यूके में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग कैसे करें?

1 minute read
UK में aerospace engineering

क्या आपने कभी सोचा है कि हवाई जहाज या अंतरिक्ष यान कैसे बनाया जाता है? एयरोस्पेस इंजीनियर विभिन्न प्रकार के विमानों और अंतरिक्ष यान का डिजाइन, विकास, निर्माण और परीक्षण करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे अंतरिक्ष मिशन और उड़ानों के लिए एकदम सही हैं। आइए और विस्तार से जानते हैं कि UK में aerospace engineering कैसे करें। यदि आपके पास इस ब्लॉग से संबंधित कोई सुझाव हैं तो नीचे कमैंट्स सेक्शन में अपनी राय दें।

मोडअवधिअटेंडेंसकोर्स शुरू होने की तारीख
फुल टाइम1 सालएक सप्ताह के ब्लॉक में डिलीवर की जाती है।-सितंबर 2022
-जनवरी 2023
फुल टाइमप्रोफेशनल प्लेसमेंट सहित 2 वर्षएक सप्ताह के ब्लॉक और प्लेसमेंट वर्ष में डिलीवर किया जाता है।-सितंबर 2022
-जनवरी 2023
पार्ट टाइम2 सालएक सप्ताह के ब्लॉक में डिलीवर की जाती है।-सितंबर 2022
-जनवरी 2023

यूके में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग क्यों करें? 

UK में aerospace engineering क्यों करनी चाहिए इसके कुछ कारण यहाँ दिए गए हैं-

  • यूके में 150 से ज्यादा शिक्षण संस्थान है जो बेहतरीन शिक्षा प्रदान करते हैं। 
  • UK में aerospace engineering करने के बाद अच्छी सैलरी वाली नौकरी के कई सारे विकल्प मिलते हैं । जैसे- सीनियर एयरोस्पेस इंजीनियर, चार्टर्ड एयरोस्पेस इंजीनियर आदि। 
  • UK में aerospace engineering करने वाले छात्रों को एयरक्राफ्ट और उस से जुड़ी मॉडर्न टेक्नोलॉजी के बारे में सिखाया जाता है। 
  • यूके में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग मॉड्यूल्स कई सारे संबंधित विषय को कवर करती हैं जिसकी वजह से टेक्निकल और मैनेजमेंट स्किल्स में बढ़ौतरी होती है।

स्किल्स

UK में aerospace engineering करने के लिए नीचे दी गई महत्वपूर्ण स्किल्स का होना अत्यंत आवश्यक है-

  • मजबूत विश्लेषणात्मक और समस्या सुलझाने के कौशल
  • रचनात्मक और चीजों के वैकल्पिक तरीकों को देखने की क्षमता
  • संचार कौशल
  • गति और सटीकता
  • मजबूत गणित और यांत्रिकी
  • तकनीकी विशेषज्ञता
  • सुरक्षा की चिंता
  • विमानन और विज्ञान में रुचि
  • जिम्मेदारी की भावना
  • समय सीमा को पूरा करने के दबाव में काम करें

यूके में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का सिलेबस

UK में aerospace engineering के लिए वर्षों के हिसाब से नीचे सिलेबस दिया गया है-

वर्ष 1

  • मटीरियल 1 (एयरोस्पेस)
  • वर्कशॉप एक्सरसाइज
  • विमान डिजाइन का परिचय
  • एयरोस्पेस और मैकेनिकल इंजीनियरों के लिए द्रव यांत्रिकी
  • इलेक्ट्रिकल पावर सप्लाई और सर्किट
  • पास (एयरोस्पेस इंजीनियरिंग)
  • संरचनाएं 1 (एयरो)
  • कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग 1 (एयरोस्पेस)
  • मैकेनिक्स (एयरोस्पेस)
  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का परिचय

वर्ष 2

  • वर्कशॉप एक्सरसाइज
  • मॉडलिंग और सिमुलेशन 2 (एयरोस्पेस)
  • फ्लूइड मैकेनिक्स 2
  • फ्लाइट टेस्ट कोर्स
  • विमान प्रदर्शन और डिजाइन
  • एप्लाइड थर्मोडायनामिक्स (एयरोस्पेस)
  • डायनामिक्स
  • न्यूमेरिकल मेथड्स और कंप्यूटिंग (एयरोस्पेस)
  • स्पेस सिस्टम
  • संरचनाएं 2 (एयरोस्पेस)

वर्ष 3

  • ऑपरेशन्स मैनेजमेंट
  • कंट्रोल इंजीनियरिंग (एयरोस्पेस)
  • व्यक्तिगत परियोजना
  • एयरोस्पेस प्रोपल्शन
  • स्ट्रक्चर 3 (एयरोस्पेस)
  • एयरक्राफ्ट एरो डायनामिक्स
  • वाइब्रेशन और एयरलेसनेस (एयरोस्पेस)
  • आइडियोलॉजिकल एयरोस्पेस सिस्टम डिजाइन
  • फ्लाइट डयनमिक्स
  • मॉडलिंग और सिमुलेशन 3

यूके में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग कोर्सेज

UK में aerospace engineering कोर्सेज की टेबल इस प्रकार है:

बैचलर्स

यूनिवर्सिटीजकोर्सेजसालाना ट्यूशन फीस (GBP)क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग्स 2022
कोवेंट्री विश्वविद्यालयAerospace Systems Engineering BEng (Hons)28,200 (INR 28.20 लाख)401-450
टीसाइड विश्वविद्यालयBEng (Hons) Aerospace Engineering16,000 (INR 16 लाख)
मैनचेस्टर विश्वविद्यालयBEng Aerospace Engineering33,200 (INR 33.20 लाख)29
किंग्स्टन यूनिवर्सिटी लंदनBSc (Hons) Aviation Engineering22,300 (INR 23.60 लाख)401-450
हर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालयBEng (Hons) Aerospace Engineering with Pilot Studies13,600 (INR 13.60 लाख)
लीड्स विश्वविद्यालयAeronautical and Aerospace Engineering BEng30,700 (INR 30.70 लाख)=113
बर्मिंघम विश्वविद्यालयAerospace Engineering BEng33,600 (INR 33.60 लाख)101
ग्लासगो विश्वविद्यालयBEng Aerospace Engineering (Jointly Offered With SIT)23,300 (INR 23.30 लाख)151-200
ब्रिस्टल विश्वविद्यालयBEng Aerospace Engineering32,400 (INR 32.40 लाख)=68
लिवरपूल विश्वविद्यालयBEng (Hons) in Aerospace Engineering with Pilot Studies23,000 (INR 23 लाख)151-200

मास्टर्स

यूनिवर्सिटीजकोर्सेजसालाना ट्यूशन फीस (GBP)क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग्स 2022
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालयMEng Aerospace and Aerothermal Engineering34,200 (INR 34.20 लाख)3
ब्रुनेल विश्वविद्यालय लंदनAviation Engineering with Pilot Studies MEng26,100 (INR 26.10 लाख)201-250
बाथ विश्वविद्यालयMEng(Hons) Aerospace Engineering30,300 (INR 30.30 लाख)=102

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

कॉस्ट ऑफ़ लिविंग

यूके में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

विवरणएवरेज कॉस्ट (GBP/महीना)
एकोमोडेशन500-700 (INR 50,000-70,000)
फ़ूड और ग्रोसरी100-200 (INR 10,000-20,000)
परिवहन30-40 (INR 3,000-4,000)
घरेलु बिल्स40-50 (INR 4,000-5,000)
एंटरटेनमेंट40-50 (INR 4,000-5,000)
अन्य खर्चे200 (INR 20,000)

विदेश में रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

यूके में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए योग्यता

यूके में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए मुख्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इस प्रकार है:

  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने के लिए हायर सेकेंडरी या 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 
  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग अधिकांश डिग्री कोर्स मास्टर्स लेवल पर पेश किए जाते हैं। इसके लिए उम्मीदवार के पास बैचलर्स डिग्री (BE/B tech या बराबर) में 60 फीसदी अंक होना जरूरी है। 
  • छात्र के पास IELTS/TOEFL/PTE के अंक होने चाहिए।
  • GMAT/GRE के अंक भी अनिवार्य हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं  की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

UK में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए स्टूडेंट्स को UCAS पोर्टल द्वारा आवेदन करना ज़रूरी होता है। मास्टर्स के लिए स्टूडेंट्स सीधा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है-

  • UCAS पोर्टल को विजिट करें।
  • कोर्स करिकुलम और एलिजिबिलिटी आवश्यकताओं को चेक कर लें।
  • अपनी यूनिवर्सिटी के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको ईमेल या फ़ोन नंबर के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट लोग-इन करके पर्सनल डिटेल्स (नाम, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म की तिथि) भरें।
  • अकादमिक डिटेल्स भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज, सिलेक्शन के बाद वर्चुअल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करतीं हैं।

मास्टर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

मास्टर्स के लिए यूके में एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे।
  • यूजर आईडी से अकाउंट साइन-इन करें और डिटेल्स भरें।
  • अपना कोर्स सेलेक्ट करें।
  • अकादमिक क्वॉलिफिकेशन्स भरें।
  • एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री भरें।
  • रजिस्ट्रेशन फीस भरें।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज

अपना आवेदन जमा करने के समय आवश्यक दस्तावेजों की एक लिस्ट यहां दी गई है-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

छात्रवृत्तियां

UK में aerospace engineering करने के लिए छात्रों को छात्रवृत्तियां भी उपलब्ध कराई जाती हैं, जो नीचे दी गई हैं-

  • University Of York – Equal Access Scholarships In UK 2022
  • Unite Foundation Scholarship At Queen Mary University Of London 2022
  • Bristol Graduate Scholarships 2022
  • Vice-Chancellor’s Scholarship 2022
  • Kenneth Lindsay Scholarship, 2022
  • UCL Estranged Student Bursary 2022

जॉब्स और सैलरी

यूके में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने के बाद कई जॉब्स के विकल्प मिलते हैं। यूनाइटेड किंगडम में एयरोस्पेस इंजीनियर की औसत सैलरी GBP 25,670 (INR 25.67 लाख) से GBP 1.38 लाख (INR 1.38 करोड़) प्रति वर्ष होती है। अन्य जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी इस प्रकार हैं: (डाटा glassdoor.co.in के मुताबिक)

जॉब्सऔसत सालाना सैलरी (GBP)
सीनियर एयरोस्पेस इंजीनियर80,150 (INR 80.15 लाख)
चार्टर्ड एयरोस्पेस इंजीनियर75,030 (INR 75.03 लाख)
रोल्स रॉयस एयरोस्पेस इंजीनियर47,280 (INR 47.28 लाख)
जूनियर एयरोस्पेस इंजीनियर25,690 (INR 25.69 लाख)

FAQs

यूके में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं?

यूके में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:
कोवेंट्री विश्वविद्यालय
टीसाइड विश्वविद्यालय
मैनचेस्टर विश्वविद्यालय
किंग्स्टन यूनिवर्सिटी लंदन
हर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय

क्या यूके में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग डिमांड में है?

Telegraph.co.uk के मुताबिक वर्तमान में यूके में एयरोस्पेस में 1.28 लाख से अधिक नौकरियां हैं जिनमें से सप्लाई और सपोर्ट में ही 53,000 नौकरियां हैं। इसके अलावा अप्रेंटिसशिप के भी कई सारे विकल्प हैं।

क्या ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी एयरोस्पेस इंजीनियरिंग कोर्स ऑफर करती है?

ऑक्सफोर्ड बैचलर कोर्स के लिए एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ऑफर नहीं करता है, लेकिन छात्र यहाँ से सामान्य इंजीनियरिंग कर सकते हैं और बाद में एयरोनॉटिकल में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं।

उम्मीद है, UK में aerospace engineering के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां इस ब्लॉग में मिल गई होगी। यदि आप भी UK में aerospace engineering करना चाहते है तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*