12वीं के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं?

1 minute read
12 Ke Baad Konsi Job Kare

12 Ke Baad Konsi Job Kare: 12th पास करने के बाद स्टूडेंट्स अपने पसंदीदा और फ्यूचर के हिसाब से कोर्स का चयन करते हैं। लेकिन कई स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जो 12वीं के बाद फटाफट जॉब करना चाहते हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के पास सरकारी और प्राइवेट जॉब्स के कई ऑप्शन मौजूद होते हैं जिनमें वह अपना सुनहरा करियर बना सकते हैं। ध्यान दें कि सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए आपको संबंधित पोस्ट के लिए परीक्षा और इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसमें सफल होने के बाद ही आपका चयन सरकारी नौकरी के लिए होगा। जबकि कुछ प्राइवेट नौकरियों में आप इंटर्नशिप से भी शुरुआत कर सकते हैं जिसमें आपको वर्क एक्सपीरियंस के साथ साथ पैसे कमाने का भी अवसर मिलेगा। इस ब्लॉग में 12वीं के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं? (12 Ke Baad Konsi Job Kare) के बारे में संक्षिप्त में बताया गया है इसलिए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।

12वीं के बाद पुलिस फोर्स सहित अन्य सरकारी नौकरियां  

कैंडिडेट्स 12वीं परीक्षा के बाद पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और अन्य सरकारी भर्ती परीक्षाओं के जरिए नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए संबंधित पोस्ट के तय किए गए मापदंड को पूरा करना अनिवार्य होगा। साथ ही इन पदों पर नौकरी के लिए भर्ती एग्जाम को क्वालिफाइ करना जरूरी है। इसके आप ही आपका चयन सरकारी नौकरी के लिए होगा। After 12th Government Jobs इस प्रकार हैं:- 

  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) 
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भर्ती (CRPF)
  • भारतीय पशुपालन निगम भर्ती
  • सीमा सुरक्षा बल (BSF)
  • ग्रामीण डाक सेवक
  • सहायक लोको पायलट
  • प्रोबेशनरी क्लर्क 
  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) 
  • स्टेनोग्राफर
  • डेटा एंट्री ऑपरेटर
  • टेलीफोनिस्ट 
  • आरआरबी ग्रुप डी
  • आरआरबी एनटीपीसी
  • एसएससी सीएचएसएल
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल

12वीं के बाद प्राइवेट नौकरियां 

12वीं के बाद कुछ प्रमुख प्राइवेट नौकरियां (12 Ke Baad Konsi Job Kare) इस प्रकार हैं:-

  • कंटेंट राइटिंग
  • पेंटिंग 
  • फोटोग्राफी
  • ब्यूटिशियन
  • ट्यूशन टीचर
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • टाइपिस्ट
  • कॉल सेंटर जॉब
  • योग इंस्ट्रक्टर
आशा है कि आपको इस ब्लॉग में 12वीं के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं? (12 Ke Baad Konsi Job Kare) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही करियर और सामान्य ज्ञान से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

7 comments
    1. श्वेता जी, आपका कमेंट पढ़कर अच्छा लगा! 😊 चूंकि आप कॉमर्स स्टूडेंट हैं और ₹25,000 तक की सैलरी वाली नौकरी चाहती हैं, तो आप अकाउंटिंग, बैंकिंग, डिजिटल मार्केटिंग, या डेटा एंट्री जैसी फील्ड में मौके तलाश सकती हैं। अगर आपको रिज्यूमे बनाने या जॉब सर्च में मदद चाहिए, तो जरूर बताइए। आपके करियर के लिए शुभकामनाएं!

  1. main 12th 2018 me final kiya tha lekin tabhi in sari subidhao se wanchit tha
    aaj mere man me ye khyal aata hain ki mujhe bhi padh lena chahiye aur goverment sector ya KOI bhi privet job
    jo mujhe achhe se jiwan chalane ka mauka mile .poor life to yahi chahega na sir

    1. राहुल जी, आपकी सोच सराहनीय है! कभी भी सीखने की शुरुआत करने में देर नहीं होती। आप अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार पढ़ाई या कौशल विकास शुरू कर सकते हैं। सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में अवसर हैं। सही मार्गदर्शन और मेहनत से आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। शुभकामनाएँ! 😊

    1. निकिता जी, आप ब्लॉग में दी गई नौकरी पोस्ट से अपना उत्तर प्राप्त कर सकती हैं।

  1. main 12th 2018 me final kiya tha lekin tabhi in sari subidhao se wanchit tha
    aaj mere man me ye khyal aata hain ki mujhe bhi padh lena chahiye aur goverment sector ya KOI bhi privet job
    jo mujhe achhe se jiwan chalane ka mauka mile .poor life to yahi chahega na sir

    1. राहुल जी, आपकी सोच सराहनीय है! कभी भी सीखने की शुरुआत करने में देर नहीं होती। आप अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार पढ़ाई या कौशल विकास शुरू कर सकते हैं। सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में अवसर हैं। सही मार्गदर्शन और मेहनत से आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। शुभकामनाएँ! 😊

    1. निकिता जी, आप ब्लॉग में दी गई नौकरी पोस्ट से अपना उत्तर प्राप्त कर सकती हैं।