Independence Day Speech in Hindi: जानिए स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देने योग्य बेस्ट टॉपिक्स, जो राष्ट्रवाद की एक नयी अलख जगायेंगे

1 minute read
Independence Day Speech in Hindi

भारत को सोने की चिड़ियाँ यूँ ही नहीं कहा जाता था, अपनी समृद्धि के कालखंड में भारत ने विश्व को संपन्न बनाने के लिए अपना सर्वाधिक योगदान दिया। भारत ने अपने ऊपर अनेकों बार विदेशी आक्रमणकारियों का आतंक और इससे मिलने वाली त्रासदी को झेला। भारत ने स्वयं यातनाएं सहकर भी, दुनियां से सताए लोगों को खुद में शरण देकर माँ जैसा दुलार दिया। लगभग 200 वर्षों से भी अधिक गुलामी के कालखंड को झेलने के बाद भारत 15 अगस्त 1947 में स्वतंत्र हुआ, Independence Day Speech in Hindi के माध्यम से स्वतंत्रता के इस महान पर्व के लिए आप कुछ बेहतरीन भाषण तैयार कर सकते हैं।

Independence Day Speech in Hindi

Independence Day Speech in Hindi के माध्यम से आप उन टॉपिक्स के बारे में जान पाएंगे जिन पर भाषण देने से, आप अधिकाधिक लोगों में राष्ट्रवाद की भावना का संचार कर सकते हैं। भाषण उसे कहते हैं, जिसमें एक ठहराव होता है, भाषण वो होता है जिसमें एक लय होती है। भाषण का उद्देश्य इतना स्पष्ट होना चाहिए कि वो आपके साथ अधिकाधिक लोगों को जोड़ सके और उनके जीवन को प्रभावित कर सके।

Independence Day Speech in Hindi के लिए टॉप 40 टॉपिक्स 

Independence Day Speech in Hindi के माध्यम से नीचे दिए गए टॉप 40 टॉपिक्स पर आप एक नज़र डाल सकते हैं, जो आज के समय में भी प्रासंगिक हैं-

  • स्वतंत्रता का सम्मान 
  • वीर भोग्य वसुंधरा
  • आज़ादी का अमृतकाल 
  • बलिदानों से सुसज्जित स्वतंत्रता
  • विश्वगुरु भारत
  • गुलामी की ज़ंज़ीरें तोड़ फेंकी हमने
  • शहीदों का सम्मान
  • अपना तिरंगा है जान से प्यारा हमें
  • कर्तव्यपथ पर अग्रसर भारत
  • भारत : यात्रा आशाओं के प्रकाश को पाने की
  • सीमाएं सुरक्षित हैं
  • मैं सैनिक हूँ
  • छात्र शक्ति-राष्ट्र शक्ति
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागेदारी
  • संघर्ष से मिलता सफलता का सिंहासन
  • ज्ञान से विज्ञान की यात्रा
  • अंधकार से प्रकाश तक पहुंचने की ललक
  • आत्मनिर्भर भारत
  • राष्ट्रहित सर्वोपरि
  • हमारी संस्कृति-हमारा गौरव
  • मेक इन इंडिया-बदलते भारत की तस्वीर
  • बलिदानों की गाथाएं
  • आज़ादी के मतवाले
  • वीरों की जननी है भारत
  • अखंड भारत-अजय भारत
  • वीरों के बलिदान
  • क्रांति का उदय
  • आज़ादी: जन-जन की आवाज़
  • क्रूरता के तमस का अंत
  • न्याय की स्थापना
  • भारत के वीर सिपाही
  • विश्वगुरु भारत के रक्षक
  • बलिदान परमो धर्मः
  • देखो लहरा रहा है तिरंगा हमारा
  • भारत का मस्तक नहीं झुकेगा
  • कदमों में तेरे स्वर्ग है सैनिक
  • मेरी माटी, मेरा सम्मान 
  • सेना की शौर्यगाथा
  • वीरता का पर्याय है भारतीय सेना
  • शहीदों से सीखा मैंने

विद्यार्थियों के लिए Independence Day Speech in Hindi

Independence Day Speech in Hindi के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा उपरोक्त विषयों पर अपना भाषण दे सकते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं-

राष्ट्रहित सर्वोपरि

माँ शारदा के चरणों में प्रथम वंदना और फिर अपने गुरुजनों के चरणों में वंदना करता हूँ, मैं मंच पर उपस्थित सभी गणमान्यों का आभार भी व्यक्त करता हूँ, कि हम सभी आज राष्ट्र पर्व स्वंत्रता विजय दिवस को पूरे हर्ष उल्लास के साथ मानाने के लिए एकत्रित हुए हैं।

मेरे वरिष्ठों, मेरे साथियों को भी दिल से धन्यवाद कि आज उनसे मिली प्रेरणा के कारण ही मैं आप सभी के सामने अपने विचार रखने में सक्षम हुआ हूँ। ऐसा नहीं है कि आज़ादी के बारे में हम में से यहाँ उपस्थित किसी को न पता हो। पर मेरा सवाल यह है कि क्या हम इस आज़ादी के मतलब को समझ पाने या महसूस कर पाने में सक्षम हो पाए हैं? इस सवाल का जवाब भी हमारे भीतर ही छुपा होता है।

साथियों भारत को यदि फिर से विश्वगुरु बनाना है तो हमें अपने हर निर्णय को लेने से पहले, अपने राष्ट्र और यहाँ की सनातन संस्कृति का विचार दिमाग में लाना पड़ेगा क्योंकि हमारी संस्कृति विश्व कल्याण के मंत्र पर आधारित है।
साथियों हमें एक मिशन के तहत अपनी जवानी को पूरी तरह राष्ट्र को समर्पित करना होगा, सोते-जागते हों या उठते-बैठते हों, हमें हमेशा राष्ट्रहित सर्वोपरि के संकल्प से आगे बढ़ना होगा और मुझे विश्वास है कि हम सब यह कर सकते हैं।

अंत में “भारत माता की जय” के जयघोष से मैं अपनी वाणी को विराम देना चाहूंगा।

छात्र शक्ति-राष्ट्र शक्ति

मंच पर उपस्थित मेरे गुरुजनों और मुख्य अतिथयों के चरणों में स्थान पाकर मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। आज हम आज़ादी के मतवालों की शौर्य गाथाओं को गा रहे हैं तो इसके पीछे उन असंख्य वीरों के वो अनगिनत बलिदान हैं, जिनके कारण हम आज खुली हवाओं में आज़ादी से सांसें ले पा रहे हैं।
दोस्तों किसी भी देश का भविष्य उस देश का युवा होता है, इसलिए छात्रों को राष्ट्र शक्ति के नाम से संबोधित किया जाता है। हमारे पूर्वजों ने अपने रक्त की एक-एक बूँद से इंकलाब लाने का प्रयास किया, जिसके परिणामस्वरूप गोरे फिरंगियों को हमारी मातृभूमि को छोड़ना पड़ा।

विद्यार्थी जीवन में ही हम सही-गलत का चयन करने में सक्षम हो पाते हैं, विद्यार्थी जीवन में रहकर ही हम आज़ादी का सही मतलब जान सकते हैं। साथियों हमारे इस जीवन के लक्ष्य चाहे कितने भी भिन्न-भिन्न क्यों न हो, पर देश सेवा का पवित्र संकल्प एक ही होना चाहिए।

अगर हम आज अपने देश के लिए, अपनी आज़ादी की रक्षा के लिए खड़े नहीं होंगे तो हम अपने हाथों अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए गुलामी की गाथा लिख बैठेंगे। क्या आप चाहते हैं कि ऐसा हो? यदि नहीं तो अपनी आज़ादी का संरक्षण करना सीख जाएं और जीवन का एक लक्ष्य अवश्य बनाएं।

राष्ट्र सभ्यताओं का पालनहार होता है, राष्ट्र पर आने वाला संकट सभ्यताओं के ऊपर आने वाले संकट के रूप में होता है। हम उन वीर बलिदानियों के वंशज हैं, जिन्होंने अपने पवित्र रक्त को भविष्य की सियाही में भरकर, भारत की आज़ादी की गौरवगाथा लिखी। अब यह हमारा दायित्व बनता है कि हम इस आज़ादी का संरक्षण करें और भारत की अखंडता को यूँ ही बनाये रखें।
संभवतः इस यात्रा में हमें यह समय हज़ारों असहनीय यातनाएं दें, लेकिन हमें उन सब से घबराए बिना मुस्कुराते हुए अपनी मातृभूमि की रक्षा करनी है। सबका साथ-सबका विकास और सबका प्रयास के मूल मंत्र को अपनाते हुए भारत को फिर से विश्वगुरु भारत बनाना है।

मेरी वाणी को विराम, जय हिन्द, वन्दे मातरम

मेरे साथ दोनों हाथों की प्रण की मुट्ठियों को बांधकर बोलिये “भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय”

बहुत-बहुत धन्यवाद।

आशा है कि Independence Day Speech in Hindi का यह ब्लॉग आपको देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत लगा होगा, साथ ही Independence Day Speech in Hindi के माध्यम से देशभक्ति और स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भाषण देने के लिए बेस्ट टॉपिक्स, भाषण देने के तरीके के बारे में पता लगेगा। इसे ही अन्य ट्रेंडिंग टॉपिक पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*