जानिए फाइनेंशियल मैनेजमेंट क्या है, इसके उद्देश्य, कोर्सेज, यूनिवर्सिटीज, करियर

1 minute read
Financial Management in Hindi

फाइनेंशियल मैनेजमेंट, फाइनेंशियल ऑब्जेक्टिवस को प्राप्त करने के लिए किसी कंपनी या आर्गेनाइजेशन के फाइनेंस के मैनेजमेंट से संबंधित है। लिब्रलाइजेशन, प्राइवेटाइज़ेशन और ग्लोबलाइजेशन (LPG) के कारण, सभी प्रमुख कम्पनीज में इफेक्टिव फाइनेंस मैनेजर्स के लिए कई अवसर सामने आए हैं। यदि आप भी इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो आइये जानते हैं Financial Management in Hindi के बारे में सभी जानकारी।

फाइनेंशियल मैनेजमेंट क्या है?

Finance management in Hindi, मैनेजमेंट साइंस की एक ब्रांच है, जिसमें एकाउंटिंग, बिज़नेस मैनेजमेंट और स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट का अध्ययन शामिल है। यह कंपनी के फाइनेंस प्लान बनाने और उसे कण्ट्रोल करने के लिए एक हॉलिस्टिक व्यू है। इस फील्ड के सभी कोर्सेज का उद्देश्य इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स को फाइनेंसियल स्किल्स प्रदान करना है, उनमें से कुछ स्किल्स नीचे दी गई हैं: 

  • कैपिटल रिक्वायरमेंट्स का डेटर्मिनेशन।
  • कैपिटल स्ट्रक्चर का डेटर्मिनेशन।
  • फाइनेंशियल पॉलिसीज तैयार करना।
  • फाइनेंशियल रिसोर्सेज का अलॉटमेंट।

फाइनेंशियल मैनेजमेंट के उद्देश्य

फाइनेंशियल मैनेजमेंट किसी भी बिज़नेस का एक एसेंशियल वर्क है। बिज़नेस में फिजिकल रिसोर्सेज प्राप्त करने, प्रोडक्शन प्रैक्टिस और अन्य रिक्वायर्ड ट्रांज़ैक्शन जैसे सप्लायर को पेमेंट करने आदि के लिए Financial Management in Hindi की आवश्यकता होती है। कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स इस प्रकार हैं:

  • फाइनेंसियल प्लान, ऑउटफ्लो और मनी फ्लो के बीच एक प्रॉपर बैलेंस बनाए रखती है ताकि किसी बिज़नेस के मनी फ्लो के बीच मनी की सिक्योरिटी सुनिश्चित हो सके।
  • फाइनेंसियल प्लानिंग उन रिस्क्स पर काबू पाती है जो डायनामिक मार्केट ट्रेंड्स से संबंधित हैं।
  • इसका उद्देश्य उन अनसर्टेंटीएस को कम करना है जो कंपनी ग्रोथ में बाधा बन सकती हैं।

टॉप फाइनेंशियल मैनेजमेंट कोर्सेज

Financial Management in Hindi के कुछ टॉप कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

  • Bachelor in Financial Management
  • BSc Accounting and Finance
  • Bachelor in Science and Control
  • BSc Finance, Accounting and Management
  • MBA in Financial Management
  • MSc Financial Management
  • Graduate Certificate in Financial Planning
  • MA in International Accounting and Financial Management 
  • MSc in Accounting and Financial Management 
  • Master of Financial Mathematics
  • Master of Financial Analysis
  • Accounting, Accountability and Financial Management MSc

फाइनेंशियल मैनेजमेंट कोर्स के लिए योग्यता

डिग्री लेवल के आधार पर विभिन्न यूनिवर्सिटीज़ की सामान्य योग्यता के बारे में नीचे बताया गया है–

डिप्लोमा एंड बैचलर्स डिग्री

  • फाइनेंशियल मैनेजमेंट में बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए ज़रुरी है कि कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 अच्छे मार्क्स से पास किया हो।
  • इंडिया में इन कोर्सेज में बैचलर्स के लिए कुछ कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज़ BHU जैसे एंट्रेंस एग्ज़ाम आयोजित करती हैं।
  • अब्रॉड में ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ SAT या ACT और IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है। 
  • अब्रॉड यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और Portfolio भी जमा करने होंगे।

पीजी डिप्लोमा एंड पोस्टग्रेडुएशन डिग्री

  • फाइनेंशियल मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री के लिए, आपको यूजी डिग्री में यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना जरूरी है।
  • कुछ मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम जैसे CAT, MAT, XAT आयोजित किए जाते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेज के लिए योग्य हो सकते हैं। 
  • अब्रॉड में फाइनेंशियल मैनेजमेंट से रिलेटेड कोर्सेज के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • अब्रॉड की यूनिवर्सिटीज़ GMAT या GRE स्कोर की मांग करती हैं।।
  • साथ ही SOP, LOR, CV/Resume और Portfolio भी जमा करने होंगे।

फाइनेंशियल मैनेजमेंट कोर्सेज की पेशकश करने वाली दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

फाइनेंशियल मैनेजमेंट में कोर्सेज के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

भारत में फाइनेंशियल मैनेजमेंट के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़  

भारत में फाइनेंशियल मैनेजमेंट के लिए कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है–

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन  
  • मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट
  • फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज– यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली
  • S. P. जैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च
  • XLRI– ज़ेवियर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी
  • जमनालाल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
  • मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी

विदेश की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

फाइनेंशियल मैनेजमेंट में करियर

फाइनेंशियल मैनेजमेंट भारत के साथ-साथ विदेशों में भी सबसे हाई पेइंग और स्टेबल जॉब्स में से एक है। दुनिया भर में कम्पनीज फाइनेंसियल एक्टिविटीज की देखरेख करने, फाइनेंशियल इश्यूज को हल करने, सोल्युशन खोजने और बिज़नेस को बढ़ाने में मदद करने के लिए क्वालिफाइड प्रोफेशनल्स को अप्पोइंट करती हैं। 

आजकल, कई इंडियन कम्पनीज विदेशों में जॉइंट वेंचर के लिए जा रही हैं, और अधिक मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशंस भारत आ रही है। इस प्रकार Financial Management in Hindi में कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स के पास भारत और विदेश दोनों में करियर के ग्रेट विकल्प और स्कोप हैं।

फाइनेंशियल मैनेजमेंट से जुड़ी जॉब प्रोफाइल और सैलरी  

फाइनेंशियल मैनेजमेंट में उन लोगों के लिए अट्रैक्टिव जॉब विकल्प हैं, जिन्होंने सही स्किल सेट और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन हासिल की है। इस क्षेत्र में कुछ टॉप जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी Payscale के अनुसार नीचे दी गई हैं –

जॉब प्रोफाइल औसत सालाना सैलरी (INR)
फाइनेंस मैनेजर 9 लाख –20 लाख
फाइनेंशियल सर्विस एनालिस्ट 4 लाख –6 लाख
क्रेडिट रिस्क एनालिस्ट 6 लाख –8 लाख
मैनेजमेंट ट्रेनी 5 लाख –7 लाख
फाइनेंशियल असिस्टेंट 3 लाख –5 लाख
एकाउंटेंट्स 5 लाख –7 लाख
अकाउंट मैनेजर 3 लाख –14 लाख
बिज़नेस एनालिस्ट 3 लाख –13 लाख

FAQs

फाइनेंशियल मैनेजमेंट क्या है?

फाइनेंशियल मैनेजमेंट, मैनेजमेंट साइंस की एक ब्रांच है, जिसमें एकाउंटिंग, बिज़नेस मैनेजमेंट और स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट का अध्ययन शामिल है।

फाइनेंशियल मैनेजमेंट की क्या एक्रेडिटेशन है?

फाइनेंशियल मैनेजमेंट में एंटरप्राइज की फाइनेंशियल एक्टिविटीज जैसे कैश परचेस और यूसेज प्लान, ऑर्गेनाइज़िंग डिरेक्टिंग और रेगुलेटिंग शामिल है। इसमें एंटरप्राइज के फाइनेंशियल रिसोर्सेज के लिए जनरल मैनेजमेंट कॉन्सेप्ट्स को लागू करना शामिल है।

फाइनेंशियल मैनेजमेंट का मुख्य उद्देश्य क्या है?

फाइनेंशियल मैनेजमेंट का प्राइमरी गोल्स इस प्रकार हैं–
1. आर्गेनाइजेशन के फाइनेंस की कॉस्ट को कम करना।
2. इनफ मनी की अवेलेबिलिटी सुनिश्चित करना।
3. आर्गेनाइजेशन के लिए फाइनेंसियल प्लानिंग करना।
4. फाइनेंसियल ऑपरेशन्स जैसे फण्ड एक्वीजीशन और यूजेज का मैनेजमेंट करना।

फाइनेंशियल मैनेजमेंट में जॉब के क्या अवसर उपलब्ध हैं?

फाइनेंशियल मैनेजमेंट में टॉप जॉब विकल्प–
1. फाइनेंस मैनेजर
2. फाइनेंशियल सर्विस एनालिस्ट
3. क्रेडिट रिस्क एनालिस्ट
4. मैनेजमेंट ट्रेनी
5. फाइनेंशियल असिस्टेंट
6. एकाउंटेंट्स
7. अकाउंट मैनेजर
8. बिज़नेस एनालिस्ट

हम आशा करते हैं कि आपको Financial Management in Hindi के बारे में सारी जानकारी मिल गई होंगी। यदि आप फाइनेंशियल मैनेजमेंट कोर्स विदेश में करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*