CMA Course Details in Hindi जानिए CMA कोर्स क्या है और कैसे करें?

2 minute read
CMA Course Details in Hindi

CMA भारत के इंस्टिट्यूट्स ऑफ काॅस्ट अकाउंटेंट्स द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक प्रोफेशनल कोर्स है, जिसे भारत में काॅस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है। इसकी मेन ब्रांच कोलकाता में स्थित है। इस ब्लाॅग CMA course details in hindi के बारे में विस्तृत जानेंगे।

कोर्स CMA कोर्स 
योग्यता 12वीं पास या ग्रेजुएशन
कोर्स अवधि 3 से 4 साल
टाॅप काॅलेज GCEC Jaipur, SMJC-Sri Medha Junior College, Jettwings Group of Institutes आदि।
फीस 80,000 से 1 लाख तक सालाना
टाॅप जाॅब प्रोफाइल्स सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट, फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर, फाइनेंस मैनेजर, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर आदि।

CMA कोर्स क्या है?

CMA या कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग एक सर्टिफिकेट कोर्स है। CMA कोर्स चार पिलर्स पर बनाया गया है: मैनेजमेंट, रेगुलेटरी फ्रेमवर्क, स्ट्रैटजी और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग। कोई भी कैंंडिडेट को नीचे सूचीबद्ध तीन स्तरों में से एक में सीएमए परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद फंडामेंटल्स, इंटरमीडिएट और कंप्लीशन में शामिल हो सकता है।

CMA कोर्स क्यों करें?

सीएमए कोर्स क्यों करें के बारे में नीचे बताया गया है-

  • अच्छा वेतन- सीएमए डिग्री वाले उम्मीदवारों को अच्छा वेतन मिलता है। 
  • विभिन्न क्षेत्रों को एक्सप्लोर करें- CMA उम्मीदवार मैनेजमेंट और फाइनेंस के क्षेत्र में एक्सपर्ट होते हैं। यह विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त योग्यताओं में से एक है जो कॉर्पोरेट जगत तक पहुंच की अनुमति देती है।
  • अच्छी नौकरी की गुंजाइश- CMA पूरा करने के बाद कई नौकरियां उपलब्ध हैं। उम्मीदवार या तो नौकरी शुरू कर सकते हैं और कई मान्यता प्राप्त कंपनियों के लिए शीर्ष पदों पर काम कर सकते हैं।

CMA की फुल फाॅर्म क्या है?

CMA की फुल फॉर्म सर्टिफाइड मैनेजमेंट एकाउंटिंग (Certified Management Accounting) है।

CMA कोर्स की अवधि क्या है?

CMA कोर्स को 3 से 4 वर्ष के बीच किया जा सकता है। CMA course details in hindi में सीएमए कोर्स को 3 पार्ट में नीचे बांटा गया है-

कोर्स  अवधि
CMA फाउंडेशन 8 माह
CMA इंटरमीडिएट 10 माह
CMA फाइनल 18 माह

CMA कोर्स करने के लिए फीस

CMA कोर्स की फीस फाउंडेशन, इंटर व फाइनल लेवल पर अलग-अलग चरणों में होती है। CMA course details in hindi में सीएमए कोर्स के 3 भागों की फीस नीचे बताई गई है-

CMA फाउंडेशन 4,000
CMA इंटरमीडिएट 15 से 20,000
CMA फाइनल 18,000

CMA कोर्स के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज

सीएमए कोर्स करने के  लिए भारत के टाॅप इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • इंस्टिट्यूट ऑफ काॅस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई)
  • जीवकरण इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • आईसीएटी-इमेज कॉलेज ऑफ आर्ट्स एनिमेशन एंड टेक्नोलॉजी
  • जीसीईसी जयपुर
  • एसएमजेसी-श्री मेधा जूनियर कॉलेज
  • जेटविंग्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
  • जीईएमएस-गुरुकुल एजुकेशन एंड मैनेजमेंट स्टडीज।

CMA कोर्स के लिए विदेश के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज 

CMA course details in hindi में सीएमए कोर्स करने के लिए विदेश के टाॅप इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

CMA कोर्स करने के लिए योग्यता

द इंस्टीट्यूट आफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सीएमए में एडमिशन के लिए वर्ष में दो बार परीक्षाएं कराता है। इस कोर्स को करने के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं है। CMA course details in hindi में सीएमए कोर्स करने के लिए योग्यता नीचे बताई गई है-

  • CMA फाउंडेशन- 10वीं कक्षा के बाद सीएमए फाउंडेशन मैं रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। 
  • सीएमए फाउंडेशन की परीक्षा में बैठने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  • CMA इंटरमीडिएट- सीएमए फाउंडेशन कोर्स पास करने वाले स्टूडेंट सीएमए इंटरमीडिएट में प्रवेश ले सकते हैं। 
  • किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने वाले स्टूडेंट्स सीधे सीएमए इंटरमीडिएट में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
  • CMA फाइनल- सीएमए फाइनल एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स का सीएमए इंटरमीडिएट पास करना आवश्यक है। इसके अलावा 15 महीनों की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी पूरी करनी आवश्यक है।
  • विदेश में कुछ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए SAT or ACT एग्जाम भी पास करना होगा।
  • इंग्लिश लैंग्वेज की दक्षता के लिए TOEFL/IELTS/PTE/Duolingo English test स्कोर।
  • कोर्स के अनुसार एंट्रेंस एग्जाम के अंक।
  • LOR
  • SOP
Source : KCC TUTORIALS

CMA कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

CMA कोर्स में एडमिशन के लिए आपको आवेदन प्रक्रिया को सही से समझना होगा, भारत और अन्य देशों के काॅलेज और यूनिवर्सिटीज में आवदेन प्रक्रिया अलग-अलग है।

 विदेशी यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के बाद वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई यूनिवर्सिटीज की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे- IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

भारतीय यूनिवर्सिटीज या काॅलेजों में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

CMA कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

CMA course details in hindi में सीएमए कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

CMA कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

CMA कोर्स करने के लिए कुछ काॅलेज और यूनिवर्सिटीज मेरिट के आधार पर और कुछ एंट्रेस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं। नीचे कुछ एंट्रेस एग्जाम के बारे में बताया गया है-

CMA कोर्स के लिए बेस्ट बुक्स

CMA course details in hindi में नीचे तालिक में कुछ बुक्स दी गई हैं, जो सीएमए कोर्स से जुड़े टाॅपिक्स समझने में आपकी मदद करेंगी-

बुक्स राइटर-पब्लिशर लिंक
Cost Accounting: Texts And Problems  Shukla M.C. (Author), Grewal T.S.  यहां से खरीदें
Textbook Cost Accounting: Principles and Practice M N Arora यहां से खरीदें
A Textbook of cost and management accounting, 11E M N Arora यहां से खरीदें
Accounting for management: Text and case S.K. Bhattacharyya (Author), John Dearden (Author) यहां से खरीदें
Commercial’s Income Tax Rules Dr. Girish Ahuja (Author), Dr. Ravi Gupta यहां से खरीदें

CMA कोर्स के बाद करियर स्कोप

CMA कोर्स करने के बाद भारत में नौकरी के बहुत अवसर उपलब्ध हैं। आप प्राइवेट व सरकारी जॉब कर सकते हैं। नीचे कुछ टाॅप रिक्रूटर्स की लिस्ट दी गई है-

  • Deloitte
  • National Handicapped Finance and Development Corporation 
  • PWC 
  • KPMG
  • Hindustan Salt Limited 
  • Godfrey Phillips India Limited 
  • BDO International
  • Grand Thornton International.

CMA कोर्स के बाद जाॅब प्रोफाइल्स और सैलरी

सीएमए कोर्स करने के बाद काफी अच्छी पोस्ट पर जाॅब्स मिल जाती है। सीएमए कोर्स करने के बाद सालाना INR 4 से 8 लाख तक आसानी से मिल जाते हैं। CMA course details in hindi में नीचे कुछ जॉब प्रोफाइल दी गई हैं-

FAQs

भारत में सीएमए कोर्स कितने वर्ष का होता है?

उत्तर- भारत में सीएमए कोर्स 3 से 4 साल में पूरा हो जाता है।

सीएमए परीक्षा कैसे आयोजित की जाती है?

उत्तर-  CMA एग्जाम ऑफ़लाइन मोड में आयोजित किया जाता है। प्रत्येक एग्जाम 3 घंटे का होता है। परीक्षा में सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों प्रकार के प्रश्न होते हैं।

CMA का फुल फाॅर्म क्या है?

उत्तर- सीएमए की फुल फाॅर्म काॅस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (cost and management accountant) है।

आशा है कि आपको CMA course details in hindi ब्लॉग के द्वारा सीएमए कोर्स के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। यदि आप सीएमए कोर्स की पढ़ाई विदेश से करने के लिए इच्छुक हैं तो बेहतरीन मार्गदर्शन के लिए आज ही 1800 572 000 पर कॉल करें और Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert