जानिए यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

4 minute read
यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज एक कॉलेजिएट रिसर्च यूनिवर्सिटी है। 813 साल पुरानी यह यूनिवर्सिटी यूके की दूसरी सबसे पुरानी और दुनिया की चौथी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है। अपनी क़्वालिटी एजुकेशन के साथ यह वर्ल्ड QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में दूसरे नंबर पर है। इसे यूरोप का सबसे समृद्ध यूनिवर्सिटी भी माना जाता है। आइए इस ब्लॉग में यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के बारे में डिटेल में जानते हैं।

यूनिवर्सिटीयूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज
स्थापना 1209, कैम्ब्रिज, यूके
ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024#02
अंतरराष्ट्रीय छात्र दर37%
छात्र-शिक्षक अनुपात11:1
एंडोमेंट्स वैल्यू GBP 12.2 बिलियन
स्वीकृति दर21 %
अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थीलगभग 10,000
स्कॉलरशिप -Oxford and Cambridge Society of India Scholarship
-Cambridge Gates University Cambridge Scholarship
-MBA Cambridge Trust Scholarship
This Blog Includes:
  1. यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के बारे में
  2. यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज को क्यों चुनें?
  3. यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज की रैंकिंग्स
  4. स्वीकृति दर  
  5. यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज डेडलाइन
  6. यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में टॉप कोर्सेज 
    1. बैचलर्स कोर्सेज
    2. मास्टर्स कोर्सेज
    3. इंजीनियरिंग कोर्सेज
    4. पीएचडी कोर्सेज
  7. यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज का फीस स्ट्रक्चर
  8. यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के लिए योग्यता 
  9. यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के लिए आवेदन प्रक्रिया
    1. बैचलर्स कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
    2. मास्टर कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
  10. आवश्यक दस्तावेज 
  11. यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में छात्रवृतियाँ 
  12. प्लेसमेंट्स
  13. उल्लेखनीय पूर्व छात्र
  14. FAQs

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के बारे में

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज की स्थापना 1209 में हुई थी, यह यूके कैम्ब्रिज में स्थित है। माना जाता है कि यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज की स्थापना का श्रेय ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को माना जाता है। कैम्ब्रिज कई संस्थानों से मिलकर बना है, जिसमें 31 सेमी-ऑटोनोमस कोंस्टीटुएन्ट कॉलेजेस और छः स्कूल में आयोजित 150 अकादमिक डिपार्टमेंट और फैकल्टीज़ शामिल हैं।

Cambridge University in Hindi
Source : CoinDesk

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज ने कई जानी-मानी हस्तियों को शिक्षित किया है, जिनमें प्रसिद्ध गणितज्ञ, वैज्ञानिक, राजनेता, वकील, दार्शनिक, लेखक और अभिनेता शामिल हैं। अक्टूबर 2020 तक, 121 नोबेल पुरस्कार विजेता, 11 फील्ड मेडलिस्ट, 7 ट्यूरिंग अवार्ड विजेता, 47 राष्ट्राध्यक्ष और 14 ब्रिटिश प्रधान मंत्री, छात्र, एलुमनी या फैकल्टी के रूप में यूनिवर्सिटी से जुड़े रहे है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में वर्तमान में लगभग 23,380 छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जिनमें से 10,910 ग्रेजुएट और 12,480 अंडर ग्रेजुएट हैं। ग्रेजुएट छात्रों में 50% छात्र विदेशों से आते हैं, जिसमें लगभग 40% महिला उम्मीदवार हैं।  

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज को क्यों चुनें?

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के चुने जाने के पीछे के कुछ कारण नीचे दिए गए हैं, जो आपके लिए यह तय करने में मदद करेंगे की यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज से पढ़ाई क्यों करें:

  • यहाँ का अनोखा टीचिंग मेथड इसे सबसे अलग बनता है।
  • यहाँ 1–4 अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स छोटे ग्रुप में कैम्ब्रिज सेंटर्स पर साप्ताहिक सुपरविजन प्राप्त करते हैं। टीचिंग के इस इंटेंसिव मेथड को ऑक्सब्रिज अंडर ग्रेजुएट एजुकेशन का ‘jewel in the crown’ माना जाता है।
  • इसके अलावा छात्रों के लिए डिपार्टमेंट के द्वारा लेक्चर्स, सेमिनार, लेबोरेटरी वर्क भी उपलब्ध करवाए जाते हैं। पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई सेंटर पर ही करायी जाती है।
  • आर्थिक रूप से कमज़ोर स्टूडेंट्स का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। उनके लिए कई प्रकार के स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाये जाते हैं। ताकि वें भी यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में पढ़ने के अपने सपने को पूरा कर सके।
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2022 के अनुसार दुनिया की टॉप 3rd यूनिवर्सिटी है। टाइम्स हायर एजुकेशन 2022 के आकड़ों के अनुसार पांचवें स्थान पर आती है। वहीं यूनिवर्सिटी रैंकिंग (यूके) द कम्पलीट यूनिवर्सिटी गाइड 2022 के अनुसार यह यूके की 1रैंक पर है।
  • यूके में आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट-टाइम जॉब भी कर सकते हैं। ब्रिटेन का छात्र वीजा आपको सप्ताह में 20 घंटे काम करने की अनुमति देता है। इतना ही नहीं यूके आपको पढ़ाई पूरी करने के बाद 2 साल तक के लिए वर्किंग वीज़ा भी प्रदान करता है।
  • यूके में 6 महीने से अधिक समय तक रहने वाले स्टूडेंट्स फुल एन एच एस हेल्थ केयर कवर के हक़दार हैं। इसका मतलब यह है कि स्टूडेंट्स को हेल्थ इमरजेंसी के संबंध में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

फुटबॉल का पहला खेल,1848 में कैम्ब्रिज में खेला गया था। यह खेल पार्कर पीस पर हुआ था जोकि यूनिवर्सिटी परिसर से थोड़ी दूरी पर स्थित है। 

Cambridge University
Source : YouTube

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज की रैंकिंग्स

अलग-अलग स्रोत के अनुसार यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज की रैंकिंग्स नीचे दी गई हैं-

स्रोतरैंकिंग
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2024#02
टाइम्स हायर एजुकेशन 2024#05
यूनिवर्सिटी रैंकिंग- (यूके) द कम्पलीट यूनिवर्सिटी गाइड 2024#01
ग्लोबल यूनिवर्सिटी- यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट 2024#07
यूनिवर्सिटी रैंकिंग द गार्जियन 2024#02
यूनिवर्सिटी रैंकिंग- एआरडब्ल्यूयू (शंघाई रैंकिंग) 2023#04
कोर्स रैंकिंग 
Best Business School Europe- Bloomberg 2023#02
Global MBA- QS 2024#14
PG Business and Economics- THE (Times Higher Education) 2023#03
Accounting & Finance- QS 2023#06
GMBA Ranking- FT (Financial Times) 2023#17
Engineering and Technology- QS 2023#03
Civil Engineering Ranking- The Complete University Guide 2023#03
Chemical Engineering- The Guardian 2023#03
Computer Science- The Complete University Guide 2023#01
PG Computers- THE (Times Higher Education) 2023#04

स्वीकृति दर  

कोरोना काल के बाद नए सेशन 2022 के लिए अब तक लगभग 17,000 स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए अप्लाई किया है, जिनमें से यूनिवर्सिटी द्वारा 3,490 स्टूडेंट्स की एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया गया है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज का कुल मिलाकर 21% का स्वीकृति दर रहा है जिसमें हर वर्ष बदलाव देखने को मिल सकते हैं ।

आप UniConnect के जरिए World’s First & Largest Online University Fair का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी के रीप्रिज़ेंटेटिव से डायरेक्ट कॉन्टैक्ट कर सकेंगे।

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज डेडलाइन

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में एडमिशन लेने के लिए आपको उसकी डेडलाइन पता होनी चाहिए। नीचे कोर्सेज की डेडलाइन बताई गई है:

प्रोग्रामडेडलाइन
MBA-राउंड 3 के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (8 जनवरी 2024)
-राउंड 4 के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (11 मार्च 2024)
-राउंड 5 के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (7 मई 2024)
MBBS2024 इन्टेक के लिए UCAS एप्लिकेशन डेडलाइन (31 जनवरी 2024)
LLM2024 इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (1 दिसंबर 2023)
MFinसितंबर 2024 इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (31 मई 2024)
MSc Physics2024 इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (2 मार्च 2024)
PhD Psychology2024 इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (31 मार्च 2024)

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में टॉप कोर्सेज 

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में एमएस, एमबीए, बीई/बीटेक, बीएससी, एमए आदि प्रोग्राम में कराये जाने वाले कोर्सेज के बारे में नीचे बताया गया है:

बैचलर्स कोर्सेज

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में बैचलर्स कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

BA/BS in Computer ScienceBA in Economics BS/MS in
Computer Science
BA in PhysicsBA in Cinema and Media Studies
BS in Molecular EngineeringBA in PsychologyBS in Biological ChemistryBachelor of Arts in Biological SciencesBA/MPP in Public Policy Studies
BA in in East Asian Languages and CivilizationsBA in Medieval StudiesBS/MS in MathematicsBachelor of Arts in MusicBA in English Language and Literature
BA in Creative WritingBA in Comparative LiteratureBA in History, Philosophy, and Social Studies of Science and MedicineBA in Environmental ScienceBA/MA in Computational Social Science
BA/MA in Digital Studies of Language, Culture, and HistoryBA/BS in ChemistryBA in Visual ArtsBA in Theater and Performance StudiesBS in Mathematics
BA in
Anthropology
BA in AstrophysicsBA in Classical StudiesBA in Art HistoryBS/MS in Chemistry
BS in Computational and Applied MathematicsBA in Comparative Race and Ethnic StudiesBA/MS in Computational Analysis and Public PolicyBA in Comparative Human DevelopmentBA in History
BA in Geophysical SciencesBA in Global StudiesBA in Gender StudiesBA in Geographical StudiesBA in Environmental & Urban Studies
BA in NeuroscienceBA in Latin American and Caribbean StudiesBA in Near Eastern Languages and CivilizationsBA in LinguisticsBachelor of Media Arts and Design
BA in Interdisciplinary Studies in the HumanitiesBA in Jewish StudiesBA in Religious StudiesBA in Romance Languages and LiteraturesBA in Political Science
BA in Public Policy StudiesBA in Law, Letters, and SocietyBA in PhilosophyBA/MAT in Education and Teaching CertificationBachelor of Tutorial Studies
BS/MS in Biological ChemistryBA in South Asian Languages and CivilizationsBS in StatisticsBA in Russian and East European StudiesBA in Sociology
BA/MA in the HumanitiesBA/MA in International RelationsBA/MA in Social Work, Social Policy, and Social AdministrationBS/MS in Computational and Applied MathematicsBA/MA in Middle Eastern Studies
BS/MS in StatisticsBA/MA in the Social Sciences

मास्टर्स कोर्सेज

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में मास्टर्स कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

Full-Time MBAMaster of Science in AnalyticsMS in Computational Analysis and Public Policy (MSCAPP)Master of Science in Financial MathematicsExecutive MBA
Master of Science in Computer ScienceMBA/MA in International RelationsMaster of Science in StatisticsMBA/Masters Program in Computer Science (MPCS)MA in International Relations
Master of Science in Threat and Response ManagementMaster of Arts Program in HumanitiesMaster of Arts in Public Policy with Certificate in Research MethodsMaster of Fine Arts in Visual ArtsMaster of Science in Biomedical Informatics
Master in Computational and Applied MathematicsMA in Social Sector Leadership & Nonprofit MgmtMA Social Work, Social Policy, and Social AdmnMaster of Public HealthMBA/MD
Master of Science in Physical Sciences DivisionLLM ProgramMaster of Arts in TeachingMaster of Science in Molecular EngineeringMaster of Arts
MA in Public Policy and MA in International RelationsMaster of Liberal ArtsMA in Digital Studies of Language, Culture, and HistoryMaster of Divinity & Master of Social WorkMaster of Arts in Public Policy
MPP/MA in Middle Eastern StudiesMaster of Arts in Social SciencesMaster of Arts in Religious StudiesMaster of Arts in Computational Social ScienceMaster of Arts in Social Sector Leadership & Nonprofit Management
Master of Arts in Middle Eastern StudiesMaster of Legal StudiesMBA/Master of Public PolicyMBA/Master of Arts in Social Work, Social Policy, and Social AdministrationMBA/Master of Arts in Eastern European and Russian Eurasian Studies
MBA/Master of Arts in Middle Eastern StudiesMaster of Public PolicyMaster of Public Policy and Master of Arts in Social Work, Social Policy, and Social AdministrationMaster of Public Policy and Doctor of LawMaster of Arts in Social Work, Social Policy, and Social Administration
Master of Science in Health Studies for Clinical ProfessionalsMaster of Divinity & Master of Public PolicyMaster of Divinity & Juris DoctorMaster of DivinityMB, Bchir Medicine

इंजीनियरिंग कोर्सेज

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में इंजीनियरिंग कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

BA (Hons) ArchitectureMEng Mechanical EngineeringMPhil in Engineering for Sustainable DevelopmentMEng Aerospace and Aerothermal Engineering
BTech in Chemical Engineering BTech in Mechanical Engineering

पीएचडी कोर्सेज

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में पीएचडी कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

MPhil in Architecture and Urban DesignMPhil in Architecture and Urban StudiesMPhil in Architecture
MPhil in Advanced Computer ScienceMPhil in Machine Learning and MachineMPhil in Engineering for Sustainable Development

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज का फीस स्ट्रक्चर

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में अलग-अलग कोर्सेज के अनुसार फीस स्ट्रक्चर भी अलग-अलग है। नीचे सभी कोर्सेज के अनुसार उनकी फीस की जानकारी दी गई है-

कोर्सेजसमयावधिऔसत सालाना फीस
MBA12 महीने£61,980 (₹61.70 लाख)
MBBS6 साल£58,967 (₹58.70 लाख)
BBA3 साल£22,602-25,716 (₹22.50- 25.60 लाख)
BE/BTech3 – 4 साल£31,040-36,063 (₹30.90-35.90 लाख)
MS9 – 12 महीने£21,798-38,172 (₹21.70- 38 लाख)
MIM0.7 – 1 साल£27,926-49,825 (₹27.80-49.60 लाख)
MArch0.7 – 1.8 साल£27,926-34,255 (₹27.80- 34.10 लाख)
अन्य कोर्सेज0.7 – 6 साल£22,602-58,967 (₹22.50- 58.70 लाख)

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के लिए योग्यता 

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में कोर्सेज के अनुसार एडमिशन लेने के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

  • बैचलर डिग्री प्रोग्राम के लिए छात्रों को 12वीं में कम से कम 50%-60% मार्क्स प्राप्त होने चाहिए।
  • अगर आप मास्टर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको चार वर्ष की बैचलर डिग्री को पास करना ज़रूरी है।
  • अगर आप पी एच डी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको संबंधित कोर्सेज में मास्टर डिग्री को पास करना ज़रूरी है।
  • एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर अंग्रेज़ी भाषा में कुशलता के रुप में होना आवश्यक है। 
  • कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में मास्टर डिग्री में एडमिशन लेने के लिए आपके पास एक अच्छा GMAT/GRE स्कोर होना चाहिए।
कोर्सिज़ एग्ज़ाम
MBAGMAT: स्वीकार किया जाता है
GRE: स्वीकार किया जाता है
IELTS: 7.5 या अधिक
MBBSIELTS: 7.5 या अधिक
BBAIELTS: 7.5 या अधिक
BE/BTechIELTS: 7.5 या अधिक
MSIELTS: 7-7.5
GMAT: स्वीकार किया जाता है
GRE: स्वीकार किया जाता है
MIMIELTS: 7.5 या अधिक
GMAT: स्वीकार किया जाता है
GRE: स्वीकार किया जाता है
MArchIELTS: 7.5 या अधिक
GMAT: स्वीकार किया जाता है
GRE: स्वीकार किया जाता है
अन्य कोर्सेजIELTS: 7-7.5

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के लिए आवेदन प्रक्रिया

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

बैचलर्स कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में बैचलर्स कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • इसके लिए आप UCAS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे। 
  • यूज़र आईडी से साइन इन करें और यूनिवर्सिटी का चयन कर कोर्स चुनें जिसे आप चुनना चाहते हैं। 
  • अगले स्टेप में अपनी शैक्षणिक जानकारी भरें।  
  • शैक्षणिक योग्यता के साथ IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर, SOP, LOR की जानकारी भरें। 
  • पिछले सालों की नौकरी की जानकरी भरें। 
  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन पत्र जमा करें।

मास्टर कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में मास्टर कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे। 
  • यूज़र आईडी से साइन इन करें और कोर्स चुनें जिसे आप चुनना चाहते हैं। 
  • अगली स्टेप में अपनी शैक्षणिक जानकारी भरें।  
  • शैक्षणिक योग्यता के साथ IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर, SOP, LOR की जानकारी भरें। 
  • पिछले सालों की नौकरी की जानकरी भरें। 
  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन पत्र जमा करें।

आवश्यक दस्तावेज 

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज होने आवश्यक हैं-

आइज़ैक न्यूटन ने गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत की खोज 1687 कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के छात्र के रूप में की थी। माना जाता है कि यह वही जगह है जहाँ सेब उनके सर पर गिरा था। 

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में छात्रवृतियाँ 

यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में पढ़ाई करने का सपना कई स्टूडेंट्स का होता है, लेकिन कई बार आर्थिक समस्या के कारण स्टूडेंट्स का सपना अधूरा रह जाता है। इसलिए स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी, सरकार, प्राइवेट ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाई जाती है। नीचे कुछ स्कॉलरशिप की लिस्ट दी गई है जिनके लिए स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं।

स्कॉलरशिपप्रोग्रामराशि
ऑक्सफोर्ड एंड कैम्ब्रिज सोसाइटी ऑफ इंडिया स्कॉलरशिप- कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटीइंजीनियरिंग, कंप्यूटर,
विज्ञान
£2,007 (₹2 लाख)
गेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप- MBAबिज़नेस£79,791 (₹79.43 लाख)
कैम्ब्रिज सोसाइटी ऑफ इंडिया स्कॉलरशिप€4,680 (₹3.96 लाख)
कैम्ब्रिज ट्रस्ट छात्रवृत्ति (स्नातक) – बीए (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंसकंप्यूटर£32,844 (₹32.69 लाख)
शेवनिंग/कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप- MBAबिज़नेस
हानी जेनी छात्रवृत्ति752 GBP फी रिडक्शन
नरोत्तम सेखसरिया छात्रवृत्ति£19,905 (₹19.81 लाख)

प्लेसमेंट्स

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज अंतरराष्ट्रीय छात्रों को करियर के बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज का एमबीए सबसे अच्छा भुगतान करने वाली डिग्री है, जिसमें पूर्व छात्र प्रति वर्ष औसतन 99,000 GBP (INR 99 लाख) कमाते हैं।

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के कुछ लोकप्रिय उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:

उल्लेखनीय पूर्व छात्रप्रोफेशन
स्टीफन हॉकिंगफिजिसिस्ट
आइजैक न्यूटनमैथमेटिशियन
चार्ल्स डार्विनबायोलॉजिस्ट
एलन ट्यूरिंगमैथमेटिशियन
रेचल वाइज़अभिनेत्री
टॉम हिडलस्टनअभिनेता
फ़्रेडी हाईमोरअभिनेता
एम्मा थॉम्पसनअभिनेत्री
लॉर्ड बायरनकवि
सलमान रुश्दीनॉवेलिस्ट

FAQs

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में एडमिशन पाने के लिए आपको कितनी GPA की आवश्यकता होती है?

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में एडमिशन लेने के लिए आपको 3.7 के लगभग GPA की आवश्यकता होती है। 

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के यूजी कोर्सेज में आवेदन कैसे करें?

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के यूजी कोर्सेज में यूसीएएस एप्लीकेशन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसकी प्रकिया ऊपर बताई गई है। 

यूके की वीजा एप्लीकेशन फीस कितनी हैं?

यूके की वीजा एप्लीकेशन फीस लगभग 348 पाउंड है, जोकि INR 34,648 है। 

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज की स्थापना कब हुई थी?

1209, कैम्ब्रिज, यूनाइटेड किंगडम

कैसे भारत से 12 वीं के बाद कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दाखिला पाने के लिए?

यहां एडमिशन की प्रक्रिया करीब एक साल पहले ही शुरू हो जाती है. इसके लिए आप ऑनलाइन माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही एडमिशन की विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं। एडमिशन की प्रक्रिया-एडमिशन के लिए एक टेस्ट होता है और कई कोर्स में फॉर्म भरने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज कहाँ स्थित है?

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज इंग्लैंड के कैम्ब्रिज शहर में स्थित एक विश्वविद्यालय है।

उम्मीद है आपको हमारा यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज पर ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*