India vs Pakistan Total Matches : भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले जानें वर्ल्ड कप में हार और जीत का रिकाॅर्ड

1 minute read
India vs Pakistan Total Matches

भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा ही लोगों के स्पेशल माना जाता रहा है। भारत-पाकिस्तान विश्व कप की प्रतिद्वंद्विता कई यादगार पलों से भरी है। भारत 1992 से विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय है। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 130 से वनडे मैच खेले गए हैं और कई बार भारत और पाकिस्तान के मैचों के बारे में परीक्षाओं और इंटरव्यू के बारे में पूछा जाता है, इसलिए इस ब्लाॅग में हम भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में हार और जीत (India vs Pakistan Total Matches) का रिकाॅर्ड जानेंगे। 

India vs Pakistan Total Matches

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आज 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, लेकिन इसस पहले आपको बता दें कि वनडे विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सभी 7 मैच जीते हैं। 1992 में भारत 43 रन, 1996 में 39 रनों से, 1999 में 47 रनों से, 2003 में छह विकेटों से, 2011 में 29 रनों से, 2015 में 76 रनों से और 2019 में 89 रनों से जीत हासिल की थी।

वर्ल्ड कप के अलावा अन्य मैचों में पाकिस्तान के पलड़ा भारी

2023 का वर्ल्ड कप मैच भारत के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे होना है, लेकिन आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने अपना पहला मैच 1952 में खेला था। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 134 वनडे मैच खेले गए हैं और इनमें पाकिस्तान ने 73 और भारत ने 56 मैचों में जीत हासिल की। 5 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका, लेकिन वर्ल्ड कप की बात की जाए तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैच जीते हैं।

India vs Pakistan Total Matches

हमेशा रहती हैं भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच की यादें

भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच की यादें हमेशा रहती हैं। 1992 में किरण मोरे से हताशा में जावेद मियांदाद की नाटकीयता से लेकर आमिर सोहेल-वेंकटेश प्रसाद के बीच आमना-सामना और 1996 में अजय जड़ेजा द्वारा वकार यूनुस को हराने तक का सफर और 2003 में सचिन तेंदुलकर की ऐतिहासिक सेंचुरियन पारी से लेकर 2011 में भारत की रोमांचक सेमीफाइनल जीत लोगों के लिए यादगार रहती है।

संबंधित आर्टिकल्स

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान कौन है?
2023 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट में शामिल है 10 कप्तानों का स्क्वाडबीसीसीआई का पूरा नाम क्या है?
ऑस्ट्रेलिया कितनी बार वर्ल्ड कप जीता है?2024 विश्व कप कब शुरू होगा?
2024 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?2023 World Cup: भारत ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?
इंग्लैंड ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?ODI वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट 
जानिए ईडन गार्डन्स स्टेडियम का इतिहास और यहां हुए मुख्य क्रिकेट इवेंट्सजानें कितनी होती है क्रिकेट बैट की लंबाई
1975 में पहला क्रिकेट विश्व कप किसने जीता था?जानें वर्ल्ड कप मैच लिस्ट 2023 के बारे में
स्टेडियम में कितने लोग बैठ सकते हैं?जानिए क्या है नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पुराना नाम?
जानिए कितने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी पहन चुके हैं जर्सी नंबर 5?जानिए कितने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी पहन चुके हैं जर्सी नंबर 6?
जानिए कितने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी पहन चुके हैं जर्सी नंबर 7?जानिए कितने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी पहन चुके हैं जर्सी नंबर 4
क्रिकेट को संस्कृत में क्या कहते हैं?2023 विश्व कप के पहले मुकाबले में होगा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का रनर-अप न्यूज़ीलैंड से सामना
जानिए जर्सी नंबर 1 के बारे मेंजानिए कितने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी पहन चुके हैं जर्सी नंबर 2?
जानिए उत्तर प्रदेश में कितने स्टेडियम हैं?जानिए न्यूजीलैंड में कितने स्टेडियम हैं?

FAQs

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कितने वनडे मैच हुए हैं?

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 130 से अधिक वनडे मैच खेले जा चुके हैं।

भारत और पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप किसने जीता है?

भारत ने दो बार वनडे विश्व कप और पाकिस्तान ने एक बार वनडे विश्व कप जीता है।

भारत और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 में मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में हार और जीत का रिकाॅर्ड (India vs Pakistan Total Matches) के बारे में पता चला होगा। इसी तरह के वर्ल्ड कप से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*