शिक्षक हमारे देश के भविष्य का निर्माण करने में अहम योगदान देते हैं। शिक्षक एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसकी अहमियत कभी कम नहीं होगी। शिक्षक बनने के लिए आपकी योग्यता और एजुकेशन के हिसाब से एग्ज़ाम होते हैं, जिन्हें पास करके शिक्षक बना जा सकता है। ऐसा ही टीचर रिक्रूटमेंट के लिए रीट परीक्षा होता है। REET in Hindi के इस ब्लॉग में आप इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।
परीक्षा का नाम | Rajasthan Teacher Eligibility Test (RTET) या Rajasthan Eligibility Examination for Teacher (REET) |
कंडक्टिंग बॉडी | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) |
परीक्षा स्तर | राज्य |
परीक्षा आवृत्ति | वर्ष में एक बार या रिक्ति के अनुसार |
परीक्षा मोड | ऑफलाइन |
परीक्षा अवधि | 150 मिनट |
भाषा | अंग्रेजी और हिंदी |
रिक्ति | 33,000 (लगभग) |
परीक्षा का उद्देश्य | प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तरों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता की जाँच करना |
आधिकारिक वेबसाइट | rajeduboard.rajasthan.gov.in |
This Blog Includes:
रीट परीक्षा क्या होता है?
REET की फुल फॉर्म राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स होती है। यह एग्ज़ाम शिक्षकों के लिए राजस्थान एलिजिबिलिटी टेस्ट है। राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर्स की रिक्रूटमेंट के लिए आयोजित कराई जाती है। रीट परीक्षा राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (BRSE) द्वारा आयोजित की जाती है। REET एग्ज़ाम पास करने पर एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसकी मान्यता 3 साल तक रहती है। REET की परीक्षा को एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और टीचिंग लेवल के आधार पर दो लेवल में बाँटा गया है।
रीट परीक्षा लेवल
REET एग्ज़ाम के दो लेवल हैं लेवल 1 और लेवल 2, जिनके बारे में नीचे बताया गया है-
- लेवल 1 – अगर आपने राजस्थान से BSTC या हरियाणा से JBT का डिप्लोमा किया है, तो आप REET परीक्षा के लेवल 1 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लेवल के अन्दर आने वाले शिक्षक कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं, जिन्हें प्राइमरी टीचर कहा जाता है।
- लेवल 2 – REET परीक्षा का लेवल 2 B.Ed. कर चुके उम्मीदवारों के लिए होता है। लेवल 2 में आने वाले शिक्षक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं, जिन्हें अपर प्राइमरी टीचर कहा जाता है।
रीट परीक्षा क्वालिफिकेशन
REET एग्ज़ाम केटेगरी | मिनिमम मार्क्स |
जनरल | 60% |
ST/SC/OBC/MBS/EWS | 55% |
विधवा, सेप्रेटेड और एक्स सर्विसमैन | 50% |
डिसेबिलिटी केटेगरी | 40% |
सहरिया TSP ट्राइबल एरिया | 36% |
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
रीट परीक्षा देने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार है:
कक्षा 1 से 5 (लेवल 1) के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए और एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा में पास या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहा होना चाहिए।
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए और एलीमेंट्री एजुकेशन के 4 वर्षीय ग्रेजुएशन (B.El.Ed.) पास या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में पढ़ रहा होना चाहिए।
कक्षा 6 से 8 (लेवल 2) के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं
- न्यूनतम 45% अंकों के साथ ग्रेजुएट एवं शिक्षा शास्त्र (pedagogy) में 1 वर्षीय ग्रेजुएट (B.Ed.) में NCTE (नेशनल कॉउन्सिल फॉर टीचर एजुकेशन) के अनुसार पास होना चाहिए।
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं में पास होना चाहिए एवं 4 वर्षीय B.A./B.Sc.Ed. या B.A.Ed./B.Sc.Ed. में या तो पास हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहा होना चाहिए।
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं किया हुआ हो एवं 4 वर्षीय एलीमेंट्री एजुकेशन में ग्रेजुएट (B.El.Ed.) में या तो पास हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहा हो।
रीट परीक्षा पैटर्न
रीट परीक्षा का पैटर्न उसके एग्ज़ाम लेवल के अनुसार नीचे दिया गया है-
मापदंडों | RTET पेपर- I (लेवल I) | RTET पेपर- I (लेवल II) |
कुल समय | 2.5 घंटे (150 मिनट) | 2.5 घंटे (150 मिनट) |
कुल सवाल | 150 | 150 |
कुल मार्क | 150 | 150 |
परीक्षा मोड | ऑफलाइन | ऑफलाइन |
विषयों की संख्या | 5 | 4 |
प्रश्न प्रकार | MCQs | MCQs |
अंकन योजना | +1 सही उत्तर के लिए | +1 सही उत्तर के लिए |
नकारात्मक अंकन | -1 गलत उत्तर के लिए | -1 गलत उत्तर के लिए |
REET सिलेबस
रीट परीक्षा के सिलेबस की जानकारी नीचे दी गई है-
रीट सिलेबस- बाल विकास और शिक्षण विधियाँ
- क्रियात्मक अनुसंधान (Action Research)
- बाल विकास (Child Development)
- बालक में चिन्तन एवं अधिगम (How Children learn and think)
- शिक्षण अधिगम की प्रक्रियायें (Teaching-learning process)
- अधिगम कठिनाइयां (Learning Difficulties)
- अधिगम के सिद्धांत एवं इसके अभिप्रेत (Theories of learning and its implication)
- अभिप्रेरणा एवं अधिगम (Motivation and Implications for Learning)
- वंशनुक्रम एवं वातावरण की भूमिका (The Role of Heredity and environment)
- व्यक्तिगत विभिन्नताओं का अर्थ (Individual Differences)
- अधिगम को प्रभावित करने वाले तथ्य (Factors Affecting Learning)
- आकलन का अर्थ एवं उद्देश्य (Meaning and purposes of Assessment)
- विविध अधिगमकर्त्ताओं की समझ (Understanding diverse learners)
- अधिगम का अर्थ एवं संकल्पना एवं प्रक्रियाये (Meaning & Concept of learning and its processes)
- शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (The right to Education Act 2009)
रीट सिलेबस: पर्यावरण अध्ययन
- जीव जंतुओं के आवास (Habitats of Living Beings)
- अपने शरीर की देख भाल (Personal Hygiene)
- परिवार (Family)
- हमारी संस्कृति और सभ्यता (Our Culture and Civilization)
- पदार्थ एवं ऊर्जा (Matter and Energy)
- सार्वजनिक स्थल एवं संस्थाएँ (Public places and Institutions)
- शिक्षण की समस्याएं (Problems of Teaching)
- पर्यावरण अध्ययन के क्षेत्र एवं संकल्पना (Concept & scope of Environment Studies)
- पर्यावरण अध्ययन और पर्यावरण शिक्षा के अधिगम सिद्धांत (Environmental Studies and Environmental Education Learning Principles)
- चर्चा (Discussion)
- प्रयोगात्मक/प्रायोगिक कार्य (Experimentation/Practical Work)
- समग्र एवं सतत मूल्यांकन (Comprehensive and Continuous Evaluation)
- वस्त्र एवं आवास (Clothes and Habitats)
- व्यवसाय (Profession)
- परिवहन और संचार (Transport and Communication)
- पर्यावरण अध्ययन का महत्व, समाकलित पर्यावरण अध्ययन (Significance of Environment Studies, Integrated Environment Studies)
- अवधारणाओं को प्रस्तुत करने के दृष्टिकोण (Approaches of presenting concepts)
- संकल्पना प्रस्तुतीकरण के उपागम (Approaches of presenting concepts)
- शिक्षण सामग्री /सहायक सामग्री (Teaching material/Aids)
- क्रियाकलाप (Activities)
गणित और विज्ञान के लिए REET सिलेबस
- प्रतिशत (Percentage)
- सजीव (Living Being)
- मानव शरीर और स्वास्थ्य (Human body and health)
- घातांक (Indices)
- बीजीय व्यंजक (Algebraic expressions)
- गुणनखंड (Factors)
- ऊष्मा (Heat)
- प्रकाश और ध्वनि (Light & Sound)
- सौर मंडल (Solar System)
- रासायनिक पदार्थ (Chemical Substances)
- जंतु प्रजनन एवं किशोरावस्था (Animal Reproduction and Adolescence)
- बल एवं गति (Force and Motion)
- अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
- रेखा तथा कोण (Lines and Angles)
- पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा आयतन (Surface Area and Volume)
- समतलीय आकृतियां (Plane Figures)
- ब्याज (Interest)
- समतल आकृतियों का क्षेत्रफल (Area of Plane figures)
- सांख्यिकी (Statistics)
- लेखाचित्र (Graph)
- सूक्ष्म जीव (Micro-organisms)
सामाजिक अध्ययन के लिए REET सिलेबस
- शिक्षाशास्त्रीय मुद्दे – I (Pedagogical Issues – I)
- शिक्षाशास्त्रीय मुद्दे – II (Pedagogical Issues – II)
- राजस्थान का भूगोल एवं संसाधन (Geography and Resources of Rajasthan)
- संसाधन एवं विकास (Resources and Development)
- भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं समाज (Indian Civilization, Culture, and Society)
- मौर्य तथा गुप्त साम्राज्य एवं गुप्तोत्तर काल (Mauryan & Gupta Empires and Post-Gupta Period)
- भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र (Indian Constitution and Democracy)
- पृथ्वी के प्रमुख घटक (Main Components of the Earth)
- मध्यकाल एवं आधुनिक काल (Medieval and Modern Period)
- भारत का भूगोल एवं संसाधन (Geography and Resources of India)
REET सिलेबस– इंग्लिश: पेपर-1 (रीट सिलेबस 2022- अंग्रेजी:पेपर-1)
- Principles of Teaching English
- Framing Questions Including Wh-questions
- Teaching Learning Materials
- Development of Language Skills, Teaching Learning Materials
- Unseen Prose Passage
- Comprehensive & Continuous Evaluation
REET सिलेबस– इंग्लिश: पेपर-2
- Unseen Poem
- Principles of the Teaching English, Communicative Approach to English Language Teaching,
- English
- Basic knowledge of the English Sounds and their Phonetic Transcription
- Modal Auxiliaries, Phrasal Verbs, and Idioms, Literary Terms
- Challenges of Teaching
REET एग्ज़ाम के लिए लैंग्वेज सिलेक्शन
REET एग्ज़ाम के लिए लैंग्वेज सिलेक्शन कितना महत्वपूर्ण है इसकी जानकारी नीचे दी गई है-
- REET एग्ज़ाम के दूसरे और तीसरे सेक्शन में लैंग्वेज सिलेक्शन करना होता है। यहां पर आपको अलग अलग भाषाओं का विकल्प मिलता है। इनमें से आपको एक-एक भाषा का चयन करना अनिवार्य है।
- सेक्शन 2 में उस भाषा का चयन करें जो आपके टीचिंग का माध्यम हो।
- सेक्शन 3 में उस भाषा का चयन करें जिस के प्रश्नों को आप हल करना चाहते हैं। यह कोई भी हो सकती है। जिसमें आपकी रुचि हो और आप सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सकते हो।
- लेकिन दोनों सेक्शन में एक ही भाषा नहीं होनी चाहिए। यदि आपने सेक्शन 2 में हिंदी या अंग्रेजी भाषा चुनी है तो सेक्शन 3 में दूसरी भाषा चुनें।
- मान लीजिए आपने सेक्शन 2 में हिंदी भाषा चुनी है तो खंड 3 में हिंदी के अतिरिक्त कोई भी भाषा चुन सकते हैं। सेक्शन 2 में यदि इंग्लिश लैंग्वेज का चयन किया है तो खंड 3 में इंग्लिश के अतिरिक्त कोई भी भाषा चुन सकते हैं।
फॉर्म भरने की लास्ट डेट
रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होने के बाद कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की तिथि भी REET एग्ज़ाम नोटिफिकेशन के साथ ही घोषित की जाएगी।
नोटिफिकेशन | जुलाई 2023 |
एप्लीकेशन शुरू | जुलाई 2023 |
एप्लीकेशन लास्ट डेट | जुलाई 2023 |
एडमिट कार्ड | जुलाई 2023 |
एग्ज़ाम | अगस्त 2023 |
रिजल्ट | घोषित किया जायेगा |
आयु सीमा
REET एग्ज़ाम के लिए आयु सीमा की जानकारी नीचे दी गई है-
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु -18 साल
- अधिकतम आयु- 40 साल
आयु सीमा रिलैक्सेशन
- SC, ST और बैकवॉर्ड क्लास के मेल्स– 5 साल।
- SC, STऔर बैकवॉर्ड क्लासेज के फीमेल्स– 10 साल।
- जनरल क्लास की फीमेल्स– 5 साल।
यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरीज इन हिंदी
रीट के लिए बेस्ट बुक्स
रीट के लिए बेस्ट बुक्स की लिस्ट नीचे दी गई है-
REET बुक्स | पब्लिकेशन |
Child Development and Pedagogy | अरिहंत पब्लिकेशन |
A Complete Resource for CTET: Science and Pedagogy | पियर्सन |
Teacher Eligibility Test Environmental Studies | उपकार प्रकाशन |
Quantitative Aptitude For Competitive Examinations | आर एस अग्रवाल |
FAQs
सबसे पहले बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन अजमेर की वेबसाइट ww.rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाएं और REET 2023 पर क्लिक कर पोर्टल पर दिए गए सैंपल फॉर्म को डाउनलोड कर भर लें। इसके बाद आपको रजिस्टर एंड जनरेट फी चालान फॉर REET-2023 लिंक पर क्लिक करना होगा।
चालान जनरेट करने से पहले पेमेंट मोड का ऑफलाइन/ऑनलाइन का चयन करना है। ऑफलाइन मोड में अभ्यर्थी द्वारा चयन किये गए बैंक के पोर्टल के माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से एप्लीकेशन फीस जमा करनी है। ऑनलाइन पेमेंट मोड में ध्यान रखे की एक बार भुगतान आपके कहते से होने के बाद दुबारा उसी चालान के लिए भुगतान पर क्लिक ना करें।
एप्लीकेशन फीस लेवल-1 या लेवल-2 के लिए 550 रूपये और दोनों लेवल के लिए 750 रूपये है।
अगर प्रिंट नहीं लिया है या खो गया है तो आप पोर्टल पर रीप्रिंट एग्ज़ाम फॉर्म फॉर REET-203 पर क्लिक कर एवं कुछ जानकारी भर कर प्रिंट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।
33,000 (लगभग) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
उम्मीद है कि इस ब्लॉग से आपको REET in Hindi के बारे में जानकारी मिली होगी। यदि आप विदेश में पढ़ने का प्लान बना रहे हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कांटेक्ट कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।
-
Hello sir, my age 46 …can I eligible reet exam?
-
आप अपनी query से related questions के लिए हमारी https://leverageedu.com/ visit कर सकते हैं।
-
-
Meri age 18 nhi h to kya me reet ka form nhi lga skti
-
REET के लिए 18 उम्र सीमा होनी चाहिए।
-
REET के लिए 18 उम्र सीमा होनी चाहिए।
-
5 comments
Hello sir, my age 46 …can I eligible reet exam?
आप अपनी query से related questions के लिए हमारी https://leverageedu.com/ visit कर सकते हैं।
Meri age 18 nhi h to kya me reet ka form nhi lga skti
REET के लिए 18 उम्र सीमा होनी चाहिए।
REET के लिए 18 उम्र सीमा होनी चाहिए।