CRPF Tradesman Syllabus in Hindi 2024 : सीआरपीएफ ट्रेड्समैन सिलेबस और पैटर्न

1 minute read
CRPF Tradesman Syllabus In Hindi

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल आधिकारिक अधिसूचना के द्वारा ट्रेड्समैन पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को जारी करता है। ट्रेड्समैन के पद पर भर्ती के लिए CRPF द्वारा सीआरपीएफ ट्रेड्समैन परीक्षा की जाती है। वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सिलेबस पर ध्यान केंद्रित करने, परीक्षा पैटर्न को समझने और आगामी लिखित परीक्षा के लिए रणनीति तैयार करनी चाहिए। उम्मीदवारों को सीआरपीएफ ट्रेड्समैन परीक्षा के सिलेबस के सभी प्रासंगिक विषयों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इन विषयों की तैयारी करके परीक्षा की रणनीति बनाई जा सकती है। CRPF Tradesman Syllabus in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।

परीक्षा का नामसीआरपीएफ ट्रेड्समैन परीक्षा 2024
संचालन निकायसेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स
पद का नामकांस्टेबल टेक्निकल/ट्रेड्समैन
परीक्षा का प्रकारऑनलाइन
वेतन21700-69100
भर्ती प्रक्रिया लिखित परीक्षाPST/PET ट्रेड परीक्षादस्तावेज़ सत्यापनविस्तृत चिकित्सा परीक्षा
प्रश्नों की संख्या100
कुल अंक 100
परीक्षा तिथिअभी जारी नहीं कि गई है
आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in

CRPF ट्रेड्समैन परीक्षा के बारे में

CRPF ट्रेड्समेन परीक्षा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल द्वारा आयोजित एक भर्ती परीक्षा है। इस परीक्षा का उद्देश्य CRPF में ट्रेड्समेन पदों (जैसे ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन, कुक, मैकेनिक आदि) पर उम्मीदवारों का चयन करना है। यह परीक्षा CRPF में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल भूमिकाओं में ट्रेड्समेन के पदों पर भर्ती के लिए होती है। CRPF को विभिन्न ट्रेड्समेन पदों के लिए कुशल उम्मीदवारों की आवश्यकता होती है। इसलिए इस परीक्षा को लिया जाता है। परीक्षा के सिलेबस में सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी/हिंदी और ट्रेड से संबंधित तकनीकी ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अक्सर 10वीं या 12वीं होती है। कुछ ट्रेड्स के लिए ITI या डिप्लोमा आवश्यक होता है।

यह भी पढ़ें : CRPF फुल फॉर्म

CRPF ट्रेड्समेन विषयवार सिलेबस (Subject Wise CRPF Tradesman Syllabus in Hindi)

CRPF ट्रेड्समेन विषयवार सिलेबस (Subject Wise CRPF Tradesman Syllabus in Hindi) नीचे दिया गया है –

सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति

  • समरूपता
  • समानता और अंतर
  • स्थानिक दृश्य
  • स्थानिक अभिविन्यास
  • दृश्य स्मृति
  • विभेदन
  • अवलोकन
  • संबंध अवधारणा
  • अंकगणितीय तर्क और चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला,
  • आशाब्दिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग इत्यादि

सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता

  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न भी शामिल होंगे
  • विशेष रूप से खेल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक विज्ञान
  • सामान्य नीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान आदि से संबंधित

सामान्य गणित

  • नंबर सिस्टम से संबंधित समस्याओं
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध,
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रिया
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय,
  • समय और कार्य आदि

हिंदी

इंग्लिश

यह भी पढञें- Rajasthan Patwari Syllabus in Hindi 2024 : राजस्थान पटवारी परीक्षा सिलेबस और पैटर्न

CRPF ट्रेड्समेन ऑफिशियल सिलेबस लिंक

निम्न पीडीएफ लिंक के द्वारा सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। सिलेबस दिया गया है-

CRPF ट्रेड्समेन ऑफिशियल PDF यहां से डाउनलोड करें। 

CRPF ट्रेड्समेन एग्जाम पैटर्न

CRPF ट्रेड्समेन एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है:

  • CRPF ट्रेड्समेन एग्जाम में प्रश्नों का प्रकार वस्तुनिष्ठ होगा।
  • परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • परीक्षा के लिए समयावधि 2 घंटे होगी।
  • नकारात्मक अंकन 0.25 यानी 1/4 का होगा।
क्रमांकविषयकुल प्रश्नकुल अंकसमयावधि
1सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति25252 घंटे
2सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता2525
3सामान्य गणित2525
4हिंदी/अंग्रेजी2525
कुल100100

CRPF ट्रेड्समेन तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

CRPF ट्रेड्समेन तैयारी के लिए कुछ बेस्ट बुक्स नीचे दी गई हैं –

पुस्तक का नामलेखक का नामयहां से खरीदें
इंग्लिश ग्रामर इन यूजरेमंड मर्फी यहां से खरीदें
जनरल नॉलेज दिशा एक्सपर्ट्स यहां से खरीदें
ए मॉडर्न अप्रोच टू लॉजिकल रीजनिंग आर एस अग्रवाल यहां से खरीदें
एनालिटिकल रीजनिंग एम के पांडेय यहां से खरीदें
ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश एस पी बक्शी यहां से खरीदें
व्यावहारिक सामान्य हिंदीराघव प्रकाशयहां से खरीदें
सामान्य हिंदी लुसेंट यहां से खरीदें
हाऊ टू क्रैक टेस्ट ऑफ़ रीजनिंगजयकिशन एंड प्रेमकिशनयहां से खरीदें

CRPF ट्रेड्समेन परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

CRPF ट्रेड्समेन परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स नीचे दी गई हैं :

  • CRPF ट्रेड्समेन परीक्षा के सिलेबस को अच्छे से समझें और प्रत्येक विषय के लिए बराबर समय आवंटित करें।
  • CRPF ट्रेड्समेन परीक्षा के अनुसार टाइम मैनेजमेंट करना आपके लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। 
  • सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए रोजाना अखबार पढ़ें या करंट अफेयर्स की मासिक पत्रिका से पढ़ाई करें। इसके साथ आप भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीति, सामान्य विज्ञान और महत्वपूर्ण घटनाओं पर ध्यान दें।
  • CRPF ट्रेड्समेन परीक्षा में अपने जिस ट्रेड के लिए आवेदन किया है। आपको उसके बारे में तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक है। 
  • परीक्षा की कुशल तैयारी के लिए मॉक टेस्ट और पुराने प्रश्न पत्र हल करें। ऐसा करने से आपकी स्पीड और एक्यूरेसी बढ़ेगी और परीक्षा पैटर्न की समझ भी अच्छी होगी। 
  • CRPF ट्रेड्समेन परीक्षा में फिजिकल टेस्ट भी होता है। अपनी फिटनेस जैसे कि दौड़ना, पुश-अप्स और स्टेमिना को बढ़ाने के लिए प्रतिदिन अभ्यास करें।
  • क्विक रिविजन के लिए छोटे-छोटे नोट्स बनाएं। आप रिवीजन के समय काम में ले सकें। इससे आखिरी समय में पढ़ाई करना आसान होगा।

FAQs

सीआरपीएफ ट्रेड्समैन का सिलेबस क्या है?

सीआरपीएफ ट्रेड्समैन सिलेबस 2024 में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स और इंग्लिश/हिंदी जैसे चार विषय शामिल हैं। उम्मीदवारों को केवल परीक्षा-संबंधित विषयों का अध्ययन करने के लिए सीआरपीएफ ट्रेड्समैन सिलेबस 2024 से अच्छी तरह परिचित होना चाहिए।

सीआरपीएफ ट्रेड्समैन का वेतन कितना है?

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन का वेतन वेतन स्तर 3 में 21,700-69,100 रुपये के वेतनमान में दिया जाएगा। सीआरपीएफ ट्रेड्समैन के मूल वेतन के अलावा, सभी चयनित उम्मीदवारों को पद के लिए स्वीकार्य विभिन्न भत्ते और लाभ मिलेंगे।

सीआरपीएफ पात्रता क्या है?

न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।

सम्बंधित आर्टिकल

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता सिलेबस राज्य सिविल सेवा परीक्षा सिलेबस
अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर सिलेबस बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस
REET परीक्षा की पूरी जानकारीUPSC का सिलेबस 
UPPSC J का सिलेबस  MPPSC का सिलेबस 
MPPSC Pre का सिलेबस MPSC का सिलेबस 
EMRS हॉस्टल वार्डन सिलेबसजूनियर अकाउंटेंट सिलेबस
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल सिलेबस UPPSC एग्रीकल्चर सर्विस सिलेबस

आशा है कि आपको इस ब्लाॅग में CRPF Tradesman Syllabus In Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*