Independence Day Slogan in Hindi: पढ़िए वो नारे, जिन्होंने अपने शब्दों से आज़ादी की यात्रा शुरू की

1 minute read
Independence Day Slogan in Hindi

आज़ादी एक ऐसा खजाना है, जो अगर एक बार कोई लूटकर ले जाए तो इसको पाने में त्याग की तपस्या देनी पड़ती है। आज़ादी वो विचारधारा है जिसके सहारे ही सभ्यताओं का विस्तार होता है, आज़ादी की कीमत लगाना समझदारी नहीं, मूर्खता का काम होता है। क्या आप जानते है कि भारत की आज़ादी में वो कौन से नारे थे, जिन्होंने आज़ादी के लिए लोगो को प्रेरित किया। Independence Day Slogan in Hindi के माध्यम से आप आज़ादी के लिए जन्मे नारों के बारे में पढ़ पाएंगे।

Independence Day Slogan in Hindi

Independence Day Slogan in Hindi का उद्देश्य आपका परिचय उन नारों से करवाना है, जिनके कारण असंख्य लोग आज़ादी के लिए जूझने को तैयार हो गए। ऐसे नारे कुछ इस प्रकार है-

“साइमन कमीशन वापस जाओ”
– लाला लाजपत राय 

Independence Day Slogan in Hindi

“हिंदी, हिंदू, हिंदोस्तान”
– भारतेंदु हरिश्चंद्र

“मारो फिरंगी को”
– मंगल पांडेय

“मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा”
– लाला लाजपत राय

“देश बचाओ-देश बनाओ”
– पी.वी. नरसिम्हा राव

“पूर्ण स्वराज”
– पंडित जवाहर लाल नेहरू

Independence Day Slogan in Hindi

“देश की पूजा ही राम की पूजा है”
– मदन लाल ढींगरा

“भाग्य में नहीं अपनी क्षमता में विश्वास रखो”
– डॉ. भीमराव अंबेडकर

“कमजोर कभी माफ नहीं करते, क्षमा करना ताकवर लोगों की विशेषता है”
– महात्मा गाँधी

Independence Day Slogan in Hindi One Line

Independence Day Slogan in Hindi के माध्यम से आप शार्ट स्लोगन (one line slogan) के बारे में पढ़ पाएंगे, जिनके माध्यम से अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों को प्रेरणा मिली। आज़ादी के लिए बोले गए शार्ट स्लोगन निम्नलिखित है-

“जय हिन्द”
– सुभाष चंद्र बोस 

Independence Day Slogan in Hindi

“वन्दे मातरम्”
-वंकिम चंद्र चटर्जी 

“सत्यमेव जयते”
– मदन मोहन मालवीय

“अंग्रजों भारत छोड़ो”
– महात्मा गाँधी

“मैं अपनी झाँसी नहीं दूँगी”
– रानी लक्ष्मीबाई 

Independence Day Slogan in Hindi

“दुश्मनों की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद हैं, आज़ाद ही रहेंगे”
– चन्द्र शेखर आज़ाद

“अब भी जिसका खून न खौला खून नहीं वो पानी है…जो ना आये देश के काम वो बेकार जवानी है”
– चन्द्र शेखर आज़ाद

“जय जवान-जय किसान”
– पंडित लाल बहादुर शास्त्री

“साइमन गो बैक”
– लाला लाजपत राय

“सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दुस्तां हमारा”
– मोहम्मद इक़बाल 

Independence Day Slogan in Hindi

Independence Day Slogan in Hindi के वो 10 नारे जो आज भी है प्रासंगिक

Independence Day Slogan in Hindi का उद्देश्य आपके सामने उन 10 नारों को प्रस्तुत करना है, जो आपको आज के समय में भी प्रासंगिक लगेंगे। ऐसे महान नारे निम्नवत है-

“मुश्किल समय में कायर बहाना ढूंढते हैं तो वहीं, बहादुर व्यक्ति रास्ता खोजते है।”
– सरदार वल्लभ भाई पटेल 

Independence Day Slogan in Hindi

“विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा”
– श्याम लाल गुप्ता

“जन गण मन”
– ठाकुर रविंद्रनाथ टैगोर

“प्रजा का विश्वास, राज्य की निर्भयता की निशानी है। ”
– सरदार वल्लभ भाई पटेल

“मान सम्मान किसी के देने से नही बल्कि अपनी योग्यता के अनुसार ही मिलता है। ”
– सरदार वल्लभ भाई पटेल

“बम और पिस्तौल क्रांति नहीं लाते, क्रांति की तलवार विचारों की धार पर तेज की जाती है। ”
– भगत सिंह

“जय जगत”
– विनोवा भावे

“वे मुझे मार सकते हैं लेकिन मेरे विचारों को नहीं, वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं लेकिन मेरी आत्मा को कुचलने में वे सक्षम नहीं”
– भगत सिंह

“आपको अपना अपमान सहने की कला आनी चाहिए। ”
– सरदार वल्लभ भाई पटेल

“अविश्वास भय का प्रमुख कारण होता है। ”
– सरदार वल्लभ भाई पटेल

Independence Day Slogan in Hindi

Indian Freedom Fighters Slogans in Hindi

Indian freedom fighters slogans in hindi के माध्यम से आप भारत की उन महान हस्तियों द्वारा दिए गए स्लोगन के बारे में जान पाएंगे, जिनके कारण आज़ादी एक जनांदोलन के रूप में उभरा और भारत ने आज़ादी पाई। ऐसे नारों को आप नीचे पढ़ सकते हैं-

“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा। ”
– सुभाषचंद्र बोस

Independence Day Slogan in Hindi

“व्यक्तियों को कुचलकर वो विचारों को नहीं मार सकते”
– भगत सिंह

“सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है। ”
– रामप्रसाद बिस्मिल

“हम आजादी तभी पाते हैं, जब अपने जीवित रहने का पूरा मूल्य चुका देते हैं। ”
– रविन्द्रनाथ टैगोर

“स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मै इसे लेकर रहूंगा। ”
– बाल गंगाधर तिलक

“स्वतंत्रता जन्मसिद्ध हक नहीं, कर्म सिद्ध हक है। ”
– विनोवा भावे

“करो या मरो। ” 
– महात्मा गाँधी

“आराम हराम है। ”
-जवाहर लाल नेहरू

“मान सम्मान किसी के देने से नही बल्कि अपनी योग्यता के अनुसार ही मिलता है। ” 
– सरदार वल्ल्भ भाई पटेल

“चलो दिल्ली” 
– नेता जी सुभाष चंद्र बोस

कुछ अन्य Independence Day Slogan in Hindi

Independence Day Slogan in Hindi के माध्यम से कुछ ऐसे नारों को भी पढ़ा जा सकता है, जो आपको मिली इस आज़ादी की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेंगे।

“सम्पूर्ण क्रांति”
– जय प्रकाश नारायण

Independence Day Slogan in Hindi

“साम्राज्यवाद का नाश हो”
– भगत सिंह

“इंक़लाब ज़िंदाबाद”
– भगत सिंह

“कर मत दो”
– सरदार वल्लभ भाई पटेल

“हू लिव्स इफ इंडिया डाइज”
– जवाहर लाल नेहरू

“दिखावटी देशभक्ति के पाखंड से बचिए. ”
– जार्ज वाशिंगटन

“जिस ईश्वर ने हमको जन्म दिया है, उसने उसी समय हमें स्वतंत्रता भी दी थी”
– जेफरसन

“जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता। ”
– अब्राहम लिंकन

“स्वतंत्रता का अर्थ जिम्मेदारी है। इसीलिए ज्यादातर लोग इससे डरते हैं। ”
– जॉर्ज बर्नार्ड शॉ

Independence Day Slogan in Hindi

आशा है कि Independence Day Slogan in Hindi का यह ब्लॉग आपको देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत लगा होगा। ऐसे ही देशभक्ति से जुड़े ऐसे ही अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*