Share Market Course in Hindi : शेयर मार्किट कोर्स कैसे करें, अवधि, कोर्सेज, यूनिवर्सिटीज

2 minute read
Share Market Course in Hindi

Share Market Course in Hindi: वर्तमान समय में शेयर मार्केट का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। यह एक ऐसा उभरता हुआ क्षेत्र है जहाँ आप अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। इसके साथ ही यहाँ आपको सीमित समय में अधिक धन कमाने का अवसर भी मिलता है। वहीं, अब युवाओं में भी शेयर मार्केट की ओर रुझान देखा गया है इसलिए हर साल शेयर मार्केट का कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अगर आप भी शेयर मार्केट का कोर्स करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग में Share Market Course in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी गई है। इसलिए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।  

कोर्सशेयर मार्केट
कोर्स लेवलडिप्लोमा, बैचलर
कोर्स अवधि2 से 3 साल
योग्यता12वीं पास या ग्रेजुएशन
टाॅप इंस्टिट्यूटIFMC नई दिल्ली, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइनेंशियल मार्केट, नई दिल्ली, निफ्टी ट्रेडिंग अकादमी, सूरत, BSE अकादमी, मुंबई आदि।
टाॅप जाॅब प्रोफाइल्सफाइनेंशियल एडवाइजर, इन्वेस्टमेंट एडवाइजर, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज, रिसर्च एनालिस्ट, ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग,फाइनेंसियल एनालिस्ट आदि।

Share Market Course क्या है?

शेयर मार्केट कोर्स में शेयर बाजार से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स के दौरान आपको इन्क्लूजन थ्योरी, फंडामेंटल  और टेक्निकल की स्टडी कराई जाती है और भारत में कई ऐसे कोर्सेज हैं, जिन्हें 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है। 

कई 6 माह से लेकर 2 साल या 3 साल तक के शेयर मार्केट के कोर्सेज में कैपिटल मार्केट, कमोडिटी मार्केट, डेरिवेटिव मार्केट और फॉरेक्स मार्केट के बारे में सीखते हैं। स्टूडेंट और सब ब्रोकर सर्टिफिकेट कोर्स के बाद अपना भविष्य तलाश सकते हैं।

Share Market Course क्यों करें?

Share Market Course in Hindi क्यों करें के बारे में नीचे बताया गया है-

  • अच्छी नौकरी की गुंजाइश- शेयर मार्केट के कोर्स पूरा करने के बाद कई अच्छी जाॅब्स उपलब्ध हैं। कैंडिडेट्स या तो नौकरी शुरू कर सकते हैं और कई मान्यता प्राप्त कंपनियों के लिए शीर्ष पदों पर काम कर सकते हैं।
  • अच्छा वेतन- शेयर मार्केट के कोर्स करने वाले कैंडिडेट्स को अच्छा वेतन मिलता है। 
  • विभिन्न क्षेत्रों की नाॅलेज के लिए- शेयर मार्केट कोर्स करने वाले उम्मीदवार मैनेजमेंट और फाइनेंस के क्षेत्र में एक्सपर्ट होते हैं। यह विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त योग्यताओं में से एक है जो कॉर्पोरेट जगत तक पहुंच की अनुमति देती है।

Share Market Course की अवधि क्या है?

Share Market Course in Hindi की अवधि कोर्सेज के हिसाब से नीचे तालिका में बताई गई है-

कोर्स लेवलअवधि
डिप्लोमा2 साल
ग्रेजुएशन3 या 5 साल
पोस्टग्रेजुएशन2 साल

Share Market Course की लिस्ट

Share Market Course in Hindi की लिस्ट इस प्रकार है-

  • BSc (Hons) Finance, Accounting and Management
  • Bachelor of Applied Finance and Bachelor of Business Analytics
  • Bachelor of Applied Finance and Bachelor of Economics
  • Bachelor of Science in Business Administration – Financial Wealth Management
  • Bachelor of Corporate Finance
  • Bachelor of Science in Corporate Accounting and Financial Analysis
  • Bachelor of Banking and Finance
  • Bachelor of Applied Finance and Bachelor of Information
  • BSc (Hons) Actuarial Science and Risk Management
  • NSE Academy Certification in Financial Markets – NCFM
  • NCFM Foundation, Intermediate & Advanced Courses
  • Certified Market Professional – NCMP
  • Diploma in Technical Analysis Course
  • Advanced Technical Analysis
  • NIFM Certified Technical Analyst
  • NIFM Certified Smart Investor
  • Software – Based Pure Profit Course for Traders
  • Post – Graduate Diploma in Financial Management
  • Post -Graduate Diploma in Research Analysis
  • Fellow Program in Management – FPM
  • NIFM Certified Preparation Module
  • Postgraduate-Level Stock Trading Courses
  • International Economics, Banking and Finance (MSc)
  • Masters in Finance/Masters in Business Analytics
  • Investments MSc International Money and Banking MSc
  • Master of Professional Accountancy
  • Master of Finance – Funds Management MSc Money Banking and Finance with Integrated pre-Masters.

Share Market Course के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज

Share Market Course in Hindi के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज के बारे में नीचे बताया गया है-

  • निफ्टी ट्रेडिंग अकादमी, सूरत
  • BSE अकादमी, मुंबई
  • NSE अकादमी
  • IFMC नई दिल्ली
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइनेंशियल मार्केट, नई दिल्ली
  • श्री कृष्णा आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, कोयंबटूर
  • जैन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • रेवा यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कैपिटल मार्केट्स, मुंबई
  • इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया, नई दिल्ली
  • जे.डी.सी. बिटको, नासिक
  • एनसीएफएम अकादमी, हैदराबाद आदि।

Share Market Course के लिए विदेश के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज

Share Market Course in Hindi के लिए विदेश के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज के बारे में नीचे बताया गया है-

Share Market Course करने के लिए योग्यता

Share Market Course in Hindi करने के लिए जरूरी योग्यता नीचे बताई गई है-

  • बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 प्रथम श्रेणी से पास किया हो।
  • मास्टर डिग्री पूरी होने के बाद प्रथम श्रेणी के साथ बैचलर्स डिग्री होना आवाश्यक है। साथ ही कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • PhD कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास सम्बंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी आवश्यक है। PhD कोर्स में एडमिशन लेने के आपको NET एग्जाम क्लियर करना होगा।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं। जिसमे IELTS स्कोर 7 या उससे अधिक और TOEFL स्कोर 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है।

Share Market Course करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

शेयर मार्केट के कोर्स करने के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के बाद वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई यूनिवर्सिटीज की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे- IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

भारतीय यूनिवर्सिटीज या काॅलेजों में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

Share Market Course करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Share Market Course in Hindi के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

Source- Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker

Share Market Course करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

कुछ काॅलेज और यूनिवर्सिटीज मेरिट के आधार पर और कुछ एंट्रेस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं। शेयर मार्केट कोर्स करने के लिए नीचे कुछ एंट्रेस एग्जाम के बारे में बताया गया है-

  • CFAEE
  • CMTEE.

Share Market Course के लिए बेस्ट बुक्स

Share Market Course in Hindi के लिए बेस्ट बुक्स नीचे तालिका में दी गई हैं, जो आपको शेयर मार्केट से जुड़े टाॅपिक्स समझने में आसानी रहेगी-

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
The Intelligent Investor (English) Paperback – 2013Benjamin Graham यहां से खरीदें
One UP on Wall StreetLynch यहां से खरीदें
How to Make Money in Stocks: A Winning System in Good Times and Bad, Fourth EditionWilliam J. O’Neilयहां से खरीदें
Stocks to Riches: Insights on Investor BehaviorParag Parikh यहां से खरीदें
The Alchemy of Finance (Wiley Investment Classics)George Soros, Paul A. Volckerयहां से खरीदें

Share Market Course के बाद करियर स्कोप

शेयर मार्केट के कोर्स करने के बाद प्राइवेट और गवर्मेंट जाॅब्स आसानी से मिल जाती हैं। नीचे कुछ टाॅप रिक्रूटर्स की लिस्ट दी गई है-

  • स्टाॅक एक्सचेंज कंपनियों में
  • म्यूचल फंड्स में
  • बैंकों में
  • मैगजीन और मीडिया कंपनियों में
  • ब्रोकर कंपनियों में
  • रिसर्च कंपनियों में
  • इंश्योरेंस कंपनियों में

Share Market Course के बाद जाॅब प्रोफाइल्स और सैलरी

शेयर मार्केट कोर्स करने के बाद सैलरी जाॅब पोस्ट के हिसाब से होती है। शेयर मार्केट की फील्ड में किसी भी कैंडिडेट को शुरुआत में प्रतिमाह INR 15,000 से 30,000 रुपये आसानी से मिल जाते हैं। अनुभव बढ़ने के साथ ही सैलरी बढ़ती रहती है। नीचे कुछ टाॅप जाॅब प्रोफाइल्स दी गई हैं-

  • इन्वेस्टमेंट एडवाइजर
  • पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज
  • स्टॉक ब्रोकर
  • फाइनेंशियल एडवाइजर
  • रिसर्च एनालिस्ट
  • ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग
  • फाइनेंसियल एनालिस्ट
  • इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट
  • हेज फंड मैनेजर
  • म्यूचुअल फंड मैनेजर
  • मार्केट रिसर्चर

FAQs

शेयर मार्केट के कोर्स करने के लिए योग्यता क्या है?

उत्तर- शेयर मार्केट के कोर्स करने के लिए 12वीं पास या ग्रेजुएशन जरूरी है।

शेयर मार्केट के कोर्स की अवधि क्या है?

उत्तर- शेयर मार्केट कोर्सेज में 6 माह, 2 साल या फिर 3 साल की अवधि होती है।

क्या भारत में ऑनलाइन शेयर बाजार के लिए कोई कोर्स है?

उत्तर- भारत में NSE से ऑनलाइन कोर्स किया जा सकता है। 

दिल्ली में स्टॉक मार्केट का कोर्स कहां से किया जा सकता है?

उत्तर- राजधानी दिल्ली में IFMC शेयर बाजार की पढ़ाई के लिए है।

आशा है कि आपको शेयर मार्केट कोर्स कैसे करें (Share Market Course in Hindi) के बारे में सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही करियर और सामान्य ज्ञान से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*