Independence Day Wishes in Hindi: जानिए इस स्वतंत्रता दिवस कैसे दें अपने दोस्तों और संबंधियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं?

1 minute read
Independence Day Wishes in Hindi

स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा दिन है, जिस दिन भारत ने ब्रिटिश हुकूमत की क्रूरता से मुक्ति पाई थी। भारत ने इस आज़ादी को किसी एक व्यक्ति, एक परिवार या एक विचारधारा से नहीं हासिल किया था, बल्कि इसको भारत की हर विचारधारा, हर नागरिक, हर परिवार से प्राप्त किया था। आज़ादी प्रतीक है क्रूरता पर विनम्रता की जीत की, आज़ादी प्रतीक है बुराई पर अच्छाई की जीत की, आज़ादी प्रतीक है भ्रष्ट राजतंत्र पर लोकतंत्र की। Independence Day Wishes in Hindi के माध्यम से ही आप इस स्वतंत्रता दिवस बेहतर शुभकामना संदेशों को पढ़ सकते हैं।

Independence Day Wishes in Hindi

आज़ादी के जश्न में चार चाँद लगाने के लिए आप Independence Day Wishes in Hindi के माध्यम से देशभक्ति से ओतप्रोत निम्नवत संदेशों को अपने दोस्तों और संबंधियों के साथ साझा कर सकते हैं-

बलिदानियों के बलिदान पर मिली है हमें आज़ादी, इस आज़ादी की रक्षा भी हम ही करेंगे। 
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हमारे हर रिवाज़ की-भारत के सभ्य समाज की, प्रतीक है आज़ादी-लोकतंत्र के पाक इंसाफ की। 
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

देश अपना यूँ ही तरक्की करे, देश अपना विश्व का सदा कल्याण करे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

तीन रंगों से बना अपना तिरंगा सदा लहराता रहे,
अपना भारत शौर्य की गाथाएं दोहराता रहा
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

एक लौ तुम जलाओ-एक लौ मैं जलाता हूँ
मतभेद सारे मिटाकर तुमसे मैं आज एक अखंड मशाल जलाता हूँ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हमारे पूर्वजों ने अपने रक्त की हर बूँद देकर हमारी आज़ादी का सपना देखा था,
अपने आज़ादी का संरक्षण कर के हमें उनका देखा सपना अब पूरा करना है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day Wishes in Hindi

खुलकर अपने मन की मर्जी चलाने वाले
हम बेफिक्र परिंदों की तरह अपनी ऊँची उड़ानें भर रहे हैं
आज़ादी के नाम पर कुछ भी कर के
हम उन बलिदानों को छोटा कर रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हम रुकेंगे नहीं अब तब तक,
जब तक अपना भारत विश्वगुरु नहीं बन जाता।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

साँसों को सिगरेट के धुएं में सुलगती अपनी युवा पीढ़ी
शायद भूल चुकी है कि आज़ादी की खुली हवा की कीमत बलिदान थी, असंख्य बलिदान। 
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

स्वयं से ऊपर राष्ट्र को रखना ही, सच्चा राष्ट्रप्रेम है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day Wishes in Hindi

विद्यार्थियों द्वारा Independence Day Wishes in Hindi

किसी भी राष्ट्र की सच्ची और सही ताकत छात्र होते हैं, छात्रों को राष्ट्र शक्ति के नाम से जाना जाता है। Independence Day Wishes in Hindi के माध्यम से आप उन संदेशों के बारे में पढ़ सकते हैं, जो विद्यार्थियों द्वारा साझा सकते हैं, साथ ही जो विद्यार्थियों में देशभक्ति की अलख जगा सकते हैं। ऐसे शुभकामना संदेश कुछ इस प्रकार है-

भारत की शक्ति हम से हैं,
हमें सौगंध है कि हम इस शक्ति को कभी कम नहीं होने देंगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day Wishes in Hindi

अपने तिरंगे के सम्मान को हम नित नया आयाम देंगे,
आज़ाद पुरखों के हम वही रक्त हैं जो मरते दम तक आज़ाद रहेंगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हमारा हर फैसला देश के हक़ में होना चाहिए
फिर चाहे उसके लिए हमारा विरोध हमारे अपनों से ही क्यों न हो जाए।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

तिरंगा से बढ़कर कुछ और हमारी शान नहीं,
भारतीय होने के अलावा हमारी कोई पहचान नहीं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

चुनौतियों को गले लगाकर हम खुद को सफल बनाएंगे,
देश पर आने वाले हर संकट के आगे हम तन कर ठन जायेंगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

राष्ट्रहित सर्वोपरि का हमारा लक्ष्य महान है,
इसी महान लक्ष्य के ताप से हम ज्ञान को पाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day Wishes in Hindi

समय के करवट लेने से भी हम अपने लक्ष्य से नहीं भटकेंगे
हम रहे या न रहे, हमारा देश आज़ाद रहेगा अब।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

परीक्षाओं की घड़ी से घबराना कैसा,
आज़ादी के लिए निस्वार्थ भाव के साथ लड़ने से भारी कोई काम नहीं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हम सभी के प्रयासों से ही अपना आज़ाद भारत ‘विश्वगुरु भारत’ बन पाएगा,
हमारे लहू का कतरा-कतरा भारत को  फिर से समृद्ध और संपन्न बनाएगा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

इस आज़ादी के पीछे हुई शाहदतों को हम नहीं भूलेंगे
अब ज़मीं पर रहकर भी हम, सारा आसमान छू लेंगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day Wishes in Hindi

76 वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना संदेश

इस वर्ष हर भारतवंशी 76वा स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी में है, भारत सरकार भी इस प्रयास में दूरगामी सोच के साथ कार्यरत है कि आज़ादी के 100 साल पूरे होने पर भारत एक महाशक्ति और विश्वगुरु बनकर विश्व का मार्गदर्शन करे। Independence Day Wishes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको 76 वे स्वतंत्रता दिवस के लिए बेहतर शुभकामना संदेश पढ़ने को मिलेंगे, जो कि निम्नलिखित है-

देश की उन्नति के लिए नींदें त्यागों और क़दम मिलाकर बढ़े चलो।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day Wishes in Hindi

हमारी सोच इतनी नहीं कि हम बस रोजगार पाएं
हमारा लक्ष्य तो भारत में रोजगार के अवसर पैदा करने का होना चाहिए।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हमारी ज़िंदादिली के पीछे हमारी आज़ादी ही है
सोचो अगर हम आज़ाद न होते तो क्या ऐसे होते, जैसे अब हैं?
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अपने प्यारे तिरंगे को आओ हर कूंचे-हर गलियों में लहराएं,
अपनी आने वाली पीढ़ी को आज़ादी का सही मतलब समझाएं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

देश और देश की सेना पर गर्व करना सीखें
क्योंकि अगर ये दोनों नहीं होंगे तो हमारा कोई अस्तित्व नहीं रहेगा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आज़ादी बहुत महंगी है, यह वो सपना है जो बलिदानों की नींव पर टिका है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day Wishes in Hindi

ख़ुशी के इस मौके पर उनके लिए भी एक दीपक जलाएं
जिन्होंने अपनी जाने लूटाकर, हमारी आज़ादी की आधारशिला रखी।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

भारत की एकता और अखंडता की रक्षा हमें और आपको ही करनी है,
क्योंकि इसी से हमारी आज़ादी कायम रहेगी।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

फ़िज़ाओं में तीन रंग घोल दो, हम आज़ाद हैं हवाओं को आज बोल दो।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

कभी कतराना नहीं कभी देश के लिए प्राण न्यौछावर करने में,
देश के लिए वीरगति पाने वालो की राख भी पूजी जाती है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day Wishes in Hindi

बेस्ट 10 Independence Day Wishes in Hindi

Independence Day Wishes in Hindi के माध्यम से आप कुछ और इंट्रस्टिंग बेस्ट शुभकामना संदेशों को पढ़ पाएंगे, जो कि इस प्रकार हैं-

आज़ादी की इस अमर दास्तां को
हम जन-जन तक पहुचायेंगे,
जिन वीरों को गुमनामी के अंधेरें में रखा गया था
हम उन्हें उचित सम्मान दिलाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day Wishes in Hindi

आज़ाद भारत को विश्वगुरु बनाने के संकल्प से बढ़ने के लिए,
हमे आज़ादी के महानायकों के वीरगाथाओं को दोहराना होगा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यदि आज हम शान्ति की मध्यस्थता करने में सक्षम है तो इसका कारण है हमारे पुरखों की वो दूरगामी सोच जिससे हमें आज़ादी मिली।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आज़ादी की सही परिभाषा को समझें और निरंतर देशहित में आगे बढ़ें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जो जवानी देश के काम न आए, ऐसी जवानी का होना न होना एक समान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सफलताओं की सत्ता पर हमारा भारत शासन करे,
हम सब इसकी रक्षा में कर्मो से महान सिपाही बनें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आओ मिलकर शीश झुकाएं, विश्व विजय तिरंगे के सम्मान में।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

देश के सम्मान में आज़ादी का उत्सव मनाएं, हाथों में अपने आज आओ हम सब तिरंगा उठाएं। 
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

देश का विकास हो, उन्नति का वास हो
आज़ादी का एहसास हो, यही हमारा प्रयास हो।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

एकता सूत्र में आज फिर से बंध जाए, आओ मिलकर आज़ादी मनाए।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day Wishes in Hindi

आशा है कि Independence Day Wishes in Hindi का यह ब्लॉग आपको देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत लगा होगा, साथ ही इसमें लिखें संदेशों को आप अपने यार-दोस्त के साथ साझा कर पाएंगे। इसे ही देशभक्ति से जुड़े ऐसे ही अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*