सोशल मीडिया कॉपीराइटर कैसे बनें?

1 minute read
Social Media Copywriter

ऐसे एडवर्टिज्म हैं जो अपने प्रोडक्ट्स की वजह से ब्रांड्स से भी अधिक प्रसिद्ध हो जाते हैं। कॉपी राइटिंग का मतलब किसी पर्टिकुलर ब्रांड या ऑर्गनाइजेशन के लिए प्रमोशनल कंटेंट लिखना होता है। यह आप देखने में एक बहुत ही सिंपल टास्क लग सकता है, लेकिन यह कॉम्प्लिकेटेड भी है। कॉपी राइटिंग के लिए ऑडियंस के साथ जुड़ने के लिए ह्यूमन साइकोलॉजी की बेहतर अंडरस्टैंडिंग के साथ बहुत ही प्रोफिशिएंट राइटिंग स्किल्स की आवश्यकता होती है। कॉपी राइटिंग का अंतिम उद्देश्य देखा जाए तो किसी ब्रांड के बारे में अवेयरनेस फैलाना और अधिक से अधिक लोगों को ऐसे कदम उठाने के लिए राजी करना है जो उस ब्रांड को मोनेट्री बेनिफिट्स प्रदान करे। इस ब्लो में social media copywriter कैसे बनें इस बारे में जानकारी दी गई है यदि आप सोशल मीडिया कॉपीराइटर बनना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।

सोशल मीडिया कॉपीराइटर कौन होते हैं?

एक social media copywriter वह व्यक्ति होता है जिसे किसी कंपनी से ऑर्गनाइजेशन की तरफ से अपने लिए एक प्रमोशनल कंटेंट लिखने के लिए भुगतान किया जाता है। एक सोशल मीडिया कॉपीराइटर के रूप में, आपको निम्नलिखित कार्यों में से एक करना पड़ सकता है, खासकर यदि आप एक कॉर्पोरेट फील्ड में काम कर रहे हैं, जैसे कि-

  • स्क्रिप्ट्स
  • डायरेक्ट ई मेल
  • बिलबोर्ड्स
  • स्पीच
  • प्रेस रिलीज़ 
  • कैटालॉग्स
  • सेल्स लेटर एंड बुलेटिंस
  • सोशल मीडिया पोस्ट्स 

सोशल मीडिया कॉपीराइटर क्यों बनें?

आपको लिए सोशल मीडिया इंडस्ट्री में काम करने से कई सारे फायदे मिलते हैं-

  • देखा जाए तो पिछले लगभग एक दशक में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है। 
  • लंबे समय से लगातार अधिक डेली, वीकली और मंथली यूजर्स बढ़ते जा रहे हैं। 
  • पूरी दुनिया में कई कंपनीज़ ने अपनी बिज़नेस स्ट्रेटजीज में इनकॉरपोरेटेड सोशल मीडिया मार्केटिंग को भी शामिल कर लिया है। 
  • इस इस वजह सोशल मीडिया में इंट्रेस्ट रखने वाले कॉपीराइटर्स की बहुत अधिक डिमांड है। 
  • आपके सामने Social media copywriter के रूप में काम करने का एक अन्य बेनिफिट सब्जेक्ट्स का व्यापक विकल्प है – पॉलिटिक्स और ट्रैवल से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सॉफ्ट ड्रिंक्स तक सभी इसमें शामिल है। 
  • सोशल मीडिया में काम करने से राइटर की क्रिएटिविटी भी बढ़ती है और वे एक डाइवर्स ऑडियंस के साथ इंट्रक्ट करने के योग्य भी हो जाते हैं।

स्किल्स

एक सोशल मीडिया कॉपीराइटर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स निम्न प्रकार से हैं:

  • राइटिंग स्किल्स
  • आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग
  • ऑब्जेक्टिव पर्सपेक्टिव के साथ अपने कार्य को इवेलुएट करने की योग्यता
  • अटेंशन टू डिटेल्स
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • क्रिएटिविटी

सोशल मीडिया कॉपीराइटर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

सोशल मीडिया कॉपीराइटर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है-

  • स्टेप 1: डिग्री प्राप्त करें: कॉपी राइटिंग में कोई स्पेशल डिग्री नहीं है।  कॉपी राइटिंग के फील्ड में करियर बनाने के लिए आप कॉपी राइटिंग से रिलेटेड फील्ड्स क्षेत्र जैसे इंग्लिश, एडवर्टिस्मेंट, मार्केटिंग या जर्नलिज्म में डिग्री हासिल कर सकते हैं।  इन प्रोग्राम्स का आवश्यक रिसर्च स्टूडेंट्स को वैल्युएबल कम्युनिकेशन और राइटिंग स्किल्स, सेल्स और मार्केटिंग की समझ के साथ महत्वपूर्ण सोच प्रदान करता है।
  • स्टेप 2: अपना पोर्टफोलियो बनाएं: सभी स्टूडेंट्स को यह सजेशन दिया जाता है कि अपनी राइटिंग के सैंपल्स के साथ एक पोर्टफोलियो तैयार करें, क्योंकि आपका एंप्लॉयर आपके सैंपल्स को देखने में इंट्रेस्ट रखेगा।
  • स्टेप 3: एक जॉब प्राप्त करें: आपके बिना किसी पूर्व अनुभव के शुरुआती के रूप में, अपना पहला काम ढूंढना मुश्किल हो सकता है।  हालाँकि, इंटरनेट के युग में, ऑनलाइन फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म हैं जो आपको शॉर्ट-टर्म खोजने में मदद कर सकते हैं।  लॉन्ग टर्म के काम और सोशल मीडिया का उपयोग किसी की स्किल्स को एडवर्टाइज करने के लिए एक बीकन के रूप में भी किया जा सकता है।
  • स्टेप 4: काम के चरण: आपके पास या तो एक प्रसिद्ध एजेंसी में, एक छोटे भूत छोटे बिज़नेस या एक फ्रीलांसर के रूप में काम करने का विकल्प होता है।  कॉपीराइटर आमतौर पर बिज़नेस के सभी तीन चरणों से गुजरते ही हैं।  कुछ लोग एजेंसियों में बने रहने का कार्य चुनते हैं और वहां अपने ज्ञान का विकास करना चुनते हैं जबकि अन्य लोग फ्रीलांसिंग करते हैं और एक इंडिविजुअल एंटिटी के रूप में विकसित होते हैं।  

बेस्ट कोर्सेज

जो भी स्टूडेंट्स सोशल मीडिया कॉपीराइटर बनने की सोच रहें हैं वे राइटिंग स्किल्स, एडिटिंग स्किल्स, ग्रामर, सेंटेंस फॉर्मेशन और रिसर्च स्किल्स के आधार पर कोर्स चुन सकते हैं-

इंग्लिश लिटरेचर कोर्स

इंग्लिश लिटरेचर कोर्सेज निम्न प्रकार से हैं:

जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन 

जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन से जुड़े प्रमुख कोर्स निम्न प्रकार से हैं:

  • Bachelor of Journalism and Mass Communication
  • BA in Journalism 
  • MA in Journalism
  • MA Convergent Journalism
  • MA Broadcast Journalism
  • Diploma in Journalism
  • Certificate Course in Journalism

मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग

मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग के लिए मुख्य कोर्सेज निम्न प्रकार से हैं:

  • Bachelor of Journalism and Mass Communication
  • BA in Journalism 
  • MA in Journalism
  • MA Convergent Journalism
  • MA Broadcast Journalism
  • Diploma in Journalism
  • Certificate Course in Journalism

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

Social media copywriter बनने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज निम्न प्रकार से हैं:

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

सोशल मीडिया कॉपीराइटर बनने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज निम्न प्रकार से हैं:

  • सावित्री बाई यूनिवर्सिटी, पुणे
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  • सिंबियोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मीडिया एंड कम्युनिकेशन, पुणे
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया
  • निम्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स, जयपुर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
  •  मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई
  • एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, दिल्ली
  • एलायंस स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स, एलायंस यूनिवर्सिटी
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से social media copywriter बनने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेजके लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE और GMAT स्कोर की आवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

आवश्यक पुस्तकें 

नीचे कुछ आवश्यक पुस्तकें दी गई हैं-

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
कंटेजियस: हाउ टू बिल्ड वर्ड ऑफ माउथ इन द डिजिटल एज जोनाह बर्जर यहां से खरीदें 
मेड टू स्टिक: व्हाय सम आइडियाज सरवाइव एंड ऑथर्स डाई चिप हीथ, डैन हीथ यहां से खरीदें 
द कॉपीरायटर्स हैंडबुकरॉबर्ट डब्लू ब्लाई यहां से खरीदें 
इनफ्लुएंस: द साइकोलॉजी ऑफ पर्सुएशनरॉबर्ट बी सियाल्डीनी यहां से खरीदें 
बिल्डिंग ए स्टोरी ब्रांडडोनाल्ड मिलरयहां से खरीदें 

टॉप रिक्रूटर्स

सोशल मीडिया के पदों पर जॉब देने वाले टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • P&G
  • Times of India
  • The indian express
  • Splendid Digital Solutions
  • Zee Telefilms
  • O&M
  • MBL-CRG
  • Lowe Lintas
  • Rediffusion

सैलरी

अमेरिका के ब्यूरो ऑफ लेबर स्टेटिक्टिक्स के अनुसार कॉपीरायटर्स की सैलरी USD 38,000 (INR 30.8 लाख) तक है और वर्ष 2029 तक इस क्षेत्र में जॉब्स 6% बढ़ने वाली हैं। इंडिया में कॉपीरायटर्स की सैलरी INR 3-7 लाख तक होती है।

FAQs

क्या सोशल मीडिया कॉपीराइटर बनना एक अच्छा विकल्प है?

हां, सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के चलते एक social media copywriter बनना बिलकुल उचित विकल्प है। 

क्या सोशल मीडिया कॉपीराइटर फ्रीलांसिंग कर सकता है?

हां, सोशल मीडिया कॉपीराइटर इस फील्ड में फ्रीलांसिंग भी कर सकता है। 

सोशल मीडिया कॉपीराइटर ऑनलाइन कोर्स किन प्लेटफॉर्म्स से कर सकते हैं?

सोशल मीडिया कॉपीराइटर अपने लिए सर्टिफिकेट कोर्स नीचे दिए गए प्लेटफॉर्म्स से सर्च कर सकते हैं:
1. Udemy
2. Coursera
3. EdX
4. SkillShare 

उम्मीद है आपको Social Media Copywriter कैसे बनें इस संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*