ये हैं यूके के बेस्ट फिल्म स्कूल्स

2 minute read
UK ke Best Film School Konse Hai

कई सारे छात्रों का सपना होता है कि वे विदेश में जाकर दुनिया के बेस्ट फिल्म स्कूल से ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन कर अपना करियर फिल्म इंडस्ट्री में बनाएं। लेकिन सही गाइडेंस नहीं होने के कारण वे किसी भी अच्छी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन नहीं ले पाते हैं। आज के इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कैसे आप दुनिया के टॉप फिल्म स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं। UK ke Best Film School Konse Hai इसके बारे में विस्तार से जानिए इस ब्लॉग में।

यूके के बेस्ट फिल्म स्कूल्स

UK ke best film school konse hai जिनमें हर साल दुनिया भर के छात्र फिल्म कोर्स करने जाते हैं। नीचे दी गई लिस्ट में कुछ UK ke best film school konse hai, उनके नाम इस प्रकार हैं:

लंदन फिल्म एकडेमी

स्टडी अब्रॉड के लिए दुनिया की सबसे बेस्ट देशों में से एक यूके जहाँ की ज्यादतर यूनिवर्सिटीज टॉप रैंकिंग में आती है। उन्हीं यूनिवर्सिटीज में से एक है लंदन फिल्म अकादमी जिसको फिल्म की पढ़ाई के लिए सबसे बेस्ट माना जाता हैं। अगर आप अपना करियर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हर एक बारीकियाँ सीखना चाहते हैं तो इससे अच्छा आपके के कोई अन्य यूनिवर्सिटी नहीं होगी। यहाँ पढ़ाए जाने वाले फिल्म कोर्स आपको एक अलग प्रकार से सोचने और समझने के साथ बेहतर कौशल भी देगा। लंदन फिल्म अकादमी में पढ़ने के लिए यहाँ £7,500 से- £42,000 के बीच यानी (INR 7.62- 42.71 लाख) तक छोटे से बड़े कोर्स की फीस हैं।

यहाँ पढ़ाए जाने वाले कोर्स की लिस्ट

  • Filmmaking Professional Diploma (Preparatory course)
  • Screenwriting Diploma
  • Filmmaking BA (Hons)
  • Filmmaking MA
  • Screenwriting MA

यूनिवर्सिटी ऑफ केंट

फिल्म कोर्स के लिए यूके के टॉप यूनिवर्सीटीज में एक नाम यूनिवर्सिटी ऑफ केंट का भी आता है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना आज से 30 साल पहले हुई थी। तब से इस यूनिवर्सिटीज के स्टूड़ेट्स ने ना सिर्फ परदे के आगे ब्लकि परदे के पीछे रहते हुए भी कई ऑवार्ड अपने नाम किए हैं। दुनिया भर के स्टूडेट्स यहाँ फिल्म कोर्स करने आते हैं। यहाँ से पढ़े स्टूड़ेट्स ने दुनिया भर की फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। यूनिवर्सिटी ऑफ केंट में फिल्म के किसी भी कोर्स की फीस लगभग £6,935-9,250 यानी (INR 7.05-9.41 लाख) के बीच होगी।

यहाँ पढ़ाए जाने वाले कोर्स की लिस्ट

  • Art History and Film – BA (Hons) at Canterbury
  • Film – BA (Hons) at Canterbury
  • Film and Drama – BA (Hons) at Canterbury
  • Film with a placement year – BA (Hons) at Canterbury
  • Film with a Year Abroad – BA (Hons) at Canterbury
  • Media Studies – BA (Hons) at Canterbury

वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय

इस यूनिवर्सिटी की स्थापना सन 1992 में हुई थी। जिसके बाद से यहाँ टीवी प्रोग्राम से लेकर फिल्म से जुड़े कई सारे कोर्स करवाए जाते हैं। वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय में मुख्य रूप से फिल्म और TV प्रोडक्शन की हर बारिकियों के बारे में स्टूड़ेट्स को पढ़ाया और सिखाया जाता है। इस यूनिवर्सिटी के कैंपस में 4 मेन फिल्म प्रोडक्शन के डिपाटमेंट है जिनमें करीब 22 हजार से भी ज्यादा स्टूड़ेट्स वर्कशॉप्स, TV स्टूडियो के साथ पढ़ते हैं। इस यूनिवर्सिटी में स्टैंडर्ड कोर्स की फीस £9,250 यानी INR 9.40 के साथ टूयशन फीस अलग से देनी होगी।

यहाँ करवाए जाने वाले कोर्स की लिस्ट

  • Animation BA (Honours)
  • Contemporary Media Practice BA (Honours)
  • Film BA (Honours)
  • Television Production BA (Honours)
  • Film, Television and Moving Image MA

राष्ट्रीय फिल्म और टेलीविजन स्कूल

1971 में NFTS की स्थापना की गई थी। इस फिल्म स्कूल में टीवी, फिल्म, और गेमिंग में करियर बनाने के लिए स्टूडेट्स एडमिशन लेते हैं। CILCET से जुड़ा यह स्कूल अपने स्टूडेट्स को अकादमिक प्रोग्राम्स का विकल्प देता है। यहाँ से स्टूडेट्स ग्रेजुऐशन से लेकर पोस्ट ग्रेजुऐशन और डिप्लोमा के कई कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। यह स्कूल 20 से भी ज्यादा MA स्पेशलाइजेशन में कोर्स करवाता है जिनमें फिल्म डेरेक्शन से लेकर एडिटिंग के कोर्स भी शामिल है। यहाँ कोर्स करने की फीस $14,300 यानी (INR 10.51 लाख) रखी गई है।

यहाँ करवाए जाने वाले बेस्ट कोर्स

  • MA in Cinematography
  • MA in Directing Science and Natural History
  • MA in Directing Documentary
  • Diploma in Directing Commercials
  • Diploma in Sports Production
  • Diploma in Script Development
  • Certificate in Screenwriting
  • Certificate in Filmmaking
  • Certificate in Character Animation

लिवरपूल जॉन मूरेस

लिवरपूल जॉन मूरेस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1823 में हुई थी और यह यूके के टॉप कॉलेजों में से एक है। इस यूनिवर्सिटी में अपने 3 परिसरों के माध्यम से ऐजुकेशन सुविधाएं प्रदान करता है: सिटी कैंपस आई एम मार्श कैंपस, माउंट प्लेजेंट कैंपस। लिवरपूल जॉन मूरेस यूनिवर्सिटी फिल्म कोर्स के मुख्य सिद्धातो की पढ़ाई करवाता है। फिल्म कोर्स के दौरान यहाँ आपको लाइव फिल्म मेंकिंग से लेकर स्क्रीनप्ले तक सभी फील्ड में पढ़ाई के साथ साथ प्रैक्टिस भी करवाई जाती है। यहाँ कोर्स की ट्यूशन फीस £10,500-15,500 (INR 10.68-15.77 लाख) के बीच होगी।

UK ke Best Film School Konse Hai यहाँ पढ़ाए जाने वाले कोर्स की लिस्ट

  • Film Studies BA (Hons)
  • Creative Writing and Film Studies BA (Hons)
  • Screenwriting MA

यूनिवर्सिटी ऑफ हल

यूके अपने टॉप यूनिवर्सिटीज और ऐजुकेशन सिस्टम के लिए विश्व भर में जाना जाता है। यूके में पढ़ने आने वाले स्टूडेट्स को यह देश प्रोफेशनल अप्रोच के साथ मॉडर्न शिक्षा भी देता है। यहाँ स्टूड़ेट्स को तलाशने के लिए कई सारे कोर्स और नौकरियों को कई ऑफर भी मिलते है जो उनके स्किल्स को काफी ज्यादा मजबूत बनाते हैं। यहाँ के फिल्म डिपाटमेंट की बात करें तो हर साल कई स्टूडेट्स यहाँ से फिल्म मेंकिंग का कोर्स करते हैं जिसमें शुरुआत में मुख्य रूप से फिल्म बनाने की कम्प्रेहैन्सिव अप्रोच पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है जिसके बाद अन्य मुख्य पाइंट्स पर काम किया जाता है। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने की ट्यूशन फीस £12,500-14,700 (INR 12.72-14.96 लाख) के बीच होगी।

UK ke Best Film School Konse Hai के इस ब्लॉग में यहाँ पढ़ाए जाने वाले कोर्स की लिस्ट

  • Film Studies BA (Hons)
  • Creative Writing and Film Studies BA (Hons)
  • Digital Design BA (Hons)
  • Drama and Film Studies BA (Hons)
  • English and Film Studies BA (Hons)
  • Film Studies MPhil/PhD
  • Digital Media MA

एसेक्स विश्वविद्यालय

एसेक्स विश्वविद्यालय की स्थापना सन 1963 में की गई थी। इस यूनिवर्सिटी में तीन मुख्य परिसर हैं, कोलचेस्टर कैंपस, साउथेंड कैंपस, और लॉटन कैंपस- हर एक कैंपस को स्टूडेट्स की बेहतर सुविधा के लिए बनाया गया है। एसेक्स यूनिवर्सिटी में तीन फैकल्टीज हैं जिसमें मानविकी फैकल्टी, विज्ञान और स्वास्थ्य फैकल्टी, और फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस मुख्य हैं। यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ हुमानिटीज़ में फिल्म से जुड़े कई फेमेस कोर्स का विकल्प भी देती है। फिल्म मेंकिग कोर्स के लिए इस यूनिवर्सिटी को स्टूडेट्स इसलिए भी चुनते हैं क्योंकि यहाँ प्रैक्टिस और थ्योरी दोनों ही की बेहतर तरीके से पढ़ाई करवाई जाती है। यहाँ पढ़ने की ट्यूशन फीस £16,850-19,670 (INR 17.15-20.02 लाख) के बीच होगी।

यहाँ करवाए जाने वाले कोर्स की लिस्ट

  • Film Studies BA
  • Film Studies MA
  • Film and Literature MA
  • Film and Creative Writing BA
  • Film Studies and Literature BA

वारविक विश्वविद्यालय

वारविक विश्वविद्यालय की स्थापना 1965 में उच्च शिक्षा को बढ़ाने के लिए एक सरकारी पहल की वजह से हुई थी। लगातार दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटी और यूके के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में से एक हैं। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाए जाने वाले कोर्स बड़े ही इनोवेटिव तरीके से समझाए जाते हैं। यहाँ से डिग्री लेने के बाद आप खुद में कोर्स के मास्टर होंगे। वारविक यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का तरीका अन्य यूनिवर्सिटीज से कुछ अलग इसलिए है क्योंकि यहाँ कि मॉडर्न फैसिलिटीज़ के द्वारा आप अपनी स्किल में आ रही कमी को खुद परख के उसको ठीक कर सकेंगे। इस यूनिवर्सिटी में कोर्स की ट्यूशन फीस लगभग £25,000-27,000 (INR 25.44-27.47 लाख) के बीच होगी।

UK ke Best Film School Konse Hai के इस ब्लॉग में इस यूनिवर्सिटीज पढ़ाए जाने वाले कोर्स की लिस्ट

  • Film Studies
  • Film and Literature
  • Hispanic Studies with Film Studies
  • French with Film Studies
  • German with Film Studies
  • Italian with Film Studies

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

योग्यता

विशिष्ट योग्यता आवश्यकताएं मुख्य रूप से उस प्रोग्राम और विश्वविद्यालय पर निर्भर करती हैं जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं। योग्यता आवश्यकताएं इस प्रकार हैं:

  • 10+2 (कोई भी स्ट्रीम) 70% अंक के साथ पूरी की होनी आवश्यक है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTSTOEFLPTE के अंक अनिवार्य हैं।
  • SAT/ACTपरीक्षाओं में कॉम्पिटिटिव अंक होने आवश्यक हैं।

आप Leverage Live की मदद से IELTSTOEFLGMAT/GRESATACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

आवेदन प्रक्रिया

बैचलर्स लेवल के लिए छात्रों को UCAS पोर्टल द्वारा आवेदन करना ज़रूरी होता है। मास्टर्स के लिए छात्र सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नीचे स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

  1. UCAS पोर्टल/यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को विजिट करें।
  2. कोर्स करिकुलम और योग्यता आवश्यकताओं को चेक करें।
  3. संबंधित विश्वविद्यालय के आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
  4. सबसे पहले, आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल करके एक अकाउंट बनाना होगा।
  5. आपको अपने रजिस्टर्ड कांटेक्ट नंबर पर लॉग-इन डिटेल्स और वेरिफिकेशन के साथ एक ईमेल या SMS प्राप्त होगा।
  6. प्रदान किए गए लॉग-इन डिटेल्स का इस्तेमाल करें और अपनी निजी जानकारी (नाम, जेंडर, जन्म तिथि) डालें।
  7. अपनी अकादमिक क्वालिफिकेशन डालें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  8. कोर्स को चयन करें और आवेदन फीस का भुगतान करें।
  9. अपना आवेदन फॉर्म जमा करें, आप अपने आवेदन फॉर्म को अपने अकाउंट के माध्यम से ट्रैक भी कर सकते हैं।
  10. जिन छात्रों का चयन किया गया है, उन्हें कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा वर्चुअल इंटरव्यू में भाग लेने की आवश्यकता होगी।

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज़

यूके में 12वीं के बाद आपको जिस भी कोर्स में आवेदन करना है उसके लिए आपको पहले ज़रूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। नीचे जानिए किन-किन दस्तावेजों की आपको पड़ेगी ज़रूरत-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

रहने की लागत

यूके में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई हैं-

खर्चेकॉस्ट (GBP)
वीजा एप्लीकेशन के लिए शुल्क348 (INR 34,800)
हाउसिंग500 (INR 50,000)/महीना
ट्रांसपोर्टेशन150-200 (INR 15,000-20,000)/महीना
फोटो150-200 (INR 15,000-20,000)/महीना
क्लोथिंग50 (INR 5,000)/महीना
टेलीफोन और मोबाइल50 (INR 5,000)/महीना

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

FAQs

UK ke Best Film School Konse Hai?

यूके के बेस्ट फिल्म स्कूल्स के नाम इस प्रकार हैं: यूनिवर्सिटी ऑफ केंट, वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय, वारविक विश्वविद्यालय आदि।

लंदन फिल्म अकादमी में कौन से ट्रेंडिंग कोर्सेज हैं?

लंदन फिल्म अकादमी में ट्रेंडिंग कोर्सेज इस प्रकार हैं: Filmmaking Professional Diploma (Preparatory course), Screenwriting Diploma, Filmmaking BA (Hons) आदि।

राष्ट्रीय फिल्म और टेलीविजन स्कूल की स्थापना कब की गई थी?

राष्ट्रीय फिल्म और टेलीविजन स्कूल की स्थापना 1971 में की गई थी।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह ब्लॉग UK ke Best Film School Konse Hai अच्छा लगा होगा। अगर आप भी विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स को 1800572000 पर कॉल करके आज ही अपना 30 मिनट्स फ्री सेशन बुक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*