यूके में साइबर सिक्योरिटी लॉ कोर्सेज लिस्ट

2 minute read
UK में Cyber Security Law Courses

यूके ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स के अनुसार, 2026 तक नौकरी की मांग में 28% की वृद्धि होगी।Universitiesuk.ac.uk की नवंबर 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक यूके में हर साल 538,615 छात्र पढ़ने जाते हैं। यूके से कोर्स करने का सबसे बड़ा कारण यहाँ मिलने वाली बेहतरीन शिक्षा का होना भी है। यूके की यूनिवर्सिटीज से लॉ की डिग्री हासिल करने वाले स्टूड़ेट्स दुनिया के किसी भी देश में जाकर प्रैटिक्स कर सकते हैं। आइए और विस्तार से जानते हैं कि UK में cyber security law courses कैसे कर सकते हैं।

साइबर सिक्योरिटी लॉ क्या है?

आज के दौर में इंटरनेट के ही जरिए हर काम किया जाता है। जिसमें इंटरनेट साइटों की हैकिंग, क्रेडिट कार्डों से लेन-देन में हेराफेरी, साइबर वायरस से सिस्टम छेड़छाड़ आदि कार्य साइबर क्राइम के अदंर आते हैं। ऐसे ही अपराधों को रोकने और इनसे निपटने के लिए इंटरनेशनल कानूनी प्रावधान बनाए गए हैं। इन ही प्रावधान को साइबर सिक्योरिटी लॉ कहते हैं।

यूके से ही साइबर सिक्योरिटी लॉ कोर्सेज क्यों करें?

यूके से ही साइबर सिक्योरिटी लॉ कोर्स करने के कारण नीचे दिए गए हैं-

  • हम डिजिटल युग में प्रवेश कर रहे हैं। टेक्नोलॉजी और इंटरनेट का जितना अधिक उपयोग होगा, साइबर कानून में करियर के बढ़ने की संभावना उतनी ही अधिक होगी। अन्य क्षेत्रों की तुलना में, साइबर कानून का विकास फलफूल रहा है।
  • साइबर सिक्योरिटी लॉ में करियर बनाने के बाद आपको अच्छा वेतन मिलता है। साइबर कानून में औसत वेतन करीब जीबीपी 7,000-15,000 (INR 7-15 लाख) के बीच है।
  • आप केवल एक फील्ड तक ही सीमित नहीं रहेंगे और आपको अलग अलग फील्ड जैसे कॉर्पोरेट, टीचिंग, निजी और सार्वजनिक संगठनों में काम करने का मौका मिलेगा।
  • इस समय साइबर सिक्योरिटी लॉ में नौकरी के अधिक अवसर हैं। साथ ही, साइबर लॉ में करियर न केवल राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी अधिक मांग है।

साइबर सिक्योरिटी लॉ कोर्सेज के प्रकार

UK में Cyber security law Courses के प्रकारों की लिस्ट नीचे पाइंट्स के जरिए बताई गई है-

  • इंटीग्रेटेड कोर्सेज: ऐसे कई विश्वविद्यालय हैं जो अंडरग्रेजुएट लेवल पर 5 साल के इंटीग्रेटेड कोर्सेज प्रदान करते हैं। यह  BBABA, BSc, BCom + LLB. Btech + LLB  भी उपलब्ध है लेकिन कोर्स की अवधि 6 साल होगी। छात्र आमतौर पर दूसरों पर इंटीग्रेटेड कोर्सेज पसंद करते हैं क्योंकि वे सिर्फ एक साल के या उससे कम समय के होते हैं।
  • पोस्टग्रेजुएट डिग्री: यदि आपने किसी भी कोर्सेज में अपनी अंडरग्रेजुएट डिग्री पूरी की है और अब साइबर कानून में अपना करियर बनाना चाहते हैं। या फिर आपने अपनी कानून की डिग्री पूरी कर ली है, तो साइबर सिक्योरिटी लॉ में स्पेशलाइजेशन हासिल करना चाहते हैं, आप पोस्टग्रेजुएट डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा: आप अपनी पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा की डिग्री पूरी करने के बाद साइबर सुरक्षा या साइबर कानून में पीजी डिप्लोमा जैसे अंडरग्रेजुएट डिग्री भी कर सकते हैं। पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा की अवधि एक वर्ष होती है।

कोर्सेज

UK में cyber security law courses की लिस्ट इस प्रकार है:

अंडरग्रेजुएट

पोस्टग्रेजुएट

  • MSc Cyber Security
  • Information Technology and Intellectual Property Law – LLM
  • MSc Cyber Security and Data Governance
  • LLM – Law (Cyber Law) (1 year full-time)

ऑनलाइन कोर्सेज

यूके में साइबर सिक्योरिटी में ऑनलाइन लॉ कोर्स भी ऑफर किए जाते है, जो इस प्रकार हैं:

कोर्सेजअवधि और फीस (जीबीपी)
Cyber Security1 साल, 5,755 (INR 5.75 लाख)
Cyber Security Foundations4 महीने, 36 (INR 3,603)/मॉड्यूल
Cyber Security8 महीने, 3,837 (INR 3.83 लाख)
Cyber Security for Business Executives3 दिन, 3,580 (INR 3.58 लाख)
Digital Security Training2 महीने, 36 (INR 3,603)/मॉड्यूल
Advanced Cyber Security Training2 महीने, 36 (INR 3,603)/मॉड्यूल

फ्री साइबर सिक्योरिटी लॉ कोर्सेज

फ्री साइबर सिक्योरिटी लॉ कोर्सेज यूके में इस प्रकार हैं:

कोर्सेजअवधि
Introduction to IT and Cybersecurity4 घंटे 21 मिनट
Mobile App Security1 घंटा 12 मिनट
Introduction to Cybersecurity4 सप्ताह
Building a Cybersecurity Toolkit4 सप्ताह
Introduction to Cybersecurity for Business14 घंटे
100W Cybersecurity Practices for Industrial Control Systems2 घंटे 

टॉप यूनिवर्सिटीज

UK में cyber security law courses ऑफर करने वाली यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

टॉप यूनिवर्सिटीजसालाना फीस (GBP)
बर्मिंघम विश्वविद्यालय25,026 (INR 25.02 लाख)
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन30,733 (INR 30.70 लाख)
लैंकेस्टर विश्वविद्यालय24,026 (INR 24.02 लाख)
साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय26,479 (INR 26.47 लाख)
बेलफास्ट क्वींस विश्वविद्यालय21,023 (INR 21.02 लाख)
यॉर्क विश्वविद्यालय22,900 (INR 22.90 लाख)
रॉयल होलोवे25,227 (INR 25.22 लाख)
नॉर्थम्ब्रिया विश्वविद्यालय15,270 (INR 15.27 लाख)
मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी16,267 (INR 16.26 लाख)
ब्रैडफोर्ड विश्वविद्यालय19,611 (INR 19.61 लाख)
ग्रीनविच विश्वविद्यालय13,715 (INR13.71 लाख)
सॉलेंट यूनिवर्सिटी14,015 (INR 14.01 लाख)
सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन20,022 (INR 20.02 लाख)
हर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय14,295 (INR 14.29 लाख)
मिडलसेक्स विश्वविद्यालय14,295 (INR 14.29 लाख)
नॉटिंघम ट्रेंट विश्वविद्यालय14,886 (INR 14.88 लाख)
एंग्लिया रस्किन विश्वविद्यालय13,815 (INR 13.81 लाख)

योग्यताएं

यूके में साइबर सिक्योरिटी लॉ कोर्सेज करने के लिए एलिजिबिलिटी इस प्रकार है:

  • बैचलर्स करने के लिए कैंडिडेट ने अपनी 12वीं (साइंस स्ट्रीम) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीण की हो।
  • मास्टर्स के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स (संबंधित फील्ड) उत्तीण करना ज़रूरी है।
  • पीएचडी के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स उत्तीण करना ज़रूरी है।
  • विदेश में पढ़ने के लिए अंग्रेजी भाषा टेस्ट जैसे IELTS/TOEFL/PTE के अंक।
  • बैचलर्स के लिए SAT या ACT जबकि मास्टर्स और पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए GRE अंकों की जरूरत होगी।
  • SOP और LOR
  • इसके साथ-साथ यूके की हर यूनिवर्सिटी में छात्रों की और अलग-अलग CGPA की मांग की जाती है।

आवेदन प्रक्रिया

UK में cyber security law courses के लिए स्टूडेंट्स को UCAS पोर्टल द्वारा आवेदन करना जरूरी होता है। मास्टर्स के लिए स्टूडेंट्स सीधा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है-

  • UCAS पोर्टल को विजिट करें। इस प्रक्रिया में आप कंफ्यूज हो सकते हैं इसलिए आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की मदद भी ले सकते हैं।
  • कोर्स करिकुलम और एलिजिबिलिटी दस्तावेजों को चेक कर लें।
  • अपनी यूनिवर्सिटी के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको ईमेल या फ़ोन नंबर के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट लॉग-इन करके पर्सनल डिटेल्स (नाम, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म की तिथि) भरें।
  • अकादमिक डिटेल्स भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
  • अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज, सिलेक्शन के बाद वर्चुअल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करती हैं।

मास्टर्स के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया

मास्टर्स के लिए यूके में एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे।
  • यूजर आईडी से अकाउंट साइन-इन करें और डिटेल्स भरें।
  • अपना कोर्स सेलेक्ट करें।
  • अकादमिक क्वालिफिकेशन भरें।
  • एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री भरें।
  • रजिस्ट्रेशन फीस भरें।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।

यदि आपको आसान आवेदन प्रक्रिया जाननी है तो आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स से इस पर गाइडेंस पा सकते हैं।

यूके में साइबर सिक्योरिटी लॉ कोर्सेज का खर्च

यूके में किसी भी कोर्स को करने की फीस यूनिवर्सिटीज के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। नीचे यूके में जाने से पहले और वहां रहने के खर्चे दिए गए हैं-

प्री-डिपार्चर कॉस्ट

खर्चों के प्रकारराशि (GBP)
आवेदन फीस110–200 (INR 11,000-20,000)
PTE फीस150 (INR 15,000)
वीज़ा आवेदन322 (INR 32,200)
IELTS रजिस्ट्रेशन फीस175 (INR 17,500)
TOEFL (iBT) रजिस्ट्रेशन फीस161–253 ((INR 16,100-25,300)
हवाई टिकट439–550 (INR 43,900-55,500)

रहने का खर्च

खर्चेऔसत खर्च (GBP)
ट्यूशन फीस15,000-39,000 (INR 15-39 लाख) सालाना
यूके छात्र वीजा आवेदन शुल्क348 (INR 34,800)
फ़ूड एक्सपेंस10 (INR 1,000) प्रति सप्ताह
एकोमोडेशन125 –160 (INR 12,500-16,000) प्रति सप्ताह
टेलीफोन बिल्स45 (INR 4,500) प्रति सप्ताह
हाउसहोल्ड आइटम्स10 (INR 1,000) प्रति सप्ताह
बुक्स और स्टेशनरी10 (INR 1,000) प्रति सप्ताह
अन्य खर्चों45 (INR 4,500) प्रति सप्ताह

छात्रों की विदेश में पढ़ाई करने में मदद के लिए Leverage Finance उनकी हर संभव मदद करता है। आज ही गाइडेंस पाएं।

करियर

साइबर सिक्योरिटी लॉ कोर्स को करने के बाद जॉब्स की इस फील्ड में कई सारी विकल्प मिलते हैं। जिसमें अच्छी सैलरी के साथ ऊंचा पद भी अनुभव के बाद मिलता है। साइबर सिक्योरिटी लॉ में डिग्री लेने के बाद कानून फर्म, सार्वजनिक एजेंसियां, अंतर्राष्ट्रीय संगठन, आईटी कंपनियां और परामर्श फर्म में नौकरी के कई सारे मौके मिलते हैं। नीचे कुछ लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल्स दी गई हैं-

  • साइबर लॉयर
  • लीगल एडवाइजर
  • साइबर असिस्टेंट
  • साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट
  • साइबर सिक्योरिटी मैनेजर
  • सिक्योरिटी आर्किटेक्ट
  • नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर
  • साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट

जॉब प्रोफाइल और सैलरी

साइबर सिक्योरिटी लॉ में कोर्स करने के बाद यूके में बेहतर जॉब के अवसर मिलते हैं। इस फील्ड में बहुत सारी नौकरियां मौजूद हैं। Pay scale के अनुसार हर साल मिलने वाली अनुमानित सैलरी के साथ कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल नीचे दी गई हैं-

जॉब प्रोफाइलअनुमानित सालाना सैलरी
साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट £22000-£55000 (INR 20.25 लाख-50.64 लाख)
इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट £22000-£49000 (INR 20.25 लाख-45.11 लाख)
इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी मैनेजर £39000-£78000 (INR 35.90 लाख-71.81 लाख)
सिक्योरिटी एनालिस्ट£21000-£45000 (INR 19.33 लाख-41.43 लाख)
सिक्योरिटी इंजीनियर £24000-£80000 (INR 22.09 लाख-73.65 लाख)
साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर£24000-£72000 (INR 22.09 लाख-66.29 लाख)
चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफ़िसर £60000-£146000 (INR 55.24 लाख-1.34 करोड़)

FAQs

साइबर कानून में क्या शामिल है?

साइबर कानून कानून की एक शाखा है जो इंटरनेट से संबंधित अपराधों और मुद्दों से संबंधित है।

साइबर कानून की क्या भूमिका है?

साइबर कानून कानूनी रूप से डिजिटल अनुबंधों में प्रवेश करने के अधिकार को लागू करने में मदद करता है और इस प्रकार ऑनलाइन अपराधों को कम करता है और लोगों और उनकी जानकारी की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

साइबर सिक्योरिटी लॉ में डिग्री लेने के बाद किन फ़ील्ड्स में काम मिलता है?

साइबर सिक्योरिटी लॉ में डिग्री लेने के बाद कानून फर्म, सार्वजनिक एजेंसियां, अंतर्राष्ट्रीय संगठन, आईटी कंपनियां और परामर्श फर्म में नौकरी के कई सारे मौके मिलते हैं।

क्या फ्री साइबर सिक्योरिटी लॉ कोर्सेज भी हैं?

हाँ, फ्री साइबर सिक्योरिटी लॉ कोर्सेज भी हैं जैसे:
1. Introduction to IT and Cybersecurity
2. Mobile App Security
3. Introduction to Cybersecurity
4. Building a Cybersecurity Toolkit
5. Introduction to Cybersecurity for Business
6. 100W Cybersecurity Practices for Industrial Control Systems

उम्मीद है कि आपको हमारा यह ब्लॉग UK में cyber security law courses पसंद आया होगा। यदि आप भी यूके में साइबर सिक्योरिटी लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. अदिति जी, विदेश में पढ़ाई करने से संबंधित क्वेरी के लिए आप हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कर सकती हैं।

    1. अदिति जी, विदेश में पढ़ाई करने से संबंधित क्वेरी के लिए आप हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कर सकती हैं।