रूस में MBA कैसे करें?

2 minute read
Russia में MBA

Studyinrussia.ru के मुताबिक रूस में हर साल 3.15 लाख अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ने के लिए जाते हैं। इसके अलावा इस समय रूस में MBA कोर्स काफी तेजी से छात्रों को पसंद आ रहा है। रूस में MBA सिर्फ थ्योरेटिकल नहीं बल्कि प्रैक्टिकल एप्रोच से भी कराया जाता है। यहां MBA के कई कोर्सेज भी उपलब्ध हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि Russia में MBA कैसे करें।

कोर्स के प्रकारपोस्टग्रेजुएट
योग्यताScience, Commerce, Arts, Engineering, BCA जैसे किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
IELTS या TOEFLकहीं-कहीं ज़रूरत होती है।
अवधि1 या 2 साल
परीक्षा के प्रकारसेमेस्टर
कोर्स फीस₽2.01-7.04 लाख (INR 2.08-7.28 लाख) प्रति वर्ष
एडमिशन प्रक्रियाबैचलर्स लेबल पर प्राप्त मार्क्स या ग्रेड और छात्रों की अंग्रेजी भाषा प्रवीणता के आधार पर।
कोर्स के प्रकारफुल टाइम/डिस्टेंस लर्निंग मोड
शीर्ष भर्ती कंपनियां-Apple
-GoogleCisco
-Trimble
-GE Healthcare
-Syngenta
-GlaxoSmithKline (gsk)
-RELX Group
-Crossover for work
जॉब प्रोफाइल्स-प्रोग्राम मैनेजर
-ऑपरेशन्स मैनेजर
प्रोडक्ट मैनेजर
-बिज़नेस ऑपरेशन्स एनालिस्ट
-प्रोडक्ट स्ट्रैटेजिस्ट
-डिजिटल ऑप्टिमाइजेशन लीड
-सीनियर एडवाइजर
बिज़नेस एनालिस्ट
शुरूआती सैलरी₽12.49-1353 (INR 12-13 लाख) प्रति वर्ष
शिक्षा का माध्यमइंग्लिश लैंग्वेज
टॉप यूनिवर्सिटीसेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी

रूस से MBA क्यों करें?

Russia में MBA करने के फायदे इस प्रकार हैं:

  • रूस की यूनिवर्सिटीज बहुत ही किफायती कीमत पर रूसी भाषा कोर्सेज और अन्य भाषा कोर्सेज छात्रों को ऑफर करती हैं। इसके अलावा यहाँ इंग्लिश कोर्सेज करने के लिए आपको TOEFL और अन्य सर्टिफिकेट्स की जरूरत नहीं होती है।
  • रूस की यूनिवर्सिटीज में पेश किए जाने वाले MBA कोर्स अमेरिका, ब्रिटेन या कनाडा की यूनिवर्सिटीज द्वारा पेश किए जाने वाले कोर्सेज की तुलना में कहीं अधिक गुणवत्ता वाले हैं।
  • रूसी सरकार अंतरराष्ट्रीय छात्रों को कई छात्रवृत्तियां भी देती हैं। इसके अलावा यहाँ कई तरह के छात्रवृत्ति प्रोग्राम्स के जरिए छात्रों को मुफ्त शिक्षा के साथ शिक्षा रियायती दर (सब्सिडाइज़्ड रेट्स) पर भी मिलती है।
  • छात्र इंग्लिश को शिक्षा के माध्यम के रूप में चुनकर MBA की डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • रूस में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को सार्वजनिक परिवहन में जाने के अलावा संग्रहालय, थिएटर, संगीत कार्यक्रम, पुस्तकालय और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं का दौरा करने के लिए भी काफी छूट दी जाती है।

रूस में MBA के टॉप कोर्सेज

Russia में MBA करने के लिए टॉप कोर्सेज के नाम नीचे दिए गए हैं:

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

MBA के विषय

Russia में MBA करने के नीचे विषयों की टेबल दी गई है:

मैनेजीरियल एकाउंटिंग मैक्रो इकोनॉमिक्स
ह्यूमन रिसर्च मैनेजमेंट ऑर्गनाईज़ेशनल बिहेवियर
ऑपरेशन्स मैनेजमेंट मैनेजीरियल इकोनॉमिक्स
मार्केटिंग मैनेजमेंट बिज़नेस लॉ
बिज़नेस एथिक्सक्वांटिटेटिव टेक्निक्स इन मैनेजमेंट
फाइनेंशियल मैनेजमेंट मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम
स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट _

रूस में टॉप बिज़नेस स्कूल्स

Russia में MBA ऑफर करने वाले टॉप बिज़नेस स्कूल्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • रशियन प्रेसिडेंशियल अकादमी ऑफ़ नैशनल इकॉनमी
  • यूरेशियन मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन स्कूल (EMAS बिजनेस स्कूल)
  • लोमोनोसोव मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल
  • IMISP इंटरनैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट सेंट पीटरस्बर्ग
  • इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ फंडामेंटल स्टडीज़ (IUFS)
  • स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट – हायर बिजनेस स्कूल
  • प्लेखानोव रशियन यूनिवर्सिटी ऑफ़ इकोनॉमिक्स
  • रशियन प्रेसिडेंशियल अकादमी ऑफ़ नैशनल इकॉनमी एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
  • अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स
  • कज़ान फेड्रल यूनिवर्सिटी
  • सिनर्जिया (सिनर्जी) इंस्टिट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस
  • मास्को यूनिवर्सिटी टौरोस
  • कैलिनिनग्राद इंटरनैशनल ट्रेड इंस्टिट्यूट

रूस में टॉप यूनिवर्सिटीज

Russia में MBA ऑफर करने वाली टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

यूनिवर्सिटीजअवधिसालाना फीस (Ruble)
सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी2 साल 6.14 लाख (5.90 लाख)
स्टॉकहोम स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स1.5 साल39.03 लाख (37.50 लाख)
मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी2 साल4.78 लाख (4.60 लाख)
मॉस्को इंटरनेशनल हायर बिजनेस स्कूल – MIRBIS5 साल2.91 लाख (2.88 लाख)
वेलेरिक बिजनेस स्कूल5 साल5.91 लाख (5.68 लाख)
प्रबंधन के मास्को स्कूल1.5 साल4.99 लाख (4.80 लाख)

UniConnect, भारत का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको घर बैठे ही मिल सकता है आपकी पसंद की यूनिवर्सिटी के रिप्रेजेंटेटिव से बात करने का मौका। 

रूस में रहने की लागत

रूस में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

खर्चों के प्रकारराशि (Ruble)
एकोमोडेशन15,871 –22,810 (INR 15,246-21,913) महीना
फूड500 (INR 480) प्रति सप्ताह
परिवहन1740 (INR 1,671) महीना
अन्य खर्चे500 (INR 499) प्रति सप्ताह

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

योग्यता

Russia में MBA करने को इच्छुक छात्रों के लिए नीचे योग्यता इस प्रकार है:

  • आवेदन करने वाले छात्रों को 10+2 के साथ बैचलर्स डिग्री उत्तीर्ण करनी जरूरी है।
  • रूस में पढ़ने के लिए IELTS/TOEFL जैसे प्रवीणता परीक्षाओं की जरूरत नहीं होती है।
  • यदि छात्रों ने IELTS/TOEFL नहीं दिए हैं, तो छात्रों के पास अंग्रेजी भाषा इंटरव्यू के लिए अपीयर होने का विकल्प होता है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

Russia में MBA करने के लिए आपको नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा-

  • उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा विश्वविद्यालयों को शॉर्टलिस्ट करना होगा और प्रोग्राम के लिए प्रवेश आवश्यकताओं के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए उनकी ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करनी होगी। आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आप Leverage Edu विशेषज्ञों की मदद लें सकते हैं।
  • आवश्यकताओं का आकलन करने और यह सुनिश्चित करने के बाद कि आप उस विशेष विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के लिए योग्यता को पूरा करते हैं, विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म भरें।
  • वहां बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें और विश्वविद्यालय द्वारा उल्लिखित टर्म्स और गाइडलाइन के अनुसार प्रासंगिक जानकारी दें।
  • फॉर्म जमा करने के लिए, सभी उम्मीदवारों को वेबसाइट में दिए गए पेमेंट शुल्क का उपयोग करके कार्यक्रम के लिए आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। इस चरण को सावधानी से करना सुनिश्चित करें क्योंकि ज्यादातर मामलों में आवेदन फीस वापस नहीं हो सकती है।
  • आवेदक के स्टेटस को अपडेट करने में विश्वविद्यालयों को कम से कम 2 से 3 सप्ताह का समय लगता है। एक बार ऑफर लेटर प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय में वापस जाना होगा। संबंधित विश्वविद्यालयों से अपना ऑफर लेटर प्राप्त करने के बाद, उन्हें अपने-अपने देशों में छात्र वीजा के लिए आवेदन करना होगा।

आवश्यक दस्तावेज़

Russia में MBA करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार है:

  • कम से कम 18 महीने की वैधता वाला पासपोर्ट होना जरूरी है।
  • 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • चार पासपोर्ट साइज फोटो
  • विदेश मंत्रालय (नई दिल्ली) से जरूरी दस्तावेजों की मंजूरी।
  • रूसी दूतावास से वैधीकरण का सबूत आपके सभी दस्तावेजों में होना चाहिए।
  • LOR और SOP। एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर वीजा प्राप्ति तक कंप्लीट एप्लीकेशन प्रोसेस में मदद के लिए Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कांटेक्ट करें।

क्या आप IELTS/TOEFL/GMAT/GRE/PTE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

छात्रवृत्तियां

Russia में MBA करने के लिए छात्रों को छात्रवृत्तियां भी प्रदान की जाती हैं-

स्कॉलरशिप राशि (Ruble/महीना)
The school of Russian and Asian scholarships (SRAS)1,500 (INR 1,441)
Benjamin A. Gilman Scholarships5,000 (INR 4,803)
BP in Russia Research Scholarships15,000-35,000 (INR 14,410-33,623)
American Councils Scholarships10,000-45,000 (INR 9,606-43,230)
Open Doors: Russian Scholarship Project10,000 (INR 9,606)

रूसी छात्र वीजा के लिए आवश्यक दस्तावेज़

रूसी छात्र वीजा के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • अंतराष्ट्रीय पासपोर्ट के पहले पेज की कॉपी।
  • रूस में प्रवेश के लिए संबंधित यूनिवर्सिटी से ओरिजिनल आधिकारिक निमंत्रण पत्र की एक कॉपी।
  • वीज़ा आवेदन फॉर्म।
  • एक नई पासपोर्ट आकार की फोटो (3.5 x 4.5 से.मी)
  • HIV नेगेटिव स्टेटस के साथ HIV का सर्टिफिकेट
  • 18 वर्ष से कम आयु के आवेदकों के लिए नोटरी द्वारा प्रमाणित यात्रा के लिए माता-पिता की सहमति ज़रूरी है।
  • ट्यूशन फीस की पेमेंट के प्रूफ के रूप में एक रसीद का होना भी ज़रूरी है।

UK छात्र वीजा पाने में मदद के लिए भी आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं।

जॉब प्रोफाइल्स

Russia में MBA पूरी करने के बाद प्रतिष्ठित कंपनियों में मिलने वाली जॉब प्रोफाइल्स इस प्रकार हैं:

बिज़नेस इंटर्नप्रोजेक्ट लीडर
मैनेजरअकाउंटेंट
एरिया सेल्स मैनेजरफील्ड मार्केटिंग मैनेजर
प्रोडक्ट मैनेजरमैनेजिंग कंसलटेंट
डायरेक्टरडाटा क्वालिटी एनालिस्ट
ऑपरेशन्स मैनेजरप्रोडक्ट स्ट्रैटेजिस्ट
प्रोग्राम मैनेजरबिज़नेस एनालिस्ट
डिजिटल ऑप्टिमाइजेशन लीडसीनियर एडवाइजर
चीफ फाइनेंशियल अफसरवाईस प्रेजिडेंट

सैलरी

Topmba.com के मुताबिक Russia में MBA करने के बाद औसत वार्षिक वेतन Ruble 10-15 लाख ((INR 9.60-14.41 लाख)) के बीच होती है। वर्क एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ सैलरी हर साल Ruble 35-40 लाख ((INR 33.62-38.42 लाख) तक हो जाती है।

FAQs

क्या रूस MBA के लिए अच्छा है?

स्वतंत्र रेटिंग के अनुसार, Russia में कुछ अच्छे बिज़नेस स्कूल्स हैं। इन स्कूल्स को अक्सर “रूसी बिजनेस स्कूलों की नरोदनी रैंकिंग” में शामिल किया जाता है, जो ग्रेजुएट इंटरव्यू पर आधारित होता है।

क्या रूस में मास्टर्स करना मुफ्त है?

Uscollegeinternational.com के अनुसार रूसी विश्वविद्यालय मास्टर्स छात्रों के लिए एक फुल-ट्यूशन स्कालरशिप ऑफर करती हैं, जो मास्टर्स के छात्रों को रूस में फ्री में पढ़ाई करने की अनुमति देता है।

क्या भारतीय छात्र रूस में पढ़ने के बाद या पढ़ते हुए काम कर सकते हैं?

हां, भारतीय छात्र रूस में पढ़ने के बाद या पढ़ते हुए काम कर सकते हैं।

उम्मीद है कि इस ब्लॉग से आपको Russia में MBA की जानकारी मिली होगी। यदि आप रूस में MBA करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*