Independence Day Speech 2024 : भारत को सोने की चिड़ियाँ यूँ ही नहीं कहा जाता था, अपनी समृद्धि के कालखंड में भारत ने विश्व को संपन्न बनाने के लिए अपना सर्वाधिक योगदान दिया। भारत ने अपने ऊपर अनेकों बार विदेशी आक्रमणकारियों का आतंक और इससे मिलने वाली त्रासदी को झेला। भारत ने स्वयं यातनाएं सहकर भी, दुनियां से सताए लोगों को खुद में शरण देकर माँ जैसा दुलार दिया। लगभग 200 वर्षों से भी अधिक गुलामी के कालखंड को झेलने के बाद भारत 15 अगस्त 1947 में स्वतंत्र हुआ, आपको बता दें की इस बार हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मानने जा रहे हैं।
स्कूल और कॉलेजों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वतंत्रता दिवस के बारे में भाषण देने के लिए बोल दिया जाता है। यहाँ Independence Day Speech in Hindi दी गई हैं जिसकी सहायता से छात्र Independence Day Speech के बारे में भाषण देना सीख सकते हैं। इस 78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर Independence Day Speech in Hindi के माध्यम से स्वतंत्रता के इस महान पर्व के लिए आप कुछ बेहतरीन भाषण तैयार कर सकते हैं।
This Blog Includes:
- छात्रों के लिए स्वतंत्रता दिवस के बारे में 100 शब्दों में भाषण
- स्वतंत्रता दिवस भाषण पर परिचय कैसे दें?
- स्वतंत्रता दिवस के बारे में 200 शब्दों में भाषण
- 15 अगस्त भाषण की शुरुआत कैसे करें?
- स्वतंत्रता दिवस के बारे में 500 शब्दों में भाषण
- Independence Day Slogans in Hindi
- स्वतंत्रता दिवस पर भाषण शायरी
- Independence Day Speech in Hindi के लिए टॉप 40 टॉपिक्स
- स्वतंत्रता दिवस पर 10 लाइन
छात्रों के लिए स्वतंत्रता दिवस के बारे में 100 शब्दों में भाषण
Independence Day Speech in Hindi के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा उपरोक्त विषयों पर अपना भाषण दे सकते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं-
स्वतंत्रता दिवस भाषण पर परिचय कैसे दें?
आदरणीय प्राधानाचार्य महोदय, अतिथिगण, शिक्षकगण एवं मेरे प्रिय साथियों,
आज मैं आप सबके सामने स्वतंत्रता दिवस के बारे में कुछ शब्द कहने के लिए आज इस मंच पर आप सबके सामने उपस्थित हुआ हूँ।
माँ शारदा के चरणों में प्रथम वंदना और फिर अपने गुरुजनों के चरणों में वंदना करता हूँ, मैं मंच पर उपस्थित सभी गणमान्यों का आभार भी व्यक्त करता हूँ, कि हम सभी आज राष्ट्र पर्व स्वंत्रता विजय दिवस को पूरे हर्ष उल्लास के साथ मानाने के लिए एकत्रित हुए हैं।
मेरे वरिष्ठों, मेरे साथियों को भी दिल से धन्यवाद कि आज उनसे मिली प्रेरणा के कारण ही मैं आप सभी के सामने अपने विचार रखने में सक्षम हुआ हूँ। ऐसा नहीं है कि आज़ादी के बारे में हम में से यहाँ उपस्थित किसी को न पता हो। पर मेरा सवाल यह है कि क्या हम इस आज़ादी के मतलब को समझ पाने या महसूस कर पाने में सक्षम हो पाए हैं? इस सवाल का जवाब भी हमारे भीतर ही छुपा होता है। 15 अगस्त, 1947 के दिन जब आजद भारत का सुरज उदय हुआ तो पूरे भारत ने इसका जश्न मनाया। इस दिन भारत को अंग्रोजे से बंधन से मुक्ति मिली थी।
स्वतंत्रता दिवस के बारे में 200 शब्दों में भाषण
स्वतंत्रता दिवस स्पीच के बारे में 200 शब्दों में भाषण (Independence Day Speech in Hindi) इस प्रकार है –
आदरणीय प्राधानाचार्य महोदय, अतिथिगण, शिक्षकगण एवं मेरे प्रिय साथियों,
15 अगस्त भाषण की शुरुआत कैसे करें?
आज मैं आप सबके सामने स्वतंत्रता दिवस के बारे में कुछ शब्द कहने के लिए आज इस मंच पर आप सबके सामने उपस्थित हुआ हूँ।
साथियों भारत को यदि फिर से विश्वगुरु बनाना है तो हमें अपने हर निर्णय को लेने से पहले, अपने राष्ट्र और यहाँ की सनातन संस्कृति का विचार दिमाग में लाना पड़ेगा क्योंकि हमारी संस्कृति विश्व कल्याण के मंत्र पर आधारित है। साथियों हमें एक मिशन के तहत अपनी जवानी को पूरी तरह राष्ट्र को समर्पित करना होगा, सोते-जागते हों या उठते-बैठते हों, हमें हमेशा राष्ट्रहित सर्वोपरि के संकल्प से आगे बढ़ना होगा और मुझे विश्वास है कि हम सब यह कर सकते हैं। अंत में “भारत माता की जय” के जयघोष से मैं अपनी वाणी को विराम देना चाहूंगा।
मंच पर उपस्थित मेरे गुरुजनों और मुख्य अतिथयों के चरणों में स्थान पाकर मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। आज हम आज़ादी के मतवालों की शौर्य गाथाओं को गा रहे हैं तो इसके पीछे उन असंख्य वीरों के वो अनगिनत बलिदान हैं, जिनके कारण हम आज खुली हवाओं में आज़ादी से सांसें ले पा रहे हैं। दोस्तों किसी भी देश का भविष्य उस देश का युवा होता है, इसलिए छात्रों को राष्ट्र शक्ति के नाम से संबोधित किया जाता है। हमारे पूर्वजों ने अपने रक्त की एक-एक बूँद से इंकलाब लाने का प्रयास किया, जिसके परिणामस्वरूप गोरे फिरंगियों को हमारी मातृभूमि को छोड़ना पड़ा।
स्वतंत्रता दिवस के बारे में 500 शब्दों में भाषण
स्वतंत्रता दिवस स्पीच के बारे में 500 शब्दों में भाषण (Independence Day Speech in Hindi) नीचे दिया गया है-
आदरणीय प्राधानाचार्य महोदय, अतिथिगण, शिक्षकगण एवं मेरे प्रिय साथियों,
आज मैं आप सबके सामने स्वतंत्रता दिवस के बारे में कुछ शब्द कहने के लिए आज इस मंच पर आप सबके सामने उपस्थित हुआ हूँ।
सबसे पहले मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। हम सभी आज यहां 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। पूरा देश आज आजादी की 78वां सालगिरह के जश्न माना रहा है। इस वर्ष हम ‘विकसित भारत’ थीम के तहत स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।
साथियों, 15 अगस्त का यह दिन भारत के राजनीति के इतिहास में बहुत अहमियत रखता है। यह वह दिन है जब हमारे देश को अंग्रेजों की 200 सालों की गुलामी से मुक्ति मिली थी। ब्रिटिश राज्य द्वारा भारत देश के लोगों पर बहुत अत्याचार किए गए। ब्रिटिश सरकार की गुलामी और जुल्मों से देश के लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए सैंकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने खुद का बलिदान दिया है। ऐसे में 15 अगस्त के दिन उन महान क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का भी है, जिन्होंने देश को आजादी के लिए अपना सब कुछ गवां दिया।
भारत देश को आजाद कराने के लिए कई क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों का अहम योगदान रहा। जिनमें महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, मंगल पाण्डे, ,राजगुरु, सुखदेव, जवाहरलाल नेहरु, लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक रहे। स्वतंत्र दिवस का यह दिन उन सभी क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने और श्रद्धांजलि देने का दिन है।
आगे मैं यह कहना चाहूंगा कि, 15 अगस्त हर वर्ष आता है और हम सभी के दिलों में यह अलक जगाता है किम, ‘हम स्वतंत्र हैं और स्वतंत्र रहेंगे’। इस वर्ष हम 78वां स्वतंत्रता दिवस ‘विकसित भारत’ थीम के साथ मना रहे हैं। यह दिन भारत की स्वतंत्र सत्ता के लिए कर्तव्य का भाव जगा जाता है।
अंत में मैं यह कहना चाहूंगा की, आज़ादी का मतलब यह नहीं होता है, की आप कुछ भी करें। बल्कि आज़ादी का मतलब यह होता है कि, हम महसूस करने, बोलने, सीखने, प्रदर्शन करने और अपना जीवन आत्मसार करने का नाम है। यह हमें बताने की शक्ति और साहस देता है कि आप क्या गलत और क्या सही काम कर रहे हैं। हम सभी को ऐसे काम को करना चाहिएा और उनको करते रहने की शपथ लेनी चाहिए, जो हमें एक अच्छा देशभक्त और अच्छा नागरिक बनाएं। इसकी के साथ हमे देश के लिए पेड़ लगाना चाहिए और अपने देश को स्वच्छ और सुरक्षित रखना चाहिए। हमें अपने देश को दुनिया का सबसे अच्छा रहने योग्य क्षेत्र बनाना चाहिए। इस दिन हम सभी को देश के विकास व सुरक्षा और देशवासियों के कल्याण के प्रति हमेशा समर्पित रहने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए।
मेरी वाणी को विराम, जय हिन्द, वन्दे मातरम
मेरे साथ दोनों हाथों की प्रण की मुट्ठियों को बांधकर बोलिये “भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय”
बहुत-बहुत धन्यवाद।
Independence Day Shayari : दिलों में देशभक्ति की लहर बढ़ाएंगी ये स्वतंत्रता दिवस शायरी
Independence Day Slogans in Hindi
स्वतंत्रता दिवस नारे हिंदी में
जय हिन्द
वंदे मातरम
करो या मरो
आराम हराम है
सत्यमेव जयते
इंकलाब जिंदाबाद
अंग्रेजों भारत छोड़ो
जय जवान जय किसान
तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा
स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं उसे लेकर ही रहूँगा
स्वतंत्रता दिवस पर भाषण शायरी
स्वतंत्रता दिवस भाषण शायरी हिंदी में
नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ाँ से है
मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्ताँ से है
-ज़फ़र अली ख़ाँ
वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे
-जाफ़र मलीहाबादी
अजल से वे डरें जीने को जो अच्छा समझते हैं।
मियाँ! हम चार दिन की जिन्दगी को क्या समझते हैं?
-रामप्रसाद बिस्मिल
मेरे जज्बातों से इस कदर वाकिफ हैं मेरी कलम
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो भी, इंकलाब लिख जाता हैं !
-भगत सिंह
न इंतिज़ार करो इनका ऐ अज़ा-दारो
शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते
-साबिर ज़फ़र
क्या मोल लग रहा है शहीदों के ख़ून का
मरते थे जिन पे हम वो सज़ा-याब क्या हुए
-साहिर लुधियानवी
जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली
-कवि प्रदीप
मर के पाया शहीद का रुत्बा
मेरी इस ज़िंदगी की उम्र दराज़
-जोश मलीहाबादी
हम शहीदों को कभी मुर्दा नहीं कहते ‘अनीस’
रिज़्क़ जन्नत में मिले शान यहाँ पर बाक़ी
-अनीस अंसारी
दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो
निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो
-जाफ़र मलीहाबादी
40+ Independence Day Quotes: आजादी की अलख जागते स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार
Independence Day Speech in Hindi के लिए टॉप 40 टॉपिक्स
Independence Day Speech in Hindi के माध्यम से नीचे दिए गए टॉप 40 टॉपिक्स पर आप एक नज़र डाल सकते हैं, जो आज के समय में भी प्रासंगिक हैं-
- स्वतंत्रता का सम्मान
- वीर भोग्य वसुंधरा
- आज़ादी का अमृतकाल
- बलिदानों से सुसज्जित स्वतंत्रता
- विश्वगुरु भारत
- गुलामी की ज़ंज़ीरें तोड़ फेंकी हमने
- शहीदों का सम्मान
- अपना तिरंगा है जान से प्यारा हमें
- कर्तव्यपथ पर अग्रसर भारत
- भारत : यात्रा आशाओं के प्रकाश को पाने की
- सीमाएं सुरक्षित हैं
- मैं सैनिक हूँ
- छात्र शक्ति-राष्ट्र शक्ति
- राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागेदारी
- संघर्ष से मिलता सफलता का सिंहासन
- ज्ञान से विज्ञान की यात्रा
- अंधकार से प्रकाश तक पहुंचने की ललक
- आत्मनिर्भर भारत
- राष्ट्रहित सर्वोपरि
- हमारी संस्कृति-हमारा गौरव
- मेक इन इंडिया-बदलते भारत की तस्वीर
- बलिदानों की गाथाएं
- आज़ादी के मतवाले
- वीरों की जननी है भारत
- अखंड भारत-अजय भारत
- वीरों के बलिदान
- क्रांति का उदय
- आज़ादी: जन-जन की आवाज़
- क्रूरता के तमस का अंत
- न्याय की स्थापना
- भारत के वीर सिपाही
- विश्वगुरु भारत के रक्षक
- बलिदान परमो धर्मः
- देखो लहरा रहा है तिरंगा हमारा
- भारत का मस्तक नहीं झुकेगा
- कदमों में तेरे स्वर्ग है सैनिक
- मेरी माटी, मेरा सम्मान
- सेना की शौर्यगाथा
- वीरता का पर्याय है भारतीय सेना
- शहीदों से सीखा मैंने
स्वतंत्रता दिवस पर 10 लाइन
78वां स्वतंत्रता दिवस के बारे में संक्षेप में हम 10 लाइन को पढ़ सकते हैं-
- भारत में स्वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है।
- 78वां स्वतंत्रता दिवस इस बार ‘विकसित भारत’ थीम के साथ मनाया जाएगा।
- यह भारत में सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय त्योहारों में से एक है।
- यह दिन औपनिवेशिक शासन से देश की आजादी का प्रतीक है।
- इस साल देश की आजादी की 78वां वर्षगांठ है।
- इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं।
- यह दिन भारतीयों में एकता को दर्शाती है।
- इस दिन ध्वजारोहण, परेड और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ मनाया जाता है।
- स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थान इस दिन को अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं।
- यह मुख्य रूप से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है।
सम्बंधित आर्टिकल्स
आशा है कि Independence Day Speech in Hindi का यह ब्लॉग आपको देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत लगा होगा, साथ ही Independence Day Speech in Hindi के माध्यम से देशभक्ति और स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भाषण देने के लिए बेस्ट टॉपिक्स, भाषण देने के तरीके के बारे में पता लगेगा। इसे ही अन्य ट्रेंडिंग टॉपिक पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।