सोशल मीडिया स्ट्रेटजिस्ट कैसे बनें?

2 minute read
social media specialist

सोशल मीडिया एक ऐसा स्पेस बन चुका है जहाँ सब अपनी प्रोब्लेम्स का सोल्यूशन ढूँढने आते हैं, इसलिए कंपनियों ने इसे अपने बिज़नेस को बढ़ाने का एक साधन बना लिया है। एक ऐसी दुनिया में जो ऑनलाइन मार्किट के बल पर चलती है, ब्रांड्स का खुद की पहचान बनाने के लिए और कम्पटीशन के बीच फलने -फूलने के लिए एक social media strategist का होना बहुत ज़रूरी है।आइए, social media strategist के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट कौन होता है?

एक social media strategist एक विशिष्ट प्रकार का मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट है। social media strategist टार्गेटेड विज्ञापन अभियानों और ग्राहक जुड़ाव स्ट्रेटेजीज को बनाने में मदद करते हैं लेकिन यह केवल सोशल मीडिया पर ध्यान केंद्रित करते हैं। social media strategist ऑनलाइन कंटेंट बनाते और मैनेज करते हैं जो लोगों को दिलचस्प लगे और जिससे हाई इंगेजमेंट पैदा हो। यह ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट्स बनाते हैं जो एक ब्रांड के मुताबिक हों और बाकी प्रतियोगियों द्वारा बनाए गए कंटेंट से भी अलग हो। 

सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट क्यों बनें ?

सोशल मीडिया मार्केटिंग ब्रांड्स के मार्किट में जीवित रहने के लिए ज़रूरी है। इस कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पॉपुलर मार्केटिंग टूल्स बन गए हैं। इस तरह इन प्लेटफॉर्म्स के ज़रिये एक नई करियर इंडस्ट्री का जन्म हुआ – सोशल मीडिया करियर। social media strategist एक लगातार बढ़ती जॉब प्रोफाइल है। 

अगर आप सोच रहे हैं की सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट आपके लिए सही करियर है या नहीं, हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ कारण जो social media strategist को एक आकर्षक करीयर ऑप्शन बनाते हैं :

  1. यह समय के साथ बदलती है – सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हमेशा समय के साथ बदलते रहते हैं, इसलिए सोशल मीडिया मैनेजमेंट और मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज को भी बदलना होता है। यह जॉब काफ़ी दिलचस्प है और बिल्कुल भी बोरिंग नहीं। 
  2. यह समय की मांग है – ब्रांड्स का सोशल मीडिया अकाउंट होना बस काफ़ी नहीं। मार्केट में अपनी जगह बनाने और उसे बरक़रार रखने के लिए ब्रांड्स को लगातार कंटेंट बनाना होता है और ऑडियंस को इंगेज  करना होता है।  कुछ के लिए सोशल मीडिया इंगेजमेंट उतनी ही ज़रूरी है जैसे एक टीवी कमर्शियल। 
  3. इसमें आप अपनी क्रिएटिविटी एक्स्प्लोर कर सकते हैं – युवाओं के लिए करियर में क्रिएटिव होना बहुत माइने रखता है। चूँकि सोशल मीडिया के बहुत सारे पहलू हैं जैसे – फोटोग्राफी, मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग, कम्युनिकेशन, राइटिंग, टेक्नोलॉजी, पॉप कल्चर आदि। यह एक ऐसा सेक्टर है जो तरह-तरह के लोगों को अपील करता है। 

सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट बनने के लिए स्किल्स 

social media strategist बनने के लिए सभी प्रकार के सोशल प्लेटफार्म की जानकारी के साथ-साथ उन्हें किस प्रकार हैंडल करना है, इसकी भी जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही लिखने तथा संवाद करने की क्षमता भी होनी चाहिए। चूँकि सोशल मीडिया से लगभग सभी लोग जुड़े हुए है, उन सभी को उचित ढंग से सम्बोधित करना आना चाहिए। social media strategist बनने के लिए अनिवार्य स्किल्स नीचे दी गई हैं :-

  • वर्बल कम्युनिकेशन 
  • रिटेन कम्युनिकेशन 
  • क्रिएटिविटी 
  • टीमवर्क 
  • मार्केटिंग स्किल्स 
  • कस्टमर सर्विस स्किल्स 
  • नेटवर्किंग स्किल्स 
  • अडेपटेबिलिटी 
  • डेटा एनालिसिस स्किल्स 
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स

सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट का रोल

एक social media strategist का काम एक एक्टिव सोशल मीडिया प्रेज़ेंस रखना होता है। एंगेजिंग कंटेंट तैयार कर, एक social media strategist अपनी टारगेट ऑडियंस को ब्रांड के साथ जोड़ता है। इस कंटेंट का ब्रांड इमेज पर पॉजिटिव असर पड़ता है और अंत में बिज़नेस में मुनाफ़ा होता है। 

social media strategist का रोल कंपनियों को उनके ग्राहक के साथ जोड़ना, प्रोडक्ट के बारे में अवेयरनेस फैलाना और अंततः प्रोडक्ट की सेल द्वारा कंपनी का व्यापार बढ़ाना होता है । इसके साथ-साथ एक social media strategist को बहुत सारे काम करने होते हैं। नीचे एक social media strategist के कुछ मुख्य रोल लिखे गए हैं –

  • ब्लॉगर आउटरीच प्रोग्राम और KPIs बनाना और मैनेज करना 
  • सोशल नेटवर्क पेज बनाना और साइट्स एडिट करना 
  • कंटेंट क्रिएट, क्यूरेट, मैनेज और पब्लिश करना 
  • ऑनलाइन लिंक्स और SEOs डेवलॅप और मैनेज करना ताकि साइट पर ट्रैफिक आए
  • सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज मैनेज करना (फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि )- रोज़ कंटेंट बनाना, पोस्ट करना, मॉनिटर करना
  • ऑनलाइन एक्टिविटी बढ़ाना 
  • प्रोडक्ट मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग करना 
  • ऑनलाइन ट्रेंड्स को मार्केटिंग में शामिल करना 

सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड 

social media strategist बनने के लिए नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करें –

  • आवश्यक स्किल्स सीखें- स्किल्स जैसे लिखना, सोशल मीडिया सैव्वी, डिज़ाइन आदि प्रैक्टिस के साथ बेहतर की जा सकती हैं। प्रैक्टिस करने का सबसे अच्छा तरीका है उनका इस्तेमाल करना। अपना ब्लॉग लिखें, ग्राफ़िक डिज़ाइन बनाएं, पब्लिश करें। इससे आपकी स्किल्स निखरकर सामने आएंगी। 
  • सर्टिफाइड बनें- सर्टिफिकेशन यूँ तो अनिवार्य नहीं, पर इंडस्ट्री से वाकिफ़ होने के लिए यह बहुत ज़रूरी है। इससे आपको सारी जानकारी एक जगह मिलेगी जिससे आपका समय भी बचेगा। अगर आप सोशल मीडिया और मार्केटिंग के क्षेत्र में बिलकुल नए हैं, तो सर्टिफिकेट कोर्सेज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। 
  • सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाएँ- अगर आप चाहते हैं की आपको किसी कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म की ज़िम्मेदारी दी जाए, तो आप खुद का एक सोशल मीडिया अकाउंट बनाएँ और उसको पॉपुलर बनाएँ। इससे बेहतर पोर्टफोलियो शायद ही कोई हो। अपना अकाउंट स्क्रैच से शुरू करें। इससे आपको एनालिटिक्स, सोशल मीडिया एल्गोरिथ्म्स की जानकारी के साथ सोशल मीडिया पर बाउंडरीज़ कैसे सेट करें – इसकी जानकारी होगी। 
  • कनेक्शंस बढ़ाएं- कनेक्शंस और कम्युनिटी एक अच्छा ज़रिया हैं क्लाइंट रेफरल्स पाने का। इससे आपको अपनी इंडस्ट्री की और बेहतर जानकारी होगी। 
  • एंट्री स्तर जॉब या इंटर्नशिप करें- सोशल मीडिया फ़ील्ड में मौकों की भरमार है।  बेहतर जॉब मौकों के लिए इंटर्नशिप्स के लिए अप्लाई करें और सोशल मीडिया मार्केटिंग बूट कैम्प्स में भाग लें।

सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज 

social media strategist एक रेगुलेटेड प्रोफेशन नहीं हैं, इसलिए डिग्री होना एक अनिवार्यता नहीं। लेकिन, बेहतर मौकों के लिए आप यह कोर्सेज कर सकते हैं –

  • Digital Marketing
  • Social Media Marketing 
  • Social Media Advertising
  • Social Media Marketing Strategy 
  • Social Media and Social Content Strategy
  • Social Media Management
  • Google Analytics
  • Google Ads

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज 

social media strategist और उससे सम्बंधित कोर्सेज के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज हैं –

  • नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी 
  • स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथर्न कैलिफ़ोर्निया 
  • MIU सिटी यूनिवर्सिटी, मयामी 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ पोर्टमाउथ 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ एसेक्स 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ फ्लोरिडा 
  • कॉर्नरस्टोन इंटरनेशनल कम्युनिटी कॉलेज ऑफ़ कनाडा 
  • बोस्टन यूनिवर्सिटी 
  • विलानोवा यूनिवर्सिटी 

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज 

social media strategist बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज कुछ इस प्रकार हैं –

  • PIIDM- डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, पुणे 
  • CIIM – चंडीगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंटरनेट मार्केटिंग, चंडीगढ़ 
  • क्रज़ी ऑन वेब – इंदौर 
  • IIM बैंगलोर 
  • IIDE मुंबई 
  • दून बिज़नेस स्कूल 
  • मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज 
  • दिल्ली विश्वविद्यालय 

योग्यता 

social media strategist कोर्स करने के लिए योग्यता मानदंड यूनिवर्सिटी और कॉलेज के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। social media strategist कोर्सेज के लिए कुछ सामान्य आवश्यकताएं नीचे दी गई हैं-

  • ग्रेजुएशन स्तर के लिए, छात्रों को अपनी 10+2 परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड परीक्षा से उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। 
  • डिप्लोमा और सर्टिफिकेट स्तर के लिए, उम्मीदवारों को कुल मिलाकर 55% अंकों के साथ कम से कम 10 वीं उत्तीर्ण करना आवश्यक है। 

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finderकी सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़ 

कुछ जरूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

प्रवेश परीक्षा 

social media strategist एक रेगुलराइज़्ड प्रोफेशन नहीं है। इसके लिए किसी पर्टिकुलर एंट्रेंस एग्जाम (प्रवेश परीक्षा से) की यूँ तो आवश्यकता नहीं, लेकिन social media strategist में सर्टिफिकेट कोर्सेज, डिप्लोमा कोर्सेज के ज़रिये ज़्यादातर प्रोफेशनल्स जाते हैं। इसलिए, social media strategist के लिए कोई प्रवेश परीक्षा फिलहाल मौजूद नहीं है। social media strategist में मास कम्युनिकेशन, जर्नलिज्म और मार्केटिंग के कैंडिडेट्स को प्राथमिकता मिल सकती है। 

टॉप रिक्रूटर्स 

ऐसी कम्पनियाँ जिनका मेन डोमेन ही मार्केटिंग है, उनमें social media strategist की माँग सबसे अधिक रहती है। ऐसी कम्पनियाँ मार्केटिंग एजेंसीज को हायर कर अपने मार्केटिंग अभियान चलाती हैं। भारत की टॉप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसीज हैं –

  • Growth hackers digital
  • WatConsult
  • iProspect
  • Webchutney
  • Foxymoron
  • Gozoop
  • Pinstorm
  • BcWebWise
  • Mirum
  • Adsyndicate

सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट की सैलरी 

भारत में social media strategist की सैलरी ₹2 से ₹9.6 लाख पर एनम की रेंज में आती है, जिसमें एवरेज सैलरी है ₹4.2 लाख। ह सैलरी स्किल्स और एक्सपीरियंस के अनुसार घट- बढ़ सकती है। 

FAQs 

क्या social media strategist बनने के लिए मार्केटिंग डिग्री ज़रूरी है ?

नहीं। हालाँकि एक मार्केटिंग डिग्री से ज़रूर मदद मिलेगी लेकिन एक social media strategist बनने के लिए यह कंपल्सरी नहीं। ज़्यादातर social media strategist बिना डिग्री के खुद स्किल्स और इंडस्ट्री जानकारी पढ़कर इस फील्ड में आते हैं। 


मेरे पास कोई इंडस्ट्री एक्सपीरियंस नहीं है। क्या फिर social media strategist भी बनना मुमकिन है ?

social media strategist जॉब रोल्स के लिए ट्रेनिंग की ज़रुरत पड़ती है। अगर आपके पास यह ट्रेनिंग किसी पिछली जॉब से नहीं है , फिर भी आप अपने पोर्टफोलियो में अपने पर्सनल प्रोजेक्ट्स शामिल कर सकते हैं जिनमें आपकी स्किल्स का इस्तेमाल हुआ हो। आप सोशल मीडिया इंटर्न के तौर पर भी काम कर सकते हैं। 

किस तरह की कंपनियों में social media strategist काम करते हैं ?

पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया के तेज़ी से फैलने के कारण अब सभी स्तर की कम्पनियाँ सोशल मीडिया के असर को समझ रहीं हैं और उसे अपने इस्तेमाल में लाना चाह रही हैं। स्टार्टअप से लेकर बड़ी बड़ी कम्पनियाँ social media strategist की माँग को समझती हैं। 

आशा करते हैं कि आपको social media strategist कैसे बनें ? का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*