर्स डिग्री हासिल करें। 

स्टेप-3: अब MBBS और MD करें। MD करने के बाद कार्डियोलॉजी में DM कर सकते है। 

स्टेप-4: यह सबसे महत्वपूर्ण कदम है जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट का निर्माण वास्तव में शुरू होता है। अपनी प्रवेश परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद अगला कदम Doctor of Medicine (MD) या Doctor of Osteopathic Medicine (DO) की डिग्री या ऐसे किसी भी संबंधित कोर्स की हासिल करके कार्डियोलॉजी में अपने चुने हुए कोर्स में प्रवेश लेना है। 

स्टेप-5: इंटरनल मेडिसिन और कार्डियोलॉजी में रेजीडेंसी प्रोग्राम्स में प्रवेश प्राप्त करें। 

स्टेप-6: भविष्य कार्डियोलॉजिस्ट बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चरणों में से एक है कार्डियोलॉजी का अभ्यास करने का लाइसेंस होना। हालांकि लाइसेंस के लिए दिशानिर्देश अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं, लेकिन जिन उम्मीदवारों ने सभी आवश्यक शिक्षा पूरी कर ली है और सभी आवश्यक परीक्षाएं पूरी कर ली हैं, आप एक राज्य लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं जो आपको आम जनता के लिए कार्डियोलॉजी का अभ्यास करने की अनुमति देता है।

यूके में कार्डियोलॉजी पढ़ने का खर्च

यूके में कार्डियोलॉजी कोर्स के लिए हर यूनिवर्सिटी की फीस अलग-अलग होती है। UK में कार्डियोलॉजी के लिए औसत फीस GBP 23-40,000 (₹23-40 लाख) तक हो सकती है। रहने की मासिक लागत आपकी पसंद की जगह और अन्य कारकों के आधार पर GBP 1100-1400 (₹98,000-₹1.21 लाख) के बीच कहीं भी हो सकती है। अपनी वार्षिक जीवन लागत के हिस्से के रूप में कम से कम GBP 11,000-15,000 (₹9.75-13.28 लाख) को अलग रखना सुनिश्चित करें। यह आपकी ज़रूरत के अनुसार अलग हो सकती है।

रहने की लागत

यूके में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई हैं-

खर्चेकॉस्ट (GBP)
वीज़ा एप्लीकेशन के लिए शुल्क348 (INR 34,800)
हाउसिंग500 (INR 50,000)/महीना
ट्रांसपोर्टेशन150-200 (INR 15,000-20,000)/महीना
फोटो150-200 (INR 15,000-20,000)/महीना
क्लोथिंग50 (INR 5,000)/महीना
टेलीफोन और मोबाइल50 (INR 5,000)/महीना

यूके में लोकप्रिय कार्डियोलॉजी कोर्सेज

यूके में लोकप्रिय कार्डियोलॉजी कोर्सेज की लिस्ट यहाँ दी गयी है:

  1. Post Graduate Diploma in Community Cardiology
  2. Master of Science in Cardio logical nursing
  3. Diploma in Cardio Vascular Technology
  4. PG Diploma in Clinical Cardiology Course (PGDCC)
  5. B.Sc in Cardiac Care Technology
  6. M. Ch in Cardiology
  7. M. Ch Cardiovascular and Thoracic Surgery
  8. DNB Cardio Thoracic Surgery
  9. Doctor of Medicine in Cardiology

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

कार्डियोलॉजी के लिए यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज 

यूके में कार्डियोलॉजी के लिए कई यूनिवर्सिटीज हैं, जिनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं:

यूनिवर्सिटीज 2022 वर्ल्ड रैंकिंग
वॉल्वरहैम्प्टन विश्वविद्यालय801
साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय127
लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी110
लीड्स विश्वविद्यालय160
ब्राइटन और ससेक्स मेडिकल स्कूल251
सेंट जॉर्ज, लंदन विश्वविद्यालय201
मिडलसेक्स विश्वविद्यालय401
हर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय801

आप UniConnect के ज़रिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

योग्यता

यूके में कार्डियोलॉजी कोर्स की सामान्य योग्यताओं की सूची यहां दी गई है:

  • उम्मीदवार के पास विश्वविद्यालय द्वारा मांगे न्यूनतम अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।
  • MBBS, MD व कार्डियोलॉजी में DM की डिग्री होनी चाहिए। 
  • कुछ विश्वविद्यालय आपको इस कोर्स के लिए GRE या यूनिवर्सिटी-स्पेसिफिक परीक्षाएं में बैठने के लिए कह सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त, आपको SOP और LOR के साथ IELTS/TOEFL /PTE जैसी अंग्रेजी दक्षता परीक्षा के स्कोर भी जमा करने होंगे।

क्या आप IELTS/TOEFL/GMAT/GRE/PTE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवेदन कैसे करें? 

UK me Cardiologist Kaise Bane जानने के लिए नीचे आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

  • आप AI Course Finder की सहायता से अपने कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कीजिए और एक्सपर्ट्स से सलाह लीजिए। इसके बाद एक्सपर्ट्स हमारे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे जहां आप स्वयं अपनी आवेदन प्रक्रिया की स्थिति भी देख सकते हैं।
  • यूके में मास्टर्स फाइनेंस में एडमिशन लेने के लिए यूसीएएस वेबसाइट (UCAS) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे।
  • यूज़र आईडी से साइन इन करें और कोर्स चुनें जिसे आप चुनना चाहते हैं।
  • अगले स्टेप में अपनी शैक्षणिक जानकारी भरें।
  • शैक्षणिक योग्यता के साथ IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर, SOP, LOR की जानकारी भरें।
  • पिछले सालों की नौकरी की जानकारी भरें।
  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन पत्र जमा करें।
  • यूके में कुछ सार्वजनिक विश्वविद्यालय आपको अपनी स्क्रीनिंग प्रक्रिया के एक भाग के रूप में वर्चुअल साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के लिए कह सकते हैं।

एक आकर्षक SOP लिखने और छात्र वीज़ा में मदद के लिए Leverage Edu एक्सपर्ट्स से संपर्क करें।

आवश्यक दस्तावेज़

UK me cardiologist kaise bane जानने के साथ-साथ आवश्यक दस्तावेज़ों के बारे में भी जानना आवश्यक है, जो नीचे दिए गए हैं-

क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं?, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

छात्रवृत्तियां

UK me cardiologist kaise bane जानने के साथ-साथ छात्रवृत्तियों के बारे में भी जानना आवश्यक है, जो नीचे दी गई हैं-

  • Postgraduate Solutions Study Bursaries 2022
  • University Of Buckingham Ondaatje Postgraduate Scholarship
  • Bradford Undergraduate Bursary Scheme 2022
  • Aber-Grad Scholarships 2022
  • Kingston University – Postgraduate International Scholarship 2022
  • PhD Studentships, Fight For Sight 2022
  • Alumni Discount Scheme 2022
  • Transform Together Scholarships 2022
  • PGT Excellence Scholarships 2022
  • Global Health Scholarship BSMS 2022

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

Glassdoor के मुताबिक एक कंसलटेंट कार्डियोलॉजिस्ट की यूके में सालाना औसत सैलरी GBP 82,096-1.10 लाख (INR 83.21-1.12 करोड़) हो सकती है। नीचे कुछ मुख्य जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी के साथ दी गयी हैं-

जॉब प्रोफाइल्ससालाना औसत सैलरी (GBP)
सीनियर कंसलटेंट कार्डियोलॉजिस्ट1.51-1.70 लाख (INR 1.51-1.70 करोड़) 
प्राइवेट कार्डियोलॉजिस्ट99,000-1 लाख (INR 99 लाख-1 करोड़) 
कंसलटेंट कार्डियोलॉजिस्ट1.03-1.08 लाख (INR 1.03-1.08 करोड़) 
क्वालिफाइड डॉक्टर्स- स्पेशलिस्ट ट्रेनिंग38,000-42,000 (INR 38-42 लाख) 
जूनियर हॉस्पिटल ट्रेनी – कार्डियोलॉजी27,000-33,000 (INR 27-33 लाख) 

FAQs

यूके में कार्डियोलॉजिस्ट बनने में कितना समय लगता है?

पहले साढ़े 5 साल का MBBS कोर्स फिर तीन साल  MD फिर तीन साल DM in cardiology कुल साढ़े 11 साल के बाद आप कार्डियोलॉजिस्ट बन जाएंगे। 

यूके में कार्डियोलॉजिस्ट की सालाना सैलरी कितनी होती है?

एक कंसलटेंट कार्डियोलॉजिस्ट की यूके में सालाना औसत सैलरी GBP 82,096-1.10 लाख (INR 83.21-1.12 करोड़) हो सकती है।

यूके में सबसे लोकप्रिय डॉक्टर कौन से हैं?

प्लास्टिकसर्जन
ट्रामा एंड आर्थोपेडिक् सर्जरी
न्यूरोसर्जरी

उम्मीद है, कि इस ब्लॉग ने आपको UK me Cardiologist Kaise Bane के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। यदि आप भी यूके में कार्डियोलॉजी की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 57 2000 पर कॉल कर बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*