जानिए UK में LLM करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

1 minute read
UK में LLM

छात्र जो लॉ में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए बेस्ट स्टडी अब्रॉड डेस्टिनेशन यूके है। यूके से लॉ में मास्टर्स करने के बाद आपको अनेक फायदे मिलते हैं। विभिन्न क्षेत्र में अच्छी नौकरियों के अवसर प्राप्त होते हैं, आपके लिए बैंक से लेकर कॉर्पोरेट सेक्टर तक जॉब के सभी दरवाजे खुले हैं। अगर आप UK से LLM करने की सोच रहे हैं, और यह जानना चाहते हैं की UK में LLM कैसे करें और किस यूनिवर्सिटी से करें तो हमारा ब्लॉग आपकी यह जानने में मदद करेगा। 

यूके में LLM क्यों करें?

UK में LLM करने का सबसे बड़ा फायदा स्टूड़ेट्स को लीडिंग इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन के साथ लॉ फर्म में काम करने का मौका मिलता है। इसके अलावा नीचे कुछ कारण दिए गए हैं कि क्यों यूके को LLM के लिए दुनिया भर में सबसे बढ़िया देश माना जाता है- 

  • QS रैंकिंग 2022 के अनुसार यूके की 3 लॉ यूनिवर्सिटीज दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में शामिल है। 
  • कानूनी क्षेत्र में मिलने वाली सैलरी, यूके में अन्य क्षेत्र में मिलने वाली सैलरी के औसत से 20% अधिक है।
  • UK में LLM करने के बाद आप अलग अलग क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते है जैसे-आर्बिट्रेटर, लॉयर, लीगल एडवाइजर आदि।
  • UK में LLM की डिग्री को विश्व मान्यता प्राप्त है। 
  • UK में LLM में स्पेशलाइजेशन के बहुत सारे विकल्प हैं, जैसे- टेक्नोलॉजी लॉ, कॉर्पोरेट लॉ, जेंडर स्टडीज़, ह्यूमन राइट्स लॉ आदि।
  • इंटर्नशिप के दौरान आपको एक मजबूत कानूनी नेटवर्क बनाने का अवसर मिलेगा।

LLM में स्पेशलाइजेशन

LLM में स्पेशलाइजेशन की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • टेक्नोलॉजी लॉ
  • कॉर्पोरेट लॉ
  • जेंडर स्टडीज़
  • ह्यूमन राइट्स लॉ
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स
  • पब्लिक लॉ
  • रीजनल लॉ
  • रिलीजियस लॉ
  • रिसोर्सेज एंड एनवायरनमेंट
  • टेलेकम्युनिकशन्स लॉ
  • ट्रांसपोर्टेशन लॉ
  • क्रिमिनल लॉ

यूके में LLM के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

UK में LLM प्रदान करने वाली टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

टॉप यूनिवर्सिटीजQS 2024 ग्लोबल रैंकिंग्स [लॉ]
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी3
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी2
लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस45
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन9
किंग्स कॉलेज लंदन40
एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी22
क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन202
डरहम यूनिवर्सिटी78
मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी32
ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी55

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

पढ़ने की लागत

एक भारतीय student के लिए UK में LLM की पढ़ाई करने का औसत खर्च लगभग GBP 35-40,000 तक हो सकता है। नीचे यूनिवर्सिटीज के हिसाब से फीस दी गई हैं-

यूनिवर्सिटीजऔसत सालाना फीस (GBP)
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी37,000
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी34,000
लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस25,000
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन29,000
किंग्स कॉलेज लंदन29,000
एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी22,000
क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन25,000
डरहम यूनिवर्सिटी20,000
मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी21,000
ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी20,000

रहने की लागत

यूके में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई हैं-

खर्चेकॉस्ट (GBP)
वीजा एप्लीकेशन के लिए शुल्क348
हाउसिंग500/महीना
ट्रांसपोर्टेशन150-200/महीना
फोटो150-200/महीना
क्लोथिंग50/महीना
टेलीफोन और मोबाइल50/महीना

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

योग्यता

UK में LLM करने के लिए नीचे योग्यता दी गई है-

  • आपके पास LLB, BA LLB में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • UK में LLM के लिए कुछ यूनिवर्सिटीज, 1-2 साल के कार्य अनुभव की भी मांग करती है। 
  • एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर होना आवश्यक है। 
  • SOP
  • इंग्लिश निबंध
  • LOR
  • अपडेटेड CV
  • कुछ यूनिवर्सिटीज यूके में मास्टर्स के लिए GRE अंकों की मांग भी करती हैं।
यूनिवर्सिटीजयोग्यता
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटीबैचलर्स (3/4 वर्ष) में 65%-75%
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटीबैचलर्स (4 वर्ष) में 75%
लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंसबैचलर्स में 65%-75% 
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदनबैचलर्स में 60%
किंग्स कॉलेज लंदनबैचलर्स में 65%-70% 
एडिनबर्ग यूनिवर्सिटीबैचलर्स में 60%
क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदनबैचलर्स (न्यूनतम 3 वर्ष) में 60% to 70%
डरहम यूनिवर्सिटीबैचलर्स में 60%-70%
ग्लासगो यूनिवर्सिटीबैचलर्स में 50%
ब्रिस्टल यूनिवर्सिटीलॉ में बैचलर्स

आप Leverage Live की मदद से IELTSTOEFLGMAT/GRESATACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

आवेदन प्रक्रिया

UK में LLM करने के लिए नीचे आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

  1. यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे। 
  2. यूजर आईडी से अकाउंट साइन-इन करें और डिटेल्स भरें।  
  3. अपना कोर्स सेलेक्ट करें। 
  4. एकेडेमिक क्वालिफिकेशन भरें। 
  5. एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री भरें। 
  6. रजिस्ट्रेशन फीस भरें। 
  7. अंत में एप्लीकेशन फीस सबमिट करें।

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज़

UK में LLM करने के लिए नीचे नीचे आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट दी गई है-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

स्कॉलरशिप्स

UK में Law छात्र छात्रवृत्तियों की सहायता से भी कर सकते हैं, नीचे इनके नाम दिए गए हैं-

यूनिवर्सिटीजछात्रवृत्तियां
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालयOxford-Finnis Graduate Scholarship in Law
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालयPrathiba M Singh Cambridge Scholarship
लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंसMarchant Foundation LLM Scholarship
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदनLLM Opportunity Scholarship
किंग्स कॉलेज लंदनNorman Spink Scholarship

अन्य स्कॉलरशिप्स की लिस्ट

  • International PGT Merit Scholarship
  • Scott Trust Foundation Bursary
  • Foundation Degree Scholarship

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

UK में LLM के लिए कुछ बेस्ट  जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी नीचे टेबल में दी गई है। 

जॉब प्रोफाइल्ससालाना औसत सैलरी (GBP)
आर्बिट्रेटर66-68,000
बैरिस्टर66-68,000
लॉयर38-40,000
पैरालीगल29-31,000
लीगल एग्जीक्यूटिव35-37,000
लीगल कंसलटेंट42-44,000
लीगल राइटर24-26,000

मुख्य रोज़गार क्षेत्र

UK में law करने के बाद मुख्य रोज़गार क्षेत्र कौन से हैं, इसकी लिस्ट दी गई है-

  • जुडिशरी
  • लीगल रिसर्चर
  • लीगल एनालिस्ट
  • लॉ बुक राइटर
  • रिपोर्टर या पत्रकार
  • प्राइवेट कंपनियां
  • लीगल ऑउटसोर्सिंग
  • सरकारी सेवाएं
  • टीचिंग
  • लॉ फर्म्स
  • कंसल्टैंसीज़
  • फाइनेंस
  • कॉर्पोरेट
  • मीडिया और पब्लिशिंग होउसेज़
  • कोर्टहाउस
  • अंतरराष्ट्रीय संगठन जैसे UNO या UNICEF
  • NGO
  • FMCG
  • रियल एस्टेट
  • बैंकिंग
  • रिटेल
  • बीमा
  • एडवरटाइजिंग

FAQs

UK में LLM की पढ़ाई कितने समय की होती है?

UK में LLM की पढ़ाई करने में 1-2.5 वर्ष तक का समय लगता है।

यूके में LLM की पढ़ाई की फीस कितनी होती है?

हर यूनिवर्सिटी की अलग-अलग फीस होती है। लेकिन यूके में LLM की पढ़ाई के लिए लगभग GBP 19-44,000 प्रति वर्ष तक का खर्च होता है। 

यूके में सबसे अच्छे लॉ स्कूल कौन से हैं?

यूके में टॉप लॉ स्कूल के नाम इस प्रकार हैं: ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस, किंग्स कॉलेज लंदन और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन हैं। 

क्या भारत में LLB के बाद यूके में LLM कर सकते हैं?

UK में LLM करने केलिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है। अत: हाँ आप भारत में LLB के बाद UK में LLM करने के लिए योग्य हैं।  

उम्मीद है कि आपको हमारा यह ब्लॉग UK में LLM कैसे करें अच्छा लगा होगा। यदि आप भी यूके में LLM की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो Leverage Edu के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 57 2000 कॉल कर बुक करें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*